मंगलवार, 25 सितंबर 2018

डीएमएफटी की बैठक मंे विकास कार्याें के प्रस्तावांे पर विचार-विमर्श


                बाड़मेर, 25 सितंबर। बाड़मेर डिस्ट्रिक मिनरल्स फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक उपाध्यक्ष जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी। इस दौरान खनन प्रभावित एवं उसके आसपास के इलाकांे मंे विकास कार्याें के प्रस्तावांे पर विचार-विमर्श किया गया।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि डीएमएफटी मंे अब तक 43 करोड़ की राशि मंे से 38.54 करोड़ के कार्याें की प्रशासनिक एवं 31.85 करोड़ के कार्याें की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को बकाया कार्याें के तकनीकी स्वीकृतियां भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक मंे संसदीय सचिव एवं गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने शिक्षा, चिकित्सा एवं पेयजल से जुड़े कार्याें की डीएमएफटी से स्वीकृति जारी करवाने की बात कही। खनि अभियंता एवं सदस्य सचिव गोरधनराम ने डीएमएफटी मंे अब तक विभागवार करवाए गए विकास कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले बैठक मंे नए ट्रस्टी सदस्यांे का स्वागत किया गया। इस दौरान खनन प्रभावित एवं आसपास के इलाकांे मंे पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा, समाज कल्याण समेत अन्य विभागांे की ओर से प्रस्तुत किए गए विकास कार्याें के प्रस्तावांे पर विचार-विमर्श किया गया।



विधानसभा चुनाव संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें : नकाते


जिला कलक्टर ने चुनाव से जुड़े अधिकारियांे की बैठक मंे दिए आवश्यक निर्देश

                बाड़मेर, 25 सितंबर। विधानसभा चुनाव को लेकर संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारी समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिचित करें। इसके लिए पूर्व मंे समुचित कार्य योजना बनाई जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विधानसभा आम चुनाव 2018 के संबंध मंे प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के पश्चात उसके नियमांे की पालना सख्ती से करवाई जाए। उन्हांेने आचार संहिता की पालना, प्रशिक्षण, वीडियोग्राफी,रूटचार्ट, पेड न्यूज मोनेटरिंग के अलावा विभिन्न प्रकोष्ठांे की ओर से संपादित किए जाने वाले कार्याें के संबंध मंे अब तक की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि चुनाव से जुड़े कार्मिकांे को गहनता से प्रशिक्षण दिया जाए। प्रशिक्षण के आधार पर चुनाव निर्भर करता है। उन्हांेने पुलिस विभाग को वारंटियांे को पाबंद करवाने की कार्रवाई के साथ चुनाव के लिए आवश्यक पुलिस दलांे के गठन कर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने डाक मत की प्रक्रिया के संबंध मंे प्रशिक्षण एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलांे पर फ्लेक्श बैनर लगाने के लिए कहा। उन्हांेने पुलिस प्रशासन को डिस्ट्रिक सिक्युरिटी प्लान भिजवाने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने चुनाव से जुड़े प्रकोष्ठांे की ओर से निष्पादित किए जाने वाले कार्याें की अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने समस्त कर्मचारियांे का डाटा आनलाइन अपडेट करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने डाक मत पत्र की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बैठक मंे राजस्व अपील अधिकारी रामदेव गोयल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...