गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

शहीद धर्माराम की प्रतिमा का अनावरण

सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने झंडी दिखाकर शेर दिल यात्रा को रवाना किया
                बाड़मेर, 21 दिसंबर। बाड़मेर जिले के तारातरा गांव मंे शहीद धर्माराम की प्रतिमा का गुरूवार को थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत, राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी एवं सांसद कर्नल सोनाराम ने अनावरण किया। थल सेनाध्यक्ष रावत ने शहीद के परिजनांे से मिलकर सेना की ओर से सदैव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान शेर दिल यात्रा का झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

                तारातरा गांव मंे आयोजित समारोह के दौरान थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने शहीद धर्माराम की शहादत को नमन करते हुए कहा कि इसको सेना के इतिहास मंे सदैव स्वर्ण अक्षरांे मंे लिखा जाएगा। उन्हांेने कहा कि थार नगरी के लाल ने सेना में कम समय मे बेहतरीन कार्य करते हुवे अपने गांव और देश का नाम रोशन कर दिया। उन्हांेने अधिकाधिक युवाआंे से सेना मंे शामिल होने का अनुरोध करते हुए कहा कि आगामी समय मंे बाड़मेर जिले में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। ताकि बाड़मेर के युवाआंे को सेना भर्ती मंे शामिल होने का अवसर मिल सके। सेनाध्यक्ष ने प्रतिमा अनावरण के उपरांत शहीद धर्माराम की माता से आशीर्वाद लिया। साथ ही वीरांगना एवं बच्चांे से मिलकर सेना की ओर से सदैव सहयोग करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि शहीद धर्माराम की शहादत पर पूरे देश को गर्व है। समारोह के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, विधायक अशोक परनामी, कैलाश चौधरी, तरूणराय कागा समेत विभिन्न वक्ताआंे ने शहीद धर्माराम की शहादत को नमन करते हुए युवाआंे से प्रेरणा लेने की बात कही। इस दौरान दक्षिणी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेट जनरल दीवान रविन्द्रनाथ सोनी, कोणार्क कोर के प्रमुख लेफ्टिनेट जनरल आर.के.जग्गा, राजस्थान उर्दू अकादमी के चौयरमैन असरफ अली, विधायक छोटूसिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न सैन्य अधिकारी, जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। समारोह के दौरान समाजसेवी नवलकिशोर गोदारा की ओर से शहीद वीरांगना को पांच लाख की सहायता राशि का चौक सौंपा गया। इस अवसर पर सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने रेगिस्तान के लंबे अभियान शेर दिल यात्रा को सीमावर्ती इलाकांे के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया। सेना का यह दस सदस्यीय यात्रा के दौरान मानवीय क्षमताआंे को चुनौती देने के साथ सीमा क्षेत्रांे मंे भारतीय सेना के सेवानिवृत सैनिकांे से संपर्क करेगा। यह राजस्थान के दुर्गम सीमावर्ती इलाकांे से गुजरने वाला सबसे लंबा,बेजोड़ एवं अनूठा अभियान है। इस अभियान की सफलता राजस्थान मंे टेªल पर्यटन को उजागर करेगी, जो कि पश्चिमी देशांे में बेहद लोकप्रिय है।





डीएसीपी के एरियर का होगा भुगतान डीएसीपी का लाभ योग्यता की दिनांक से होगा देय

                बाड़मेर, 21 दिसंबर। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने चिकित्सकों को डीएसीपी के भुगतान हुए एरियर की वसूली पर रोक लगा दी है एवं पूर्व में एरियर का भुगतान नहीं होने पर एरियर का भुगतान करने की अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही 1 अप्रेल 2018 से डीएसीपी का लाभ ज्वाइनिंग डेट की बजाय योग्यता की दिनांक से देय होने की भी अधिूसचना जारी की गयी हैै।

                इस अधिसूचना के अनुसार राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा तृतीय संशोधन नियम 2017 के तहत बनाए गए नियम 11 जुलाई 2011 से प्रवृत्त समझे जाएंगे। इनके अनुसार डीएसीपी के अधीन 11 जुलाई 2011 से 31 मार्च 2014 तक अवधि के दौरान प्रथम बार पदोन्नत किए गए चिकित्साधिकारियों को वेतन और भत्तों का वास्तविक संदाय उस तारीख से, जिससे पदोन्नति देय हो, एक बारीय अपवाद के रूप में अनुज्ञेय होगा। डीएसीपी के अधीन 1 अप्रेल 2014 से 31 मार्च 2018 के बीच पदोन्नति होने के मामले में डीएसीपी के अधीन पदोन्नति पर वेतन और भत्तों का वास्तविक संदाय वास्तविक पद ग्रहण की तारीख से संदेय होगा और डीएसीपी के अधीन पदोन्नति की पात्रता की तारीख से अर्थात पात्रता वर्ष की अगली एक अप्रेल से पदग्रहण तारीख तक की कालावधि के लिए वेतन काल्पनिक आधार पर नियत किया जायेगा। 1 अप्रेल 2018 को या उसके पश्चात डीएसीपी के अधीन पदोन्नति पर नकद फायदा पदग्रहण की तारीख को विचार में लिये बिना उस तारीख से अनुज्ञेय होगा, जिसको वह देय हो।

जीपीएफ अंशदान में गैप्स की पूर्ति के लिए अभियान

                बाड़मेर, 21 दिसंबर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सभी कार्मिकों के जीपीएफ खातों को पूर्ण करने के लिए पदस्थापन से आदिनांक तक जीपीएफ अंशदान में गैप्स की पूर्ति आनलाईन करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

                राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेषक भंवरलाल मेहरा ने बताया कि सम्बन्धित खातेदारों एवं उनके आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे शीघ्र इस विभाग से सम्बन्धित कार्यालयों से समन्वय स्थापित करते हुए 31 मार्च 2018 तक कार्मिकों के खातों में गैप्स को पूर्ण कराने में सहयोग प्रदान करे एवं जिला कार्यालय द्वारा वांछित दस्तावेज यथा कटौती पत्र, जीए 55 ए एवं खातेदार की विधिवत तैयार पास-बुक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराये ताकि ऐसे कार्मिकों के सेवा निवृत्ति पर एक बार में ही समय पर सम्पूर्ण राषि का भुगतान किया जा सके। निदेशक ने बताया कि जिन राज्य कर्मचारियों के वेतन बिल पे-मैनेजर से तैयार होकर कोषालय द्वारा प्रतिमाह पारित किये जा रहे उनकी 1 अप्रैल 2012 के प्श्चात् की समस्त जीपीएफ कटौतियां पूर्व से ही ऑनलाईन प्रदर्षित हो रही है ऐसे मामलों में भी पदस्थापन से 31 मार्च 2012 तक का लेजर ऑनलाईन किया जाना है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जयपुर के संयुक्त निदेशक रामपाल परसोया ने बताया कि प्रथम चरण में उन खातेदारों के जीपीएफ खातों को पूर्ण किया जाएगा, जिनकी सेवा निवृत्ति आगामी 5 वर्षों में हो रही है।

हड़ताल के दौरान विभिन्न संगठनांे के चिकित्सक दे रहे हैं सेवाएं

                बाड़मेर, 21 दिसंबर। राजकीय चिकित्सालय मंे चिकित्सकांे की हड़ताल के दौरान वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस तथा सीमा सुरक्षा बल की ओर से उपलब्ध कराए गए चिकित्सकांे की बदौलत मरीजांे को चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध हो रही है।

                राजकीय चिकित्सालय मंे 17 दिसंबर से लगातार वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस, धारा संस्थान, हेल्पेज इंडिया, वोकार्ड फाउंडेशन, बाड़मेर जन सेवा समिति के सहयोग से छह चिकित्सकांे की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस के सी.एस.प्रबंधक सी.पी.सिंह राजावत ने बताया कि 1600 मरीजांे को उपचारात्मक सेवाएं प्रदान की गई हैं राजावत के मुताबिक आपातकालीन परिस्थितियांे मंे केयर्न आयल एंड गैस जिला प्रशासन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन मंे सदैव सहयोग के लिए तत्पर है। धारा संस्थान के मुख्य अधिशाषी महेश पनपालिया ने बताया कि आपातकालीन परिस्थितियांे मंे प्रमुख चिकित्साधिकारी बी.एल.मंसूरिया के निर्देशों के अनुरूप उपलब्ध कराई जा रही है। राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने विभिन्न संगठनांे की ओर से मिल रहे सहयोग की सराहना की है।

राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

                बाड़मेर, 21 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे वर्ष 2017 के लिए नियुक्त राजस्व शपथ आयुक्त की कार्य अवधि 31 दिसंबर को समाप्त होने जा रही है। वर्ष 2018 के लिए राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति राजस्थान शपथ आयुक्त नियम, 1970 के तहत की जानी है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जो राजस्व अभिभाषक राजस्व शपथ आयुक्त के पद के लिए नियुक्ति चाहते है वे राजस्व न्यायालय वार बाड़मेर, बालोतरा, रामसर, पचपदरा, सिवाना, बायतू, शिव, गुड़ामालानी, चौहटन, सिणधरी, सेड़वा, धोरीमन्ना, गडरारोड़, गिड़ा, समदड़ी मंे अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। जिला कलक्टर ने बताया कि आवेदन पत्र मंे संबंधित अभिभाषक अपनी पंजीकरण संख्या, नियुक्ति स्थान, संबंधित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव की अनुशंषा सहित आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। इसके लिए आवेदन पत्र 27 दिसंबर 2017 तक प्राप्त किए जाएंगे। निर्धारित समयावधि के बाद प्रस्तुत होने वाले आवेदन पत्रांे को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

महत्वपूर्ण विकास योजनाआंे की नियमित मोनेटरिंग करने के निर्देश

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राज विकास की बैठक मंे निर्देशांे की क्रियान्विति की समीक्षा की
                बाड़मेर, 21 दिसंबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की नियमित मॉनीटरिंग के लिए शुरू किए गए नवाचार राजविकास के सकारात्मक परिणामों पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विकास की यह रफ्तार ऐसे ही बनी रहे, ताकि सब मिलकर राजस्थान को विकास का मॉडल स्टेट बना सकें। श्रीमती राजे गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राजविकास की सातवीं बैठक में पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों की क्रियान्विति की समीक्षा कर रही थीं।
                मुख्यमंत्री ने कहा कि हम विकास की गति बढ़ाने के लिए सिस्टम की रि-इंजीनियरिंग कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि नियमों और प्रक्रियाओं का सरलीकरण हो तथा जनहित में त्वरित निर्णय लेकर विकास परियोजनाओं में लगने वाले समय और लागत में कमी लाएं। उन्होंने कहा कि परियोजनाएं समय पर पूरी होंगी तो इनका फायदा आमजन को मिलेगा और राजस्थान देश में एक तेजी से बदलते राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाए रख सकेगा।

                श्रीमती राजे ने राजस्थान को मार्च-2018 तक खुले में शौच से मुक्त बनाने के लक्ष्य की समीक्षा करते हुए कहा कि हमारे शहर देश के टॉप-50 स्वच्छ शहरों में स्थान बनाएं। साथ ही प्रमुख शहर टॉप-10 में भी शामिल हों। इसके लिए जनवरी माह में शुरू होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के सभी मापदंड पूरे करें और जनप्रतिनिधियों तथा आमजन को इस मुहिम से जोड़ें। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता रैंकिंग को वहां के लोगों के लिए गौरव का विषय बनाएं। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिला कलक्टरों से स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि शौचालय निर्माण के काम में तेजी लाकर अपने-अपने जिले को शीघ्र ओडीएफ बनाएं। इस दौरान बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने पोकरण-फलसूंड- बालोतरा लिफ्ट वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट समेत अन्य पेयजल परियोजनाओं का काम भी जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...