मंगलवार, 1 जनवरी 2019

सुलभ कॉम्प्लेक्स संचालक को नोटिस, रेट लिस्ट प्रदर्शित करने के निर्देश

- आश्रय स्थल में व्यवस्थाएं  सुधारने के निर्देश
बाड़मेर, 01 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार शाम जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगर परिषद की ओर संचालित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रय स्थल
में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आश्रय स्थल में यात्रियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान व्यवस्थापक भंवर दान ने बताया कि यात्रियों को बेड, बिस्तर, स्नान की सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं। उसने बताया कि आज कोई यात्री नहीं ठहरा हुआ है। जिला कलक्टर की ओर से गर्म पानी के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि इसके लिए रॉड की व्यवस्था है। जिला कलक्टर गुप्ता ने बिस्तरों पर बिछी बेडशीट्स गंदी होने पर आयुक्त अनिल झिंगोनिया को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इनको नियमित रूप से बदला जाएं। इसके उपरांत जिला कलक्टर ने तिलक बस स्टैंड स्थित सुलभ कांप्लेक्स का निरीक्षण किया। यहां सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए कहा। यहां उपस्थित कार्मिक ने बताया कि 5 सुविधा शुल्क के रूप में लिए जाते है। लेकिन वहां खड़े लोगों ने सुविधा शुल्क के रूप में 10 से 20 रुपए वसूलने की बात कही। इस पर जिला कलक्टर ने नगर परिषद के आयुक्त अनिल झिगोनिया को सुलभ कांप्लेक्स संचालक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। यहां रेट लिस्ट प्रर्दशित नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त को जिला मुख्यालय के समस्त सामुदायिक शौचालयों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने आयुक्त  को समस्त सामुदायिक शौचालयों का समय - समय पर निरीक्षण करने तथा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस दौरान राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के जिला प्रबन्धक गौतम माथुर, सोहनलाल उपस्थित रहे।

अमृता हाट मेले का समापन, 9.70 लाख के उत्पादांे की बिक्री


                बाड़मेर, 01 जनवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड़ में मंगलवार को पांच दिवसीय अमृता हाट मेले का समापन हुआ। इस मेले मंे प्रदेश के विभिन्न स्थानांे से आए महिला स्वयं सहायता समूहांे के 9.70 लाख के उत्पादांे की बिक्री हुई।
                समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, अध्यक्ष राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह बारहठ एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि लेखाधिकारी शैलेन्द्र चारण उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने स्वयं सहायता समूहों को नये वर्ष की शुभकामनाओं के साथ मेले में भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्हांेने अमृता हाट के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रशंसा की। अध्यक्षीय उदबोधन मंे महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी ने अमृता हाट के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्हांेने महिला स्वयं सहायता समूहो के सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि समूह अपनी आयजनक गतिविधि में अच्छे गुणवता पूर्ण उत्पादों का निर्माण करें। साथ ही ऑनलाईन बिक्री से भी अपने उत्पादों को जोड़े, जिससे उनका मार्केट लिंकेज हो और उत्पादांे की बिक्री बढे़। इस दौरान अतिथियों एवं विभाग की ओर से तय मापदण्डों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ तीन समूहों का चयन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर दो समूह, द्वितीय स्थान पर दो समूह एवं तृतीय स्थान पर दो समूह का चयन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में विभागीय कार्मिकांे को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने मेले आयोजन के पांच दिवसों के अपने अनुभवों को साझा किया और विभाग की व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत मंे महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह ने अतिथियांे ने मेले मंे शामिल हुए स्वयं सहायता समूहों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मेला समापन की घोषणा की। इस मेले में राज्य के विभिन्न जिलों से आए महिला स्वयं सहायता समूहों के उच्च गुणवत्तायुक्त व वाजिब दाम वाले उत्पादों मिट्टी के बर्तन, गर्मपट्टू , मूंग पापड़, आम पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेडिमेड गारमेंट, श्रृंगार का सामान, आचार, मुरब्बा, घर का साज-सज्जा का सामान, टेरीकोटा, मीनाकारी, नेट की साड़ियां, सूट, मनिहारी, पूजा थाली, मार्बल की मूर्तिया, जूट के सामान, कठपूतलियों, कशीदे के सामान, केर, सांगरी, कुमटिया, खाने-पीने के शुद्व देशी सामान की आमजन ने तहेदिल से खरीददारी की। इससे समूहों की कुल बिक्री राशि 9.70 लाख रूपए की हुई। मेले में शतायु भव संस्था के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम- कालबेलिया नृत्य, बालविवाह, बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओं योजना पर आयोजित लघुनाटक मंचन किया गया। वहीं न्यू थार आर्ट एण्ड कल्चर डवलपमेन्ट सोसायटी के लोक कलाकारों ने राजस्थानी लोक कला की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। शहरवासियों नेे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का लुत्फ उठाया। अमृता हाट मेले में महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे ने मुस्तेदी से कर्तव्य निर्वहन किया।



प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे दो-दो सामुदायिक कार्य प्रारंभ करने के निर्देश


मनरेगा के क्रियान्वयन मंे बाड़मेर जिला लगातार छह माह से प्रदेश मंे प्रथम स्थान पर

                बाड़मेर, 01 जनवरी। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आगामी तीन दिनांे मंे प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे दो-दो सामुदायिक कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। ताकि अधिकाधिक श्रमिकांे को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराया जा सके।
                 जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को मनरेगा की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप मनरेगा मंे स्थाई परिसंपतियांे के सृजन के साथ अधिकाधिक लोगांे को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। उन्हांेने पंचायत समितिवार स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि मनरेगा के कार्याें के प्रभावी क्रियान्वयन मंे बाड़मेर जिला लगातार छह माह से प्रदेश मंे प्रथम स्थान पर है। उनके मुताबिक राज्य स्तर पर मनरेगा के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत श्रमिकांे को समय पर भुगतान, औसत मजदूरी, मानव दिवसांे का सृजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के परिवारांे को रोजगार, 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारांे की संख्या संबंधित पैरामीटर्स के आधार पर प्रति माह समीक्षा की जाती है। इसमंे बाड़मेर जिला लगातार छह माह से प्रथम स्थान है। बाड़मेर जिले मंे औसत मजदूरी 177 रूपए प्रतिदिन, 1.38 करोड़ मानव दिवस सृजन के साथ 86 फीसदी समय पर भुगतान, 38 फीसदी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के परिवारांे को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य कर आमजन को राहत पहुंचाएं: गुप्ता


मतदाता सूचियांे के पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रभावी क्रियान्वति सुनिश्चित करने के निर्देश

                बाड़मेर, 01 जनवरी। अधिकारी सकारात्मक दृष्टिकोण एवं संवेदनशीलता से कार्य करते हुए आमजन को राहत पहुंचाए। मतदाता सूचियांे के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर उपखंड अधिकारियांे, तहसीलदारांे एवं उप तहसीलदारांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी बूथवार पंजीकृत युवा मतदाताओं की संख्या निर्धारित कर बीएलओ को लक्ष्य आवंटित करें। विशेष रूप से युवाआंे, महिलाआंे एवं दिव्यांग मतदाताआंे के पंजीकरण के लिए बीएलओ की बैठक आयोजित करके आवश्यक निर्देश दिए जाए। उन्हांेने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा निर्वाचन विभाग के आनलाइन साफ्टवेयर की सूची का बूथवार मिलान किया जाएं। उपखंड अधिकारी व्यक्तिगत रूप से मोनेटरिंग के साथ तहसीलदार, ब्लाक लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर के माध्यम से प्रभावी पर्यवेक्षण करते हुए आवंटित लक्ष्यांे की प्राप्ति समय पर करना सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि बीएलओ से निर्धारित कार्य पूर्ण होने संबंधित प्रमाण पत्र लिया जाए। जिला कलक्टर ने केम्पस एम्बेसेडर की सूचना भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बीएलओ घर-घर पहुंचकर निर्वाचन संबंधित सूचनाआंे के साथ नाम जोड़ने एवं हटाने की नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
                जिला कलक्टर गुप्ता ने कृषि आदान अनुदान की सूचियांे के कार्य को संवेदनशीलता तथा गंभीरता से निष्पादित करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि उपखंड अधिकारी स्वयं इस कार्य की मोनेटरिंग करते हुए संवत 2074 की सूचियां 15 जनवरी तक आवश्यक रूप से भिजवाएं। इससे पहले उन्हांेने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपादित करवाने के लिए अधिकारियांे एवं कार्मिकांे का आभार जताया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने मतदाता सूचियांे के पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि फार्म संख्या 7 के माध्यम से हटाए गए मतदाताआंे की सूचना प्रति सप्ताह भिजवाई जाए। उन्हांेने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी आवश्यक सूचनाआंे के संकलन एवं अपडेशन का कार्य समय पर कर लेवें, ताकि लोकसभा चुनाव के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं आएं। उन्हांेने कृषि आदान अनुदान की सूचियांे के डुप्लीकेशन के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए इसको प्राथमिकता करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने ब्रेललिपि मंे मतदाता फोटो पर्चियांे के संबंध मंे पंजीकृत मतदाताआंे का सत्यापन करवाकर ईआरएमएस पर सूचना अपडेट करवाने, ग्राम एवं वार्ड सभाआंे के आयोजन, एनजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतांे, राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक मनाने एवं विधानसभा चुनाव के संबंधित लंबित प्रकरणांे के बारे मंे जानकारी दी।






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...