गुरुवार, 17 मई 2018

पालीवाल ने एसबीआई आरसेटी का निरीक्षण किया


                बाड़मेर, 17 मई। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक आर.पी.पालीवाल ने गुरूवार को एसबीआई आरसेटी का निरीक्षण किया। उन्हांेने प्रशिक्षणार्थियांे को स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए।
                इस दौरान सहायक महाप्रबंधक आर.पी.पालीवाल ने आरसेटी की ओर से चलाए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण कर प्रशिक्षणार्थियांे से जानकारी ली। उन्हांेने बैंक लिंकेज से जोड़कर स्वरोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पालीवाल ने प्रशिक्षणार्थियांे को वित्तीय समावेशन एवं सरकारी योजनाआंे की जानकारी दी। इस अवसर पर आरसेटी राज्य निदेशक माधोराम एवं मुख्य प्रबंधक एम.के. शर्मा एवं कार्यक्रम समन्वयक गौतम पन्नू ने आरसेटी की प्रगति से अवगत कराया।

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 22 को


                बाड़मेर, 17 मई। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 22 मई को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद सभागार मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी। इस दौरान विकास से जुडे़ विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि बैठक के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति, आपणी योजना आपणो विकास, ग्राम विकास योजना वर्ष 2018-18 का अनुमोदन किया जाएगा। इसके अलावा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग समेत विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा होगी।

शुक्रवार को 11 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 17 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शुक्रवार को 11 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 18 मई को बाड़मेर उपखंड मंे ग्राम पंचायत आदर्श ढूंढा के लिए ग्राम पंचायत भवन, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत काश्मीर के लिए अटल सेवा केन्द्र काश्मीर, बायतू उपखंड मंे कानोड़ ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र कानोड़, रामसर उपखंड मंे ग्राम पंचायत पांधी का पार के लिए अटल सेवा केन्द्र, सिणधरी उपखंड मंे ग्राम पंचायत खंरटिया के लिए अटल सेवा केन्द्र खंरटिया, सणपा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सणपा मानजी, गुड़ामालानी उपखंड मंे ग्राम पंचायत सिंधासवा हरनियान के लिए अटल सेवा केन्द्र सिंधासवा हरनियान, चौहटन उपखंड मंे ग्राम पंचायत केलनोर के लिए अटल सेवा केन्द्र, सेड़वा उपखंड मंे मीठे का तला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र, बालोतरा उपखंड मंे सिणली जागीर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सिणली, भीमरलाई ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय भीमरलाई मंे राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि इस दौरान राजस्व प्रकरणांे के निस्तारण के साथ आमजन को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को लाभांवित किया जाएगा।

बैंकर्स जरूरतमंदांे को प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध करवाएं: बिश्नोई


राजस्व लोक अदालत अभियान मंे बैंकर्स से सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान

                बाड़मेर, 17 मई। बैंकर्स जरूरतमंदांे को प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध करवाएं। राजस्व लोक अदालत अभियान में वित्तीय समावेशन एवं भामाशाह योजना के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाएं। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला परामर्शक समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान मंे बैंकिंग प्रतिनिधियांे की उपस्थिति सुनिश्चित करवाएं। ताकि आमजन को बैंकिंग सुविधाआंे का लाभ मिल सके। उन्हांेने कहा कि बैंकर्स बैंकिंग प्रतिनिधियांे की नियमित रूप से मोनेटरिंग करें। उन्हांेने जिला प्रशासन की ओर से एनपीए एवं रोड़ा एक्ट की वसूली मंे बैंकर्स को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्हांेने कहा कि बैंकर्स सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्हांेने बैंकर्स से वृहद स्तर पर मोबाइल एटीएम सेवा प्रारंभ करने के लिए कहा। इस दौरान रिजर्व बैंक आफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक आर.पी.पालीवाल ने कहा कि आगामी 4 से 8 जून के मध्य वित्तीय समायोजन के लिए शिविरांे का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने इस अभियासन मंे बैंकर्स से सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अधिकाधिक लोगांे तक बैंकिंग सेवाआंे की पहुंच सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने न्याय आपके द्वार अभियान मंे भी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक आर.सी.मीणा ने कहा कि किसी भी संगठन के लिए लाभदेयता जरूरी है। ऐसे मंे बैंकर्स रिकवरी के लिए नियमित प्रयास जारी रखे। उन्हांेने सामाजिक दायित्व निभाने के लिए बैंकर्स से आगे आने की अपील की। उन्हांेने एनपीए पर फोकस करने के लिए बैंकिंग योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने की बात कही। आरसेटी के राज्य निदेशक माधुराम चौधरी ने बैंकर्स को विजन साफ रखने एवं स्वरोजगार के लिए अधिकाधिक लोगांे को ऋण स्वीकृत करने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि आरसेटी के नए भवन के निर्माण के बाद प्रशिक्षण संबंधित गतिविधियांे मंे इजाफा होगा। विजय बोहरा ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के लिए कहा। बैठक के दौरान एलबीएम महेश शर्मा, नाबार्ड के जिला विकास समन्वयक दिनेश कुमार, आरसेटी के गौतम पन्नू समेत विभिन्न शाखा प्रबंधक एवं बैंकर्स उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...