बुधवार, 23 जून 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने की चिकित्सा मंत्री से मुलाकात

 चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के साथ ही विकेंद्रीकरण पर दिया जोर

बाड़मेर, 23 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बुधवार को जयपुर में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के आवास पर उनसे मुलाकात कर बाड़मेर में चिकित्सा सुविधा विस्तार के संबंध में एवं चिकित्सा संस्थानों के क्रमोन्नत एवं नए उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने बाड़मेर में कोविड-19 की विकट परिस्थिति में कुशल प्रबंधन, आई एल आई सर्वे एवं ग्राम स्तर पर निगरानी समितियों के माध्यम से किए जा रहे कार्य के अनुभव भी साझा किये। 

राजस्व मंत्री ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर में तो सरकार, जन प्रतिनिधियों, प्रशासन, स्वयंसेवी संगठनों एवं सभी ने मिलकर एकजुट होकर कार्य करके त्वरित ऑक्सीजन उत्पादन सुविधा, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास किया एवं उसमें सफल भी हुए लेकिन जिस तरह से कोविड की आगामी तीसरी लहर की बात की जा रही है उसको देखते हुए हमें स्वास्थ्य सुविधाओं के विकेंद्रीकरण पर जोर देते हूए सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या एवं सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी आवश्यक प्रारंभिक स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत करने की ओर पुरा ध्यान देना होगा और इसे युद्ध स्तर पर किए जाने की आवश्यकता है। राजस्व मंत्री ने बायतु में हर बूथ स्तर एवं राजस्व गांव के स्तर पर प्राथमिक जांच उपकरण किट के रूप में दिए गए बीपी जांच उपकरण, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, ग्लूकोमीटर के किट का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां प्रारंभिक जांच प्रत्येक व्यक्ति को उसके घर पर करवाने का प्रयास किया जा रहा है। 

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भवन विहीन उप स्वास्थ्य केंद्रों का प्राथमिकता से भवन निर्माण करवाए जाने की स्वीकृति देने के साथ ही नवसृजित पंचायत मुख्यालय जहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा नहीं है वहां उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए जाने के संबंध में आवश्यकता जताई।

राजस्थान मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर जिले में ग्रामीण आबादी सुदूर ढाणियों में बसी हुई है एवं ग्राम पंचायतों में भी विभिन्न राजस्व गांव की एक दूसरे गांव से दूरी बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में कई ऐसे उप स्वास्थ्य केंद्र है जहां अतिरिक्त एएनएम के पद स्वीकृत हैं एवं कई ऐसे भी ग्राम पंचायत मुख्यालय हैं जहां उप स्वास्थ्य केंद्र के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हो गए हैं ऐसे में इन दोहरे पदों को कई ग्राम पंचायतों में बड़े राजस्व गांव जहां स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं है वहां पर नए उप स्वास्थ्य केंद्र अथवा एएनएम के पद वहां पर स्वीकृत कर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का कार्य किया जा सकता है।

राजस्व मंत्री ने चिकित्सा मंत्री से बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज के बारे में भी चर्चा करी। उन्होंने बाड़मेर में ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी चिकित्सालय में अनुभवी एवं क्वालिफाइड चिकित्सकों की नियुक्ति करने, एवं सभी रिक्त भरने की महती आवश्यकता जताई। डॉ रघु शर्मा ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को शीघ्र ही उनके द्वारा उठाए गए विषयों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

-0-



कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा

 स्वास्थ्य सेवाओं के विकेंद्रीकरण पर जोर, ग्रामीण क्षेत्रों के 5 सामुदायिक चिकित्सालय होंगे सुदृढ़

बाड़मेर, 23 जून। कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों की बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 5 बड़े सीएससी में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर फोकस रहा।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कोरोना की दूसरी लहर के अनुभव के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने के मद्देनजर तैयारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि बाड़मेर तथा बालोतरा के अलावा जिले के 5 बड़े कस्बों बायतु, समदड़ी, गुडामालानी, धोरीमन्ना तथा चौहटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिक चिकित्सकीय सुविधाओं का विकास किया जाए। ये सभी सीएचसी पर 50 बेड युक्त है एवं सभी मे आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहें है, जिन्हें जुलाई के दूसरे सप्ताह तक आरम्भ कर दिया जाए। इसके अलावा यहां विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त कर बच्चों के लिए कोविड डेडिकेटेड वार्ड बना लिए जाए।
जिला कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर एव कोविड कन्सल्टेंट एवं सहायको की नियुक्ति एवं पदस्थापन की समीक्षा की। उन्होनें ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों के कोविड प्रबंधन, टीकाकरण एवं संभावित तीसरी कोविड लहर की पूर्व तैयारियों के बारे में समीक्षा की।
उन्होनें कहा कि तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट्स, ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, मानव संसाधन सहित पर्याप्त आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होनें कहा कि ब्लॉक स्तर पर कोविड प्रबंधन के लिए आवश्यक उपकरणों के रख रखाव एवं संधारण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होनें कहा कि कोरोना के टीकाकरण में प्रगति के लिए आमजन में जागरूकता लाई जाए। इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि बालकों के स्वस्थ विकास में टीकाकरण का विशेष महत्व है। उन्होनें कहा कि संचालित किए जा रहे रेगुलर इम्युनाइजेशन प्रोग्राम्स के तहत लगने वाले टीकों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए तथा बालकों के टीकाकरण से विभिन्न बिमारियों से बचाव के बारे में जानकारी भी दी जाए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.विश्नोई ने कोरोना की तीसरी लहर की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया ने जिला अस्पताल, आरसीएचओ डॉ. प्रीतमोहिन्दर सिंह ने टीकाकरण के बारे में बताया। 
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी गुरूवार 24 जून को रामसर आएंगे

 नर्मदा नहर योजना का पानी पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे

बाड़मेर, 23 जून। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी गुरूवार 24 जून को प्रातः 11 बजे रामसर पहंुचेंगे तथा रामसर में नर्मदा नहर योजना का पानी पहंुचने पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 25 जून से 27 जून तक बाड़मेर जिले में रहेंगे तथा विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

-0-

कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करने पर 133 लोगों पर 14,600 का जुर्माना

 बाड़मेर, 23 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार 22 जून को जिले में 133 व्यक्तियों से कुल 14,600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में मंगलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 82 व्यक्तियों से 8200 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बायतु में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, चौहटन मंे 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, सेड़वा में 8 व्यक्तियों से 2000 रूपये, सिणधरी में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, शिव में 4 व्यक्तियों से 400 रूपये, गड़रारोड़ में 11 व्यक्तियों से 1200 रूपये, बालोतरा में 18 व्यक्तियों से 1800 रूपयेे तथा सिवाना में 4 व्यक्तियों से 400 रूपये को मिलाकर कुल 133 व्यक्तियों से 14,600 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में मंगलवार तक 82,897 व्यक्तियों से 1,39,52,076 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

सवा दो लाख पौधे लगाने को बनेगी कार्ययोजना

 स्थानीय प्रकृति के अनुसार होगा पौधों का चयन

बाड़मेर, 23 जून। जिले में सवा दो लाख पौधे लगाने को वृहत स्तर पर अभियान के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा की सवा दो लाख पोधों के लिए जिले की विस्तृत कार्य योजना बनाई जाए। इसके लिए उन्होंने वन विभाग को टाइम लाइन के अनुरूप एक्शन प्लान तैयार करने को कहा।
उन्होंने पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता सुनिश्चित के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि पौधारोपण के पश्चात प्रत्येक पौधें के संरक्षण के लिए जिम्मेवारी तय की जाए। उन्होनें कहा कि सभी विभागीय कार्यालयों में आवश्यकतानुसार पौधें लगाए जाए। उन्होंने कहा कि जिले मे ब्लॉक स्तर तक पौधारोपण अभियान चलाकर ब्लॉक की स्थानीय परिस्थिति के अनुरूप पौधें की किस्म एवं प्रकृति का चयन करने हुए पौधें लगाए जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले की समस्त स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों एवं सड़कों के किनारों पर पौधारोपण किया जाए। उन्होनें आंगनवाडी केन्द्रों पर पोषण वाटिकाओं को विकसित कर उनका संरक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को औषधिय पौधों के घर-घर वितरण के लिए समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व उप वन सरंक्षक संजय प्रकाश भादु ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, सहायक वन सरंक्षक दीपक चौधरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

तीन स्थानों पर और खुलेंगे पशु शिविर, 302 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

 आपदा में मिलेगी राहत


बाड़मेर, 23 जून। जिले की शिव एवं गडरारोड तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए तीन स्थानों पर और पशुशिविर खोले जाएंगे।
जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2077 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए शिव तथा गडरारोड तहसील क्षेत्रों में कुल तीन स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 262 बड़े एवं 40 छोटे पशुओं सहित कुल 302 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र में ग्राम भैरूपुरा एवं नेगरड़ा तथा गडरारोड तहसील क्षेत्र में ग्राम पते का पार में पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

ग्राम जल स्वच्छता कमेटियों का शत प्रतिशत प्रशिक्षण सुनिश्चित करें - लोक बंधु

 जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित

जल जीवन मिशन के तहत 2303 गांवों के लिए कार्ययोजना स्वीकृत

बाड़मेर, 23 जून। बुधवार को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्यों की मौजूदगी में जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के संबंध में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के लक्ष्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल स्वच्छता कमेटियों शत प्रतिशत प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्ष 2024 तक सभी को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल प्रदान करने की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत जिले में अनुमोदित कार्ययोजनाओं पर काम जल्द से जल्द शुरु करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सरकारी भवनों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्वास्थ्य केन्द्रों में नल कनेक्शन के लिए प्रस्ताव पारित करने संबंधी तथा जिन ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत कार्य योजना स्वीकृत हो गई है उन गांवों में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति प्रशिक्षण को वरीयता के साथ पूरा किया जाए और आरएसएलडीसी की ओर से प्रशिक्षित लोगों की सूची प्रबंधन समिति व संबंधित विभागों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आईएमआईएस पोर्टल की सूचनाओं को अपडेट करने, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की सूची में 50 प्रतिशत महिलाओं की सदस्यता के साथ पुनः ऑनलाइन अपडेट करने के निर्देश दिए।
बैठक मे जन स्वा. अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश चंद्र जैन की ओर से जल जीवन मिशन के तहत बाड़मेर जिले में बाड़मेर ग्रामीण और बोडवा, आणदानियो की ढाणी, धन्नाणी मेघवालों की ढाणी, कांकडों की ढाणी गांव में कार्य शुरु हो चुका है और 14 गांवों के वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि 140 गांवों की कार्य योजना को स्वीकृति के लिए जयपुर में स्वीकृति के लिए लंबित कर दिया गया था, वही 2303 गांवों की कार्य योजना स्वीकृत हो चुकी है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खंड बाड़मेर के अधिशासी अभियंता सतवीर यादव, सोनाराम बेनीवाल, पवन परिहार, दीपाराम,डब्ल्यू एस एस ओ के जिला परामर्शदाता अशोक सिंह, वन, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, आरएसलडीसी, महिला एवं बाल अधिकारिक्ता विभाग, शिक्षा विभाग के संबंधित जिला अधिकारी मौजूद थे।
-0-




सीमावर्ती क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को हो पुख्ता प्रबंध-लोक बंधुसीमावर्ती क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को हो पुख्ता प्रबंध-लोक बंधु

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

खरीफ की बुवाई के लिए शनिवार और रविवार को भी सहकारी भंडार खुले रहे

बाड़मेर, 23 जून। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रो में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने पेयजल विभाग को पुख्ता प्रबंध करने को कहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिले में पानी, बिजली, सड़क तथा चिकित्सा आदि अत्यावश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने यह बात कही। इस दौरान जिले में आवश्यक सेवाओं एवं राज्य सरकार के फ्लैग शिप कार्यक्रमो की विस्तृत समीक्षा की गई।
टीकाकरण की दूसरी डोज में तेजी लाए
जिला कलक्टर ने जिले में टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की तथा 45 प्लस आयुवर्ग के समस्त लोगों की दूसरी डोज बकाया होने पर उक्त लोगों की पंचायत एवं वार्डवार सूची बनाकर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान आमजन को टीकाकरण के लिए जागरूक करें तथा उन्हें टीके के महत्व के बारे में भी बताए। उन्होनें कहा कि टीकाकरण के लिए पंचायत स्तर तक माइक्रो प्लानिंग कर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें।
पेयजल आपूर्ति में लगे टेंकरों का हो प्रतिदिन सत्यापन
जिले के रामसर, गडरारोड एवं शिव के सीमावर्ती क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग को पुख्ता प्रबंध करने को कहा। उन्होनें कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर जिले में अंतिम छोर तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होनें कहा कि टैंकरों द्वारा पेयजल आपूर्ति का सत्यापन सही तरीके से किया जाए। इस संबंध में उन्होनें समस्त उपखण्ड अधिकारियों को टैंकरों का प्रतिदिन सत्यापन करने को कहा। जिला कलक्टर ने नए ट्यूबवैल एवं हैंडपंप के खुदाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने खराब हैंड पंप एवं ट्यूबवैल तुरंत दुरस्त कर रिपोर्ट करने को कहा।
कृषि विद्युत कनेक्शन शीघ्र हो जारी
आंधी-तूफान से क्षतिग्रस्त बिजली तंत्र को त्वरित कार्यवाही कर दुरस्त करने के साथ-साथ जिला कलक्टर ने कहा कि खराब जीएसएस एवं लाइनों की नियमित मरम्मत की जाए। स्कूलों में शत प्रतिशत विद्युतिकरण सुनिश्चित करें तथा बकाया कृषि कनेक्शन तुरंत जारी करने को कहा।
खरीफ की बुवाई में ना हो खाद-बीज की किल्लत
कलक्टर बंधु ने कड़े निर्देश दिए कि जिले में खरीफ की बुवाई के लिए कहीं भी किसानों को खाद एवं बीज की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े। सभी स्थानों पर आवश्यकता के अनुसार उन्नत किस्म के बीज एवं उर्वरक उपलब्ध होने चाहिए। साथ ही बुवाई की सीजन के दौरान सहकारी भंडार एवं बिक्री केंद्र शनिवार एवं रविवार को भी खुले रखे।
इसके अलावा उन्होंने मानसून के दौरान सभी सम्बन्धित विभागों में कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा।
बारिश से पूर्व बड़े नालों की हो सफाई
उन्होनें नगर परिषद आयुक्त को बारिश से पूर्व नाली-नालों की सफाई करने तथा क्षतिग्रस्त सड़कों की बारिश के बाद मरम्मत करने को कहा। उन्होनें डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होनें पंाच स्थानों पर जनता क्लीनिक चिन्हिकरण कर प्रारम्भ करने तथा प्लास्टिक प्रतिबंधों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चि करने के निर्देश दिए।
सामाजिक सुरक्षा हो कारगर
जिला कलक्टर ने डोर-टू-डोर सर्वे में कोरोना से हुए अनाथ बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होनें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित पात्र परिवारों को चिन्हित कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
सम्पर्क पोट्रल के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण
जिला कलक्टर नें राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने खेद जताया कि छह माह से अधिक अवधि तक भी कई शिकायतें निस्तारित नहीं हो पाती हैं, ऐसे मामलो में जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होनें 30 दिन से अधिक समय के बकाया प्रकरणों का प्राथकमिता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपवन सरंक्षक संजय भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नाई, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, मेडिकल कॉलेज प्रचार्य डॉ आर के आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.विश्नोई सहित विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थिति रहे।
-0-



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...