मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

राजस्व मंत्री ने बोड़वा में की जनसुनवाई घर-घर जल कनेक्शन के लिए त्वरित गति से होगा कार्य-चौधरी

 बाड़मेर, 06 अक्टूबर। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा है कि सरकार पेयजल के लिए त्वरित गति कार्य कर रही हैं तथा स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर भी कार्य हो रहा है।

राजस्व मंत्री चौधरी ने मंगलवार को बोड़वा ग्राम पंचायत के खारड़ा बेरा में आयोजित जनसुनवाई के बाद आयोजित कार्यक्रम में केंद्र के नए कृषि अध्यादेश को लेकर कहा कि आम गरीब किसानों की प्रत्येक समस्या का समाधान के लिए हम संकल्पबद्ध है, मगर केंद्र सरकार की ओर से नए कानून लाकर किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति केंद्र सरकार द्वारा जारी कानूनों का अध्ययन करने की जरूरत है यह कानून पूर्ण रूप से किसान विरोधी है। किसानों के मसीहा सर छोटूराम ने मंडियों को शुरू करवाया था अब केंद्र सरकार मंडियों को बंद करवा कर बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। इस दौरान पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी, सरपंच चेनाराम गोदारा, सीबीईओ रेखाराम सियाग, पूर्व सरपंच रामलाल बेनीवाल, डूंगर राम मेघवाल समेत ग्रामीणजन मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि गांव व समाज के कमजोर तबके को हर तरह की सहायता एवं सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने बोड़वा में पेयजल योजना के तहत 61 लाख रुपए की लागत से घर घर जल कनेक्शन किए जाएंगे। वहीं 14 लाख की लागत सोलर से संचालित टयूबवेल स्वीकृत किए गए है। इसके तहत राजस्व गांव अणदाणीयों की ढाणी व बोड़वा गांव को प्रथम चरण में घर घर कनेक्शन से जोड़ने का कार्य दीपावली के बाद प्रारंभ किए जाएंगे।
जनसुनवाई के बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय खारड़ा बेरा में पौधरोपण किया इस दौरान उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जितने भी हो सकें पौधे लगाने चाहिएं क्योंकि पेड़-पौधों से मिलने वाली शुद्ध आक्सीजन से ही मानवता का अस्तित्व कायम है।
-0-

ग्राम पंचायत बाण्डा बेरा के वार्ड संख्या 1 से वार्ड पंच का चुनाव स्थगित अब यहां 10 अक्टूबर को होगा मतदान

 बाडमेर, 06 अक्टूबर। पंचायत समिति धनाउ की ग्राम पंचायत बाण्डा बेरा के वार्ड संख्या 1 से वार्ड पंच अभ्यर्थी के नाम एवं आवंटित चुनाव चिन्ह लिपिकीय त्रुटि से चुनाव चिन्ह भिन्न आवंटित होने से ग्राम पंचायत बाण्डा बेरा के वार्ड संख्या 1 का मतदान स्थगित किया गया है। अब यहां आगामी चुनाव कार्यक्रम में मतदान शनिवार 10 अक्टूबर को राजकीय उच्च प्राथमिक अहमद का तला (बाण्डा बेरा) कमरा नम्बर 01 में निश्चित मतदान केन्द्र पर होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र दिनांक 25 जनवरी, 1995 को जारी अधिसूचना, रिटर्निग अधिकारी बाण्डा बेरा के द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) चौहटन के पत्र दिनांक 6 अक्टूबर 2020 के अवलोकन पश्चात् पंचायत समिति धनाउ की ग्राम पंचायत बाण्डा बेरा के वार्ड संख्या 01 से वार्ड पंच अभ्यर्थी के नाम एवं आवंटित चुनाव चिन्ह लिपिकीय त्रुटि से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची प्ररूप 5 की सात प्रतियां में सूचना तैयार करते समय चुनाव चिन्ह भिन्न आवंटित हो गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा द्वारा राजस्थान पंचायतीराज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 48 (ए), 48(बी) एवं 49 (ए) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंचायत समिति धनाउ की ग्राम पंचायत बाण्डा बेरा के वार्ड संख्या 1 का मतदान दिनांक 6-10-2020 को स्थगित किया गया है। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत बाण्डा बेरा पंचायत समिति धनाउ के वार्ड संख्या 1 का आगामी चुनाव कार्यक्रम में मतदान शनिवार 10 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक राजकीय उच्च प्राथमिक अहमद का तला (बाण्डा बेरा) कमरा नम्बर 01 में निश्चित मतदान केन्द्र पर होगा। तत्पश्चात् उप सरपंच का निर्वाचन रविवार 11 अक्टूबर को पूर्वतः राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही होगा।
-0-

आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए जिला, उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर होगा कार्यक्रमों का आयोजन

 कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन


बाडमेर, 06 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री के कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन को कियान्वित करने हेतु जिले में प्रत्येक दिन जिला, उपखण्ड, तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा द्वारा एक आदेश जारी कर कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन को क्रियान्वयन करने हेतु कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाकर विभागीय अधिकारियों को उतरदायित्व सौपें गये है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि 7 अक्टूबर को कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन के तहत प्रदर्शनी का आयोजन, 8 अक्टूबर को कोरोना जागरूकता सन्देश के लिए निबन्ध प्रतियोगिता, 9 को चित्र प्रतियोगिता, 10 को वाहन रैली, 11 को नुक्कड़ कार्यक्रम, 12 को रंगोली प्रतियोगिता तथा 13 को जिला, उपखण्ड, तहसील उएवं ग्राम पंचायत स्तर पर मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 14 अक्टूबर को जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन के संबंध में स्वयंसेवी संस्थाओं, 15 अक्टूबर को निजी कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ, 16 को स्थानीय व्यापार मण्डलों तथा 17 को धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाकर जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।  
उन्होने बताया कि इसी प्रकार 18 अक्टूबर को जिले के समस्त राजकीय एवं निजी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान, 19 को नर्सिंग स्टाफ एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना जागरूकता रैली, 20 को जिला, उपखण्ड, तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी सेमीनार आयोजित कर कोरोना जागरूकता के संबंध में संवाद, 21 को सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होने बताया कि 22 को नुक्कड कार्यक्रम, 23 को प्रवासी श्रमिकों को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कोरोना के प्रति सजग किया जाएगा। इसी प्रकार 24 को साइकिल रैली, 25 को योगाभ्यास, 26 को मास्क वितरण, 27 को वाद विवाद प्रतियोगिता, 28 को सेमीनार, 29 को साइकिल रैली, 30 को नुक्कड़ कार्यक्रम तथा 31 अक्टूबर को मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला कलक्टर मीणा ने उक्त कार्यक्रमों के कियान्वयन के दौरान राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

 बाडमेर, 06 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने मंगलवार को शिव पंचायत समिति क्षेत्र में विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने निम्बला, शिव, गूंगा ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदाताओं से रूबरू होकर कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने तथा अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान करने के लिए जाएं। केंद्र में प्रवेश से पूर्व मास्क लगाना अनिवार्य है। मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को साबुन पानी या सेनेटाइजर से जरूर साफ करें। उन्होंने कहा कि मतदान करते समय मतदाता पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या सामाजिक दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें।
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान के दौरान मतदाताओं से एक साथ इकट्टा नहीं होने एवं सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने मतदान प्रक्रिया तथा कानून व्यवस्था का जायजा लेने के साथ संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी महावीर सिंह ने मतदान प्रक्रिया एवं सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी दी।
-0-

प्रभारी मंत्री विश्नोई ने बालोतरा में कोरोना के विरूद्ध जनआन्दोलन कार्यक्रम में की शिरकत

 बाड़मेर, 06 अक्टूबर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने बालोतरा में कोरोना के विरूद्ध आयोजित जन आन्दोलन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होने कहा है कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा बार-बार हाथ धोना ही एक मात्र कोरोना से बचाव का मूल आधार है।

नगर परिषद बालोतरा के टाउन हॉल में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री विश्नोई ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ‘‘नो मास्क नो एन्ट्री’’ की पहल को आमजन के हित में एक जनांदोलन में परिवर्तित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आगाज किया गया हैं। उन्होंने कहा कि जन आन्दोलन के दौरान गांधीवादी तरीके से आमजन को मास्क पहनने हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है। उन्होने सभी से सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन आन्दोलन का हिस्सा बनकर मास्क लगाने हेतु जागरूकता फैलाने एवं राज्य को कोरोना से मुक्त बनाने को कहा।
प्रभारी मंत्री विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से ली गई राय में भी यह स्पष्ट सन्देश है कि मास्क है तो कोरोना के खतरे से काफी हद तक बचा जा सकता है। उन्हांेने कहा कि हमें प्रतिज्ञा लेनी है कि घर से बाहर कहीं भी जाएंगे तो मास्क आवश्यक रूप से पहनेंगे तथा इस संबंध में अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे। उन्हांेने जनप्रतिनिधियों, पार्षदगणों एवं कोरोना वारियर्स को प्रतिदिन अपने वार्ड में भ्रमण कर गांधीवादी तरीके से समझाईश कर विनम्रता के साथ मास्क पहनने एवं कोरोना से बचाव हेतु एहतियाती उपाय अपनाने हेतु जागरूक करने को कहा।
इस अवसर पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, उपखण्ड अधिकारी बालोतरा रोहित कुमार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
नाहटा चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंच कर चिकित्सालय व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य एवं उपचार के बारे में जानकारी ली।
वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
इस दौरान प्रभारी मंत्री विश्नोई ने कोरोना जन आन्दोलन से संबंधित जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...