शनिवार, 4 अगस्त 2018

राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य रविवार को बाड़मेर आएगी


                बाड़मेर, 04 अगस्त। राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य श्रीमती लिलियन ग्रेस रविवार को शाम 6 बजे बाड़मेर आएगी। इस दौरान सर्किट हाउस मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेगी।
                जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बजरंगलाल दीक्षित ने बताया कि राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य श्रीमती लिलियन ग्रेस सोमवार को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस मंे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगांे के साथ विभागीय योजनाआंे के संबंध मंे जन सुनवाई करेगी।

आरएएस प्रारंभिक परीक्षा आज, 8400 अभ्यर्थी शामिल होंगे


अभ्यर्थियांे को निर्धारित ड्रेस कोड मंे दो घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर आना होगा

बाड़मेर, 04 अगस्त। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रविवार को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक 31 परीक्षा केन्द्रांे पर  राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2018 आयोजित होगी। इसके लिए अभ्यर्थियांे को निर्धारित डेªस कोड मंे दो घंटे पहले संबंधित परीक्षा केन्द्रांे पर उपस्थित होना होगा।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि समस्त परीक्षा केन्दांे पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम किए गए है। फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित होने एवं गहन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थी को केन्द्र मंे प्रवेश दिया जाएगा। आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 5 सर्तकता दलों का गठन किया गया है, जिनमें पुलिस, प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। किसी भी परीक्षार्थी के नकल एवं कदाचार के दोषी पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार परीक्षार्थी को उपस्थिति पत्र, फोटोयुक्त परिचय पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो एवं पारदर्शी पेन लेकर आना होगा। उन्हांेने बताया कि जिला मुख्यालय पर आरएएस प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित गतिविधियों की मॉनिटिंरंग एवं समन्वय से संबंधित कार्यों के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-220007 है। यह नियंत्रण कक्ष रविवार को प्रातः 8 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा।
मोबाइल सहित इलेक्ट्रोनिक सामग्री रहेगी वर्जित : आरएएस प्रारभ्भिक परीक्षा के दौरान केन्द्रो पर मोबाईल, ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्रोनिक सामग्री एवं संचार उपकरणों की सख्त मनाही रहेगी तथा यदि कोई अभ्यर्थी के पास पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार के मुताबिक राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी निर्देशों के तहत परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में सेल्युलर फोन, कोर्डलेस फोन, ब्लूटूथ एवं सभी तरह के इलेक्ट्रोनिक्स, संचार उपकरणों का प्रयोग करने की सख्त मनाही है। परीक्षा वस्तुपरक (ऑब्जेक्टिव) परीक्षा के रूप में ली जा रही है इसलिए अभ्यर्थी को किसी प्रकार की सहायक सामग्री यथा केलक्यूलेटर एवं रफ कार्य के लिए पेपर आदि उपलब्ध नहीं करवाए जाएंगे एवं नहीं ही उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। इसी तरह परीक्षा केन्द्र परिसर में ऐसे उपकरण एवं अंवाछित सामग्री रखने की मनाही रहेगी। 
अभ्यर्थियांे को ड्रेस कोड मंे आना होगा : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सुरक्षा की दृष्टि से महिला एवं पुरुष दोनों ही अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। पुरूष अभ्यर्थियांे को आधी आस्तीन का शर्ट, टी शर्ट, कुर्ता, पेंट, पायजामा एवं हवाई चप्पल, स्लीपर पहन कर आना होगा। इसी तरह महिला अभ्यर्थियांे को सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज, हवाई चप्पल, स्लीपर एवं बालों में साधारण रबर बैंड लगा कर आएंगी। आयोग के निर्देशांे के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की गहन सुरक्षा जांच की जाएगी। ऐसे में परीक्षार्थी लाख या कांच की पतली चूड़ियों के अलावा अन्य कोई जेवरात पहन कर नहीं आएंगी। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र मंे किसी प्रकार की घड़ी, मौजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, गंडा, ताबीज, केप, हैट, स्कार्फ, स्टाल, शाल, मफलर पहनकर परीक्षा मंे शामिल नहीं हो सकते। परीक्षा केंद्र में किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी उसके लिए तय सीट से अलग बैठता है तो उसे अनुपस्थित माना जाएगा।
पहचान के लिए लाना होगा मूल पहचान पत्र : फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं गहन तलाशी के बाद ही अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। फोटो पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस मान्य होंगे। ये मूल ही लाना होगा, इनकी फोटो प्रति मान्य नहीं होगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...