बुधवार, 8 दिसंबर 2021

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने वीसी के जरिए कम प्रगति के बीएलओं को किया निर्देशित

 मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम

बाड़मेर, 08 दिसम्बर। अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2022 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण काय्रक्रम के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप प्रपत्र-6 फार्म प्राप्त कर ऑनलाईन नहीं करनें वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 100-100 बीएलओं को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने वीसी के जरिए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने कहा कि अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2022 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण काय्रक्रम के अन्तर्गत दावें एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि निर्वाचन आयोग द्वारा 10 दिसम्बर 2021 तक बढाई गई है। उन्होनें कम प्रगति वाले बीएलओं को निर्देशित किया कि वे आगामी दो दिनों में अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर सर्वे करते हुए पात्र मतदाताओं का नाम आवश्यक रूप से जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि जिन बीएलओं ने शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा तथा जिन्होनें लापरवाही की उनके विरूद्ध चुनाव से संबंधित कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
-0-

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री चौधरी गुरूवार से तीन दिवसीय जिले की यात्रा पर रहेंगे

बाड़मेर, 08 दिसम्बर। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी गुरूवार 9 दिसम्बर से तीन दिवसीय जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के निरीक्षण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री चौधरी गुरूवार 09 दिसम्बर को जोधपुर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर 11 बजे डे़डावास (गुडामालानी) पहुंचेगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात् वे सुंधामाता (जालोर) में सुंधामाताजी के दर्शन एवं पूजा अर्चना के बाद बाड़मेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। चौधरी 10 दिसम्बर को बाड़मेर से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर 11 बजे धोरीमना पंचायत समिति की बूठ जेतमाल ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण करेंगे तथा इसके पश्चात् गुडामालानी विधानसभा का दौरा करेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे। इसके पश्चात् वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री चौधरी शनिवार 11 दिसम्बर को बाड़मेर से दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

एक परिवार के 3 सदस्यों सहित 4 लोगों ने लिया एक साथ देहदान का संकल्प

बाड़मेर, 08 दिसम्बर। तहसील गुडामालानी के धाधलावास ग्राम के 3 सदस्यों तथा सीलगण ग्राम के एक सदस्य सहित चार लोगों ने एक साथ देहदान का संकल्प लेकर समाज में एक अनूठी मिशाल पेश की तथा समाज सेवा का एक सकारात्मक संदेश दिया।

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर.के. आसेरी ने बताया कि गुडामालानी तहसील के धाधलावास निवासी परिवार के 03 सदस्य सवाराम पुत्र गंगाराम, श्रीमति शांति देवी पत्नि सवाराम एवं उनके पुत्र अमराराम तथा सीलगण निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र पोकराराम ने स्वेच्छा से एक साथ देहदान का संकल्प लिया। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर.के.आसेरी एवं एनाटोमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजीत जोशी ने स्वेच्छिक देहदान प्रपत्र प्राप्त किये।
देहदान कर्ताओं ने बताया कि उनकी देह मरणोपरान्त भविष्य के डॉक्टर्स के शिक्षण एवं शोधकार्य में उपयोगी होगी। उन्होने बताया कि देहदान की प्रेरणा उनको पूर्व में देहदान की शपथ ले चुके समाजसेवीयों से मिली। इस समाजोपयोगी कार्य के लिए सभी का मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं एनाटोमी विभाग के विभागाध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया। उन्होने बताया कि देहदान का संकल्प बाड़मेर में देहदान के प्रति जागरूकता का सन्देश प्रदान करेगा।
-0-




राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु रैली का आयोजन

बाड़मेर, 08 दिसम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं0 1) बाडमेर पर 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बुधवार प्रातः स्थानीय गांधी चौक से रेलवे स्टेशन तक रैली का आयोजन किया गया। रैली को सुश्री वीनस चौधरी न्यायाधिपति ग्राम न्यायालय,  सुश्री हिमानी कच्छवाहा अपर न्यायिक मजिस्टेªट सं0 2, श्रीमती शालिनी चौधरी अपर न्यायिक मजिस्टेªट सं0 1 द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर सुश्री हिमानी कच्छवाहा और श्रीमती शालिनी चौधरी न्यायिक अधिकारीगण द्वारा रैली में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकगण एवं आमजन को बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारान के मध्य आपसी समझाईश से प्रकरणों का निस्तारण करवाया जाता है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित प्रकरण जैसे वैवाहिक मामले (तलाक को छोड़कर) एमएसीटी, 138 एनआई एक्ट, धन वसूली, श्रम विवाद, क्रिमिनल कम्पाण्डेन्ट केसेज, प्रि-लिटीगेशन मामले एवं अन्य सिविल मामलों से संबंधित प्रकरणों को चिन्हित किया जाता है तथा मक्षकारान के मध्य आपसी समझाईश के जरिये प्रकरणों का निस्तारण किया जाता है जिसमें ना किसी की हार होती है और ना किसी की जीत होती है।
उक्त रैली में उपस्थित एमबीसी विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलसिंह ने शिक्षकगण, विद्यार्थियों एवं आमजन का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन अध्यापक मुकेश व्यास ने किया।
-0-




दिव्यांग एलम एवं जसु को मिला दिव्यांग पेंशन एवं आस्था कार्ड का दोहरा लाभ

बाड़मेर, 08 दिसम्बर। प्रशासन गांवोें के संग अभियान के दौरान गडरारोड पंचायत समिति की खडीन ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान दिव्यांग एलम एवं जसु को दिव्यांग पेंशन एवं आस्था कार्ड जारी कर लाभान्वित किया गया।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी शिव महावीरसिंह जोधा ने बताया कि ग्राम पंचायत खड़ीन में आयोजित शिविर के दौरान खडीन निवासी हकीम पुत्र मोलेना ने उपस्थित होकर निवेदन किया कि उसका पुत्र तालब दिहाडी मजदूर है और उसके दो सन्तान एलम (पुत्र) और जसु (पुत्री) जन्म से दिव्यांग है और उसकी पारिवारिक स्थिति अति दयनीय है। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा अतिरिक्त विकास अधिकारी सरदारसिंह एवं चिकित्सक डॉ. गोकुलराम को इनके दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए और ग्राम विकास अधिकारी को दिव्यांग प्रमाण पत्र के पश्चात् दिव्यांगता पेंशन एवं आस्था कार्ड तत्काल जारी करने के निर्देश दिए गए। इस प्रकार प्रशासन द्वारा संगठित प्रयास करते हुए शिविर में आए प्रार्थी हकीम पुत्र मोलेना निवासी खडीन को समस्त सरकारी लाभों से लाभान्वित किया गया।
-0-

गुरूवार को 5 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

बाड़मेर, 08 दिसम्बर। 132 केवी जीएसएस बाड़मेर मंे 33 केवी बस बार का कार्य किए जाने के कारण गुरूवार 9 दिसम्बर को पांच घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

132 केवी जीएसएस बाड़मेर के सहायक अभियंता ने बताया कि 33 केवी बस बार का कार्य किए जाने के लिए 9 दिसंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक 33 केवी महावीर नगर, रिको, बायतु, आडेल, एयरफोर्स, राजवेस्ट एवं रामसर की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इसके चलते इस विद्युत सब स्टेशनों से जुड़े उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
-0-

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 09 दिसम्बर को

बाड़मेर, 08 दिसम्बर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की माह दिसम्बर, 2021 की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 09 दिसम्बर को सायं 5 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता भरतसिंह ने बताया कि बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियां एवं निविदा/कार्यादेश की स्थिति, स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वितीय प्रगति, डीपीएमयू/आरएसए/थर्ड पार्टी निरीक्षण के गठन की स्थिति, जिला कार्ययोजना के निर्माण एवं अनुमोदन, राजकीय विद्यालय, आंगनवाडी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र एवं राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में नल कनेक्शन के कार्यो की स्थिति, परियोजना में सम्मिलित गांवों की कार्ययोजना समेत अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।
-0-

40 भूमिहीन परिवारों को एक साथ मिले आवासीय पट्टे

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 08 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत मंगलवार को धोरीमना पंचायत समिति की अरणियाली ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान कुल 40 भूमिहीन परिवारों को एक साथ आबादी भूमि के आवासीय पट्टे जारी कर लाभान्वित किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी लाखाराम ने बताया कि अरणियाली ग्राम पंचायत में 40 गरीब तबके के परिवार कई वर्षो से निवास कर रहे थे लेकिन उनके पास आवासीय पट्टे नहीं थे। उन्होने बताया कि अरणियाली ग्राम पंचायत द्वारा उक्त 40 परिवारों को शिविर के दौरान हाथो हाथ आवासीय पट्टे जारी किए गए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 15 परिवारों को प्रथम किश्त भी जारी की गई तथा 25 परिवारों को आवास प्लस में शामिल किए गए। एक साथ 40 परिवारों को पट्टे मिलने पर उन्होने राज्य सरकार एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आज हमारा काम हुआ हम सभी खुश है।
-0-



गुरूवार को 12 तथा शुक्रवार को 15 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 08 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविरों के दौरान आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। अभियान के तहत गुरूवार  09 दिसम्बर को 12 तथा शुक्रवार 10 दिसम्बर को 15 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
गुरूवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि गुरूवार 9 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में बालेरा, बाड़मेर ग्रामीण में खुड़ासा, पाटोदी में खारड़ी, बायतु में खानजी का तला, गिड़ा में खोखर पूर्व, धोरीमना में खरड़, गडरारोड़ में चेतरोड़ी, सेड़वा में झड़पा, सिणधरी में सिणधरी चोसिरा, समदडी में खेजड़ीयाली, चौहटन में गोलियार एवं धनाऊ में तालसर ग्राम पंचायतों में शिविर को आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार के शिविर
उन्होने बताया कि शुक्रवार 10 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में गेहॅू, बाड़मेर ग्रामीण में बीदासर, बालोतरा में सिणली जागीर, पाटोदी में दुर्गापुरा, बायतु में पनावड़ा, गिड़ा में देवपुरा उर्फ गोगासर, धोरीमना में बूठ जेतमाल, गड़रारोड़ में गिराब, गुडामालानी में रामजी का गोल फांटा, रामसर में खड़ीन, सेड़वा में आलु का तला, सिणधरी में धूड़िया मोतीसिंह, सिवाना में कांखी, चौहटन में तारातरा मठ एवं धनाऊ में भूणिया ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
-0-

बीमा पॉलिसी एवं प्राण किट प्राप्त करने के निर्देश

बाड़मेर, 08 दिसम्बर। जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के वर्ष 2020 एवं 2021 के बीमा पॉलिसी नम्बर जारी करवाने हेतु 15 दिसम्बर तक प्रथम घोषणा पत्र एवं जीए 55 उपलब्ध कराने को कहा गया है।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक श्यामलाल प्रजापति ने बताया कि जिन कर्मचारियों के पॉलिसी नम्बर जारी हो गये है उनकी बीमा पॉलिसी कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है। साथ ही जिन कर्मचारियों ने अपने प्राण किट बीमा कार्यालय से प्राप्त नहीं किये है वे भी बीमा कार्यालय से अविलम्ब प्राप्त करें।
-0-

जिला कलक्टर ने किया चाड़वा तख्ताबाद शिविर का निरीक्षण

आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर राहत पहुंचाने के निर्देश

बाड़मेर, 08 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान अधिकतम लोगों को मौके पर ही राहत दिलाने तथा शिविरों में निष्पादित किए जा रहे कार्यो की प्रभारी मॉनिटरिंग के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को रामसर पंचायत समिति की चाड़वा तख्ताबाद ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का सघन निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शिविरों में ज्यादा से ज्यादों लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर उन्हे राहत पहुंचाई जाए। इस दौरान उन्होने विभिन्न विभागों के काउण्टरों पर पहुंच कर उनके द्वारा निष्पादित कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर ने पट्टों के प्राप्त आवेदनों को शिविर के दौरान निपटाने तथा हाथो-हाथ पट्टे शिविर में ही उपलब्ध कराने को कहा। शिविर में जिला कलक्टर ने पट्टो समेत विभिन्न स्वीकृति पत्रों का लाभार्थियों को वितरण भी किया।
-0-




विधायक जैन ने की रामदेरिया शिविर में शिरकत

आवासीय पट्टो समेत विभिन्न स्वीकृतियों का किया वितरण

बाड़मेर, 08 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर आमजन के लिए फलदायी साबित हो रहा है। बुधवार को बाड़मेर पंचायत समिति की रामदेरिया ग्राम पंचायत में शिविर के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आवासीय पट्टों समेत विभिन्न स्वीकृति पत्रों का लाभार्थियों को वितरण किया।
रामदेरिया ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया प्रशासन गांवों के संग अभियान आमजन के लिए वरदान बनता जा रहा है। शिविरों में ग्रामीण लोगों की 22 विभागों से जुड़े कार्यो का उनके गांव में ही निराकरण कर राहत पहुंचाई जा रही है। उन्होने कहा कि ग्रामवासियों की मांग को देखते हुए रामदेरिया को ग्राम पंचायत बनवाया गया, उसी का नतीजा है कि आज आपके गांव रामदेरिया में यह शिविर आयोजित हो रहा है। शिविर के दौरान उन्होने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। वहीं विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की अधिकाधिक लोगों को जानकारी कराकर पात्र लोगों को शिविर के दौरान ही लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान ने बताया कि रामदेरिया शिविर के दौरान 92 बंटवारे, 152 म्यूटेशन, 215 शुद्धिकरण, 180 नकले, 22 रास्ते के समर्पण, 148 विभिन्न प्रमाण पत्र, 15 आवासीय पट्टे, 7 पेंशन पीपीओ, 14 आवास, 10 जॉबकार्ड सहित जनहित के कार्यो की स्वीकृतियां जारी की गई।
-0-



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...