रविवार, 21 मई 2023

शिव विधायक ने किया राहत कैंप का अवलोकन

बाड़मेर, 21 मई। राज्य सरकार द्वारा गरीब और असहाय जरूरत मंद लोगो को महंगाई से राहत दिलाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित कर रही हैं।

इसी क्रम में रविवार को शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रामदेरिया में आयोजित प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण शिव विधायक अमीन खान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिव विधायक अमीन खान ने शिविर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की परिवेदनाओं को धैर्य पूर्वक सुना और अधिकारियो को निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में आमजन से संवाद कर योजनाओं की जानकारी दी तथा लाभांवितो को गारंटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने बताया शिविर के माध्यम से राज्य सरकार मोके पर आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के साथ समस्याओं का निस्तारण कर रही हैं। उन्होंने ग्रामीण जन से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
-0-







बाड़मेर-सफलता की कहानी - पदमा देवी को मिली राहत, 500 में सिलेण्डर के साथ 100 युनिट बिजली भी

बाडमेर, 21 मई। राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। 

शिविर प्रभारी ने बताया कि धनाऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दीनगढ़ में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में पदमा देवी के परिवार को उनकी पात्रतानुसार सात योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये। 
पदमा ने बताया कि राज्य सरकार ने शिविर के माध्यम से 100 युनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, 500 में सिलेण्डर तथा 125 दिन का रोजगार उपलब्ध करा आर्थिक संबल देने का कार्य किया है। 
उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
पदमा देवी ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी तथा भोमा राम महिया एवं मोबाइल टीम धनाऊ के प्रभारी अचला राम, कम्प्यूटर आपरेटर तेजा राम सियाग को महंगाई से राहत दिलाने तथा प्रेरित करने के लिए धन्यवाद किया।
-0-

बाड़मेर सफलता की कहानी - जेठी देवी के तीन बच्चों को मिला पालनहार योजना का लाभ

बाड़मेर, 21 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 एवं महंगाई राहत कैंप का आयोजन पंचायत समिति धोरीमन्ना के ग्राम पंचायत में बूठ जैतमाल में आयोजित किया गया।

अभियान में दिव्यांग जेठी देवी ने परिवाद पेश किया कि वह शारीरिक रूप से दिव्यांग है लेकिन उसके बच्चों को पालनहार योजना का लाभ नहीं मिल रहा है परिवाद पर शिविर प्रभारी धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी लाखाराम बाना ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मौके पर ही ईमित्र धारक व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों के सहयोग से निशुल्क आवेदन करवाकर ₹3000 प्रतिमाह सहायता राशि की स्वीकृति आदेश लाभार्थी को प्रदान किया गया।
इस प्रकार घर बैठे ही योजना का लाभ मिलने तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान करने पर लाभार्थी जेठी देवी ने राज्य सरकार व मुख्यमंत्री महोदय श्रीमान अशोक जी गहलोत के प्रति आभार व्यक्त किया।
-0-

बाड़मेर सफलता की कहानी - पट्टे पाकर खिले चेहरे

बाड़मेर, 21 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित हो रहे प्रशासन गांवो के संग अभियान 2023 एवं मंहगाई राहत कैंप पंचायत समिति धोरीमन्ना के ग्राम पंचायत बूठ जेतमाल में आयोजित हुआ।

जिसमें गांव की आबादी भूमि में काफी लंबे समय से निवास करने वाले 20 परिवारों को शिविर प्रभारी द्वारा पट्टे वितरित करने पर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
पट्टा प्राप्त करने वाले लाभार्थियों गुमानसिंह, जबरसिंह, मीर कंवर, गणपतसिंह, कूपसिंह, मोहनभारती, भगवानसिंह, शंबूभारती, झीमों देवी, तेजाराम आदि ने बताया कि हम ग्राम पंचायत से काफी लंबे समय से आस लगाए बैठे थे कि हम पिछले कई सालों से आबादी भूमि में स्थाई रूप से निवासरत है तो हमे पट्टे मिलने चाहिए। आज जब शिविर में धोरीमन्ना उपखण्ड अधिकारी लाखाराम बाना, विकास अधिकारी नरेंद्र सोहू के द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से हमे पट्टे वितरित करके राहत देने पर हम समस्त ग्रामीणजन प्रशासन एवम् सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक जी गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
-0-

कोठाला, भीमगोड़ा, बरियाड़ा और एकलिया धोरा ग्राम पंचायत पर 22 मई को होगें शिविर

 महंगाई राहत शिविर

शिविरों में मिल रहा हर वर्ग को लाभ - पुरोहित
बाड़मेर, 21 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें। 
सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि सोमवार, 22 मई को जिले रमजान की गफन, नोख, नेवाई, जोगासर, कोठाला, भीमगोड़ा, बरियाड़ा और एकलिया धोरा ग्राम पंचायत पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...