बुधवार, 16 नवंबर 2022

अवैध बजरी खनन पर कड़ी कार्यवाही होगी

धरपकड़ अभियान में 62 लाख का वसूला जुर्माना

बाड़मेर, 16 नवम्बर। जिले में बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए खनन माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की जाएंगी। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने पूरी तैयारी के साथ आकस्मिक कार्यवाही के लिए खान विभाग को सटीक रणनीति बनाकर इसे अंजाम देने को कहा है ताकि आम लोगों को सस्ती दरों पर बजरी मुहैया हो सके।
जिला कलक्टर बंधु ने इस कार्य के लिए गठित एस आई टी की बुधवार को विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में बजरी के परिवहन एवं भण्डारण की छोटी छोटी कार्यवाही की बजाय बजरी के अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की जाए एवं इसमें प्रयुक्त बड़ी बड़ी मशीनों हिटाची, जेसीबी आदि आधुनिक बड़ी मशीनों को जब्त करें एवं खनन माफिया के विरुद्ध शास्ति राशि की बजाय अलग अलग अधिनियमो में मुकदमे दर्ज करें ताकि कड़ी कार्यवाही से माफिया में हड़कप मचे।
जिला कलेक्टर ने अवैध खनन रोकथाम हेतु सूचना तंत संवेदनशील क्षेत्रों में सतत् निगरानी रखकर कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि अवैध खनन के संभावित स्थलों पर विशेष फोकस रखा जाकर बड़े स्तर पर कार्यवाही की जाए।
उन्होने संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को अवैध खनन की रोकथाम हेतु नियमित बैठके करने तथानियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
  इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने अवैध खनन स्थलों की आकस्मिक चौकिंग करने तथा अवैध खनन पाये जाने पर खनन माफियाओं की धरपकड कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि जिले मे खनिज विभाग द्वारा गत अवधि में खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध 38 प्रकरण दर्ज कर 62.08 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी, सहायक वन संरक्षक दीपक चौधरी मौजूद रहें। वहीं संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी वी.सी. के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-


आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

डेंगू पर नियंत्रण के लिए चलेगा विशेष अभियान

रबी की सीजन के लिए अबाध बिजली आपूर्ति की हिदायत
बाड़मेर, 16 नवम्बर। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाई जाए। यह निर्देश जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिए।
  इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में डेंगू के मरीज काफी ज्यादा है जो कि प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है, इस पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने डेंगू जनित कारनो पर विस्तृत समीक्षा करते हुए डेंगू नियंत्रण के लिए एंटी लारवा गतिविधियों एवं जागरूकता के लिए विशेष अभियान संचालित करने को कहा। जिला कलेक्टर ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से चिकित्सा विभाग द्वारा व्यापक अभियान चलाकर जागरूकता के साथ-साथ पूरे जिले में एंटी लारवा गतिविधियों को अंजाम देने के निर्देश दिए। हमारा स्वास्थ्य, हमारी जिम्मेदारी, नाम से यह अभियान 28 नवंबर तक संचालित किया जाएगा।
    जिला कलेक्टर ने भिक्षा मुक्त राजस्थान अभियान के तहत बाड़मेर, बालोतरा एवं सिवाना नगरीय क्षेत्र में भिखारियों का विस्तृत सर्वे करवाकर उन्हें भिक्षावृत्ति से मुक्त करने निर्देश दिए।
      इस दौरान जिला कलेक्टर ने बजट प्रस्तावो एवं सुझावों को एक सप्ताह में प्रेषित करने के अलावा राज्य सरकार के चार वर्षो के कार्यकाल के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति एवं विभागीय उपलब्धियों की संकलित जानकारी अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
    जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा, पशु चिकित्सा समेत आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में रबी की फसल की सीजन चल रही है, ऐसे में कृषि क्षेत्र के लिए निर्धारित बिजली की आपूर्ति बिना किसी व्यवधान के अबाध रूप से की जाए। उन्होने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर डेंगू के कारण और उपचार के प्रति आमजन को जागरूक एवं प्रेरित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने चिरंजीवी योजना अन्तर्गत पंजीयन की जानकारी ली तथा वंचित लोगों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।
  बैठक में सिलिकोसीस सहायता प्रकरण, पेंशनरों का भौतिक सत्यापन बायोमेट्रिक से करवाने, दिव्यांग प्रमाण पत्र, जन आधार सीड़िंग कार्य एवं नवीन जन आधार नामांकन की प्रगति समीक्षा कर कम प्रगति वाले ब्लॉकों में विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होने राहत गतिविधियों के दौरान पेयजल परिवहन, पशु शिविर एवं चारा डिपों के बकाया भुगतान की समीक्षा कर पोर्टल के माध्यम से बकाया भुगतान के प्रकरण अग्रेषित करने के निर्देश दिए।
    बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनि पंवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई समेत जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहें।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...