मंगलवार, 18 जून 2019

केरोसीन की अधिकतम खुदरा विक्रय दर निर्धारित

बाडमेर, 18 जून। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित किए जाने वाले केरोसीन ब्लू डाईड की अधिकतम खुदरा विक्रय दर 35 रूपए प्रति लीटर जीएसटी सहित समस्त खर्चो को सम्मिलित कर निर्धारित की गई है।
जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को उपभोक्ताओं को केरोसीन का वितरण 35 रूपये प्रति लीटर की दर से करने के निर्देश दिए है।

कार्मिकों की एनपीएस कटौतियों की जांच करने के निर्देश

बाड़मेर, 18 जून। जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को उनके अधीन एक जनवरी, 2004 के पश्चात् नियुक्त कर्मचारियों की एन.पी.एस. कटौतियों के स्टेटमेन्ट की जांच करने के निर्देश दिए गए है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि कार्मिकों की कटौतियों में अन्तर या गैप हो तो उस अवधि का पूर्ण विवरण यथा टीवी नम्बर, भुगतान तिथि तथा रोकड मद के लिए चालान की कुल राशि एवं जमा कराने की तारीख आदि का पूर्ण विवरण एक सप्ताह में उपलब्ध करावें। उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बकाया राशि को गम्भीरता से लेते हुए सही खाते में हस्तान्तरित करने के लिए बार-बार निर्देशित किया जा रहा है। चाही गई सूचना के अभाव में कर्मचारियों की राशि बकाया रहने पर उनसे होने वाले ब्याज के नुकसान की समस्त जिम्मेवारी संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी की रहेगी। उक्त सूचना बीमा विभाग की विभागीय ई मेल आईडी ad.bar.sipf@rajasthan.gov.in पर भी भिजवाई जा सकती है। 

राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के रिक्त पदांे के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 18 जून। राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग मंे रिक्त पदांे के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2019 है।
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच की सदस्य निर्मला सिंहल ने बताया कि न्यायिक सदस्य के 4, गैर न्यायिक सदस्य के 4 एवं राज्य के विभिन्न जिला मंचांे मंे अध्यक्ष के 18 पदांे, पुरूष सदस्यांे के 18 एवं महिला सदस्यांे के 21 पदांे पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए गए है। भर्ती की शर्ताें, योग्यता, विहित आवेदन पत्र सेेे संबंधित अधिक जानकारी विभागीय वेबसाइट  www.rscdrc.food.rajasthan.gov.in  

पर उपलब्ध है। उन्हांेने बताया कि जिन अभ्यर्थियांे ने विज्ञप्ति 22 जनवरी 2019 के अनुसरण मंे इन पदांे के लिए आवेदन कर रखे है, उनको दुबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के गठन के लिए मांगे आवेदन

बाड़मेर,18 जून। भारतीय मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम-2017 की अनुपालना में प्रदेश में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। इस प्राधिकरण में गैर सरकारी सदस्यों और संस्थाओं को मनोनीत करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 
नेशनल मेंटल हैल्थ प्रोग्राम के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्राधिकरण में विख्यात मनोचिकित्सक, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, साइकेट्रिक सोशल वर्कर, साइकेट्रिक नर्स, गैर सरकारी संगठन, मानसिक रोगी की देखभाल करने वाले, मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की श्रेणियां शामिल की जाएंगी। आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट  www.rajswasthya.nic.in  पर उपलब्ध है। पात्र व्यक्ति या संस्थान 29 जून को सायं 5 बजे तक तक आवेदन कर सकते हैं।    

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध मंे बैठक 21 जून को

बाड़मेर, 18 जून। बाड़मेर जिले मंे 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियांे के संबंध मंे बुधवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता मंे बैठक रखी गई है। इस बैठक मंे विभागीय अधिकारियांे एवं संगठनांे के प्रतिनिनिधियांे को उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

केयर्न सी.एस.आर पार्टनर कनसिलेव का आयोजन

बाड़मेर,18 जून। केयर्न वेदंाता फाउडेशन ऑयल एण्ड गैस के सौजन्य से सामाजिक सरोकारों के तहत बाड़मेर एवं जालोर जिले में संचालित कार्यक्रमों के पार्टनर के प्रमुखों एवं सीनीयर स्टॉफ के साथ आयोजित पार्टनर कार्य समीक्षा एवं आगामी कार्य रणनीति की कार्य योजना निर्माण बैठक का आयोजन होटल कैलाश इन्टरनेशनल में हुआ ।
दो दिवसीय केयर्न सीएसआर पार्टनर कनसिलेव के दौरान पार्टनर संस्थाओं ने वित्तीय वर्ष 2018-2019 के तहत किए गए कार्यक्रमो, लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ रणनीति एवं परिणामों के साथ आगामी एक वर्षीय कार्यक्रम योजना का गतिविधि वाइज प्रस्तुतीकरण दिया। इस दौरान केयर्न सीएसआर हेड माधवी झा, डीजीएम सलोनी विज, केयर्न वेदांता सीएसआर हेड अर्णव, बाड़मेर सीएसआर मैनेजर भानू प्रताप सिंह, सी.पी.सिह राजावत, डॉ.उमा बिहारी द्विवेद्वी सहित पार्टनर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित संभागियांे ने अपने-अपने सुझाव एवं रफ्तार को सकारात्मक रूप से गति प्रदान कर समुदाय को सशक्त मजबूत एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए पहल करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन संध्या ठाकुर ने किया। 

पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि बुधवार को

बाड़मेर, 18 जून। बाड़मेर जिले मंे पांच स्थानांे पर होने वाले पंचायत समिति सदस्यांे के उप चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र बुधवार को दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उप चुनाव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
उनके मुताबिक बाड़मेर जिले मंे 3 सरपंच, 5 पंचायत समिति सदस्य एवं 27 वार्ड पंचांे के रिक्त पदों पर उप चुनाव कराए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे पंचायत समिति सदस्य के उप चुनाव के लिए गुड़ामालानी मंे निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18, सेड़वा मंे 15 एवं 18, गिड़ा मंे 5 एवं कल्याणपुर मंे 3 के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 19 जून है। इसका समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि 20 जून को सुबह 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी तथा नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 21 जून को दोपहर तीन बजे तक रहेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 जून को 3 बजे बाद चुनाव चिन्हों का आंवटन तथा आवश्यक होने पर 30 जून को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान किया जाएगा। उनके मुताबिक दो जुलाई को प्रातः 8 बजे से मतगणना की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि पंच एवं सरपंचो के उपचुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार 17 जून को नियम 23 के सपठित नियम 55, 56, 57 के अर्न्तगत लोक नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके लिए 25 जून को प्रातः 8 से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, प्रातः 11 बजे से नाम निर्देशन की संवीक्षा एवं दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापसी ली जा सकेगी। तीस जून को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक आवश्यक होने पर मतदान किया जाएगा। मतगणना 30 जून को मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी। उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान के लिए मतदाता को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी फोटो मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई मतदाता मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असफल रहता है तो उसे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमोदित अन्य वैकल्पिक फोटो दस्तावेज साथ लाने होंगे। उप चुनाव के लिए मतदान इलेक्ट्रॅानिक वोंटिग मशीन से कराया जाएगा। इधर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने एक आदेश जारी कर पंचायती राज उप चुनाव के लिए विभिन्न शाखाआंे मंे कार्मिकांे की प्रतिनियुक्ति करते हुए निर्वाचन संबंधित कार्य संपादित करने के निर्देश दिए है।

वित्तीय समावेशन एवं बैंकिंग योजनाआंे के बारे मंे जानकारी दी

बाड़मेर,18 जून। एसबीआई आरसेटी एवं राजीविका के संयुक्त तत्वावधान मंे जोगासर गांव मंे वूमेन टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक उमेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य, जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक अधिकारी महेश शर्मा एवं नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी डॉ दिनेश प्रजापत के विशिष्ट आतिथ्य मंे संपन्न हुआ।,
इस दौरान मुख्य अतिथि सहायक महाप्रबंधक उमेश शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियांे को वित्तीय समावेशन एवं बैंकिंग योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि महिलाएं आर्थिक रूप से समक्ष बनने का प्रयास करें। उन्हांेने ग्रामीण विकास एवं महिला सशक्तिकरण मंे आरसेटी के प्रयासांे की सराहना की। जिला अग्रणी बैंक अधिकारी महेश शर्मा ने जनधन योजना, सुरक्षा बीमा, पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा समेत विभिन्न बैंकिंग एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रशिक्षणार्थियांे से स्वरोजगार से जुड़ने का आहन किया। जिला विकास अधिकारी दिनेश प्रजापत ने नाबार्ड की ओर से  संचालित ग्रामीण विकास, कृषि एवं पशुपालन डेयरी संबंधित योजनाओ की जानकारी दी। उन्हांेने योजनाआंे से लाभांवित होने का आहवान किया। राजीविका के जिला स्किल मैनेजर आशीस तवर ने बताया कि बाड़मेर जिले राजीविका की ओर से संचालित स्वय सहायता समूह की महिलाओं को लिवलीहूड के लिए कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर निदेशक आरसेटी के निदेशक ब्रजेश शर्मा ने आरसेटी की ओर से संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। समापन समारोह के शुरूआत मंे आरसेटी निदेशक ब्रजेश शर्मा ने अतिथियांे का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक गौतम पन्नू ने किया।

मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत

बाड़मेर, 18 जून। सड़क हादसे मंे व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर बड़नावा जागीर निवासी भीखे खान पुत्र नूरे खान की सड़क हादसे मंे मृत्यु होने पर उसकी आश्रित श्रीमती मुनी पत्नी स्वर्गीय भूरे खान को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्षा जल संरक्षण के लिए लिखा सरपंचांे को पत्र

बाड़मेर, 18 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्षा जल संरक्षण के लिए सरपंचांे को पत्र लिखा है। विकास अधिकारियांे के जरिए सरपंचांे तक प्रधानमंत्री का यह पत्र भिजवाया जा रहा है। इसके जरिए सरपंचांे से अनुरोध किया गया है कि वे ग्रामीणों को वर्षा जल के संरक्षण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रयास करें। 
सरपंचांे को लिखे पत्र मंे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “प्रिय सरपंचजी, नमस्कार। मुझे उम्मीद है कि आप और पंचायत के मेरे सभी भाई और बहनें पूरी तरह स्वस्थ होंगे। बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। हम ईश्वर के आभारी हैं कि हमें पर्याप्त वर्षा जल का आशीर्वाद मिला है। हमें इस आशीर्वाद   के संरक्षण के लिए सभी प्रयास और व्यवस्था करनी चाहिए।” पत्र मंे सरपंचांे से ग्राम सभा के आयोजन के साथ उसमंे उनके संदेश को पढ़ने का अनुरोध किया गया है। पत्र में कहा गया है, “यह अनुरोध किया जाता है कि गांव में इस बात पर चर्चा होनी चाहिए कि जल संरक्षण कैसे किया जा सकता है। मुझे आप सभी पर भरोसा है कि बारिश के पानी की हर बूंद को बचाने के लिए पयार्प्त व्यवस्था की जाएगी।” प्रधानमंत्री ने चेक डैम और तालाबों के निर्माण का भी सुझाव दिया है, जहां वर्षा जल का उचित तरीके से संरक्षण किया जा सके। इधर, इस संबंध मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विकास अधिकारियांे को निर्देशित किया है कि 30 जून से पूर्व ग्राम सभा का आयोजन करवाएं। ग्राम सभा की थीम जल संरक्षण के श्रमदान रखी जाए। इसके अलावा ग्राम पंचायत में वर्षा जल के भंडारण के लिए छोटे तालाबों की सफाई एवं निर्माण करने, पौधारोपण, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर वर्षा जल संग्रहण के लिए टैंक निर्माण, घरेलू एवं कृषि उददेश्यांे मंे भूजल पुनर्भरण के लिए घरो में सोख गढों का निर्माण करने, रैलियांे के माध्यम से जल संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान चलाने, गांवांे एवं विद्यालयांे मंे नुक्कड़ नाटक, लोक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति के जरिए वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने जल संरक्षण संबंधित वाल पेटिंग करवाने के साथ विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए है।

3985 पशुओं के संरक्षण के लिए 32 शिविर स्वीकृत

बाड़मेर, 18 जून। अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमांत किसानों की ओर से अभाव अवधि के दौरान छोड़े गए पशुओं के संरक्षण के लिए 32 पशु शिविर स्वीकृत किए गए है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर पंचायत समिति की दूदाबेरी ग्राम पंचायत मंे अणदानियांे का तला, मलवा, समो की ढाणी, सोखरू, जालीपा ग्राम पंचायत मंे चक धोलका, चौहटन पंचायत समिति की भोजारिया ग्राम पंचायत मंे किफायत नगर, ग्राम पंचायत ढोक, सणाउ, उपरला ग्राम पंचायत मंे पराडि़या, धोरीमन्ना पंचायत समिति की मीठड़ा खुर्द ग्राम पंचायत, गडरारोड़ मंे आगासड़ी, हरसाणी, झणकली ग्राम पंचायत मंे झणकली एवं उनरोड़, खलीफा की बावड़ी मंे खलीफा की बावड़ी उर्फ मैदूसर, तामलोर, तानूमानजी ग्राम पंचायत मंे दूधोड़ा, तानुरावजी, गुड़ामालानी पंचायत समिति मंे धोलानाड़ा, रामसर पंचायत समिति मंे भाचभर, सेड़वा पंचायत समिति की भैरूड़ी ग्राम पंचायत मंे बाछला, गोड़ा, कारटिया, साता, तरला ग्राम पंचायत, शिव पंचायत समिति की आकली ग्राम पंचायत मंे थूंबली, धारवीकला मंे रणकदेव, नागड़दा ग्राम पंचायत मंे नागड़दा, नींबलनाडा एवं विरधसिंह की ढाणी मंे पशु शिविर स्वीकृत किए गए हैं। उन्हांेने बताया कि इन शिविरांे मंे 1119 बड़े एवं 5114 छोटे पशुआंे के संरक्षण की स्वीकृति जारी की गई है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...