रविवार, 10 अक्तूबर 2021

जीवन अनमोल है, धैर्य के साथ सकारात्मक सोच रखे - लोक बंधु

 आमजन में जागरूकता से आत्महत्या पर लगेगा अंकुश

बाड़मेर, 10 अक्टूबर। आमजन में जागरूकता से ही आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगेगा। आमजन को आत्महत्या की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे लोगों की पहचान करने के साथ उनको जीवन जीने के लिए प्रेरित करना होगा। सबसे समन्वित प्रयासों से हम जिले में ऐसी घटनाओं को रोक पाएंगे। यह बात जिला कलक्टर लोक बंधु ने रविवार को जिले में आत्म हत्याओं को रोकने के लिए जिला स्तर पर अनमोल जीवन जागरूकता अभियान की शुरूआत कार्यक्रम के दौरान कही।
कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जीवन अनमोल है, धैर्य के साथ सकारात्मक सोच बनाए रखें। क्षणिक आवेश में आकर आत्महत्या करना किसी समस्या का समाधान नहीं है। आमजन एवं विशेषकर युवा पीढ़ी तक यह सकारात्मकता सन्देश पहुंचाने के लिए जिले में विश्व मानसिकता दिवस से जागरूकता अभियान अनमोल जीवन की शुरूआत कीे गई है। उन्होने अवसाद को गम्भीरता से लेने तथा अवसाद होने पर उपचार कराने की बात कही। उन्होने कहा कि आत्म हत्याओं की घटनाओं को रोकने के लिए जिले में विस्तृत कार्ययोजना के साथ ब्लॉक चिन्हित कर हैल्प लाइन प्रारम्भ की जाएगी। साथ ही अवसाद ग्रसित लोगों की समस्याओं की पहचान, समझाईश एवं उपचार में जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, एएनएम, आशा सहयोगिनीयों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहयोग लिया जाएगा। उन्होने कहा कि सभी मिलकर कार्य करोंगे तो अभियान सार्थक होगा।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने कहा कि क्षणिक आवेश में आकर आत्महत्या करना किसी समस्या का समाधान नहीं है। उन्होने जिले में हुई आत्महत्याओं के कारणों पर प्रकाश डालते हुए लोगों में आत्महत्या की सोच को बदलने के लिए मुहिम चलाने की आवश्यकता जताई। उन्होने कहा कि किसी तरह की समस्या होने पर उसको सांझा करने से आवेश को रोका जा सकता है। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में टांकों पर ताला लगाने तथा चाबी मुखिया के पास रखवाने को कहा।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि आत्महत्या घोर अपराध है, आत्महत्या की रोकथाम हेतु जन जन तक जागरूकता पहुंचानी होगी। उन्होने आत्महत्या के कारणों पर प्रकाश डालते हुए सभी के समग्र प्रयासों से लोगों की सोच में बदलाव की आवश्यकता जताई। उन्होने इसके लिए जन प्रतिनिधियों, प्रबुध नागरिकों, अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को आगे आने का आहवान किया।
इस अवसर पर एक्सन एड स्टेट मैनेजर सिओन कोनगरी ने कहा कि लोगों में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ गई है। उन्होने कहा कि 17 राज्यों में युनिसेफ मानसिक सेवाओं के प्रयास कर रहा है। उन्होने कहा कि बाड़मेर जिले में चुनिन्दा ब्लॉक का चयन कर एक्सन प्लान बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होने जिले में जागरूकता अभियान के तहत किये जाने वाले कार्यो के संबंध में एक्सन प्लान की विस्तृत जानकारी कराई। कार्यक्रम के दौरान मेडिकल ऑफिसर भानू प्रताप ने कहा कि अवसाद मानसिक बीमारी का लक्षण है, नकारात्मक विचार आते है। समय पर पहचान कर उपचार देने से समस्या का निवारण हो सकता है। इसी प्रकार पुखराज बोथरा, लता कच्छवाह, महेश दादाणी, अशोक राजपुरोहित, अशोर शेरा समेत स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने आत्महत्याओं की रोकथाम से जुडे़ सुझाव रखें।
कार्यक्रम के दौरान अनमोल जीवन अभियान के पोस्टर का अनावरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी द्वारा किया गया।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...