शनिवार, 2 दिसंबर 2017

प्रगतिरत विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करें : नकाते

जिला कलक्टर ने बजट घोषणाआंे, फ्लैगशीप एवं विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की
बाड़मेर, 02 दिसंबर। मुख्यमंत्री घोषणा एवं बजट घोषणा के साथ अन्य प्रगतिरत विकास कार्याें को प्राथमिकता से समयबद्ध रूप से पूर्ण करें। ताकि आमजन को इसका समय पर लाभ मिल सके। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे मुख्यमंत्री घोषणा, बजट घोषणा, सुराज संकल्प यात्रा,कलक्टर कांफ्रेस एवं आपका जिला आपकी सरकार के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना तथा फ्लैगशीप योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मुख्यमंत्री घोषणा एवं बजट घोषणा के तहत हुए कार्यों की वर्षवार समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को नियत समय में प्राथमिकता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने 181 हैल्पलाइन के प्रकरणांे एवं प्रभारी मंत्री की बैठक के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के जिला मुख्यालय नहीं छोड़े। समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर नकाते ने नगर परिषद के अधिकारियांे को आगामी 7 दिन मंे शौचालय के प्रगतिरत कार्याें को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर नगर परिषद को 31 दिसंबर तक ओडीएफ घोषित करवाया जाना है। उन्हांेने शहर मंे सड़कांे के पेचवर्क का कार्य करवाने, सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नाला निर्माण का कार्य प्राथमिकता से करवाने के लिए कहा। उन्हांेने बालोतरा एवं बाड़मेर नगर परिषद के आयुक्त को कार्यालय समय मंे आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्हांेने अवैध निर्माण एवं बिना अनुमति होने वाले निर्माण कार्याें पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। इसी तरह राजश्री योजना का भुगतान आगामी 15 दिन मंे पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने सीएम हैल्पलाइन 181 पर दर्ज होने वाले प्रकरणांे का नियमित रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को खाली भवनांे संबंधित सूचना भिजवाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान पेंशनरांे के सत्यापन के मामले मंे लापरवाही बरतने पर पंचायत समितियांे के विकास अधिकारियांे, पंचायत प्रसार अधिकारियांे एवं ग्रामसेवकांे को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह बालोतरा के परिवहन अधिकारी के बैठक मंे अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के लिए कहा गया। समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, एम.एल.जाट, सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
एक दिन की तनख्वाह देने की घोषणा : मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने एक दिन की तनख्वाह देने की घोषणा की। इस दौरान विभिन्न सरकारी विभागांे की ओर से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे यथासंभव सहयोग देने की घोषणा की गई।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...