गुरुवार, 23 नवंबर 2017

सड़क सुरक्षा को लेकर महारैली आज

जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को महारैली, कार्यशाला, जादू, कठपुतली, लघु फिल्मस आदि का प्रदर्शन कर दी जाएगी सड़क सुरक्षा की जानकारी
 रैली में बीएसएफ, एयरफोर्स, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, नर्सिंग स्टूडेंट, गणमान्य नागरिक करेंगे शिरकत
शहर में रंगीन गुब्बारे छोड़कर दिए जाएंगे रोड सेफ्टी के संदेश
बाड़मेर, 23 नवंबर। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में  जिला मुख्यालय पर सड़क सुरक्षा वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गांधी चौक से सड़क सुरक्षा संदेश देने के लिए बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, राजस्थान उर्दु अकादमी के चैयरमैन एवं राज्यमंत्री अशरफ अली, यूआईटी चेयरपर्सन डा. प्रियंका चौधरी, जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी.विश्नोई, बाड़मेर जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी एवं बालोतरा जिला परिवहन अधिकारी अचलाराम मेघवाल के सानिध्य में महारैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली के भगवान महावीर टाउन हॉल में पहुंचने पर कार्यशाला का आयोजन होगा। महारैली व कार्यशाला को रोचक व आकर्षक बनाने के लिए राक्षसों की टीम, आकाश मंें रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ना, जादू करना, नुक्कड़ नाटक आदि को जोड़ा गया है। 
जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि 24 नवंबर को सड़क सुरक्षा वृहद जन जागरूकता अभियान के तहत शहर के प्रमुख मार्गों से महारैली निकाली जाएगी। रैली गांधी चौक से सुबह 9.30 बजे रवाना होगी, जो रेलवे स्टेशन होते हुए भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंचेगी। जहां केयर्न इंडिया के विमल शाह, लच्छाराम एवं यशपाल द्वारा सीट बैल्ट कन्वेनसर मशीन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जानकारी दी जाएगी। इसके बाद कार्यशाला का आयोजन होगा। इनमें ट्रैफिक नियमों व सड़क सुरक्षा को लेकर प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा। प्रादेशिक परिवहन आयुक्त एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी के निर्देशानुसार  24 नवंबर को जिला मुख्यालय पर सड़क सुरक्षा को लेकर भव्य व आकर्षक रैली व कार्यशाला के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जन चेतना लाई जाएगी। साथ ही प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति एक अच्छी सोच विकसित की जाएगी, ताकि वे भी बड़े होकर जब वाहन चलाएं तो सावधानी पूर्वक चलाए। इस पैदल व वाहन रैली में परिवहन कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, यातायात सलाहकार, ऑपरेटर, थार सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी, केयर्न इंडिया के अधिकारी, महिला मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, धारा संस्थान के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, नागरिक आदि शरीक होंगे। रैली में पांच राक्षसों की टीम के द्वारा संदेश दिए जाएंगे साथ ही नारे बोले जाएंगे। इस दौरान रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता सुरक्षा संबंधी नारे लिखी तख्तियां थामे रहेंगे। रैली में लाल-पीले-हरे गुब्बारे भी आकर्षक का केन्द्र रहेंगे। रैली में वाहन चालक आईएसआई मार्का हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग कर आम जन को जागरूक करेंगे। इस दौरान लाल, पीले, हरे गुब्बारों का समूह आकाश में छोड़े जाएंगे। रैली के भगवान महावीर टाउन हॉल में पहुंचने पर कार्यशाला प्रारंभ होगी। इसके लिए टाउन हॉल को आकर्षण रूप से सजाया जाएगा। कार्यशाला स्थल पर लाल पीले हरे गुब्बारे लगाए जाएंगे, वहीं सुंदर गमले भी लगेंगे। गुब्बारों से तैयार ट्रैफिक लाईट मॉडल प्रदर्शित की जाएगी। कृत्रिम पुष्प सज्जा से टाउन हॉल को सजाया जाएगा। कार्यशाला में समस्त विधायक, सांसद, जिला प्रमुख, नगरपालिका अध्यक्ष आदि को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान आगन्तुकों को रोड सेफ्टी प्रकोष्ठ से प्राप्त सामग्री, चाबी का वितरण किया जाएगा। कार्यशाला स्थल पर एलईडी स्क्रीन अथवा प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क सुरक्षा फिल्मों का प्रदर्शन होगा।  इस मौके पर जयपुर से आई टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, जादू शो प्रदर्शन कर सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला के समापन पर अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई है। महारैली में एमबीसी गांधी चौक स्कूल, अंतरी देवी सी.सै.स्कुल, सी.सै.गर्ल्स स्कूल, सी.सै. हाईस्कूल, स्काउट गाईड, एनएसएस, एनसीसी, बीएसएफ, एयरफोर्स, केयर्न एनर्जी, राजस्थान पुलिस एवं कई संस्थाओं के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक बाईक व पैदल शिरकत करेंगे। जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर ने बाईक चालकों से आह्वान किया है कि जो भी इस महारैली में शामिल होना चाहे उनके पास वैध लाइसेंस हो, साथ ही आईएसआई मार्का प्राप्त हेलमेट का प्रयोग करें। 
कार्यशाला में ये होंगे सम्मानित : भगवान महावीर टाउन हॉल में होने वाली कार्यशाला में पूर्व में हुई चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर सैकण्डरी गर्ल्स स्कूल, बाड़मेर की प्रथम रही छात्रा हिमानी खत्री, द्वितीय भाविका, तृतीय सीमा सोलंकी, शांति कुमारी, एमबीसी महिला कॉलेज से चित्रकला में प्रथम रही आशा, द्वितीय माधुरी शर्मा, तृतीय मीना, स्वरूपा, राजकीय हायर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड से स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम कृतिका दानानी, द्वितीय गोकलाराम, तृतीय तुलसी चौधरी, दृष्टिहीन विद्यार्थी स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम मोहम्मद खान, द्वितीय सोयब अली, पीजी कॉलेज से निबंध लेखन में प्रथम प्रवीण कुमार, द्वितीय प्रमिला, तृतीय राम निवास विश्नोई को सम्मानित किया जाएगा। कार्यशाला में भागीदारी देने वाली संस्थाओं के पदाधिकारियों को भी प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।

विद्यार्थियांे को मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं : गोयल

पचपदरा मंे माडल स्कूल के भवन का लोकार्पण
बाड़मेर, 23 नवंबर। राज्य सरकार शिक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को पचपदरा मंे स्वामी विवेकानंद माडल स्कूल के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के अवसर पर यह बात कही।
इस दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि पचपदरा मंे माडल स्कूल के नवनिर्मित भवन की बदौलत विद्यार्थियांे को बेहतरीन सेवाएं मिल सकेगी। उन्हांेने बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देने की बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए है। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि माडल स्कूल का भवन विद्यार्थियांे के लिए बेहद मददगार साबित होगा। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे शैक्षणिक सुविधाआंे के विकास के तहत नए महाविद्यालय, आईटीआई एवं माडल स्कूल राज्य सरकार की ओर से खोले गए है। उन्हांेने विद्यार्थियांे से बेहतरीन अध्ययन कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की अपील की। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते समेत कई अन्य अतिथियांे ने विचार व्यक्त करते हुए माडल स्कूल के भवन निर्माण को शिक्षा के क्षेत्र मंे महत्वपूर्ण कदम बताया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत मंे प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने स्वामी विवेकांनद की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर लोकार्पण पटिटका का अनावरण किया। विद्यालय प्रागण मे अभिभावक गण एवं कई जन प्रतिनिधियांे ने राजस्व मंत्री एवं प्रभारी मंत्री का आभार जताया। विद्यालय परिवार की ओर से सभी मेहमानो का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर ओमप्रकाश शर्मा, पंचायत समिति कल्याणपुर के प्रधान हरि सिंह ,विकास अधिकारी सावलराम चौधरी , जवाहर नवोदय प्राचार्य मेहबूब अली, बालिका विद्यालय की प्राचार्य विमला चौधरी ,माडल विद्यालय के प्राचार्य हिरालाल चौधरी,सरपंच विजयसिह खारवाल, मण्ड़ापुरा सरपंच प्रेमपकाश भील समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ब्लॉक स्तरीय चयन प्रतियोगिता 29 को

युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2017
                बाड़मेर, 23 नवंबर। युवा संास्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2017 के सफल आयोजन एवं संचालन के लिए गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
                इस अवसर पर बिश्नोई ने कहा कि राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके, उन्हें प्रशिक्षण एवं छात्रवृति की सुविधा देकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि महोत्सव का मुख्य उद्ेश्य राज्य के सांस्कृतिक कला एवं दुर्लभ कला तथा लुप्त कला (रावण हत्था, अलगोजा, खरताल, फड़, कामायांचा, कठपुतली) को संर्वधन करने के साथ ही जन जाति क्षेत्र की लुप्त कला का भी प्रोत्साहन करना है। इसके साथ ही युवाओं में विभिन्न कला के क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए प्रतिभाओं की खोज करना तथा युवा कलाकारों का डेटाबेस तैयार करना है। उन्होने बताया कि जिले में ब्लॉक स्तरीय चयन प्रतियोगिता 29 नवम्बर एवं जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन 3 दिसम्बर को किया जाएगा। उन्होने बताया कि एक जनवरी, 2018 तक 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के चयनित दल जिला युवा महोत्सव में भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिताओं में अध्ययनरत एवं गैर अध्ययनरत युवा भाग ले सकते है।

                उन्होने युवा संास्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2017 के प्रभावी संचालन हेतु अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने ब्लॉक स्तर पर समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों के माध्यम से रैलियों का आयोजन किया जाकर व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। बैठक में सी.ओ. भारत स्काउट एण्ड गाइड योगेन्द्र सिंह राठौड, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा, अवर उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक श्रवण कुमार शर्मा, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट/गाइड एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


 

निलंबित प्राधिकार पत्रों का 90 दिवस में निस्तारण अनिवार्य

                बाड़मेर, 23 नवंबर। राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत अनुदानित दरों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र गृहस्थी, राशनकार्ड धारक परिवारों को खाद्यान्न, चीनी, केरोसीन आदि वस्तुएं सहजता, पारदर्शिता एवं सामयिक रूप से प्रतिमाह उपलब्ध कराने को लेकर इस प्रणाली में उचित मूल्य दुकानदार एवं सक्षम अधिकारी द्वारा खाद्यान्नों का उठाव एवं वितरण निर्धारित समयावधि में किया जाना जरूरी है।

                केन्द्र सरकार की ओर से इसके लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली, आदेश 2015 तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 जारी किये गये हैं, जिनका राज्य में प्रभावी क्रियान्वयन हैं। इसलिए राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियम) आदेश, 1976 के अंतर्गत प्रदत्त शाक्तियों का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रावधानों की पालना सुनिश्चित करने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की उपायुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव अंजू राजपाल ने निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देश के तहत अधिकृत सक्षम अधिकारियों द्वारा इस आदेश के अंतर्गत प्राधिकार पत्र धारक के विरूद्ध प्राधिकार पत्र निलम्बन व निस्तीकरण की कार्यवाही लंबित रहने के दौरान अधिकतम 90 दिवस की अवधि तक प्राधिकार पत्र निलम्बित किया जा सकेगा परन्तु 90 दिवस या प्राधिकार पत्र निलम्बन की अवधि जो भी कम हो, में प्रकरण का अंतिम निस्तारण किया जाना अनिवार्य होगा। यदि प्राधिकार पत्र धारक के प्राधिकार पत्र निलंबन की अंतिम तिथि तक सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रकरण का अंतिम निस्तारण नहीं किया गया है तो प्राधिकार पत्र धारक का प्राधिकार पत्र निलंबन अवधि समाप्त होने के तुरन्त बाद बहाल माना जावेगा और प्राधिकार पत्र धारक नियमानुसार कार्य कर सकेगा। सक्षम प्राधिकारी उनके कार्यालयों में लंबित ऐसे प्रकरण जिनमें निलंबन अवधि समाप्त हो गई है परन्तु प्रकरण में अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है तो ऐसे प्रकरणों का निस्तारण सात दिवस में करना सुनिश्चित करेंगे। इसी तरह सक्षम प्राधिकारी उनके कार्यालयों में लंबित प्रकरण जिनमें निलम्बन अवधि समाप्त हो गई है परन्तु प्रकरण में अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है तो ऐसे समस्त प्रकरणों की सूची अंतिम निस्तारण लम्बित रखने के कारणों सहित तीन दिवस में इस कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

प्रभावी मोनेटरिंग के साथ विकास कार्याें की गति बढ़ाएं : गोयल

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए

                बाड़मेर, 23 नवंबर। नियमित रूप से प्रभावी मोनेटरिंग के साथ विकास कार्याें की गति बढ़ाए। ताकि कार्य समय पर पूरा होने के साथ आमजन को इसका फायदा मिल सके। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को कलेक्टेªट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन मंे अच्छे कार्य करने वाले जन प्रतिनिधियांे एवं कार्मिकांे को प्रोत्साहित किया जाए। सरकारी राशि के दुरूपयोग एवं गबन करने वाले लोगांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। उन्हांेने कहा कि पोकरण-फलसूंड प्रोजेक्ट समय पर पूरा करवाएंगे। उन्हांेने जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता से प्रगतिरत प्रोजेक्टांे की विस्तार से जानकारी लेते हुए प्राथमिकता से कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री गोयल ने कानासर ग्राम पंचायत मंे मनरेगा कार्याें मंे अनियमिता की जांच रिपोर्ट आगामी बैठक मंे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

                इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति के साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि संबंधित व्यक्ति तक उसका लाभ मिल सके। उन्हांेने कहा कि बालोतरा मंे विचाराधीन ओवरहेड टैंक के कार्य को स्वीकृत करवाया जाए। संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने कहा कि भीमड़ी मंे फिल्टर प्लांट के कार्य मंे तेजी लाने की जरूरत जताई। उन्हांेने पेयजल योजनाआंे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने की बात कही। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि आरओ प्लांट के स्थान पर टयूबवैल के कार्य करवाएं जाए। ताकि अधिकाधिक लोगांे को इसका फायदा मिले। उन्हांेने आरओ प्लांट के संबंध मंे प्रभारी मंत्री से जांच करवाने का अनुरोध किया। चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाआंे के लिए प्राप्त होने वाले बजट का सदुपयोग होने के साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि बजट व्यय होने के अभाव मंे वापिस नहीं जाना चाहिए। उन्हांेने कहा कि अब कोई भी घर विद्युत कनेक्शन से वंचित नहीं रहेगा, इसके लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है। चौहटन प्रधान कुंभाराम सेंवर ने पेयजल योजनाआंे की धीमी प्रगति एवं डिस्काम की ओर से कृषि कनेक्शनांे मंे तथाकथित अनियमितता बरतने की बात कही। बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी ने विद्युतापूर्ति एवं मनरेगा मंे कार्य स्वीकृत करवाने की बात रखी। बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिले मंे संचालित विभिन्न योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति से अवगत कराते हुए कहा कि फसल बीमा की राशि अब काश्तकारांे के खाते मंे सीधे जमा कराने का प्रावधान किया जा रहा है। समीक्षा बैठक के दौरान राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...