शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

राजस्व मंत्री चौधरी ने किया महात्मा गांधी विद्यालय गिडा का निरीक्षण

 बाड़मेर, 9 अक्टूबर। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को गिड़ा में राज्य सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।

  इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने विधालय कार्यालय में स्टाफ की बैठक लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विद्यालय में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के बारे में एवं विद्यालय में अब तक कितने छात्र-छात्राओं का किस प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश हुआ उसकी जानकारी ली। साथ ही ऑनलाइन चलाई जा रही कक्षाओं के बारे में भी फीडबैक लिया। इसी तरह नव नियुक्त अध्यापकों की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत हुए। इस दौरान उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, तहसीलदार शिवजी राम बावड़ी, सीबीईओ छतीश कुमार लेगा समेत जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
-0-




मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित

 बाडमेर, 9 अक्टूबर। प्रदेश में उद्यमों की सरल स्थापना एवं राज्य के सभी वर्गो के व्यक्तियों को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु राज्य सरकार द्वारा वितीय वर्ष 2019-20 में की गई बजट घोषणा के अनुरूप लघु उद्यमों को वितीय सहायता प्रदान करने की दृष्टि से मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ की गई है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्घक एस.आर. देवासी ने बताया कि योजना का प्रमुख उदृेश्य स्वयं के उद्यम (विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार) की स्थापना, विस्तार, विविधीकरण एवं आधुनिकीकरण हेतु अधिकतम 10 करोड रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाना है। बैंकों द्वारा स्वीकृत/वितरण ऋणों पर योजनानुसार ब्याज अनुदान जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय द्वारा देय होगा। व्यापार हेतु ऋण की अधिकतम सीमा 1 करोड रूपये निर्धारित की गई है।
उन्होने बताया कि पात्र व्यक्ति, संस्थागत आवेदक योजनान्तर्गत विभाग द्वारा निर्घारित ऑनलाईन पोर्टल  sso.rajasthan.gov.in पर  MLUPY ICON के माध्यम से जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर को आवेदन कर सकते है। दस लाख रूपये से कम ऋण के आवेदन पत्रों के सभी वांछित दस्तावेज सही पाए जाने पर बिना किसी साक्षात्कार के संबंधित बैंक शाखा को ऋण स्वीकृत, वितरण हेतु अग्रेषित किए जाएंगे। दस लाख रूपये से अधिक के ऋण आवेदन पत्रों पर गठित टास्क फोर्स समिति द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
-0-

श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार के लिये आवेदन आमत्रित

 बाडमेर, 9 अक्टूबर। प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी जिला युवा समन्वयक कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जिले मे श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार योजना के लिये 25 अक्टुम्बर 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

जिला युवा समन्वयक सचिन पाटोदिया ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा प्रति वर्ष राष्ट्र निमार्ण के साथ साथ साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण, खेल, कौशल विकास एवं सवर्द्वन, महिलाओ के लिये प्रशिक्षण, दहेज उन्मूलन, अस्पश्यता, पौधारोपण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण जागरूकता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक बुराईयो के खिलाफ गतिविधियो, स्वच्छता एवं श्रमदान मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिले मे एक युवा मण्डल को सम्मानित किया जाता है। श्रेष्ठ युवा मण्डल को 25000 हजार रूपये पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र. दिया जाता है।
उन्होने बताया कि इस योजना के तहत आवेदन करने के लिये युवा मण्डल सोसायटी एक्ट मे पंजीकृत होना जरूरी है। नव चयनित कार्यकारिणी की सूची (युवाओ की उम्र 15 से 29 वर्ष की हो ) युवा मण्डल सदस्यो की सूची और वर्ष 2019-20 का आय व्यय का ब्यौरा (अंकेक्षित) होना भी आवश्यक है। वर्ष 2019-20 तक आयांेजित विभिन्न गतिविधियो की समाचार पत्रो की कटिंगस, फोटोग्राफ और प्रतिवेदन तथा प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना है। जिन युवा मण्डलो ने पिछले दो वर्षो मे पुरस्कार प्राप्त किया है वे युवा मण्डल पुरस्कार हेतु आवेदन के पात्र नही होगे।
उन्होने बताया कि उक्त दस्तावेजो के साथ निर्धारित प्रारूप मे पुरस्कार के लिये 25 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। जिले के श्रेष्ठ मण्डल का चयन जिला कलक्टर की अध्यक्षता मे गठित समिति द्वारा किया जाएगा। आवेदन पत्र निःशुल्क नेहरू युवा केन्द्र से कार्यालय समय मे प्राप्त किया जा सकता है। देरी से प्राप्त आवेदन को शामिल नही किया जायगा
-0-

चुनाव पर्यवेक्षक पुरोहित पहुंचे बाड़मेर स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए तैयारियों की समीक्षा की

 बाड़मेर, 9 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज चुनाव के चतुर्थ चरण को शान्ति पूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक नरेन्द्रसिंह पुरोहित शुक्रवार को बाड़मेर पहुंचे।

चुनाव पर्यवेक्षक पुरोहित ने राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर पहुंच कर मतदान अधिकारियों के रवानगी प्रशिक्षण का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण कर चुनावी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा के साथ पारदर्शी, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की।  
लाइजन अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक नरेन्द्रसिंह पुरोहित चतुर्थ चरण के चुनाव के दौरान बाड़मेर में सर्किट हाउस में कमरा नंबर 02 में प्रवास करेंगे एवं मोबाइल नम्बर 9413388455 पर किसी भी चुनाव संबंधित शिकायत एवं जानकारी के लिए उपलब्ध रहेगे।
-0-

राजस्व दिवस 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा

 राजस्व मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का होगा आयोजन


बाडमेर, 9 अक्टूबर। राजस्व मंत्री द्वारा राजस्थान विधानसभा में की गई घोषणानुसार प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस मनाया जाना है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा द्वारा राजस्व दिवस मनाने के दौरान राजस्व कार्यालयों एवं मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि राजस्व दिवस मनाने के दौरान जिले में उत्कृष्ठ वसूली, धारा 91 अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही, राजस्व विभाग से जुड़ी फ्लेगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं डीआईएलआरएमपी योजनान्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पटवारी, गिरदावरों, तहसील राजस्व लेखाकार एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों को जिला स्तर पर सम्मानित करने हेतु उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय विभागीय कार्यो के विवरण तथा कोई विभागीय कार्यवाही विचाराधीन नहीं होने एवं सेवाकाल में दिये गये दण्डों के विवरण सहित तहसीलदार/उपखण्ड अधिकारी की अभिशंषा सहित प्रस्ताव 12 अक्टूबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार राजस्व प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को भी जिला स्तर/राज्य स्तर पर सम्मानित करने हेतु पूर्ण विवरण सहित प्रस्ताव उपखण्ड अधिकारी की अभिशंषा सहित प्रस्ताव तथा जिस ग्राम पंचायत में केाई भी राजस्व वाद विचाराधीन न हो अर्थात वाद मुक्त पंचायत है तो उस ग्राम पंचायत के सरपंच, पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को सम्मानित किये जाने हेतु पूर्ण विवरण सहित 12 अक्टूबर तक प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। साथ ही राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 एवं राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 एवं उसके क्रियान्वयन हेतु बने नियमों, उप नियमों की वे धाराएं जिनमें कोई प्रभावी संशोधन अपेक्षित हो, उनमें राजस्व अधिकारी एवं विभिन्न राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी पूर्ण तथ्यों के साथ अपने सुझाव 12 अक्टूबर तक उपलब्ध करवा सकते है।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिन राजस्व न्यायालयों में लम्बित राजस्व वादों की संख्या अधिक है वहां विचाराधीन पुराने प्रकरणों जिनका लोक अदालत द्वारा निस्तारण संभव हो, उनका चयन कर लोक अदालत निर्धारित कर प्रकरणों की संख्या सहित सूचना उपलब्ध कराई जाए। उन्होने बताया कि राजस्व विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं तथा विभाग की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को काश्तकार एवं ग्रामवासियों को जागृति के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए तथा लोक सेवाओं की गारन्टी अधिनियम में शामिल विभागीय योजनाओं को कार्यक्रम के दौरान पेम्पलेट, पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किया जावें।
जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व भवन जहां बाउण्ड्री वॉल इत्यादि निर्मित है वहां सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित कर छायादार वृक्षों के अतिरिक्त आयुर्वेद विभाग के सहयोग से विभिन्न हर्बल तथा स्थानीय जलवायु के अनुकूल प्रजाति के पौधे लगाने पर बल दिया जाए। इसी प्रकार उन्होने राजस्व दिवस पर समस्त गिरदावर, पटवारी अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहकर काश्तकारों एवं ग्रामीणों के साथ संवाद, गोष्ठी, जमाबन्दी पठन एवं राजस्व रेकर्ड के अद्यतन के संबंध में काश्तकारों को जानकारी देने के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने एवं निर्धारित सामाजिक दूरी, मास्क एवं अन्य प्रोटोकॉल का सख्ती से पालना सुनिश्चित करते हुए 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस मनाने के दौरान उपरोक्तानुसार कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है।
-0-

अन्तिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों की रवानगी निष्पक्ष, तटस्थ और शांतिपूर्ण मतदान कराएं - मीणा

 पंच एवं सरपंच के चतुर्थ चरण का निर्वाचन


बाडमेर, 09 अक्टूबर। जिले में बाड़मेर एवं सिवाना पंचायत समितियों में चतुर्थ चरण के तहत पंच एवं सरपंच पदों के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों को अन्तिम प्रशिक्षण पश्चात् निष्पक्ष, तटस्थ और शांतिपूर्ण मतदान कराने की हिदायत के साथ शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से ईवीएम मशीन एवं आवश्यक निर्वाचन सामग्री का वितरण किया जाकर अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने रिटर्निग एवं समस्त मतदान अधिकारियों को निष्पक्ष, तटस्थ और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कार्य को अंजाम देने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि निर्वाचन कार्य को पूर्ण मनोबल एवं ध्यैर्य के साथ सम्पापित करें। साथ ही मतदान से पूर्व मोकपोल जरूर करे तथा मोकपोल के बाद ईवीएम मशीन का क्लिीयर बटन दबाकर क्लियर करना ना भूले। उन्होंने सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां बरतने तथा मास्क, सैनेटाईजर की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
रवानगी से पूर्व अन्तिम प्रशिक्षण के मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न सम्पन्न कराने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया तथा रवाना होने वाले दलों के लिए सामग्री वितरण एवं रवानगी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक सह आचार्य मुकेश पचौरी, उप प्रधानाचार्य डा. लक्ष्मीनारायण जोशी, वरिष्ठ व्याख्याता मॉगूसिंह राठौड ने पंचायत चुनाव की बारीकियों के साथ चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी कराई। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

चतुर्थ चरण के लिए मतदान शनिवार को,

 पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव-2020

स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण

बाड़मेर, 09 अक्टूबर। जिले में चतुर्थ चरण के तहत बाडमेर एवं सिवाना पंचायत समितियों में पंच एवं सरपंच पदों के लिए शनिवार 10 अक्टूबर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सरपंच पदों के लिए शनिवार को ही मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतगणना करवाई जाएगी। उप सरपंच के लिए चुनाव रविवार 11 अक्टूबर को करवाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निर्भय होकर बिना किसी डर एवं दबाव के मतदान करें। उन्होंने मतदाताओं से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां बरतने तथा मास्क, सैनेटाईजर की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदाता मतदान और मतगणना के दौरान शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों के प्रभाव में ना आएं।
चुनाव नियन्त्रण कक्ष से रहेंगे आमजन कनेक्ट
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव कार्य से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं आमजन द्वारा चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि के बारे में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए जिला स्तर पर चुनाव नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया हैं जो कि लगातार पारियों के अनुसार रात-दिन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी जानकारी के लिए आमजन नियंत्रण कक्ष में 02982-222226 पर कॉल कर सकते हैं।
12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों से भी हो सकेगा मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं। उनके मुताबिक इनके अभाव में 12 अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं।
उन्होने बताया कि इन दस्तावेज में आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), मनरेगा जॉब कार्ड, सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक,  पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा या आश्रित प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश या विधवा पेंशन आदेश, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, सहकारी बैंक या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक शामिल है। उन्होने बताया कि उक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज मे से केवल वे ही दस्तावेज मान्य होंगे जो इन निर्वाचन की घोषणा से पूर्व के है।
मतदान दिवस पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा द्वारा जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत चतुर्थ चरण में होने वाले पंच एवं सरपंच के चुनाव के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले समस्त विभागों, संस्थानों एवं उपक्रमों में मतदान दिवस 10 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान की स्थिति में जहां पुनर्मतदान होगा, उस मतदान क्षेत्र/क्षेत्रों में पुनर्मतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
सूखा दिवस घोषित
राज्य सरकार द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान एवं मतगणना दिवस पर सूखा दिवस घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के तहत चतुर्थ चरण में पंचायत समिति बाड़मेर एवं सिवाना में पंच एवं सरपंच पद के चुनाव क्षेत्र जहां मतदान 10 अक्टूबर को सम्पन्न होना है, उन क्षेत्रों में तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 कि.मी. परिधीय क्षेत्र में शनिवार 10 अक्टूबर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। उन्होने बताया कि इस दौरान उक्त चुनाव क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतः निषेद्ध रहेगा।
-0-

मतदाताओं से कोरोना के प्रोटोकॉल के साथ मतदान करने की अपील

 पंचायत आम चुनाव 2020


बाड़मेर, 09 अक्टूबर। पंचायतीराज संस्थाओं के चतुर्थ चरण के तहत बाडमेर एवं सिवाना पंचायत समितियों में सरपंच और पंच पदों के लिए शनिवार 10 अक्टूबर को  प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए निर्भय होकर मतदान करें। प्रत्येक मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं। उन्होंने बताया कि केंद्र में प्रवेश से पूर्व मास्क लगाना अनिवार्य है। मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को साबुन पानी या सेनेटाइजर से जरूर साफ करें। उन्होंने बताया कि मतदान करते समय मतदाता पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या सामाजिक दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें। मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दें। उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की। मतगणना के तुरंत बाद मतगणना स्थल पर भीड़ ना करने और अपने-अपने घर समय पर लौट पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है।
-0

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...