सोमवार, 2 जनवरी 2023

बाड़मेर मंे तीन दिवसीय राजस्थानी नाट्य समारोह 10 से

बाड़मेर, 02 जनवरी। बाड़मेर जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान मंे राजस्थानी नाट्य समारोह 10 से 12 जनवरी तक आयोजित होगा। इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।

नगर परिषद के आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से राजस्थानी नाट्य समारोह के दौरान विभिन्न नाटकांे का मंचन करवाया जाएगा। उनके मुताबिक 10 जनवरी को प्रोगेसिव फोरम जयपुर की ओर से बैमी बाणियो, 11 को नाट्यांश नाटकीय एवं प्रदर्शनीय कला संस्थान उदयपुर दुल्हन एक पहाड़ की तथा 12 जनवरी को कैंचुली नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके निर्देशक क्रमशः सरताज नारायण माथुर, रेखा सिसोदिया तथा मेहबूब अली जयपुर है। आचार्य ने बताया कि राजस्थानी नाट्य समारोह के दौरान प्रेक्षागृह मय ध्वनि, मंचीय प्रकाश व्यवस्था एवं नाट्य दलांे के लिए समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की ओर से की जाएगी।
-0-

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पदो पर होगी भर्ती

पुलिस थाना स्तर पर होगा चयन परीक्षा का आयोजन

बाड़मेर, 02 जनवरी जिला प्रशासन के सहयोग एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली द्वारा ग्लोबल इण्डिया स्कील डवलपमेंट के तहत जिले के ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवको की सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती चयन परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। यह चयन परीक्षा पुलिस थाना स्तर पर आयोजित होगी।
  जिला रोजगार अधिकारी श्रवण चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना स्तर पर सुरक्षा जवानो के 225 पदो और सुरक्षा सुपरवाईजर के 25 पदो पर भर्ती की जायेगी। उन्होंने बताया कि भर्ती स्थल ही पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। भर्ती के लिये योग्यता दसवीं पास, लम्बाई 168 से.मी. वजन 56-90 किलो, सीना 80-85 से.मी. आयु 21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिये, जिसके साथ शारीरिक रूप से स्वच्छ एवं फीजिकल फीट होना चाहिये। सफल अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई नियुक्ति दी जायेगी। सुरक्षा जवान का वेतन 12 हजार से 18 हजार और सुरक्षा सुपरवाईजर का वेतन 14 हजार से 20 हजार तक तथा मानदेय सालाना वेतन वृद्धि प्रमोशन पी.एफ.ई., एस.आई.सी., ग्रेचयुटी बोनस, मेडिकल की सुविधा, इंश्योरेन्स एवं दुर्घटना बीमा 1 लाख से 6 लाख रूपये तक वेतन वृद्धि प्रमोशन आवास एवं मैस आदि की सुविधा दी जायेगी। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार औधोगिक क्षेत्र इण्डस्ट्रीयल एरिया, मल्टीनेशनल क्षेत्र, चित्तोड़गढ किला, कुम्भलगढ किला, मेट्रो हवाई अड्डा, बंदरगाह क्षेत्र में नियुक्ति दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि एस.एस.सी.आई. रिजनल ट्रेनिंग सेटर उदयपुर के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह, मोबाईल नम्बर 8619863856, के द्वारा उपस्थित रहकर सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती चयन प्रकिया की जायेगी।
एस.एस.सी.आई. रीजनल ट्रेनिंग सेंटर, उदयपुर के वरिष्ठ अधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि 2 जनवरी को पुलिस थाना सिणधरी 35 युवाओं ने भाग लिया शारीरिक फिजिकल टेस्ट के बाद 6 युवाओं का चयन किया गया अगली भर्ती निम्न दिनांक अनुसार होगी, 3 जनवरी को पुलिस थाना पायला कला, 4 जनवरी को पुलिस थाना आडेल, 5 जनवरी को पुलिस थाना चौहटन, 6 जनवरी को पुलिस थाना सेड़वा, 7 जनवरी को पुलिस थाना धनाउ, 8 जनवरी को पुलिस थाना फागलिया, 9 जनवरी को पुलिस थाना रामसर, 10 जनवरी को पुलिस थाना गडरारोड़, 11 जनवरी को पुलिस थाना धोरीमन्ना, 12 जनवरी को पुलिस थाना गुड़ामालानी, 13 जनवरी को पुलिस थाना बालोतरा, 14 जनवरी को पुलिस थाना सिवाना, 15 जनवरी को पुलिस थाना शिव, 16 जनवरी को पुलिस थाना बायतु, 17 जनवरी को पुलिस थाना पाटोदी, 18 जनवरी को पुलिस थाना गिड़ा, 19 जनवरी को पुलिस थाना कल्याणपुर, 20 जनवरी को पुलिस थाना समदड़ी एवं 21 जनवरी को पुलिस थाना बाड़मेर मे किया जाएगा। जिसका समय सुबह 10 बजे से सांय 3 बजे तक रखा रहेगा।
-0-



तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी खण्ड, बालोतरा जयप्रकाश गुप्ता के विरुद्व आय से अधिक सम्पति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज

बाड़मेर, 02 जनवरी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर के द्वारा की गई कार्यवाही के तहत तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी खण्ड, बालोतरा जयप्रकाश गुप्ता के विरूद्ध आय से अधिक सम्पति अर्जित करने के प्रकरण में मामला दर्ज किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास सुण्डा ने बताया कि माह जून 2022 मंे परिवादी अन्नाराम ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर बताया कि उसकी फर्म द्वारा पीएचईडी खण्ड़ बालोतरा में जल जीवन मिशन योजना के तहत करीबन 1 करोड़ 21 लाख रुपये कार्य किया जिसके बिल भुगतान की एवज मे अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी खण्ड, बालोतरा जयप्रकाश गुप्ता द्वारा 2.5 प्रतिशत कमीशन के रुप में रिश्वत मांग की जा रही थी। जिस पर परिवादी की शिकायत पर गोपनीय सत्यापन करवाया गया तो आरोपी द्वारा परिवादी की फर्म का बकाया भुगतान करने की एवज मंे 2.5 प्रतिशत कमीशन के रुप मंे कुल 3 लाख रुपये की मांग करते हुए सत्यापन के दौरान 2 लाख रुपये रिश्वत राशि परिवादी से प्राप्त कर ली एवं शेष 1 लाख रुपये ओर रिश्वत मांग की। जिस पर 19 जून, 2022 को रुबरु गवाहान ट्रेप कार्यवाही का आयोजन किया जाकर आरोपी जयप्रकाश गुप्ता को उनके रहवासीय मकान अग्रवाल कॉलोनी बालोतरा में 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया ट्रेप प्रकरण संख्या 247/2022 पंजीबद्व किया गया था। 

सुण्डा ने बताया कि उक्त ट्रैप कार्यवाही के परिपेक्ष्य में 19 जून, 2022 को ब्यूरो चौकी बाड़मेर द्वारा जयप्रकाश गुप्ता तत्का0 अधिशाषी अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड़ बालोतरा के रहवासी मकान अग्रवाल कॉलोनी, बालोतरा की नियमानुसार खाना तलाशी ली जाकर फर्द मुर्तिब की गई थी, वक्त तलाशी आरोपी के रहवासीय मकान मंे 8,13,630 रुपये रोकड़ राशि भी मिली थी। तत्पश्चात आरोपी के उक्त मकान का मुल्यांकन सार्वजनिक निर्माण विभाग बाडमेर से तकनीकी टीम गठित कर करवाया जाकर मुल्यांकन रिपोर्ट प्राप्त की गई। आरोपी जयप्रकाश गुप्ता द्वारा कनिष्ठ अभियन्ता से लेकर अधिशाषी अभियन्ता की राजकीय सेवा में आहरित किए गए वेतन-भत्तों से संबंधित दस्तावेजी सूचना जी0ए0-55 प्राप्त किए गए। खाना तलाशी फर्द में अंकित तथ्यों एंव जब्त सुदा दस्तावेजों का गहन परीक्षण किया जाकर आरोपी जयप्रकाश गुप्ता एवं उसके पारिवारिक सदस्यों के बैंक खातो के विवरण एवं जयप्रकाश गुप्ता एवं उसके परिवार के बैंक लॉकर में मिली सम्पति का मुल्यांकन करवाया गया। आरोपी जयप्रकाश गुप्ता ने अपने मूल विभाग पीएचईडी मे पदस्थापन वर्ष 1987 से 2022 तक लोक सेवक की हैसीयत से सेवाकाल के दौरान वेतन-भत्तों आदि से प्राप्त कुल आय 1,09,67,985 रूपये की तुलना में उनके द्वारा अपने व अपने परिवारजनों एंव रिश्तेदारो के नाम कुल अर्जित चल-अचल सम्पितियों एंव व्यय राशि का योग 2,43,22,949 रूपये होना पाई गई जो आरोपी अधिकारी के वैध स्त्रौतो से प्राप्त आय से (2,43,22,949-1,09,67,985) 1,33,54,964 रूपये (121.76 प्रतिशत) अधिक राशि अर्जित करना पाया गया है। आरोपी द्वारा अवैध स्त्रोतो से आय अर्जित करने पर उनके विरुद्व आय से अधिक सम्पति अर्जित करने का अपराध प्रथम दृष्टया कारित करना पाये जाने पर रिपोर्ट ब्यूरो मुख्यालय जयपुर भेजने पर प्रकरण संख्या 497/2022 पंजीबद्व किया गया। आरोपी के विरुद्व प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...