सोमवार, 26 अप्रैल 2021

रेमडेसिविर एवं ऑक्सीजन की अनवरत आपूर्ति, पर्याप्त स्टॉक की हिदायत

 राजस्व मंत्री ने कोरोना प्रबंधन की समीक्षा की

संक्रमण में बढ़ोतरी के मध्येनजर बड़े कस्बों में अस्पतालों में भी कोविड उपचार की हिदायत
बाड़मेर, 26 अप्रेल। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय में बैठक लेकर कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे प्रबन्धों की समीक्षा की तथा चिकित्सालयों में ऑक्सीजनयुक्त बेड की संख्या बढाने एवं अन्य आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने आक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिये राज्य सरकार से लिक्विड़ ऑक्सीजन प्राप्त करने के निर्देश दिए ताकि रिफाईनरी मे स्थित प्लान्ट चालू हो सके। साथ ही उन्होने रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आपूर्ति भी बढ़ाने को कहा। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर बायतु, चौहटन, राणीगांव, गुडामालानी, सिणधरी समेत बड़े कस्बों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ही कोरोना के उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होने जिले में कोरोना की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना की लड़ाई में प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार की सहभागिता अनिवार्य है। उन्होने कहा कि शादियों की सीजन के दौरान कोरोना संक्रमण और ज्यादा बढ़ रहा है, जो कि चिन्ताजनक है। उन्होने कहा कि जिले को प्राप्त हो रही ऑक्सीजन एवं रेमडेसिवीर इंजेक्शन का बेहतर ढंग से प्रबन्धन किया जाए। उन्होने कहा कि ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड की तादाद और ज्यादा बढ़नी चाहिए। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय में 100 बेड और बढाने के लिए ऑक्सीजन एवं अन्य उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने राज्य सरकार के नो मास्क नो मुवमेन्ट कार्यक्रम में आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूक करने को कहा।
इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होने ऑक्सीजन आवश्यकता वाले कोविड मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन बैड की संख्या बढाने की बात कही।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु किये जा रहे प्रबन्धों की विस्तार से जानकारी कराई।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई, मेडिकल कॉलेज आचार्य आर.के.आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मन्सुरिया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
-0-

आपदा में राहत पहुंचाने को आगे आए भामाशाह पृथ्वीराजसिंह कोलू 25 बैड युक्त नवीन आईसीयू बनाएगे

बाड़मेर, 26 अप्रेल। कोरोना की भीषण आपदा में गम्भीर मरीजो के उपचार के लिए जिला  चिकित्सालय में एक नए 25 सुसज्जित बेड युक्त आईसीयू का निर्माण बाड़मेर जिले के कोलू निवासी उद्यमी भामाशाह पृथ्वीराजसिंह करवाया जाएगा। इस पर उनके द्वारा एक करोड़ रूपये की राशि देने की घोषणाकी गई है।

विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि संकट के इस दौर में जहां राजकीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन से लेकर अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता के लिये प्रयास किये जा रहे है, ऐसे में बाड़मेर जिले के कोलू निवासी उद्यमी पृथ्वीराजसिंह कोलू ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े भामाशाह के रूप में आगे आते हुए राजकीय हॉस्पिटल बाड़मेर में नवीन आईसीयू यूनिट स्थापित करने हेतु एक करोड़ की राशि देने की घोषणा कर संकट की घड़ी में आमजन की जिंदगी बचाने का बहुत बड़ा भागीरथी कार्य किया है। सोमवार को जिला कलक्टर लोकबंधु, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज आर.के. आसेरी से वार्ता कर आईसीयू निर्माण की आवश्यकता पर सहमति हुई। सोमवार को भामाशाह पृथ्वीराजसिंह के प्रतिनिधि स्वरूपसिंह एवं प्रीतमसिंह ने नवीन आईसीयू हेतु एक करोड़ देने की सहमति दी। इस हेतु आईसीयू में 25 बेड, मल्टीपैरा मॉनिटर, सेंट्रल एसी सहित तमाम उपकरण भामाशाह द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि भामाशाह पृथ्वीराजसिंह कोलू जिले में जब भी आपदा आई है चाहे कवास बाढ़ हो या फिर कोविड के पिछले दौर में राजकीय हॉस्पिटल में अत्याधुनिक एक्सरे मशीन उपलब्ध कराने इत्यादि पुनित कार्यो में अग्रणी भूमिका में रहे है। विधायक जैन ने सम्पूर्ण बाड़मेर जिलेवासियों की तरफ से भामाशाह पृथ्वीराजसिंह का ह्रदय से आभार एवम साधुवाद प्रकट किया।
-0-

जन आधार योजना में अब नामांकन रसीद मान्य

 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में मानित सत्यापन की व्यवस्था लागू 

बाड़मेर , 26 अप्रेल। राज्य सरकार ने परिपत्र जारी कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं राज्य की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए जन आधार पोर्टल से एकीकृत समस्त जन-कल्याणकारी योजनाओं में निर्बाध पंजीकरण एवं लाभ हस्तांतरण के लिए जन आधार कार्ड संख्या जारी होने तक जन आधार नामांकन रसीद संख्या उपयोग मान्य कर दिया है।
जिला कलक्टर लोकबंधू ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार जन आधार के लिए आवेदन करने वाले प्रार्थियों के दस्तावेजाें का सत्यापक अधिकारियों की ओर से निर्धारित समयावधि में सत्यापन नहीं किए जाने पर मानित सत्यापन (डीम्ड वैरीफिकेशन) की व्यवस्था, इस शर्त के साथ लागू की गई है ,कि मानित सत्यापन के प्रकरणों में त्रुटिपूर्ण पायी गयी सूचनाओं की जवाबदेही संबंधित सत्यापक अधिकारी की रहेगी।
उनके मुताबिक राज्य  सरकार के इन नए प्रवधानों से आम जनता न केवल मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना , बल्कि राज्य की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए सुगमता से आवेदन कर सकेगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभ लेने के लिए लाभार्थी को रजिस्टे्रशन के लिए निर्धारित दस्तावेजों में जन आधार कार्ड या जन आधार संख्या आवश्यक थी, लेकिन अब जन आधार कार्ड संख्या जारी होने तक जन आधार नामांकन रसीद संख्या भी मान्य होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि दस्तावेजों के प्रथम सत्यापन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम विकास अधिकारी और शहरी क्षेत्रों में नगरीय क्षेत्रों के अधिशाषी अधिकारी अथवा आयुक्त अधिकृत हैं । द्वितीय सत्यापन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक विकास अधिकारी और शहरी क्षेत्रों के लिए उपखण्ड अधिकारी पदाभिहित हैं। आवेदक की ओर से दी गई  सूचना का सत्यापन, प्रथम एवं द्वितीय सत्यापक अधिकारियों की ओर से 10-10 दिवस की निर्धारित अवधि में किया जा रहा है। इधर, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ ने बताया कि विधायकगण, पूर्व विधायक गण एवं राज्य के सरकारी सरकारी, निकाय, बोर्ड ,निगम आदि की कर्मचारियों, अधिकारियों तथा पेंशनरों को कैशलेस एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीजीएचएस की तर्ज पर आरजीएचएस लागू करने की घोषणा की गई थी l उनके मुताबिक बजट घोषणा की अनुपालना वित विभाग की ओर से आरजीएचएस प्रारंभ की गई है, इस योजना में सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए आरजीएचएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए जन आधार कार्ड अथवा जन आधार संख्या को आवश्यक किया गया है l उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों में निवास कर रहे विधायक गण, पूर्व विधायक एवं राज्य के सरकारी , निकाय ,बोर्ड ,निगम अधिकारियों अधिकारियों तथा पेंशनरों के परिवारों को भी को भी आरजीएचएस सुविधा प्राप्त हो सके , इसके लिए ऐसे परिवारों को जन आधार नामांकन के लिए योग्य मानते हुए इनके जन आधार कार्ड में नामांकन की सुविधा तत्काल प्रभाव से प्रदान की गई है  l

कोरोना रोगियों की बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए अस्पतालो में प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 26 अप्रेल। जिले में कोविड-19 संक्रमण की भयावह स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोरोना रोगियों को चिकित्सालय में बेहतर ढंग से सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला कलक्टर लोकबंधु ने आदेश जारी कर अस्पतालो में प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए हैं।

आदेशानुसार राजकीय नाहटा हॉस्पिटल बालोतरा के लिए जसोल उप पंजीयक कालुराम कुम्हार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार रामदेव हॉस्पिटल बालोतरा के लिए पचपदरा तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, सेटेलाइट हॉस्पिटल बालोतरा के लिए जसोल उप तहसीलदार मूलाराम एवं बिश्नोई हॉस्पिटल बालोतरा के लिए पाटोदी उप तहसीलदार हेमाराम सोलंकी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी आवंटित चिकित्सालय में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर आदि की उपलब्धि की राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में प्रतिदिन 4 घंटे के अंतराल से उपखंड अधिकारी बालोतरा एवं जिला कलक्टर कार्यालय को मेल अथवा व्हाट्सएप के जरिए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
-0-

कोरोना संक्रमण रोकथाम की माइक्रो मॉनिटरिंग को सेक्टर अधिकारी नियुक्त

तहसीलों को सेक्टर में किया विभक्त, पंचायतों की करेंगे मॉनिटरिंग

बाड़मेर, 26 अप्रेल। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने, राज्य सरकार द्वारा जन अनुशासन पखवाड़ा के संबंध में जारी गाईडलाईन की पालना एवं पंचायत स्तर तक प्रभावी मॉनिटरिंग के लिये जिला कलक्टर लोक बन्धु के निर्देशानुसार सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।
उपखण्ड बाड़मेर
उपखण्ड अधिकारी (इन्सीडेन्ट कमाण्डर) बाड़मेर रोहित चौहान ने बताया कि विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर सुरेश कविया को ग्राम पंचायत दूदाबेरी, सुरा चारणान, केरावा, बोला, गेहॅू, लूणुखुर्द, चूली, भादरेश, गुडीसर, बिशाला, सेजुओं की ढाणी, बिशाला आगोर, नांद एवं बीदासर के लिए सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बाड़मेर आगोर, भाड़खा, कपूरड़ी, लाखेटाली, जालीपा, बाड़मेर ग्रामीण, बाड़मेर मगरा, आदर्श ढुंढा, कवास, काउ का खेड़ा, बांदरा, मुढो की ढाणी, रोहिली एवं खारीया तला के लिए उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान, ग्राम पंचायत जसाई, जूना पतरासर, आटी, बालेरा, राणीगांव, बलाऊ, उण्डखा, आदर्श उण्डखा, लंगेरा, मारूडी, दरूड़ा, रामदेरिया, डुंगेरों का तला, हाथीतला एवं मुरटाला गाला के लिए सीबीईओ बाड़मेर कृष्णसिंह महेचा, ग्राम पंचायत केरली नाडी हाजों की ढाणी, जाखड़ों की ढाणी, सनावड़ा, मूढ़ों का तला, कगाउ, गरल, वांकलपुरा, महाबार, बाड़मेर गादान, नोख नवसृजित, खुडासा, मीठड़ा, कुड़ला, शिवकर, गालाबेरी एवं मंगने की ढाणी के लिए तहसीलदार बाड़मेर प्रेमसिंह चौधरी तथा ग्राम पंचायत रामसर कुंआ, धन्ने का तला, बेरीवाला तला, सरली, सांजटा, मोतियाणियों का तला, सरणु चिमनजी, सरणु पनजी, आदर्श चवा, गंगासरा, रावतसर, डूडियों की ढाणी, चवा, डाबलीसर, मातासर एवं भूरटिया के लिए विकास अधिकारी प.स. बाडमेर सुखराम विश्नोई को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है।
ये कार्य करेंगे
उक्त अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत के प्रभारी से समन्वय स्थापित कर कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्य करेंगे। उक्त प्रभारी आगामी 5 दिवस में आवंटित ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर डोर टू डोर सर्वे करवाते हुए अन्य राज्य से आने वाले प्रत्येक प्रवासी की आरटीपीसीआर टेस्ट, उनके होम क्वॉरेंटीन, स्वास्थ्य की निगरानी इत्यादि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।  
उपखण्ड क्षेत्र बायतु
उपखण्ड अधिकारी बायतु नरेश सोनी ने बताया कि कोविड गाईडलाईन की पालना, वैक्सीनेशन, अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच, क्वॉरेंटाइन, होम आइसोलेशन, विवाह संबंधी आयोजनों इत्यादि की निगरानी हेतु सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए गए है। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत बायतु भोपजी, जोगासर, बायतु चिमनजी, हेमजी का तला व माधासर के लिए विकास अधिकारी अमित कुमार, ग्राम पंचायत भीमडा, जांगुओं की ढाणी, छीतर का पार, चौखला, खानजी का तला एवं हुडों की ढाणी के लिए अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी रेखाराम चौधरी, ग्राम पंचायत सिंगोडिया, रेवाली, झाक, खींपसर, लुनाडा एवं साईयों का तला के लिए अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कानाराम सऊ, ग्राम पंचायत बायतु भीमजी, विरेन्द्र नगर, नगोणी धतरवालों की ढाणी, माडपुरा बरवाला एवं निम्बाणियों की ढाणी के लिए सीडीपीओ शेरखान, ग्राम पंचायत नोसर, बूठसरा, नया सोमेसरा, सेवनियाला, भोजासर एवं बोडवा के लिए डिस्कॉम सहायक अभियन्ता प्रदीप डाडवानी, ग्राम पंचायत अकदडा, खोथों की ढाणी, पनावडा, कोलू एवं नरसाली नाडी के लिए आरपी बलदेव कुमार कोडेचा, ग्राम पंचायत बायतु पनजी, लीलाला, कोसरिया, लापला एवं बाटाडू के लिए अधिशाषी अभियन्ता संजय कुमार दवे, ग्राम पंचायत गिड़ा, मानपुरा खारडा, श्यामपुरा, सोहडा एवं नीम्बे की ढाणी के लिए तहसीलदार शिवजीराम बावरी, ग्राम पंचायत कानोड, मेघवालों की बस्ती, शहर एवं पूनियों का तला के लिए अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार, ग्राम पंचायत कसुम्बला भाटीयान, रतेऊ, सवाऊ मूलराज, पटाली नाडी एवं मदों की ढाणी के लिए सहायक अभियन्ता गौतम रियाड, ग्राम पंचायत कूम्पलिया, चिमोणियों की ढाणी, लापुन्दडा एवं खारापार के लिए सहायक अभियन्ता सुरेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत जाखडा, दानपुरा, हीरा की ढाणी, खोखसर पश्चित एवं सवाऊ पदमसिंह के लिए आरपी परमेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत खोखसर, खारडा भारतसिंह, खोखसर पूर्व, करालिया बेरा, जगराम की ढाणी एवं परेउ के लिए आरपी जुंजाराम, ग्राम पंचायत चिडिया, जाजवा, देवपुरा एवं उतरणी के लिए प्रधानाध्यापक रामावि चिलानाडी गणेश कुमार तथा ग्राम पंचायत सणतरा, रिडीया तालर एवं चीबी के लिए प्रधानाध्यापक रामावि चक सन्तरा खेताराम बाना को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उपखण्ड क्षेत्र सिणधरी
इसी प्रकार सिणधरी उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम द्वारा ग्राम पंचायत निम्बलकोट, सडेचा, आडेल, आदर्श आडेल, खारीयाखुर्द, नेहरों की ढाणी, आसुओं की ढाणी, लूखों की ढाणी, सारणों का तला एवं समदडों का तला के लिए सुमेरसिंह, ग्राम पंचायत पायलाकला, कागो की ढाणी, कादानाडी, दरगुडा, पायला खुर्द, मोतीसरा एवं रामदेवरा के लिए सहायक सचिव मनोज कुमार, ग्राम पंचायत भूका भगतसिंह, लोहिडी, कमठाई, बिलासर, टाकुबेरी, सणपा मानजी, गोदारों का सरा, खरटिया, करना, मनावास, डंडाली एवं सेवरों की ढाणी के लिए सहायक अभियन्ता ताजाराम, ग्राम पंचायत सड़ा, सड़ा धनजी, सड़ा झुण्ड, कोशलू, लोलावा, तालबाणियों की ढाणी, लुणाकला, एड सिणधरी एवं एड मानजी के लिए सीबीईओ करनाराम अणखिया तथा ग्राम पंचायत सिणधरी चौसिरा, सिणधरी चारणान, नाकोडा, खारा महेचान, चाडों की ढाणी, अरणियाली महेचान, बाण्डानाडा, जूनामीठाखेडा, भाटा, धुडिया मोतीसिंह, धनवा, बामणी, दाखां एवं उंचिया के लिए सीडीपीओ घेवर राठौड़ को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है।
-0-

कोविड संक्रमित मृतकों का होगा निःशुल्क अंतिम संस्कार

बाड़मेर, 26 अप्रेल। कोविड संक्रमित मृतकों का निःशुल्क अन्तिम संस्कार राज्य सरकार द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार करवाया जाएगा।

नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने बताया कि कोविड संक्रमित मृतकों का निःशुल्क अन्तिम संस्कार राज्य सरकार द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि नगर परिषद बाड़मेर द्वारा कोविड-19 के शवों की अंतिम यात्रा हेतु निःशुल्क एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने बताया कि निःशुल्क एम्बुलेंस के लिए टेलीफोन नम्बर 02982-220098 एवं 9413183992 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

कोविड़ संबंधी व्यवस्थाओं के लिए 15 अधिकारियों की सेवाएं अधिग्रहित

बाड़मेर, 26 अप्रेल। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने आदेश जारी कर जिले में कोविड़-19 के संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर अग्रिम आदेशों तक 15 अधिकारियों की सेवाएं अधिग्रहित की है। आदेश में जिला परिषद मनरेगा के अधिशाषी अभियन्ता राजेन्द्रसिंह, सानिवि राष्ट्रीय उच्च मार्ग खण्ड बाडमेर के अधिशाषी अभियन्ता जे.पी. सुथार, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह, भू संरक्षण पंचायत समिति बाडमेर के अधिशाषी अभियन्ता तेजसिंह चौधरी, भू जल विभाग के अधिशाषी अभियन्ता रमेश कुमार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहायक निदेशक नरसिंह जांगिड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प.स. बाडमेर कृष्णसिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्रसिंह, एपीसी समग्र शिक्षा जयप्रकाश व्यास, एपीसी समग्र शिक्षा विरमाराम, पंचायत समिति बाडमेर के सहायक अभियन्ता रामलाल जैन, बाल विकास परियोजना अधिकारी चौहटन डूंगरलाल सोनगरा, बाल विकास परियोजना अधिकारी चौहटन रविन्द्र लालस, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मा0मु0 बाड़मेर देवाराम एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रा0शि0 बाड़मेर रामचन्द्र चौधरी की सेवाएं अग्रिम आदेशों तक के लिए अधिग्रहित की गई है। उक्त अधिकारियों को आदेशित किया है कि वे आज ही अपनी उपस्थिति अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

-0-

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बालिका छात्रावास अधिग्रहित

बाड़मेर, 26 अप्रेल। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर कोरोना मरीजों के ठहराव एवं ईलाज हेतु कस्तुरबा गांधी राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय (शारदे बालिका छात्रावास) बालमंदिर रोड बाड़मेर को अधिग्रहित किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने आदेश जारी कर उक्त भवन का सम्पूर्ण ढांचा मौजूदा स्थितिनुसार अधिग्रहित किया है। अधिग्रहण अवधि के दौरान भवन का संचालन अधिग्रहणकर्ता द्वारा किया जाएगा तथा इस दौरान भवन में पानी एवं बिजली के उपभोग पर हुए व्यय का भुगतान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों एवं शर्तो अनुसार किया जाएगा।
उन्होने बताया कि आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के नियम 63 (3) (ग) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त भवन को अग्रिम आदेशों तक के लिए अधिग्रहित किया गया है। उन्होने तहसीलदार बाड़मेर को उक्त भवन का कब्जा प्राप्त कर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर को सुपुर्द कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उक्त कोविड केयर सेन्टर के प्रभारी अधिकारी विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण सुखराम विश्नोई होंगे जो अपने अधिनस्थ कर्मचारियों सहित उक्त कोविड केयर सेन्टर पर भोजन, पानी, सफाई व्यवस्था इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर को उक्त कोविड केयर सेन्टर की सुचारू व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...