मंगलवार, 16 नवंबर 2021

सारणो का तला के आमजन ने भी की सराहना

 प्रशासन गांवों के संग

 बाड़मेर, 16 नवम्बर। सिणधरी उपखंड के ग्राम पंचायत सारणो का तला में प्रशासन गांवों के संग शिविर की आमजन ने भी सराहना की क्योंकि यहां भरपूर लोगों के काम हुए।
   शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी विरमाराम चौधरी ने बताया कि शिविर में खाता विभाजन के 41, खाता शुद्धिकरण के 573, म्यूटेशन 229 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। मौके पर चल रहे आठ कदीमी रास्ते, 6 समर्पण के रास्ते दर्ज किए गए, 10 व्यक्तियों को पेंशन का लाभ दिया गया, 7 बच्चों को पालनहार का लाभ दिया गया, 3 व्यक्तियों को नए बिजली कनेक्शन, 4 किसानों को दवाई छिड़काव हेतु स्प्रे मशीन कैम्प के दौरान प्रदान की गई , आज के शिविर में 22 विभागों से जुड़े हुए समस्त कार्यों का कैंप के दौरान ही निस्तारण किया गया लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा सभी विभागों से जुड़े कार्य हाथों-हाथ पूर्ण करवाएं।
-0-




जिला कलेक्टर रात को अचानक पहुंचे जिला अस्पताल

ड़ेंगू के उपचार में कोताही बर्दाश्त नहीं, निःशुल्क दवा एव जाँच का हर हाल में मिले लाभ

बाड़मेर, 16 नवम्बर। जिले मे ड़ेंगू एवं मौसमी बीमारियों से ओपीडी बढ़ने के मद्देनजर मरीजों के उपचार का जायजा लेने को जिला कलेक्टर लोक बंधु मंगलवार रात को अचानक जिला अस्पताल पहुंचे।
कलेक्टर बंधु ने मंगलवार को रात 9 बजे बिना किसी पूर्व सूचना के जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया तथा डेगू के चिकित्सा प्रबंधो का जायजा लिया। उन्होंने वार्डो का भृमण कर मरीजो से उपचार की जानकारी ली एवं दवाओं की उपलब्धता को देखा। जिला कलेक्टर ने कहा कि यहां मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना में पंजीकृत निजी अस्पतालो को भी निःशुल्क उपचार करना होगा।
 कलेक्टर बंधु ने राजकीय चिकित्सालय में डेंगू, मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों से बढ़ी ओपीडी से चिकित्सालय में मरीजों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि मरीजों को चिकत्सालय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने अस्पताल में आने वाले हर मरीज़ को मुफ्त दवाई एवं जांच कराने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जाँच योजना की पूरी पड़ताल की। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भृमण कर रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं उपचार व दवाओं के बारे में पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के काउंटर एवं अस्पताल में दवा स्टोर पर पहुंच उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने चिरंजीवी योजना के तहत इलाज के लिए संचालित हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर योजना का अधिकाधिक लाभार्थियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होनें योजना के संबंध में जानकारी देने तथा अधिकाधिक लोगों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। 
इस दौरान उन्होनें चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था पर जोर देने को कहा। उन्होनें सीसीयू यूनिट का निरीक्षण किया।
  जिला कलेक्टर नें मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध दवाईयों एवं व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। उन्होनें वार्डो में सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकसो से जेनेरिक दवाओं एवं सरकार द्वारा उपलब्ध दवाओं को ही लिखने एवं सभी जाँच अस्पताल में ही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुविधाओं मे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।
  कलेक्टर ने मातृ एवं शिशु चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया एव वहां भर्ती महिला मरीजों एवं उनके परिजनों से उपचार के बारे में जानकारी ली।
 इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया मौजूद रहे।   
-0-







विधायक पदमाराम मेघवाल ने किया 44 आवासीय पट्टों का वितरण

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 16 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान चौहटन पंचायत समिति की कोनरा विलायतशाह ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने 44 आवासीय पट्टों का वितरण किया।
शिविर प्रभारी भागीरथराम चौधरी ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोनरा विलायतशाह द्वारा घर-घर सर्वे कर स्थानीय आबादी भूमि में निवास कर रहे लोगों से आगादी भूमि के पट्टे हेतु आवेदन पत्र तैयार करवाये गये। उन्होने बताया कि मंगलवार को आयोजित शिविर के दौरान चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल के हाथों उक्त तैयार 44 आवासीय पट्टों का वितरण गरीब महिलाओं और आबादी भूमि में निवास कर रहे आवेदकों को किया गया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती मीना, तहसीलदार गुणेशाराम समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।
-0-




मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम विश्नोई ने किया गीत का विमोचन

 बाड़मेर, 16 नवम्बर। अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2022 के सन्दर्भ में मतदाता सूचीयों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा प्रधानाध्यापक दीपसिंह भाटी द्वारा रचित गीत का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्नोई ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशन में जिले में 01 नवम्बर, 2021 से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत पात्र नागरिक स्वयं अथवा बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से वोटर हैल्प लाईन एप का प्रयोग करते हुए अपना नाम जुड़वाने, हटाने अथवा संशोधन करवा सकते है। उन्होने बताया कि 20 नवम्बर 2021 को मतदाता सूचीयों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का संबंधित ग्राम पंचायत, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। उन्होने बताया कि 21 नवम्बर को विशेष शिविर आयोजित कर बीएलओ द्वारा राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपतियों के आवेदन पत्र प्राप्त किये जाएंगे तथा बीएलओ संबंधित बूथ पर रहकर नाम जुड़वाने, हटाने अथवा संशोधन करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।
-0-

विधायक जैन ने की मूढों की ढाणी शिविर में शिरकत

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 16 नवम्बर। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मंगलवार को बाड़मेर पंचायत समिति की मूढों की ढाणी में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया।
इस दौरान उन्होने विभिन्न विभागों से जुडे अधिकारियों को सक्रिय रहकर अधिकाधिक लोगों को राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने लोगों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र लोगों को योजना से जोड़ने के लिए प्रक्रिया शिविर मंे ही पूर्ण कर लाभान्वित करने को कहा।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि शिविर के दौरान नामान्तरण के 132, नाम शुद्धिकरण के 95, आपसी सहमति से बंटवाडे़ के 19, विनियमन के 2, सीमाज्ञान के 4, समर्पण भूमि के 6, 15 जन्म प्रमाण पत्र, 15 जॉब कार्ड, 62 मूल निवास, 42 जाति प्रमाण पत्र, 25 मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 70 मृदा नमूनों का संग्रहण, 2 कृषि उपकरण (छिडकाव मशीन), 1 पालनहार तथा 4 पेंशन के प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
-0-






जिला प्रमुख ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

 बाड़मेर, 16 नवंबर। जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित अपने राजकीय आवास पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्या समाधान के संबंध में दूरभाष पर आवश्यक निर्देश भी दिए।

जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने मंगलवार को बाड़मेर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की परिवेदना सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़क एवं अन्य जन समस्याओं से अवगत कराया। जिला प्रमुख चौधरी ने ग्रामीणों से मौजूदा समय में चल रहे प्रशासन गांव के संग अभियान में अधिकाधिक लोगों की शिरकत के साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का फायदा उठाने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर आवश्यक निर्देश दिए।
-0-




विधायक खान ने बसरा में कहा, ग्रामीण ले फायदा

 प्रशासन गांवों के संग

बाड़मेर, 16 नवम्बर। मंगलवार को रामसर पंचायत समिति की बसरा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान शिव विधायक अमीन खां ने शिरकत कर शिविर के दौरान निष्पादित कार्यो का निरीक्षण किया तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर शिव विधायक अमीन खां ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों के लम्बित कार्यो को निपटाने के लिए उन्होने प्रशासन गांवों के संग अभियान की शुरूआत करवाई ताकि लोगों के लम्बित कार्य उनके गांवों में ही निस्तारित हो सकें। उन्होने विभागीय अधिकारियों को सक्रिय रहकर शिविरों का लाभ अधिकाधिक लोगों को दिलाने के निर्देश दिए। उन्होने विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग की योजनाओं की अधिकाधिक लोगों को जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान उन्होने आबादी भूमि के पट्टो समेत विभिन्न स्वीकृतियों का लाभार्थियों को वितरण किया।
-0-




अवैध कॉलोनिया ध्वस्त करेगा नगर विकास न्यास

 बिना भू रूपान्तरण करवाए काटी जा रही कॉलोनियां

बाड़मेर, 16 नवम्बर। जिला मुख्यालय पर नगर विकास न्यास सीमा में भू रूपान्तरण करवाए बिना काटी जा रही अवैध कॉलोनियांे पर न्यास कार्यवाही करेगा।
न्यास सचिव शैलेश सुराणा ने बताया कि बिना रूपान्तरण कराये कृषि भूमि पर कॉलोनी काटना अवैध है, ऐसी कॉलोनियों में भूखण्ड नहीं खरीदने को कहा गया है। उन्होने बताया कि नगर विकास न्यास की जानकारी में आया है कि राजस्व ग्राम बाड़मेर मगरा के खसरा नम्बर 2448/342 रकबा 34 बीघा, ग्राम उदयनगर के खसरा नम्बर 2504/129 रकबा 6 बीघा, खसरा नम्बर 2506/129 रकबा 6 बीघा तथा 2503/129 रकबा 4 बीघा की कृषि भूमियों का गैर कृषिक प्रयोजनार्थ उपयोग करते हुए प्लॉटिंग कर कॉलोनियां काटी जा रही है। नगर विकास न्यास बाड़मेर द्वारा उक्त खसरा नम्बर की भूमि में बिना अनुमति निर्माण/प्लॉटिंग करने के कारण खातेदारान को नोटिस जारी करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उन्होने बताया है कि राजस्व ग्राम बाड़मेर मगरा एवं उदय नगर के उपरोक्त खसरा नम्बरों में काटी जा रही कॉलोनियां/प्लाटिंग अवैध है, जिसका नियमानुसार भू रूपान्तरण नहीं करवाया गया है। उपरोक्त खसरों में स्थित कॉलोनियों में भूखण्ड नहीं खरीदें। साथ ही किसी भी अन्य योजना में भूखण्ड लेने से पहले योजना के बारे में पूरी जानकारी नगर न्यास कार्यालय से प्राप्त कर ले कि उक्त योजना मास्टर प्लान अनुसार अनुमोदित है या नहीं।
-0-

प्रशासन शहरों के संग अभियान की संभाग पर्यवेक्षक ने की समीक्षा

आमजन के कार्यो के निस्तारण में लापरवाही नहीं बरती जाए

बाड़मेर, 16 नवम्बर। प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 जोधपुर संभाग के पर्यवेक्षक श्यामसिंह राजपुरोहित द्वारा मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में बैठक लेकर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत किये गये कार्यो की समीक्षा की। बैठक में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, सभापति दिलीप माली, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, अधिशाषी अभियन्ता विनय बोड़ा भी मौजूद रहें।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक राजपुरोहित ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत निष्पादित कार्यो की विस्तार के साथ समीक्षा की। उन्होने अभियान को सफल बनाने तथा विस्तृत कार्ययोजना बनाकर आमजन के कार्यो को तत्परता से निष्पादित कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा कच्ची बस्तियों के पट्टों के संबंध में विस्तार के साथ चर्चा की। इसी प्रकार सभापति दिलीप माली द्वारा भी पट्टों के संबंध में आ रही समस्याओं से पर्यवेक्षक को अवगत कराया गया। इस पर पर्यवेक्षक द्वारा कहा गया कि इस संबंध में राज्य सरकार के समक्ष मामला ध्यान में लाया जाएगा।
बैठक के पश्चात् पर्यवेक्षक श्यामसिंह राजपुरोहित ने नगर परिषद बाड़मेर के वार्ड संख्या 36, 42, 43 एवं 44 के लिए लखारा समाज नोहरा इन्दिरा कॉलोनी में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने सभी विभागों के काउन्टरों पर जाकर निष्पादित किए जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी ली। उन्होने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आमजन के कार्यो के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने तथा शिविरों के दौरान आम जन से जुड़े कार्यो का मौके पर ही निस्तारण कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
-0-






बुधवार को 12 एवं गुरूवार को 11 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 16 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार 17 नवम्बर को 12 एवं गुरूवार 18 नवम्बर को 11 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 17 नवम्बर को वार्ड संख्या 36, 42, 43 एवं 44 के लिए शिविर का आयोजन लखारा समाज नोहरा इन्दिरा कॉलानी में किया जाएगा।
बुधवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बुधवार 17 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में रामसर का कुआ, पाटोदी में भगवानपुरा, कल्याणपुर में कांकराला, गिडा में सवाउ मूलराज, गुडामालानी में डेडावास जागीर, रामसर में खारिया राठौड़ान, फागलिया में पनोरिया, शिव में मुगेरिया, पायला कला में सड़ा धनजी, सिवाना में मांगी तथा चौहटन में गुमाने को तला एवं मुकने का तला ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
गुरूवार के शिविर
उन्होने बताया कि गुरूवार 18 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में बोला, बालोतरा में बिठूजा, कल्याणपुर में डोली राजगुरां, बायतु में खींपर, रामसर में तामलियार, सेडवा में सोमारड़ी, शिव में जुणेजों की बस्ती, सिणधरी में डंडाली, समदडी में भलरों का बाड़ा तथा चौहटन में चौहटन एवं ईशरोल ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किऐ जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 17 नवम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 36, 42, 43 एवं 44 के लिए शिविर का आयोजन लखारा समाज नोहरा इन्दिरा कॉलानी में किया जाएगा।
-0-

जिला कलक्टर ने किया फील्ड हॉस्पीटल का निरीक्षण

 डेंगू के उपचार के पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश

बाड़मेर, 16 नवम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को सीनियर सैकण्डरी विद्यालय स्टेशन रोड़ बाड़मेर परिसर में संचालित फील्ड हॉस्पीटल का निरीक्षण कर डेंगू के उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर चिकित्सा अधिकारियों को उपचार के पुख्ता प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने फील्ड हॉस्पीटल के सभी वार्डो का राउण्ड लेकर वहां चिकित्सा व्यवस्था, दवाईयों की उपलब्धता का निरीक्षण किया तथा वार्ड में भर्ती मरीजो से उनके ईलाज की जानकारी ली।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि मरीजों को चिकित्सालय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने डेंगू के मरीजों के नियमित जांच एवं उपचार के साथ सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होने आवश्यकतानुसार दवाईयों की उपलब्धता एवं विभिन्न व्यवस्था चाक चौबन्द रखने को कहा।
जिला कलक्टर बंधु ने वार्ड में भर्ती केवलचन्द समेत कई मरीजों से रूबरू होकर उनके स्वास्थ्य एवं उपचार के संबंध में जानकारी ली। साथ ही मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध दवाईयों एवं व्यवस्थाओं के बारे मे पूछा। उन्होने डयूटी पर तैनात चिकित्सकों से डेंगू मरीजों के उपचार के लिए किये जा रहे प्रबन्धों की समीक्षा की तथा आवश्यकता के हिसाब से ट्रीटमेन्ट प्रोटोकॉल की पालना की हिदायत दी। उन्होने हर वार्ड में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.के. आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसूरिया उपस्थित रहें।
-0-







मुख्यमंत्री ने बालोतरा में नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय का किया वर्चुअली लोकार्पण

 बाड़मेर, 16 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बालोतरा के जेरला गांव में 82.17 लाख की लागत से नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय बालोतरा का वर्चुअली लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने रिमोट से बटन दबाकर नवनिर्मित भवन के लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास तथा अधीक्षण अभियन्ता कपिल वर्मा भी मौजूद रहें। वहीं बालोतरा उपखण्ड मुख्यालय पर विधायक मदन प्रजापत समेत जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
प्रदेश सरकार द्वारा बालोतरा में जिला परिवहन कार्यालय स्वीकृत किये जाने के पश्चात् 10 फरवरी, 2013 से बालोतरा के भगतसिह सभा स्थल भवन स्थित नगर परिषद के भवन में इसका संचालन प्रारम्भ किया गया, तब से यह कार्यालय यहीं संचालित हो रहा था। प्रदेश सरकार ने कार्यालय स्वीकृत करने के साथ इसके भवन निर्माण को लेकर गांव जेरला में 10 बीघा भूमि आवंटित की थी। साथ ही नवीन भवन के भवन निर्माण के लिए 82.17 लाख रूपये का बजट स्वीकृत किये जाने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा भवन का निर्माण किया गया।
नवीन भवन के भू तल में स्वागत कक्ष, लेखा शाखा, चालान शाखा, परमिट शाखा, प्रतिक्षा कक्ष, लाइसेंस शाखा, जिला परिवहन अधिकारी, निरीक्षक कक्ष एवं स्टोर बने हुए है। साथ ही ड्राईविंग ट्रैक, फाइबर शेड एवं अन्य सुविधाएं है।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...