शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

महामारी अध्यादेश 2020 शुक्रवार को एक हजार छः सौ रूपये का जुर्माना वसूला

बाड़मेर, 11 दिसम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को जिले में कुल 12 व्यक्तियों से 1600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में शुक्रवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर गडरारोड उपखण्ड क्षेत्र में 7 लोगों से 1100 तथा सिवाना में 5 लोगों से 500 रूपये को मिलाकर कुल 12 लोगों से 1600 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7904 लोगों से कुल 15,23,100 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

शनिवार को शिव फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बाडमेर, 11 दिसम्बर। शनिवार 12 दिसम्बर को 132 केवी जीएसएस बाडमेर में प्रातः 9.30 से 11.45 बजे तक 33 केवी शिव फीडर के रख रखाव का कार्य किया जाएगा।

132 केवी जीएसएस बाडमेर के सहायक अभियन्ता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि उक्त रख रखाव के कारण 132 केवी जीएसएस बाडमेर से निकलने वाले 33 केवी शिव फीडर की विद्युत आपूर्ति शनिवार 12 दिसम्बर को प्रातः 9.30 से 11.45 बजे तक बन्द रहेगी।
-0-

शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी का आभार

बाडमेर, 11 दिसम्बर। जिले में पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के लिए शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने सभी का आभार जताया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि जिले में पंचायतीराज चुनाव के चार चरणों के तहत शांतिपूर्ण मतदान के पश्चात् जिला एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न होने पर जिले के सभी लोगों का आभार जताया है। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों तथा उनके अभिकर्ताओं एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होने बताया कि जिले में पंचायतीराज चुनाव की प्रक्रिया में सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतन्त्र में आस्था को इंगित करती है।
-0-

पंचायत आम चुनाव 2020 खेताराम उप जिला प्रमुख निर्वाचित

बाडमेर, 11 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी खेताराम शुक्रवार को बाडमेर उप जिला प्रमुख पद पर निर्वाचित घोषित किए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि शुक्रवार को उप जिला प्रमुख के निर्वाचन के दौरान निर्वाचन के पश्चात् भारतीय जनता पार्टी के खेताराम को जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने उप जिला प्रमुख पद की शपथ प्रदान कर प्रमाण पत्र दिया। भारतीय जनता पार्टी के खेताराम को 20 एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के उगमसिंह को 17 मत मिले।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...