सोमवार, 8 जून 2020

राजस्व मंत्री चौधरी की अध्यक्षता में बैठक 11 को

बाड़मेर, 8 जून। राजस्व, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षैत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी की अध्यक्षता में टिड्डी नियंत्रण एवं कोरोना संरक्षण के संबंध में समीक्षात्मक बैठक 11 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में टिड्डी नियंत्रण एवं कोरोना प्रकोप के बचाव व रोकथाम से संबंधित समीक्षात्मक बैठक राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अध्यक्षता में 11 जून को प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 सोमवार को उल्लंघन पर 2300 रूपये की वसूली

बाड़मेर, 8 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार को जिले में 14 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 2300 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चौहटन 1 व्यक्ति से 200, सेड़वा में 5 लोगों से 500, शिव में 1 व्यक्ति से 200, बालोतरा में 3 लोगों से 600, गुडामालानी में 2 लोगों से 400 एवं धोरीमन्ना में 2 लोगों से 400 को मिलाकर कुल 14 लोगों से 2300 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 824 लोगों से कुल 1,82,500 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

जिले में 166 प्रवासियों का हुआ आगमन, वहीं 53 ने किया प्रस्थान

बाड़मेर, 8 जून। सोमवार को विभिन्न राज्यों से कुल 166 प्रवासियों एवं श्रमिकों का जिले में आगमन हुआ। वहीं 53 अन्य राज्यों के प्रवासी श्रमिकों ने जिले से प्रस्थान किया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में सोमवार को गुजरात से 130, महाराष्ट्र से 6, आंध्र प्रदेश से 1, कर्नाटक से 16, तमिलनाडू से 7, छतीसगढ से 1 एवं गोवा से 5 को मिलाकर कुल 166 प्रवासियों ने सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 59160 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को गुजरात के लिए 23, आंध्रप्रदेश के लिए 6, कर्नाटक के लिए 17 एवं तमिलनाडू के लिए 7 को मिलाकर कुल 53 अन्य राज्यों के प्रवासी श्रमिकों ने जिले से  प्रस्थान किया। अब तक जिले से 10609 लोगों ने अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान किया है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
-0-

कोरोना सक्रमण के चलते एमपीटी नागाणा में कर्फ्यु

बाड़मेर, 8 जून। बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र में एमपीटी नागाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त सम्पूर्ण क्षेत्र के आस पास नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र द्वारा एमपीटी नागाणा (एमपीटी नागाणा परिसर के अंदर आपरेशन बेस के प्रमुख भवन के उत्तर की ओर 100 अंक वाला सम्पूर्ण क्षेत्र, जिसके चारों ओर सड़क बनी है और जिसमें क्वारेंटाईन सेंटर बना रखा है तक) के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र ने बताया कि उक्त प्रभावित क्षेत्र में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर द्वारा उक्त क्षेत्र के आस-पास निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र में एमपीटी नागाणा (एमपीटी नागाणा परिसर के अंदर आपरेशन बेस के प्रमुख भवन के उत्तर की ओर 100 अंक वाला सम्पूर्ण क्षेत्र, जिसके चारों ओर सड़क बनी है और जिसमें क्वारेंटाईन सेंटर बना रखा है तक) के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
-0-

कमजोर वर्गों के सशक्तीकरण पर बल संचालित स्टेट फ्लेगशिप योजनाओं की प्रति बुधवार होगी समीक्षा

बाड़मेर, 8 जून। समाज के कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के सशक्तीकरण के लिए संचालित स्टेट फ्लेगशीप योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में प्रति बुधवार प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार समाज के कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के सशक्तीकरण के लिए संचालित स्टेट फ्लेगशीप योजनाओं की समीक्षा के लिए प्रति बुधवार प्रातः 11 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि राजकीय अवकाश की दशा में उक्त बैठक का आयोजन आगामी कार्य दिवस को किया जाएगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया है कि वे स्टेट फ्लेगशीप योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मुख्य आयोजना अधिकारी को प्रति सोमवार भिजवाते हुए समस्त सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होंगे।
-0-

बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर, 08 जून। विभागीय अधिकारियों को बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत अर्जित उपलब्धियों की मासिक प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह की 5 तारीख तक भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि आयोजना विभाग से जब तक बीस सूत्री कार्यक्रम के नवीन लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाते है, तब तक गत वर्ष के लक्ष्यों में 10 प्रतिशत की बढोतरी मानते हुए कार्यक्रम का क्रियान्वयन जारी रखा जाए। उन्होने बताया कि कई विभागों से बीस सूत्री कार्यक्रम की मासिक प्रगति रिपोर्ट समय पर प्राप्त नहीं होने से कार्यक्रम की समीक्षा नहीं हो पाती है। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत अर्जित उपलब्धियों की मासिक प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह की 5 तारीख तक मेल आईडी cpobarmer@gmail.com पर आवश्यक रूप से भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
-0-

पूर्व तैयारियों के संबंध में कन्टीजेन्सी प्लान 10 तक भिजवाने के निर्देश

दक्षिण पश्चिम मानसून 2020
बाडमेर, 8 जून। दक्षिण पश्चिम मानसून 2020 की पूर्व तैयारियों के संबंध में कन्टीजेन्सी प्लान 10 जून तक भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 2020 शीध्र ही सक्रिय होने जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले में जल भराव, बाढ़ की आंशका को देखते हुए जन-धन के सुरक्षात्मक उपाय हेतु उचित प्रबन्धन किया जाना आवश्यक है। उन्होने संबंधित विभागों को आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा जयपुर के दिशा निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए विभाग से संबंधित कन्टीजेन्सी प्लान 10 जून तक भिजवाने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होने मौसम विभाग को मानसून की गतिविधियों की नियमित दैनिक जानकारी उपलब्ध कराने, सिंचाई विभाग को 15 जून से बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा बाढ एवं जलभराव की संभावना में जिले के संवेदनशील एवं संकटग्रस्त क्षेत्रों का सामना करने के लिए कार्ययोजना बनाने, उपलब्ध वायरलैस सेटों को कार्यशील रखने, नावों, रक्षा पेटियों, रस्सांें, टार्चो की व्यवस्था करने तथा जिले में उपलब्ध संसाधनों को चिन्हित कर दुरस्त रखने, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ निचले क्षेत्रों से पानी निकालने हेतु पम्प सेटों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, विद्युत विभाग को बाढ़ की स्थिति होने पर विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने आवश्यक उपकरण पोल, कण्डक्टर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जमीन पर पड़े ट्रान्सफारमर को डी.पी. पर रखवाने एवं ढीले तारों को दुरस्त करने तथा पशुपालन विभाग को बाढ़ अथवा अतिवृष्टि के समय पशुओं में फैसले वाली बीमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, नावों एवं गोताखोरों की सूची बनाने तथा प्रभावित क्षेत्रों में चारे, पशु आहार की व्ण्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

मनरेगा में अधिकाधिक जरूरतमन्दों को रोजगार मुहैया कराएं - चौधरी

खेजड़ी के नीचे राजस्व मंत्री का जनता दरबार, सुनी आमजन की समस्याएं

बाडमेर, 8 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी सोमवार को पाटोदी पंचायत समिति क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान चौधरी ने पाटोदी में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कर श्रमिको के साथ संवाद कर उनकी समस्याएं जानी।
राजस्व मंत्री चौधरी श्रमिको के साथ खेजड़ी के पेड़ के नीचे जमीन पर बैठकर एक-एक श्रमिक से रूबरू हुए। उन्होंने श्रमिको को मिल रहे रोजगार के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी लेकर तत्काल विभागीय अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया।
चौधरी ने राजस्व गांव जामत नगर के मसाणीयां नाडा में नरेगा श्रमिकों से संवाद करते हुए वर्तमान हालातों पर जानकारी ली और गांव की समस्याओं के बारे में पूछा। इस दौरान अधिकारियों एवं कार्मिकों को दूर भेजकर वहां मौजूद एक-एक श्रमिक की समस्या को नजदीक से जाना। इसके बाद सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर मौके पर आपस में संवाद कर समस्या अतिशीघ्र निपटाने को लेकर निर्देशित किया। वहीं ग्रामीणों ने खासकर पानी-बिजली की समस्याएं सामने रखीं और रोजगार की जरूरत बताई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गांवों और दूरदराज की ढांणियों तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने, बिजली वितरण में आ रही समस्याओं को दूर करने तथा महात्मा गांधी नरेगा योजना में अधिक से अधिक जरूरतमन्दों को रोजगार मुहैया कराने के निर्देश दिए।
-0-

सीमा प्रहरी बनकर करना होगा टिड्डियों का मुकाबला - चौधरी

राजस्व मंत्री पटौदी क्षेत्र के दौरे पर ग्रामीणों से हुए रूबरू

बाड़मेर, 08 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी सोमवार को पाटोदी क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जवाहर पूरा, नवातला, लाखाणीयों की ढाणी गांवो के लोगो की जनसुनवाई की।
       इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने आगामी दिनों में आने वाली टिड्डी के खतरे की चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार का सहयोग करते हुए जनभागीदारी से टिड्डी पर हम सभी को मिलकर रोकथाम के भरपूर प्रयास करने है। 
        नवातला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई करते हुए चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में बिजली समस्या को निजात दिलाने के लिए जल्द नवातला में जीएसएस स्वीकृत करवाकर आमजन को विधुत समस्या से राहत प्रदान करवाई जाएगी।
       चौधरी ने लाखानियों की ढाणी में जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों से कहा है कि आमजन की सुनवाई के लिए अधिकारी व कर्मचारी भ्रमण और निरीक्षण की गतिविधियों को विस्तार दें, तथा इस दौरान जहां कहीं कोई समस्या सामने दिखे, उसका तत्काल समाधान करें। खासकर पानी, बिजली, चिकित्सा आदि बुनियादी लोक सेवाओं और सुविधाओं के मामलों में कहीं कोई ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने ओकातीय बेरा में स्थित मेघवालों की ढाणी में स्वीकृत करवाई गई सौर से संचालित ट्यूबवेल का कार्य शुभारम्भ करवाया।
       रविवार को पूरे दिन राजस्व मंत्री चौधरी ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी तकलीफों और जरूरतों से रूबरू हुए और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के निराकरण के साथ ही प्रत्येक ढाणी व राजस्व के विकास के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे है। इस दौरान पाटोदी प्रधान रसीदा बानो, नवातला सरपँच, जवाहर पूरा सरपंच रहमान खान, समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...