शुक्रवार, 30 जून 2023

जुलाई में भी जारी रहेंगे महंगाई राहत शिविर

हर पंचायत समिति पर एक स्थाई महंगाई राहत शिविर

 बाड़मेर, 30 जून। आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक निर्धारित शिविर जुलाई महीने में भी जारी रहेंगे।

  जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि आयोजना विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक एवं प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर एक स्थाई महंगाई की राहत शिविर जारी रहेगा। साथ ही जिला कलेक्टर स्थानीय आवश्यकता अनुसार अन्य किसी स्थल पर स्थाई कैंप जारी रख सकते हैं।

 उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत और शहरी निकाय जिनमें 30 जून के बाद भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिविर लगने थे वहां मोबाइल शिविर जारी रहेंगे। बिपरजॉय तूफान या अन्य किसी कारण से किसी ग्राम पंचायत या शहरी वार्ड में कैंप स्थगित किए गए वह भी आयोजित होंगे।

-0-


एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रक्षिषण शिविर आयोजित

गांधी व्यकित्त्व तक सीमित नहीं होकर विचारधारा का नाम - शर्मा

बाड़मेर, 30 जून। शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

  इस प्रशिक्षण की शुरुआत प्रात प्रभात फेरी के साथ हुई , जो गांधी चौक से आरंभ होकर अहिंसा सर्किल प हुं ची, जहा महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात 10:30 बजे से 5:00 बजे तक विश्वकर्मा भवन में महात्मा गांधी जीवन दर्शन पर एक दिवसीय उपखण्ड स्तरिय शिविर नगर परिषद सभापति दीपक माली की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि मनीष शर्मा निदेशक शांति और अहिंसा विभाग, 

विशेष अतिथि अरुण पुरोहित जिला कलेक्टर बाड़मेर रहे।

   इस दौरान सभापति माली ने कहा कि आज के युग में गांधीवादी विचारधारा की बहुत जरूरत है। वही मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि आज के युग में गांधीजी के बारे में जो भ्रांतियां फैला रहे हैं, उनको युवाओ में दूर करना जरूरी है और वह गांधी दर्शन शिविर के द्वारा ही की जा सकती है। 

  इस मौके पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने कहा कि गांधीजी कोई व्यक्ति नहीं है बल्कि यह एकविचारधारा है जिसका युवाओं में अधिक से अधिक प्रचार करे।उन्होंने कहा कि गांधी जी का इतिहास गवाह है कि इनके कार्य पूरे विश्व में लोगों को पता है कि उनके द्वारा जो कार्य किए गए हैं। स्वागत भाषण में जिला संयोजक अमित बोहरा ने बताया कि इस एक दिवसीय उपखंड स्तर पर शिविर में 530 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है जो कि 21 से 50 वर्ष की आयु के है ।

 इस दौरान उपखंड अधिकारी समदर सिंह भाटी, तहसीलदार रमेश राजपुरोहित, जिला संयोजक अमित बोहरा ,आदर्श किशोर, हंसराज गोदारा व महवीर बोहरा आदि उपस्थित रहे। वही गांधीवादी विचारक बंशीधर तातेड, गोविंद सुथार, जितेंद्र जी दयालाल जी आदि ने अपने विचार गांधी जी की जीवनी पर व्यक्त किए। धन्यवाद भाषण दीक्षित बोथरा के द्वारा किया गया। मंच संचालन हरीश जांगिड़ व सद्दाम खान ने किया।

-0-

जिला स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पंेशन लाभार्थी उत्सव 03 जुलाई को

जिला कलेक्टर ने किया नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों को नियुक्त

बाडमेर, 30 जुन। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की अध्यक्षता में 03 जलाई, सोमवार को जिला स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी उत्सव विश्वकर्मा भवन राय कॉलोनी, बाड़मेर एवं पंचायत समिति बालोतरा में आयोजित किया जाएगा।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा सभी पात्र 43 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में डी. बी. टी. माध्यम सहायता राशि का हस्तान्तरित किया जाएगा। जिसकी सुचना सभी पात्र लाभार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एस. एम. एस. के माध्यम से प्राप्त होगी। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी पात्र लाभार्थियों से संवाद कर योजना के तहत मिल रहे लाभ की जानकारी प्राप्त करेगें।

जिला कलेक्टर ने उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, उपखण्ड अधिकारी समन्दर सिंह भाटी, बाड़मेर ग्रामीण तहसीलदार चंदन पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक मोहन कुमार चौधरी, सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया हैं।

साथ ही पंचायत समिति बालोतरा में आयोजित कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विनी के. पंवार को नोडल अधिकारी एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजीव सुथार, पचपदरा तहसीलदार इमरान खांन, नगर परिषद आयुक्त शिवपाल सिंह, सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक जनसंपर्क अधिकारी नरेन्द्र कुमार जीनगर को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया हैं। उन्होने कार्यक्रम में अतिथियों की बैठने, भोजन एवं पेयजल व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

-0-

खाद्य अनुज्ञापत्र विशेष शिविर धनाऊ में आयोजित

07 लाईसेंस एवं 33 रजिस्ट्रेशन के मौके पर खाद्य अनुज्ञापत्र जारी

बाडमेर, 30 जुन। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार एक दिवसीय खाद्य अनुज्ञापत्र विशेष शिविर का आयोजन शुक्रवार को धनाऊ में किया गया।
अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि धनाऊ के आस पास जुड़े खाद्य कारोबारियों के लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन 30 जुन, शुक्रवार को किया गया। एक दिवसीय खाद्य अनुज्ञापत्र विशेष शिविर में 07 लाईसेंस एवं 33 रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए और मौके पर ही खाद्य अनुज्ञापत्र जारी कर खाद्य कारोबारियों को सुपुर्द किये गए।
डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने उत्पादक यूनिट के खाद्य कारोबारियों से अपील की अपना रिटर्न अवश्य भरावे। साथ ही अवगत करवाया कि खाद्य कारोबारकर्ताओ के परिसर में खाद्य अनुज्ञापत्र आवश्यक रूप से होना चाहिए। परिसर में खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं पाया जाता है तो नियम विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में ली जाएगी।
-0-

ट्री आउटसाईड ऑफ फॉरेस्ट योजना के तहत

जिले में 19.50 लाख पौधे तैयार, आज से वितरण प्रारंभ

बाड़मेर, 30 जुन। जिले में वन विभाग की 17 विभिन्न नर्सरियों से अब ऑनलाइन पोर्टल aaranyak.forest.rajasthan.gov.in के माध्यम से पौधों की खरीद की जा सकेगी।
वन विभाग के उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू ने बताया कि वन विभाग की ओर से 1 जुलाई, शनिवार से पौधों की बिक्री शुरू की जाएगी। राजस्थान सरकार ने बजट घोषणा में राजस्थान में वन क्षेत्रों के बाहर वृक्ष TOFR (Tree Outside of Forest) योजना की घोषणा की गई है। योजना के तहत वन क्षेत्रों के बाहर हरियाली बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं नागरिकों हेतु बाड़मेर जिले की 17 नर्सरियों में कुल 19.50 लाख पौधे वितरण किये जायेगें।
उन्होंने बताया कि जिले की 21 पंचायत समितियों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों की ओरण, चारागाह, गोचर भूमि पर 450 लाख पौधों का रोपण विभिन्न योजनाओं के तहत किया जायेगा। इसी प्रकार बाड़मेर जिले के अंतर्गत नगर परिषद, नगर पालिका क्षेत्रों व नगर विकास न्यास बाड़मेर द्वारा 1.00 लाख पौधों का रोपण शहरी निकायों में किया जायेगा। राज्य सरकार की महती परियोजना वन क्षेत्रों के बाहर वृक्षारोपण के तहत जिले की विभिन्न वन विभाग की नर्सरियों से सरकारी संस्थाओं यथा राजकीय विभाग, कंपनियां, आर्मी, बीएसएफ एवं एयरफोर्स आदि को 1.40 हजार पौधों का वितरण किया जायेगा तथा अन्य निजी कंपनीयों, स्वयं सेवी संस्थाओं चेरिटेबल संस्थाओं व निजी संस्थाओं को 1.40 हजार पौधों का वितरण किया जायेगा। शेष 11.20 हजार पौधे आम नागरिकों व कृषकों को वितरित किये जायेगें। इस प्रकार जिले की 17 नर्सरियों में तैयार किये गये 19.50 लाख पौधों का वितरण वन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल aaranyak.forest.rajasthan.gov.in के माध्यम से सशुल्क वितरण किया जायेगा जिसका विवरण नर्सरीवार पोर्टल पर उपलब्ध है, जहाँ से समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त पौधो का वितरण आम नागरिकों एवं कृषकों हेतु राज्य सरकार द्वारा 01 से 10 पौधों तक क्रय करने पर 02 रूपए प्रति पौधा, 11 से 50 पौधों तक क्रय करने पर 05 रूपए प्रति पौधा तथा 51 से 200 पौधों तक क्रय करने पर 10 रूपए प्रति पौधा निर्धारित की गई है। पंचायत समितियों, ग्राम पंचायतों, सरकारी संस्थाओं, निजी संस्थाओं, एन.जी.ओ., नगर पालिका, नगर परिषद, नगर विकास न्यास आदि हेतु पौधों का शुल्क राज्य सरकार द्वारा 06 माह के पोधे क्रय करने पर 09 रूपए प्रति पौधा तथा 12 माह के पोधे क्रय करने पर 15 रूपए प्रति पोधा निर्धारित की गई है।
-0-

राजस्थान युवा महोत्सव का 5 जुलाई से शुभारंभ

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

विजेताओं को किया जाएगा कलारत्न से सम्मानित
बाडमेर, 30 जुन। माननीय मुख्यमंत्री बजट घोषणा बिन्दु संख्या-47 राजस्थान युवा बोर्ड (युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार) द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुलर्भ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन हेतु ‘‘राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन ब्लॉक स्तर पर 05 जुलाई से 25 जुलाई, जिला स्तर पर 26 जुलाई से 10 अगस्त एवं राज्य स्तर पर 20 अगस्त से 22 अगस्त के मध्य किया जायेगा। इस महोत्सव का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके उन्हें प्रशिक्षण एवं सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाना है। इस महोत्सव में इच्छुक 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी हेतु राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर माह जुलाई 2023 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर ही ब्लॉक व जिला स्तर में सहभागिता रहेगी।
जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि राज्य स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव जयपुर में आयोजित किया जायेगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र के साथ कला रत्न के नाम से पुरस्कृत किया जायेगा। जिला कलेक्टर ने जिले के सभी कलाकारों को राजस्थान युवा महोत्सव कार्य क्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
इन गतिविधियों का होगा आयोजन
सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं में सामुहिक लोक गायन, सामुहिक लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कचिपुरी, शास्त्रीय एकल गायन (हिन्दुस्तानी) नाटक, चित्रकला (पोस्टर बनाना, मिट्टी मॉडलिंग, भित्ती चित्र) आशू भाषण, पैनल डिस्कस (समूह चर्चा) स्लोगन, कविता लेखन, शास्त्रीय वाद्य यन्त्र-हारमोनियम, तबला, बासुरी, गीटार, सितार, मृदंग, बीणा, फोटोग्राफी साथ ही राजस्थान की लुप्त कला फड, रावण हत्था, रम्मत अलगोजा माण्डणा, कठपुतली, खडताल, मोरचंग, भपंग आदि का आयोजन के साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार कर युवाओं को मार्गदर्शन भी दिया जाना है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं की योग्यता
राजस्थान का मूल निवासी हो। आयु 01 जनवरी 2023 तक 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के चयनित दल जिला युवा महोत्सव में भाग लेगें। आयु संबंध प्रमाण-पत्र सैकेण्ड्री स्कूल प्रमाण-पत्र या आधार कार्ड या अन्य आयु संबंधी प्रमाण-पत्र। अध्ययनरत एवं गैर अध्ययनरत युवा भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराना आवश्यक है। प्रथम विजेता दल राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्राथमिकता दी जायेगी
राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन तीन स्तरों पर
राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन तीन स्पर पर किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर एक दिवसीय युवा महोत्सव, जिला स्तर युवा महोत्सव दो दिवसीय जिसमें ब्लॉक स्तर विजेता दल भी शामिल होगंे। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव तीन दिवसीय जिसमें जिला स्तरीय विजेता दल शामिल होगे। राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राज्य स्तरीय विजेता दल जिसमें राज्य में चयनित विजेता दल को वरीयता दी जायेगी। अन्तर्राष्ट्रीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा विजेताओं को राज्य सरकार द्वारा अनुशंषा की जावेगी।
विजेताओं को पुरस्कार
ब्लॉक, जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में पर प्रत्येक प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता दलों को कला रत्न लोगों सहित स्मृति चिन्ह पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
ऐसे करे ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन
ब्लॉक एवं जिले के युवा कलाकरों द्वारा अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर जाकर राजस्थान युवा महोत्सव-2023 आईकन पर किल्क कर अपने जिले एवं ब्लॉक का चुनाव करके अपना समस्त विवरण ऑनलाईन भरकर रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद उसका प्रिंट निकालकर सबंधित जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के कार्यालय में प्रस्तुत करें। आनॅलाइन रजिस्ट्रेशन प्रत्येक युवा कलाकरों के लिए अनिवार्य है बिना रजिस्ट्रेशन के युवा कलाकार युवा महोत्सव में भाग नही ले सकता।
-0-

महंगाई राहत शिविर - दूदीया कला, बालेवा और केरनाड़ा ग्राम पंचायत पर 01 जुलाई को होगें शिविर

बाड़मेर, 30 जुन। राज्य सरकार द्वारा चलार्इ्र जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि शनिवार, 01 जुलाई को जिले में डूगेरों का तला, मोहनपुरा, परेउ, मीठडा खुर्द, आडेल, देरासर, हड़वा, अरटी, सरूपे का तला, नई उन्दरी, झांपली कला, कुण्डल के साथ डाबलीसरा, भाण्डियावास, लुनाड़ा, दूदीया कला, बालेवा और केरनाड़ा ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
वही शहरी क्षेत्र में सिवाणा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 के माली समाज न्याति भवन में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में जनाधार कार्ड में शामिल परिवार का कोई भी सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

गुरुवार, 29 जून 2023

खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन विशेष शिविर गिड़ा में आयोजित

08 लाईसेंस एवं 30 रजिस्ट्रेशन आवेदन प्राप्त, मौके पर ही खाद्य अनुज्ञापत्र जारी

बाड़मेर, 29 जुन। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार जिले में  खाद्य लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन का एक दिवसीय शिविर गुरुवार को गिड़ा में आयोजित किया गया।                                                   
अभिहित अधिकारी डॉ चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि गिड़ा के आस पास जुड़े खाद्य कारोबारियों के लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर लगाया गया। शिविर में 08 लाईसेंस एवं 30 रजिस्ट्रेशन आवेदन प्राप्त किये गए और मोके पर ही खाद्य  अनुज्ञापत्र जारी किये गए, मौके पर जारी कर खाद्य कारोबारकर्ताओ को सुपर्द किया गया।  
डॉ गजराज ने अवगत करवाया कि जिन खाद्य कारोबारकर्ताओ  के पास अपने परिसर में  खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं है वह तुरंत ही अपने खाद्य अनुज्ञा पत्र बनवा लेवे नहीं तो उनके खिलाफ एक्ट के तहत  सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-0-

बिना स्वीकृति सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति स्थापना, नामकरण अवैध रोकथाम को समिति गठित

बाडमेर, 29 जुन। जिले में विभिन्न शहरी क्षेत्रों, ग्रामों एवं कस्बों में स्थित सार्वजनिक उपयोग के स्थान यथा सड़कों, सार्वजनिक चौराहों, लोक उपयोग के खुले स्थानों एवं अन्य जगहों पर बिना सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति प्राप्त किये आमजन द्वारा अपने स्तर पर ही देवी-देवताओं एवं महापुरूषों की मूर्तियों की स्थापना करते हुए चौराहों का नामकरण करना नियम विरुद्ध है। ऐसी घटनाओं की रोकथाम को जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने उपखंड स्तर पर समिति का गठन किया है।

   जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान जयपुर के आदेश क्रमांक: एफ. 29 (5) मूर्ति / विविध / डीएलबी / 97 / 2268-2516 01 मार्च 1997 के द्वारा नगरीय क्षेत्रों में तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, राजस्थान जयपुर के आदेश क्रमांक : एफ. 4 ( ) ग्राविपं / विधि/पाली /99/1526 01 जुन 1999 के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों एवं राजमार्गों पर प्रतिमाओं की स्थापना के निर्णय एवं स्वीकृति हेतु संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन आदेश दिए। उक्त कमेटी द्वारा यथा निर्देशित प्रक्रिया अपनाते हुए कार्यवाही की जाकर प्रतिमा स्थापित किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती हैं। जिला कलेक्टर ने निदेशालय स्थानीय निकाय राजस्थान जयपुर द्वारा अपने परिपत्र क्रमांक: एफ. 20 ( ) विविध / मूर्ति / नामकरण / डीएलबी /02 /2880 10 जुलाई 2013 के द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एसएलपी सिविल 8519/06 भारत सरकार बनाम गुजरात राज्य व अन्य में पारित निर्णय 18 जनवरी 2023 को संदर्भित किया गया हैं। उक्त निर्णय में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मूर्ति स्थापना या अन्य निर्माण सार्वजनिक रास्ते, फुटपाथ, साईड के रास्ते व अन्य सार्वजनिक उपयोग के स्थानों पर किये जाने को प्रतिबन्धित किया गया हैं। उक्त स्थानों पर हाईमास्क लाईट, सड़क पर रोशनी, विद्युतीकरण, ट्रेफिक पोल, शहर के विकास एवं सौन्दर्यकरण व सार्वजनिक सुविधा व उपयोग के निर्माण को किये जाने की अनुमति प्रदान की गई हैं।
उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले के विभिन्न शहरी क्षेत्रों, ग्रामों एवं कस्बों में अवस्थित सार्वजनिक रास्ते, फुटपाथ, साईड के रास्ते व अन्य सार्वजनिक उपयोग के स्थानों पर बिना सक्षम स्वीकृति मूर्तियों की स्थापना एवं चौराहों के निर्माण से ऐसे लोक स्थान अथवा लोक मार्ग का जनता द्वारा विधिपूर्वक उपयोग में विधि विरूद्ध लोक अवबाधा उत्पन्न हो रही हैं। इस प्रकार की विधि विरूद्ध लोक अवबाधा को हटाने के लिये सम्बन्धित उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के तहत भी कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए। आमजन द्वारा इस प्रकार से बिना सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति प्राप्त किये विधि विरूद्ध रूप से सार्वजनिक रास्ते, फुटपाथ, साईड के रास्ते व अन्य सार्वजनिक उपयोग के स्थानों पर मूर्ति स्थापना एवं चौराहा का नामकरण किया जाना भारतीय दण्ड संहिता, दण्ड प्रक्रिया संहिता, राजस्थान धार्मिक भवन एवं स्थल अधिनियम के साथ-साथ अन्य सुसंगत एवं प्रचलित विधियों का उल्लंघन हैं जिसके लिये कृत्यकर्ता दण्ड के भागी रहेगें। 
जिला कलेक्टर ने जिले में उपर्युक्त प्रकार की उल्लेखित विधि विरूद्ध घटनाओं की रोकथाम हेतु उपखण्ड स्तर पर कमेटी का गठन किया है जिसमें उपखण्ड मजिस्ट्रेट को अध्यक्ष, वृताधिकारी पुलिस को सदस्य, विकास अधिकारी को सदस्य, तहसीलदार को सदस्य सचिव, थानाधिकारी पुलिस थाना को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। जिला कलेक्टर ने उक्त कमेटी को निर्देशित कि वे अपने क्षेत्र में इस प्रकार बिना सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति प्राप्त किये सार्वजनिक रास्ते, फुटपाथ, साईड के रास्ते व अन्य सार्वजनिक उपयोग के स्थानों पर मूर्ति स्थापना एवं चौराहा का नामकरण की घटनाओं को निवारित करेंगे तथा किसी व्यक्ति तथा संस्था द्वारा उक्त कृत्य से विधिक प्रावधानों का उल्लंघन किये जाने पर उनके विरूद्ध सक्षम न्यायालय के सक्षम परिवाद एवं विधिक कार्यवाही प्रस्तुत करेंगे।
-0-

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक शुक्रवार को

बाड़मेर, 29 जुन। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक 30 जुन, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय के कान्फ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक में बिपरजॉय चक्रवाती तूफान व भारी वर्षा से हुई क्षतिग्रस्त परिसम्पतियों के मरम्मत के प्रस्तावों के अनुमोदन के संबंध में समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बैठक में सभी अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए।
-0-

महंगाई राहत शिविर - नई उन्दरी, झापली कला, और कुण्डल ग्राम पंचायत पर 30 जून को होगें शिविर

बाड़मेर, 29 जुन। राज्य सरकार द्वारा चलाइ्र्र जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है। 

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि शुक्रवार, 30 जून को जिले में नेड़ीनाडी, मुकने का तला के साथ डूगेरों का तला, मोहनपुरा, परेउ, मीठडा खुर्द, आडेल, देरासर, हड़वा, अरटी, सरूपे का तला, नई उन्दरी, झापली कला, और कुण्डल ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। 
वही शहरी क्षेत्र में बाडमेर नगर परिषद के वार्ड संख्या 52 के आलोक बाल सदन विद्यालय के पास में, वार्ड संख्या 55 के सामुदायिक भवन कोटवाल समाज, हिंगलाज मन्दिर के पीछे, सिवाणा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 के माली समाज न्याति भवन में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

जिला स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पंेशन लाभार्थी उत्सव 03 जुलाई को

जिला कलेक्टर ने किया नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों को नियुक्त

बाडमेर, 30 जुन। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की अध्यक्षता में 03 जलाई, सोमवार को जिला स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी उत्सव विश्वकर्मा भवन राय कॉलोनी, बाड़मेर एवं पंचायत समिति बालोतरा में आयोजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा सभी पात्र 43 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में डी. बी. टी. माध्यम सहायता राशि का हस्तान्तरित किया जाएगा। जिसकी सुचना सभी पात्र लाभार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एस. एम. एस. के माध्यम से प्राप्त होगी। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी पात्र लाभार्थियों से संवाद कर योजना के तहत मिल रहे लाभ की जानकारी प्राप्त करेगें।
जिला कलेक्टर ने उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, उपखण्ड अधिकारी समन्दर सिंह भाटी, बाड़मेर ग्रामीण तहसीलदार चंदन पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक मोहन कुमार चौधरी, सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया हैं।
साथ ही पंचायत समिति बालोतरा में आयोजित कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विनी के. पंवार को नोडल अधिकारी एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजीव सुथार, पचपदरा तहसीलदार इमरान खांन, नगर परिषद आयुक्त शिवपाल सिंह, सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक जनसंपर्क अधिकारी नरेन्द्र कुमार जीनगर को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया हैं। उन्होने कार्यक्रम में अतिथियों की बैठने, भोजन एवं पेयजल व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
-0-

बुधवार, 28 जून 2023

सांख्यिकी दिवस गुरुवार को, सांख्यिकी क्षेत्र में रूचि रखने वाले विद्वान लेंगे भाग

बाड़मेर, 28 जुन। प्रो. पी.सी. महालनोबिस के आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकीय विकास क्षेत्र में दिये गये योगदान के उपलक्ष्य में उनके जन्म दिवस पर 29 जून, गुरुवार को 17वां सांख्यिकी दिवस कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेस हॉल बाड़मेर में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जायेगा।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक दीपाराम ने बताया कि प्रो. पी.सी. महालनोबिस के जन्मदिवस पर 17वां सांख्यिकी दिवस कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया जाएगा। जिसकी थीम Alignment of State Indicator Framework with National Indicator Framework for monitoring Sustainable Development Goals रखी गयी है। उन्होंने बताया कि सांख्यिकी क्षेत्र में रूचि रखने वाले विद्वान इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।
-0-

महंगाई राहत शिविर - नेड़ीनाडी और मुकने का तला ग्राम पंचायत पर 29 जून को होगें शिविर

सभी योजनाओ में अंतिम व्यक्ति का पंजीयन सुनिश्चित हो - पुरोहित

बाड़मेर, 28 जुन। राज्य सरकार द्वारा चलार्इ्र जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।
प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि गुरूवार, 29 जून को जिले में मूढो का तला, मंूगड़ा, वीरेन्द्र नगर, भीलों की ढाणी, सियाई, ईटादा, कुण्डल, भागवा, पोषाल के साथ नेड़ीनाडी और मुकने का तला ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
वही शहरी क्षेत्र में बाडमेर नगर परिषद के वार्ड संख्या 52 के आलोक बाल सदन विद्यालय के पास में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

कायम रहे थार की सौहार्द और प्रेम की परंपरा

बाड़मेर, 28 जून। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में जिला स्तरीय शांति, समन्वय, सदभावना समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने कहा कि बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा रही है, इसको कायम रखते हुए आपसी प्रेम और सदभावना पूर्वक मिलजुल कर रहें। उन्होने कहा कि सभी धार्मिक आयोजना में सभी द्वारा सहयोग दिया जाता रहा है, जो खुशी की बात है। उन्होने कहा कि युवा वर्ग सोशल मिडिया में कमेन्ट की सत्यता को पहले परखे तथा अफवाहों में नहीं आवें। उन्होने कहा कि समाज के मौजिज एवं प्रमुद्धजन इसमें अपनी अहम भूमिका निभाएं।
  उन्होनें शांति, समन्वय एवं सद्भावना समिति के पदाधिकारियों से कहा कि आप सभी अच्छी तरह से अपने दायित्वों का निर्वहन करते आए है, जिसे आगे भी कायम रखें। इस दौरान जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों को ईदुलजुहा की हार्दिक बधाई दी।
इस मौके पर कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष धनराज जोशी ने कहा कि बाड़मेर में सद्भावना की जड़े बहुत गहरी है। उन्होने कहा कि यही तालमेल सदीयों से बाड़मेर की पहचान है, जो आगे भी बनी रहें।
बैठक में  जिला पुलिस अधीक्षक दीगत आनंद, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी समन्दर सिंह, जिला रसद अधिकारी कंवराराम, कोमी एकता कमेटी के धनराज जोशी, सीमा जन कल्याण समिति के अम्बालाल जोशी, भंवरसिंह सोढा, सामाजिक कार्यकर्ता नजीर मोहम्मद, कौमी एकता कमेटी महामंत्री अबरार मोहम्मद समेत शांति समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
-0-




आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बिप्रजॉय से हुए नुकसान की सर्वे रिपोर्ट अपलोड करें

जलजनित मौसमी बीमारियों के उपचार को हो पुख्ता प्रबंध
बाड़मेर, 28 जुन। जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुधवार को प्रातः 10 बजे जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बैठक के दौरान बिपरजॉय तुफान से हुई क्षति एवं दुरस्तीकरण के संबंध में, जल प्लावन से दुर्घटनाओं से हुई मृत्यु के संबंध में प्रकरणों की वर्तमान स्थिति, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन, ईदुलजुहा के मौके पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था, युवा महोत्सव की तैयारियों, ईडीसी, स्वीप वैन, वोटर लिस्ट शुद्धिकरण एवं मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन, अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट योजना, कृषि आदान अनुदान एवं मानसून 2023 की पूर्व तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बिपरजॉय तुफान से हुई क्षति के संबंध में सभी प्रकरणों को डीएमआईएस पोर्टल पर अपलोड नही करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी अधिकारियों बुधवार शाम तक प्रविष्टि पुर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने चक्रवात पश्चात तालाब एवं नाडी में डुबने से हुई जनहानि पर दुख जताया तथा संबंधित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए सभी अधिकारियों को तुरन्त कार्यवाही कर आवेदन करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कृषि आदान अनुदान समय पर जारी करने हेतु सभी तहसीलदार और पटवारियों को प्रतिदिन काश्तकारों के खातों में आवश्यक संशोधन कर डीएमआईएस पोर्टल पर पुनः भिजवाने बाबत निर्देश दिए। उन्होने ईदुलजुहा के अवसर पर जिले में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी विभागों को आपसी सामजस्य के साथ कार्य करने को कहा। असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मिडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने पर सख्त कार्यवाही करने तथा संवेदनशील स्थलों पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्दश दिए।
इसी क्रम में जिला कलेक्टर द्वारा महंगाई राहत कैंप में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होने सभी अधिकारियों को प्रभावी मॉनीटरिंग कर वंचित परिवारों का रजिट्रेशन सुनिश्चित करने के तथा लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने एसडीआरएफ मद से विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, जिला परिषद और शिक्षा विभाग में मरम्मत के प्रस्तावों को शीघ्र प्रेषित करने को कहा। जिला कलेक्टर ने ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में सभी विभागों एवं संस्थाओं को सामजस्य के साथ कार्य कर अधिक से अधिक रजिस्टेªशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आगामी चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण के बकाया फॉर्म का शीघ्र निस्पादन करने तथा मतदान केन्द्रों के पुर्नगठन के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने मानसुन 2023 की पुर्व तैयारियों का समीक्षा करते हुए कहा कि समय पर निचले स्थानों एवं जल भराव क्षेत्रों का चिन्हिकरण कर लोगो को अन्यत्र स्थान पर ले जाने संबंधी प्रभावी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही तालाब, नाडी एवं जल भराव क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगवाने एवं ग्राम स्तर पर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की कोई जनहानि ना हो।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को बिपरजॉय तुफान से हुए नुकसान का सही आंकलन प्रस्ताव भिजवाने हेतु सभी पटवारियों को निर्देशित करने को कहा तथा लापरवाही करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। महंगाई राहत कैंपों में वंचित परिवारों का शत प्रतिशत रजिस्टेªशन लक्ष्य हासिल करने हेतु सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को लक्ष्य आंवटित कर प्रभावी मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज, अतिरिक्त रसद अधिकारी कंवराराम, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी समेत सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी उपखण्ड अधिकारी एवं कर्मचारी विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुडे रहे।
-0-





मंगलवार, 27 जून 2023

जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक

प्रशिक्षण के पश्चात ऋण वितरण सुनिश्चित करें - पुरोहित

बाड़मेर, 27 जून। जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे आरसेटी के प्रगति, लक्ष्य एवं कार्य योजना की चर्चा की गई।
    इस मौके पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने कहा कि प्रोजेक्ट उन्नति एव स्वय सहायता समूह (राजीविका) एवं रास्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयुएलएम) के तहत ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाये एवं लक्ष्य की प्राप्ति की जाये जिससे सरकार की योजनाओ का लाभ सभी को मिल सके। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षनार्थियो को ऋण दिलाना सुनिश्चित करें। अंत में आरसेटी निदेशक द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
-0-

पार्श्व प्रवेश पद्धति से द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 03 जुलाई

बाड़मेर, 27 जुन। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर में पार्श्व प्रवेश पद्धति से द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून को आगामी 3 जुलाई तक बढ़ाया गया है।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने छात्रहित में अंतिम तिथि को बढ़ाया है ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी लाभान्वित हो सके। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं की एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से कर सकते है। संस्थान में मैकेनिकल केमिकल इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश चल रहे है। प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए इन नंबरो 9571537778, 8764043223 पर संपर्क करे अथवा विभागीय वेबसाईट dte.rajasthan.gov.in का अवलोकन करें।
-0-

पाक विस्थापितों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक 5 जुलाई को

बाड़मेर, 27 जुन। जिले में वास कर रहे पाक विस्थापितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति द्वारा प्रस्तुत सुझावों की क्रियान्विति सुनिश्चित करने एवं भविष्य में पाक विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 5 जुलाई, बुधवार को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने उक्त तिथी को सभी विभागीय अधिकारियों को सूचना सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए।
-0-

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुधवार को

बाड़मेर, 27 जुन। जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुधवार को प्रातः 10 बजे जिला कलेक्टर सभागार में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने जिला स्तरीय अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर कलेक्टेªट कॉन्फ्रेन्स हॉल में तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक सुचना के साथ ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र से बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि बैठक के दौरान बिपरजॉय तुफान से हुई क्षति एवं दुरस्तीकरण के संबंध में, जल प्लावन से दुर्घटनाओं से हुई मृत्यु के संबंध में प्रकरणों की वर्तमान स्थिति, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन, ईद के मौके पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था, युवा महोत्सव की तैयारियों, ईडीसी, स्वीप वैन, वोटर लिस्ट शुद्धिकरण एवं मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन, अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट योजना, कृषि आदान अनुदान एवं मानसून 2023 की पूर्व तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।
-0-

ईदुलजुहा पर्व आयोजन के मध्यनजर, कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त

बाडमेर, 27 जुन। जिला मजिस्टेªट एवं जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने एक आदेश जारी कर गुरूवार, 29 जून को ईदुलजुहा पर्व आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्टेªट एवं जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को उपखण्ड क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को उपखण्ड क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु को उपखण्ड क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुड़ामालानी को उपखण्ड क्षेत्र गुड़ामालानी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामसर को उपखण्ड क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोरीमन्ना को उपखण्ड क्षेत्र धोरीमन्ना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिणधरी को उपखण्ड क्षेत्र सिणधरी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सेड़वा को उपखण्ड क्षेत्र सेड़वा एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट गडरारोड़ को उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड़ के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाड़मेर (ग्रामीण), पचपदरा (ग्रामीण) एवं समदड़ी के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट को निर्देश दिये गये है कि वे पर्व के दौरान अपने-अपने क्षेत्र के उप अधीक्षक पुलिस व थानाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड मजिस्ट्रेट मुख्यालय व तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था व निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
-0-

महंगाई राहत शिविर - ईटादा, कुण्डल, भागवा और पोषाल ग्राम पंचायत पर 28 जून को होगें शिविर

बाड़मेर, 27 जुन। राज्य सरकार द्वारा चलार्इ्र जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि बुधवार, 28 जून को जिले में बाडमेर ग्रामीण, बागासर, श्यामपुरा, भेडाणा, रावतसर, लकडासर, सणाऊ, लोहिडी के साथ मूढो का तला, मंूगड़ा, वीरेन्द्र नगर, भीलों की ढाणी, सियाई, ईटादा, कुण्डल, भागवा और पोषाल ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
वही शहरी क्षेत्र में बाडमेर नगर परिषद के वार्ड संख्या 52 के आलोक बाल सदन विद्यालय के पास में, सिवाणा नगर पालिका के वार्ड संख्या 28 के वोगिया स्कूल बाबा रामदेव मन्दिर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर 30 जून को

बाडमेर, 27 जुन। गांधी दर्शन प्रशिक्षण के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

  बैठक के दौरान शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार, जयपुर के तत्वाधान में 30 जुन को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। शिविर का शुभारंभ अहिंसा सर्किल से गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया जाएगा।
जिला संयोजक अमित बोहरा ने बताया की शिविर में कार्यक्रमों का आयोजन प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक किया जाएगा। शिविर का आयोजन विश्वकर्मा भवन रॉय कॉलोनी में किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित, कैलाश कुमार, ललित सोलंकी, दिशित जैन भी उपस्थित रहे।
-0-

राजस्थान युवा महोत्सव-2023 - सफल आयोजन के लिए ब्लॉक एवं जिला स्तरीय समितियों का गठन

बाडमेर, 27 जुन। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 के बिन्दु संख्या 47 की क्रियान्वयन के लिए युवा मामले एवं खेल विभाग के आदेशानुसार जिले के समस्त ब्लॉक एवं जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव-2023 के सफल आयोजन हेतु समितियों का गठन किया गया है।

जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय समिति में जिला कलेक्टर अध्यक्ष व जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, आयुक्त नगर परिषद, जिला युवा अधिकारी, एन.वाई.के.एस., सीओ भारत स्काउट एण्ड गाईड के प्रतिनिधि, जिला खेल अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जिले में कार्यरत संगीत संस्थान के प्रतिनिधि सदस्य होगें तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक आयोजन सचिव होगेें। वहीं ब्लॉक स्तरीय समिति में संबंधित उपखण्ड अधिकारी अध्यक्ष व संबंधित उप पुलिस अधीक्षक, संबंधित तहसीलदार, संबंधित अधिशाषी अधिकारी नगर परिषद व पालिका, संबंधित जिला युवा अधिकारी एन.वाई.के.एस. प्रतिनिधि, सीओ भारत स्काउट गाइड के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिनिधि एवं ब्लॉक में कार्यरत संगीत संस्थान क प्रतिनिधि सदस्य होगें तथा संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माध्यमिक आयोजन सचिव होगें।
उन्होंने राजस्थान युवा महोत्सव-2023 के सफल आयोजन हेतु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया साथ ही उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जिले के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर प्रस्तावित तिथि के मध्य आयोजन करवाये जाने संबंधी आवश्यक आदेश जारी कर उक्त आयोजन के सफल आयोजन हेतु सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करावें तथा संबंधित सभी विभागों से परस्पर समन्वय स्थापित कर यथा संभव आवश्यक सहयोग लेते हुए कार्ययोजना अनुसार राजस्थान युवा महोत्सव-2023 का सफल आयोजन करवाया जाना सुनिश्चित करेंगें।
-0-

सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता हेतु विमला को मिला मोबाईल

बाड़मेर, 27 जुन। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित द्वारा विमला बृजवाल के सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता को देखते हुए एक वर्ष डाटा प्लॉन सहित मोबाईल देकर सम्मानित किया गया।

श्रीमती विमला बृजवाल जब 2 जून को आदर्श स्टेडियम में महंगाई राहत कैम्प में माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मिली और उसने सरकार की योजनाओं के बारे में बारीकी से बताया एवं ट्विटर, फेसबुक के माध्यम से वो सरकार की योजनाओं का ध्यान भी रखती है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने विमला बृजवाल की सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता को देखते हुए मोबाइल फोन मय एक वर्ष का मोबाइल डाटा देने का वादा किया था।
मंगलवार को जिला कलेक्टर पुरोहित द्वारा विमला बृजवाल को मोबाइल सौप मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किये गये वादे को निभाया गया।
-0-




सोमवार, 26 जून 2023

कृषि विभाग की तारबन्दी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष में 7000 हजार कृषक लाभाविंत होगें

बाड़मेर, 26 जुन। इस वर्ष कृषि विभाग की तारबन्दी योजना में पिछली वर्ष की अपेक्षा 10 गुना कृषको को तारबन्दी में लाभाविंत किया जायेगा अर्थात सात हजार से अधिक कृषको को लाभाविंत किया जायेगा।

जिला परिषद कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक किशोरी लाल वर्मा ने बताया कि सामान्य कृषको को एक हेक्टर अर्थात 400 रनिंग मीटर तक लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 40000 रूपये लघु सीमान्त कृषको को लागत का 60 प्रतिशत अधिकतम 48000 रूपये देय होगें। तारबन्दी हेतु 15 हैक्टर भूमि आवश्यक है अगर किसी कृषक के पास कम भूमि है तो उसके पैरीफैरी के कृषक को मिलाकर आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक तारबन्दी हेतु न्यूनतम 10 कृषको का समूह न्यूनतम 5 हैक्टर भूमि एक स्थान पर होना आवश्यक है। इस स्थिति में इकाई लागत का 70 प्रतिशत अधिकतम 56000 रूपये प्रति 400 रनिंग मीटर की दर से कम होने पर प्रो-रेटा वैश पर कृषक अनुदान दिया जायेगा। जिन कृषको द्वारा पूर्व में आवेदन किया है उनको अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है तथा पूर्व के आवेदित कृषको के दस्तावेजो जांच की जा रही है तथा जिन दस्तावेजो में कमी है तो उनको वापिस कृषक के पास रिवर्ट किया जा रहा है। अतः कृषको से निवेदन है कि वे अपने मोबाईल एवं संबंधित ई-मित्र से सम्पर्क कर आक्षेप पूर्ति कर आवेदन पुनः इस कार्यालय को समय अवधि में भिजवा सकते है। इसके लिये केवल 15 दिवस का समय दिया जाता है, अतः कृषक सतर्क रह कर उक्त कार्यवाही कर लाभ प्राप्त कर सकते है। अगर किसी कृषक के पास उस खेत की पैरीफैरी में 400 रनिंग मीटर से अधिक होती है तो कृषक अपने संसाधन से कराएंगे।
-0-

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष जैदिया रहेगें 27 जुन को जिले के दौरे पर

बाडमेर, 26 जुन। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया 27 जुन, मंगलवार को जिले के दौरे पर रहेगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया 27 जुन को सुबह 9 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर 11 बजे बालोतरा पहुंचेगे। जहां वे बालोतरा नगर परिषद सभागार में सफाई कर्मचारियों की जनसुनवाई करेगें साथ ही नवीन सफाई कर्मचारी भर्ती के संबंध में जायजा लेंगे तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी देगें। वे 28 जुन, बुधवार को शाम 7 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर रात 9 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेगे।
इसी प्रकार 29 जुन, गुरूवार को दोपहर 2 बजे बाडमेर नगर परिषद सभागार में सफाई कर्मचारियों की जनसुनवाई करेगें साथ ही नवीन सफाई कर्मचारी भर्ती के संबंध में जायजा लेंगे तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी देगें। वे शाम 6 बजे बाडमेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

महंगाई राहत शिविर - लकडासर, सणाऊ और लोहिडी ग्राम पंचायत पर 27 जून को होगें शिविर

बाड़मेर, 26 जुन। राज्य सरकार द्वारा चलार्इ्र जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि मंगलवार, 27 जून को जिले में कगाउ, रामसीन, नरसाली नाड़ी, भलीसर, पूंजाबेरी, चाड़वा तख्ताबाद, भंवरिया, सांवलोर, भागवा, सरवड़ी चारणान, मोकलसर, कायम की बस्ती के साथ बाडमेर ग्रामीण, बागासर, श्यामपुरा, भेडाणा, रावतसर, लकडासर, सणाऊ और लोहिडी ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
वही शहरी क्षेत्र में बाडमेर नगर परिषद के वार्ड संख्या 50 के सामुदायिक सभा भवन हितकारी हाउस के पीछे बेरियों के वास में, वार्ड संख्या 51 व 53 के भंवरलाल दर्जी प्याउ के पास सरदापुरा में, बालोतरा नगर परिषद के वार्ड संख्या 45 के नब्देश्वर महादेव मन्दिर के पास में, सिवाणा नगर पालिका के वार्ड संख्या 28 के वोगिया स्कूल बाबा रामदेव मन्दिर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

शिविरों में होगा ग्रामीण समस्याओं का समाधान, मिलेगा अधिकतम लाभ - पुरोहित

बाडमेर, 26 जुन। राज्य सरकार की आमजन को महंगाई से राहत दिलाने की मुहिम के अन्तर्गत जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सोमवार को रामसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चाड़वा तख्ताबाद में आयोजित प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप का औचक निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आपरेटर से योजनाओं के पंजीयन के बारे में जानकारी ली तथा व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जाहिर किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान लाभान्वितों से संवाद कर शिविर में मिले योजनाओं के लाभ की जानकारी प्राप्त की।
जिला कलेक्टर पुरोहित ने बिना किसी परेशानी के लाभान्वितों को अधिकतम योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए साथ ही पंजीयन संख्या बढ़ाने को कहा। उन्होने उपलब्ध साधनों का सदुपयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुँचाने की बात कही। उन्होने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने आमजन को बताया कि इन शिविरों के दौरान 22 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेगे तथा इनकी जुड़ी किसी समस्या के लिए आपको जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नही रहेगी। आपकी समस्याओं का निवारण यही कर दिया जाएगा।
इस दौरान जिला कलेक्टर पुरोहित ने आमजन से संवाद करते हुए उड़ान योजना के साथ राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे बताते हुए सभी को योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त करने की अपील की। साथ ही उड़ान योजना के तहत आंगनवाड़ी पर मिल रहे सैनेटरी पेड और राशन व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने को कहा।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड का भी वितरण किया।
इस दौरान बाड़मेर पंचायत के तहसीलदार हमीराराम बालार्च, एस.डी.ओ. रवि प्रकाश, विकास अधिकारी गौरव विश्नोई, विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता उम्मेदाराम, नर्मदा प्रोजेक्ट के सहायक अभियन्ता मंयक, बी.सी.एम.ओ. प्रदीप गौदारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
-0-

शिव विधायक ने किया राहत कैंप का अवलोकन

राज्य सरकार आमजन के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध - अमीन खांन

बाड़मेर, 26 जुन। राज्य सरकार द्वारा गरीब और असहाय जरूरत मंद लोगो को महंगाई से राहत दिलाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित कर रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को ग्राम पंचायत चाड़वा तख्ताबाद में आयोजित प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप का अवलोकन शिव विधायक अमीन खान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिव विधायक अमीन खान ने शिविर में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की परिवेदनाओं को धैर्य पूर्वक सुना और अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बचत, राहत, बढत की मंशा के अनुरूप आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
शिव विधायक अमीन खान ने बताया कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है तथा विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से निरन्तर प्रदेशवासियों को लाभांवित कराने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प जिले के हर जरूरतमंद परिवार के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। इन राहत कैम्पों में दस प्रमुख योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति उठाए इसके लिए स्थाई महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लाभार्थियों को गारन्टी कार्ड वितरित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इन कैम्पों में पहुंचकर अपनी पात्रतानुसार लाभ उठाने की अपील की।
-0-

विधायक मेवाराम जैन ने किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण

सरकार की सकारात्मक सोच से मिल रहा हर वर्ग को लाभ - विधायक जैन

बाडमेर, 26 जुन। सोमवार राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाडमेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा ग्राम पंचायत रावतसर में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ग्रामीणजनों से रूबरू होकर बताया कि ग्राम पंचायत रावतसर की समग्र विकास के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। सरकार की जनकल्याणकारी सोच और निर्णयों से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क इत्यादि क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। सरकार की जनता का पैसा जनता के लिए की सोच के साथ संचालित योजनाओं से हर वर्ग को राहत मिल रही है। महंगाई के दौर में राहत का दायरा बढ़ाकर योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे हैं। कैंपों में पंजीयन से आमजन को लम्बे समय तक राहत मिलेगी। महंगाई से राहत देने वाली योजनाओं से आमजन को आर्थिक संबल मिला है, उनकी बचत में बढ़ोतरी हुई है। इस बचत का उपयोग अपने बच्चों का भविष्य निखारने तथा उनके अच्छे पालन-पोषण में कर सकेंगे। बढ़ी पेंशन से बुजुर्गों को सम्मान मिलेगा।
उन्होने बताया कि प्रदेशवासी माननीय मुख्यमंत्री महोदय की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे जिससे ग्रामीणों में बहुत खुशी है। इस अवसर पर उन्होने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड भी वितरित किये।
-0-

रविवार, 25 जून 2023

खाद्य लाइसेंस शिविर आज गिड़ा में

बाड़मेर, 25 जुन। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य कारोबार शुरू करने के लिए अपना लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया जाना वैधानिक अनिवार्यता है। 

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार 26 जुन, सोमवार को गिड़ा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें खाद्य कारोबारकर्ता को अपना खाद्य कारोबार का ऑनलाइन पंजीकरण करवाना आवश्यक है चाहे किसी प्रकार का खाद्य और पेय कारोबारकर्ता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने सभी प्रकार के खाद्य कारोबारियों और कस्बे के आस पास के खाद्य कारोबार कर्ता और पेय कारोबारकर्ता और मेडिकल दुकान जो फ़ूड सप्लीमेंट आइटम का व्यसाय करते है जिसमें खाद्य पदार्थ कारोबार से जुडे़ विक्रेताओं निर्माताओं थोक, फुटकर, फेरीवाले, केटरिंग, ट्रांसफोर्ट फूड प्रोडक्शन विक्रय करने वाले मेडिकल स्टोर्स शामिल, मध्यान पश्चात मौजूद तैयार करने एवं स्वयं सहायता अस्पताल स्कूल कॉलेजों में संचालित कैंटीन, छात्रावासों में संचालित कैंटीन, दुध विक्रेता डेयरी, चाय-पान दुकान, फल सब्जी विक्रेता आदि शामिल है। उन्होंने अपील की है कि इन शिविरों में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन व लाईसेंस बनवावें। बिना खाद्य लाईसेंस के व्यवसाय करने पर खाद्य अधिनियम एवं मानक के तहत कार्यवाही अमल में ली जाएगी।
-0-

महंगाई राहत शिविर - सरवड़ी चारणान, मोकलसर और कायम की बस्ती ग्राम पंचायत पर 26 जून को होगें शिविर

बाड़मेर, 25 जुन। राज्य सरकार द्वारा चलाइ्र्र जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है। 

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि सोमवार, 26 जून को जिले में हुड़ो की ढाणी, बिसारणिया, कगाउ, रामसीन, नरसाली नाड़ी, भलीसर, पूंजाबेरी, चाड़वा तख्ताबाद, भंवरिया, सांवलोर, भागवा, सरवड़ी चारणान, मोकलसर और कायम की बस्ती ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। 
वही शहरी क्षेत्र में बाडमेर नगर परिषद के वार्ड संख्या 50 के सामुदायिक सभा भवन हितकारी हाउस के पीछे बेरियों के वास में, वार्ड संख्या 51 व 53 के भंवरलाल दर्जी प्याउ के पास सरदापुरा में, बालोतरा नगर परिषद के वार्ड संख्या 45 के नब्देश्वर महादेव मन्दिर के पास में, सिवाणा नगर पालिका के वार्ड संख्या 27 के आशापुरा मन्दिर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

#महंगाई_राहत_शिविर - जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

लाभान्वितों को मिले अधिकतम लाभ- पुरोहित

बाडमेर, 25 जुन। राज्य सरकार की आमजन को महंगाई से राहत दिलाने की मुहिम के अन्तर्गत जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने रविवार को ग्राम पंचायत जूना पतरासर में आयोजित प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप का औचक निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने निर्देश दिए कि सभी परिवारों के शत- प्रतिशत रजिस्ट्रेशन किये जाए, जिससे सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से लाभान्वित हो सके। इस दौरान उन्होंने पंजीयन काउंटर पर मौजूद कार्मिकों से पंजीयन की प्रक्रिया एवं अन्य विभागीय काउंटर पर शिविर की प्रगति की जानकारी ली। इसके लिए उन्होंने स्थानीय जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेने को कहा। उन्होंने कहा कि यह शिविर लोगों की समस्याओं को दूर करने का बेहतर माध्यम है। 
इस दौरान जिला कलेक्टर ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। उन्होंने महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का ज्यादा से ज्यादा प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बचत, राहत, बढत मंशा के अनुरूप महंगाई से राहत प्रदान करने हेतु आमजन को लाभांवित करने हेतु महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार की मंशा है कि जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को सरल बनाया जाए। साथ ही बताया राज्य सरकार आमजन के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है तथा विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से निरन्तर प्रदेशवासियों को लाभांवित कराने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प जिले के हर जरूरतमंद परिवार के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन राहत कैम्पों में दस प्रमुख योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति उठाए इसके लिए स्थाई महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। अधिक से अधिक संख्या में लोग इन कैम्पों में पहुंचकर अपनी जरूरत के अनुसार लाभ उठाए।
इस दौरान बाड़मेर पंचायत के तहसीलदार रमेश राजपुरोहित, सहायक विकास अधिकारी भीमसिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्रसिंह, ग्राम विकास अधिकारी जसवंतसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
-0-

शनिवार, 24 जून 2023

राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुन

 बाड़मेर, 24 जून। राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय, अभे का पार रामसर में कक्षा 6 से 9 बालिकाओं (माध्यमिक स्तर) के लिए विद्या संबल योजना के तहत गैस्ट फैकल्टी के रूप में निजी अभ्यार्थी या सेवानिवृत विषय अध्यापकों से 26 जून, सोमवार को सायं 6 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये गये है।

 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया कि प्राचार्य-01, वरिष्ठ अध्यापक अग्रेजी, हिन्दी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान कुल पांच, अध्यापक लेवल-2 अग्रेजी, गणित विज्ञान, उर्दु कुल तीन पद एवं शारीरिक शिक्षक 01 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। उन्होने बताया कि प्रत्येक रिक्त पद के विरुद्ध यथासंभव 03-03 अभ्यार्थियों का पैनल तैयार किया जायेगा, योग्य अभ्यार्थियों का चयन निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा यथा माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक, बीएड एवं रीट उर्तीण जिसकी समयावधि समाप्त न हो परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांकों पर वरीयता सूची के आधार पर किया जायेगा। जिसकी निजी महिला अभ्यार्थियों के लिए न्युनतम आयु सीमा 21 वर्ष व सेवानिवृत शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष रखी गई है। यह व्यवस्था पूर्ण रूप से अस्थायी है। यह रिक्त पद प्रतिनियुक्ति अथवा राज्य सरकार द्वारा अन्य रीति से भरे जाने अथवा शैक्षणिक सत्र समाप्ति होने तक जो भी पहले हो उस अवधि के लिए रहेगी।
 उन्होंने बताया कि आवेदक अपना आवेदन पत्र तथा विस्तृत जानकारी (आवेदन पत्र का प्रारूप, न्युनतम योग्यता, शर्तो तथा शपथ पत्र) के लिए श्री अबुबकर सिद्धिक संदर्भ व्यक्ति से कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, रामसर से व्यक्तिशः सम्पर्क किया जा सकता है। पात्र महिला अभ्यार्थी मूल आवेदन पत्र जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अल्पसंख्यक मामलात विभाग बाड़मेर में जमा करा सकते है।
-0-

विद्या संबल योजना के तहत महिला अभ्यार्थी कर सकते है 26 जून तक आवेदन

बाड़मेर, 24 जून। जिले के राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय, बुरहान का तला पंचायत समिति धनाउ में कक्षा 6 से 9 बालिकाओं (माध्यमिक स्तर) के लिए विद्या संबल योजना के तहत गैस्ट फैकल्टी के रूप में निजी अभ्यार्थी या सेवानिवृत विषय अध्यापकों से 26 जून, 2023 को सायं 06 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। 

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया कि विभाग की ओर से संचालित राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय बुरहान का तला में विद्या संबल योजना के अन्तर्गत गेस्ट फैकल्टी के रूप में निर्धारित मानदेय पर निजी अभ्यार्थियों तथा सेवानिवृत अध्यापकों से रिक्त पद के लिए 03-03 अभ्यार्थियों का चयन वरियता सूची के आधार पर किया जाएगा। आवेदन पत्र जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अल्पसंख्यक मामलात विभाग बाड़मेर एवं उक्त आवासीय विद्यालय से प्राप्त किया जा सकेगा आवेदन फार्म जमा कार्यालय प्रधानाध्यापक राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय बुरहान का तला पंचायत समिति धनाउ में किये जाएंगें।
उन्होंने बताया कि इस आवासीय विद्यालय में रिक्त पदों के संबंध में जानकारी कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बाड़मेर एवं राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय बुरहान का तला पंचायत समिति धनाउ के सूचना पट पर प्रदर्शित की गई है तथा विद्यालय समय में सम्पर्क कर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
-0-

महंगाई राहत शिविर - हुड़ो की ढाणी और बिसारणिया ग्राम पंचायत पर 25 जून को होगें शिविर

बाड़मेर, 24 जुन। राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है। 

प्रशासन गांवों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि रविवार, 25 जून को जिले में जुना पतरासर, रावतसर, दुर्गापुरा, खारापार, कुम्हारों की बेरी, नेतराड़, बामणी, स्वामी का गांव के साथ हुड़ो की ढाणी, बिसारणिया ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। 
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

शिव विधायक ने किया राहत कैंप का अवलोकन

सरकार की योजनाएं हर वर्ग के लिए, सबको मिलेगा लाभ - अमीन खांन

बाड़मेर, 24 जुन। राज्य सरकार द्वारा गरीब और असहाय जरूरत मंद लोगो को महंगाई से राहत दिलाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित कर रही हैं।
इसी क्रम में शनिवार को ग्राम पंचायत स्वामी का गांव और खारा राठोडान में आयोजित प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण शिव विधायक अमीन खान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिव विधायक अमीन खान ने शिविर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की परिवेदनाओं को धैर्य पूर्वक सुना और अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में आमजन से संवाद कर योजनाओं की जानकारी दी तथा लाभांवितो को गारंटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने बताया शिविर के माध्यम से राज्य सरकार मोके पर आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के साथ समस्याओं का निस्तारण कर रही हैं। उन्होंने ग्रामीण जन से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
-0-

शुक्रवार, 23 जून 2023

जिले में अब तक 6 लाख 09 हजार से अधिक परिवार हुए लाभान्वित

31 लाख 45 हजार से अधिक गारन्टी कार्ड जारी

बाडमेर, 23 जुन। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए गये महंगाई राहत कैंपों को लेकर में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में भारी उत्साह देखने को मिला।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 6,09,532 परिवारों को लाभान्वित करते हुए 31,45,549 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड जारी किये जा चुके है। जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 4,82,264 मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 4,82,264 इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2,80,988, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 3,61,656, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 42,863, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 3,94,492, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 4,64,527, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1,86,800, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 4,38,244, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 11,451 लाभार्थियों को पंजीयन कर कुल 31,45,549 मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किये गये।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

जल शक्ति अभियान ‘‘कैच द रैन‘‘- 2023 अन्तर्गत बैठक आयोजित

बाडमेर, 23 जुन। जल शक्ति अभियान ‘‘कैच द रैन‘‘- 2023 अन्तर्गत भारत सरकार के केन्द्रीय नोडल अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रीतम बी. यशवन्त एवं जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

भारत सरकार के केन्द्रीय नोडल अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रीतम बी. यशवन्त ने जिले के प्राकृतिक जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं उन्हे रिचार्ज करने पर जोर दिया। बैठक के दौरान पी.पी.टी. के माध्यम से जिले में जल संरक्षण के संबंध के किये जाने वाले कार्यों का प्रर्दशन किया गया। जिले के प्राकृतिक जल स्त्रोतों को फोटो के माध्यम से बताया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय भू वैज्ञानिक अरीजीत मित्रा ने ग्राउण्ड भू-जल स्तर को सुधारने हेतु सभी पेयजल स्त्रोतों का जीयों टैग कर 50 मीटर के दायरे में वृक्षारोपण के साथ विकसित करने को कहा ताकि भू-जल स्त्रोतों को मानसुन अवधि में रिचार्ज किया जा सके।
जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण का वृहद अभियान चलाने, परम्परागत जल स्त्रोतों का रखरखाव एवं पुनरूद्वार करने, भू-जल पुनर्भरण सुनिश्चित करने, वृहद वृक्षारोपण के साथ जनजागृति अभियान चलाने की बात कही।
इस दौरान बुन्डीवाड़ा बालोतरा में विकसित किये गये अनार की खेती पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया जिसके माध्यम से बताया गया कि कम पानी की उपलब्धता के बावजुद बुन्द-बुन्द सिचाई के माध्यम से कर पानी से क्षेत्र के कियानों को आत्मनिर्भर बनाया गया तथा उनकी आय में वृद्धि के नये आयाम स्थापित किये गये।
बैठक के दौरान प्रशिक्षु आई.ए.एस. निवृत्ति अवहद सोमनाथ, शिव उपखण्ड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम, राजकीय बालिका महाविद्यालय के प्राचार्य हुकमाराम सुथार समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

रीप 2023 प्रक्रिया द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज बाड़मेर में प्रवेश प्रारंभ

बाड़मेर, 23 जुन। राजस्थान में संचालित सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेने हेतु रीप 2023 द्वारा प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में प्रवेश लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी रीप 2023 प्रक्रिया द्वारा ऑनलाईन आवेदन कर सकते है एवं प्रवेश से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी हेतु महाविद्यालय परिसर में उपस्थित होकर ले सकते है।

महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में फॉर्म भरने की सुविधा भी उपलब्ध है प्रवेश लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी वेबसाईट www.reap2023.com पर जाकर 28 जुन तक रजिस्ट्रेशन कर सकते है। फार्म भरने हेतु आवश्यक दस्तावेज 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, जीईई मैन्स के प्राप्तांक (यदि जीईई दिया है). ई-मेल आई.डी. आधार कार्ड, मोबाईल नं. जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र साथ लाए।
उन्होंने बताया कि हाल ही में जालोर में पेट्रोल भण्डार पाये गये है जिसमें जल्द ही पेट्रोल खनन की संभावना है। इसके लिए इंजीनियरिंग कॉलेज बाड़मेर फीडर इंस्टीट्यूट की तरह कार्य करेगा। जिससे आने वाले समय में यहां से इंजीनियरिंग करने वाले छात्र क्षेत्र की एनर्जी इंडस्ट्री में अपने तकनीकी ज्ञान का योगदान दे सकेंगे तथा यहां के छात्रों इंडस्ट्रीज व क्षेत्र के विकास को पंख लगेंगे। बाडमेर, जैसलमेर एवं जालोर जिले एनर्जी हब बन चुके है। यहां पेट्रोलियम, पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा, गैस एवं तापीय ऊर्जा के उचित स्त्रोत उपलब्ध है, जो न केवल पश्चिमी राजस्थान बल्कि पुरे भारत की ऊर्जा खपत को पूरा करने में सक्षम है। पचपदरा में रिफाइनरी का कार्य अंतिम चरण पर है जिसमें विद्यार्थियों के रोजगार की अपार संभावनाये है। 21वीं सदी की औद्योगिक एवं ऊर्जा क्रांति पश्चिमी राजस्थान से ही प्रारंभ होगी तथा इंजीनियरिंग कॉलेज इस क्रांति में एक मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने बताया कि इस कॉलेज में पेट्रोलियम, कैमिकल, सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, ईलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्यूनिकेशन, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग इत्यादि ब्रांच संचालित है तथा यहां उपलब्ध सभी ब्रांचेज उपरोक्त इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है जिस कारण यहाँ पर इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थियों को एक सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है। यहां से इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थियों को राजस्थान से बाहर पलायन करने की आवश्यकता नहीं रहेगी क्योंकि उनको यही पर इंडस्ट्रीज में अपना कैरियर बनाने के उचित विकल्प प्राप्त होंगे।
-0-

महंगाई राहत शिविर - नेतराड़, बामणी और स्वामी का गांव ग्राम पंचायत पर 24 जून को होगें शिविर

बाड़मेर, 23 जुन। राज्य सरकार द्वारा चलार्इ्र जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि शनिवार, 24 जून को जिले में जाखड़ों की ढाणी, सिणली जागीर, लीलाडा, नोखड़ा, खारा राठौड़ान, धनोणी मेघवालों की ढाणी, सोनड़ी, बामणोर अमीरशाह, ऊचिया, भलरों का बाड़ा, पंऊ के साथ जुना पतरासर, रावतसर, दुर्गापुरा, खारापार, कुम्हारों की बेरी, नेतराड़, बामणी और स्वामी का गांव ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
वही शहरी क्षेत्र में बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 44 के अम्बेडकर भवन में, सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 के आशापुरा मन्दिर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

आमजन में जागरूकता से आत्महत्या पर लगेगा अंकुश

सकारात्मक सोच के दृष्टिकोण से आएगा बदलाव - पुरोहित

बाड़मेर, 23 जून। आमजन में जागरूकता से ही आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगेगा। सबके समन्वित प्रयासों से हम जिले में ऐसी घटनाओं को रोक पाएंगे। यह बात जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने शुक्रवार को जिले में आत्म हत्याओं को रोकने के लिए जिला स्तर पर अनमोल जीवन जागरूकता अभियान की समीक्षा के दौरान कही।
कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर पुरोहित ने कहा कि जीवन अनमोल है, धैर्य के साथ सकारात्मक सोच बनाए रखें। क्षणिक आवेश में आकर आत्महत्या करना किसी समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने अभियान के दूसरे चरण के प्रारंभ से पूर्व इसमें हितभागी सभी लोगो के अलग अलग ग्रुप बनाकर आत्महत्या के कारणों और सुझावों पर व्यापक प्रस्ताव आमंत्रित करने और तदनुरूप कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि अवसाद ग्रसित लोगों की समस्याओं की पहचान, समझाईश एवं उपचार में जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, एएनएम, आशा सहयोगिनीयों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहयोग लिया जाएगा। उन्होने कहा कि सभी मिलकर कार्य करोंगे तो अभियान सार्थक होगा।
इस दौरान प्रक्षिषु आई.ए.एस निवृत्ति अवहद सोमनाथ ने कहा कि क्षणिक आवेश में आकर आत्महत्या करना किसी समस्या का समाधान नहीं है। उन्होने जिले में हुई आत्महत्याओं के कारणों पर प्रकाश डालते हुए लोगों में आत्महत्या की सोच को बदलने के लिए मुहिम चलाने की आवश्यकता जताई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित ने कहा कि आत्महत्या घोर अपराध है, आत्महत्या की रोकथाम हेतु जन जन तक जागरूकता पहुंचानी होगी।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्रपालसिंह समेत केयर्न वेदांता, जेएसडब्लू, निजी संगठनों और स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने आत्महत्याओं की रोकथाम से जुड़े सुझाव रखे।
-0-

गुरुवार, 22 जून 2023

जिला कलेक्टर ने किया नशा मुक्त भारत पखवाड़े के अंतर्गत सवेरा संस्थान बालोतरा की वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन पुस्तक का विमोचन

 बाड़मेर, 22 जून। नशा मानव शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालता है नशे के कारण कई प्रकार की विकृतियां पैदा होती है शारीरिक व मानसिक मजबूती हेतु नशे का त्याग करें यह उद्गार बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण कुमार राजपुरोहित ने नशा मुक्त भारत पखवाड़े के अंतर्गत सवेरा संस्थान बालोतरा की वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन पुस्तक का विमोचन करते हुए व्यक्त किए। जिला कलेक्टर राजपुरोहित ने कहा कि सेवार्थ कार्य में परिपक्वता जरूरी है नशे के विरुद्ध जन जागरूकता कर इसके नकारात्मक प्रभावों से आमजन का बचाव आवश्यक हैं इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार राजपुरोहित अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्र राजपुरोहित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक पुखराज सारण, सवेरा संस्थान बालोतरा के सचिव खीयाराम चौधरी ने सवेरा संस्थान की वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन पुस्तक का विमोचन कर वितरित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग बाड़मेर की निदेशक पुखराज गर्ग ने कहा कि नशा मुक्त भारत पंखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्त शपथ ग्रहण व नशे के विरुद्ध जन जागरूकता जैसे आयोजन कर आम समुदाय को नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया जाएगा। अंत में सवेरा संस्थान के सचिव खीयाराम चौधरी ने आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

-0-

खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन विशेष शिविर गड़रा में हुआ आयोजित

बाड़मेर, 22 जुन। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार जिले में खाद्य लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए गड़रा मे शिविर आयोजित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि गड़रा के आस पास जुड़े खाद्य कारोबारियों के लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर गड़रा मे लगाया गया और मोके पर ही खाद्य अनुज्ञापत्र जारी किये गए।
डॉ. गजराज ने बताया कि 55 रजिस्ट्रेशन और 25 लाइसेंस खाद्य कारोबार कर्ताओ दवारा आवेदन प्राप्त किये गए और उन्हें मोके पर जारी कर खाद्य कारोबारकर्ताओ को सुपर्द किया गया।
डॉ चंद्रशेखर गजराज ने अवगत करवाया कि जिन खाद्य कारोबारकर्ताओ के पास अपने परिसर में खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं है वह तुरंत ही अपने खाद्य अनुज्ञा पत्र बनवा लेवे नहीं तो उनके खिलाफ एक्ट के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-0-

पॉलीटेक्निक द्वितीय वर्ष मे प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जून

बाड़मेर, 22 जुन। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बाड़मेर में पार्श्व प्रवेश पद्धति से द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून है।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कमल पँवार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं की एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से कर सकते है। संस्थान में मैकेनिकल केमिकल इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश होंगे। प्रवेश संबंधी विस्तृत सूचना एवं जानकारी के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बाड़मेर से इन नंबरो 9571537778, 8764043223 पर संपर्क करे अथवा विभागीय वेबसाईट dte.rajasthan.gov.in का अवलोकन करें।
-0-

जिला स्तरीय डा. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना शिविर हुआ आयोजित

बाड़मेर, 22 जुन। गुरुवार को बाड़मेर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कृषि भवन सभागार में डा. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित द्वारा की गई। अध्यक्ष महोदय ने शिविर में भाग ले रहे अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उद्यमियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया तथा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र एवं बैंको से योजना के लक्ष्यों की पूर्ति करने के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश प्रदान किये।
शिविर में जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय बुनकर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कारों का वितरण भी किया। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार आक के रेशों से निर्मित पायदान के लिए मांगीलाल पुत्र भूराराम निवासी सागनसेरी आटी को दिया गया। इन्हें 5100/- रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया। द्वितीय पुरस्कार नरसिंगाराम पुत्र सारथाराम मेघवाल निवासी धनाऊ को 3100/- रूपये का एवं तृतीय पुरस्कार बाबूलाल पुत्र अर्जुनराम निवासी डाबला आटी को 2100/- रूपये का प्रदान किया गया।
शिविर में बैंको से स्वीकृत ऋणों का वितरण भी मौके पर ही किया गया। मौके पर पप्पूराम पुत्र तुलसाराम को सीमेंट गमला निर्माण राधादेवी पत्नी परमानन्द को दस्तकारी एवं योगेशराम पुत्र नरेन्द्रराम को रेडीमेड गारमेंट्स निर्माण कार्य के लिए ऋण स्वीकृति पत्र जारी किया गया। शिविर में 100 से अधिक संख्या में स्थानीय दस्तकारों एवं लक्षित वर्ग के उद्यमियों ने भाग लिया।
महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा योजना के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई
गयी। जिले के शीर्ष बैंक अधिकारी श्री राजकुमार मीणा ने शिविर में बैंकिंग संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई। शिविर के समापन के बाद ऋण के इच्छुक 15-20 लोगों के आवेदन पत्र भरवाये गये।
शिविर में भाग लेने के लिए डीक्की के जिला समन्वयक पारस धनदे, आईटी आरएचडी के यशोवर्द्धन शांडिल्य, गीता हैण्डीक्राफ्ट बाडमेर से गीता सोनी ने विशेष सहयोग प्रदान किया। मौके पर उद्योग भवन, जयपुर के उप निदेशक श्री गीत गोस्वामी, डीक्की के जिला समन्वयक पारस धनदे, बैंकर्स, दस्तकार, बुनकर, उद्योग प्रसार अधिकारी चण्डीदान, नरपतसिंह, हरीराम पन्नुसिंह, हरीश जीनगर, रमेश जीनगर उपस्थित रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...