बुधवार, 11 अगस्त 2021

जिला कलक्टर ने ली असहाय वृद्धा की सुध, भरण-पोषण समेत सहायता की हिदायत

बाडमेर, 11 अगस्त। कुसीप निवासी असहाय वृद्धा मदन कंवर की बुधवार को सखी केन्द्र में पहंुचकर जिला कलक्टर लोक बंधु ने सुध ली एवं उसके दुःख दर्द सुनकर तत्काल भरण-पोषण तथा वांछित सहायत अविलम्ब दिलाने की हिदायत दी।

जिला कलक्टर बुधवार दोपहर पश्चात जिला मुख्यालय पर संचालित सखी सेंटर पहंुचे तथा यहां पर कुसीप निवासी मदन कंवर की समस्याओं को उनके समक्ष बैठकर धैर्य के साथ सुना, इस दौरान मदन कंवर ने बताया कि उनके बहु-बेटे ने उन्हे बेघर कर दिया है तथा पिछले छः दिनों से वे सखी केन्द्र में रह रही है। इस पर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी सिवाना को उसी समय मोबाईल पर बात कर वृद्धजन भरण-पोषण अधिनियम के अन्तर्गत उसे सहायता राशि तत्काल स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। साथ ही उसके हिस्से की पैतृक जमीन के लिए तहसीलदार को कार्यवाही कर हक दिलाने की हिदायत दी। उन्होनें  महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित को निर्देश दिए की वे सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर वृद्धजन मदन कंवर को सहायता प्रदान करावें एवं उसकी समस्याओं का समाधान करें। साथ ही उसके लिए अन्य व्यवस्था होने तक सखी सेंटर में रखकर उसकी पूरी देखभाल की जाए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सखी केन्द्र वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होनें सखी केन्द्र की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सखी केन्द्र में उत्पीडित एवं निराश्रित महिलाओं को आवश्यकतानुसार चिकित्सा, परामर्श, पुलिस, न्यायिक एवं अस्थाई आश्रय तथा भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है।
-0-







तीसरी लहर की आशंका के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं,उल्लंघन पर पंाच लोगों पर जुर्माना

बाड़मेर, 11 अगस्त। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार 10 अगस्त को जिले में 5 व्यक्तियों से कुल 500 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में मंगलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में मंगलवार तक 85,173 व्यक्तियों से 1,42,40,076 रूपये की वसूली की जा चुकी है।
-0-

सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से करें निस्तारण - लोक बंधु

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बाड़मेर, 11 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वे कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिले में पानी, बिजली, सड़क तथा चिकित्सा आदि अत्यावश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान जिले में आवश्यक सेवाओं एवं राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमो की विस्तृत समीक्षा की गई।
शुक्रवार तक सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों का हो निस्तारण
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विभागवार समीक्षा पश्चात् आगामी शुक्रवार तक 180 दिनों से अधिक अवधि के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए है। उन्होनें अधिकारियों को दर्ज शिकायतों का गुणवतापूर्ण निराकरण करने को कहा, ताकि परिवादियों को राहत मिल सके। उन्होंनें कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं अपनी आईडी निरंतर चैक कर दर्ज प्रकरणों का ऑनलाईन निस्तारण सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होनें सुनवाई का अधिकार अधिनियम, राजस्थान लोक सेवा प्रदायगी गारंटी अधिनियम, राईट टू सीएम के प्रकरणों की समीक्षा कर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बजट घोषणा कार्य जल्द हो पूरे
इस दौरान जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं के कार्यो की विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होनें बजट घोषणाओं के कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देशित किय
भू-आवंटन प्रस्तावों की समीक्षा
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने भू-आवंटन से जुड़े मामलों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होनें विभिन्न राजकीय भवनों के निर्माण में भूमि चयन, आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होनें मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किए गए शिलान्यास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि जिला स्तर पर योजनाओं की शत प्रतिशत उपलब्धियां अर्जित की जाए। उन्होनें जिलाधिकारियों को बैठक में अपडेटेड प्रगति सूचनाओं के साथ उपस्थित होने को कहा, ताकि प्रगति की प्रभावी समीक्षा की जा सके। उन्होनें स्टार मार्क प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नाई, उप महा निरीक्षक पंजीयन एस.एस.मीणा सहित विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थिति रहे।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...