गुरुवार, 24 जून 2021

प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय वैकल्पिक तौर पर विश्राम गृह में संचालित करने की योजना

 राजस्व मंत्री चौधरी ने कृषि महाविद्यालय के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक  

बाड़मेर, 24 जून। बाटाडू मे प्रस्तावित कृषि महाविद्यालय के लिए उचित भूमि के आवंटन तथा कृषि महाविद्यालय में शिक्षण कार्यो के संचालन के लिए राजस्व मंत्री चौधरी ने कृषि महाविद्यालय एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कृषि महाविद्यालय भवन के निर्माण तक वैकल्पिक तौर पर बायतु स्थित विश्राम गृह में शिक्षक कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें इसी सत्र में कृषि महाविद्यालय का शिक्षण कार्य प्रारम्भ शुरू करवाने के लिए विश्राम गृह में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि वर्तमान में विश्राम गृह के भवन में उपखण्ड कार्यालय संचालित किया जा रहा है जो अब उपखण्ड कार्यालय भवन के निर्माण से वहां शिफ्ट किया जाएगा, जिससे यहां महाविद्यालय का संचालन किया जा सकेगा। इस दौरान वाइस चांसलर बी आर चौधरी, प्रोफेसर मोतीलाल मेहरिया सहित कृषि महाविद्यालय एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात राजस्व मंत्री चौधरी ने नवनिर्मित बायतु उपखण्ड कार्यालय का अवलोकन किया तथा भवन की दूसरी मंजिल के निर्माणाधीन कार्य को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
-0-



प्रतिदिन आवंटित वैक्सीन का शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करें - लोक बंधु

 कोरोना टीकाकरण महाअभियान 

शुक्रवार को मेगा कैम्प लगेंगे, कार्यस्थलों पर भी होगा वेक्सिनेशन


बाड़मेर, 24 जून। कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत प्रतिदिन आवंटित वेक्शीन का उसी दिन शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार सांय टीकाकरण की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने जिले में तीव्र गति से टीकाकरण की समीक्षा के अलावा तीसरी लहर की तैयारियों, आक्सीजन प्लाण्ट की प्रगति, राजकीय सस्थानों के लिए जमीन का आवंटन एवं बजट घोषणाओं पर भी चर्चा की।
कैम्पस का हो व्यापक प्रचार-प्रसार
जिला कलक्टर लोक बंधु ने टीकाकरण के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन का कैम्प आयोजित किए जाए। उन्होनें कहा कि आमजन को वैक्सीनेशन कैम्पस के बारे में पूर्व सूचना देने के लिए सोशल मीडिया पर भी प्रचार-प्रसार किया जाए तथा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें।
वैक्सीन का विवेकपूर्ण उपयोग हो
प्राप्त वैक्सीन डोज में से एक भी डोज खराब नहीं करने के निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन स्थल पर 10 लोग एकत्र होने पर ही वैक्सीन वॉयल खोला जाए। प्राप्त वैक्सीन का शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें 45 प्लस आयु वर्ग में वैक्सीन की दूसरी डोज से वंचित लोगों को चिन्हित कर उनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। उन्होनें पंचायत एवं राजस्व ग्राम वाईज लोगों की सूची बनाकर सभी का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वैक्सीनेशन शिविर में चिरंजीवी का पंजीयन भी करें
उन्होनें कहा कि वैक्सीनेशन कैम्पस में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पंजीयन भी किया जाए। उन्होनें कोविड एवं अन्य बिमारियों के पीड़ित परिवारों को सामाजिक सुरक्षा योजना, पालनहार योजना एवं मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।
कार्यस्थलों पर विशेष वैक्सीनेशन कैम्पस
जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे कार्यस्थल जहां कार्मिकों की संख्या ज्यादा हो जैसे औद्योगिक क्षेत्र, सब्जी मंडी, थोक व्यापारी संगठन इत्यादि के लिए प्रथक से कैम्पस का आयोजन किया जाकर उनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए। शुक्रवार को बाड़मेर एवं बालोतरा में रीको एरिया में ऐसे शिविर लगाने को कहा।
दोपहर पश्चात करें वैक्सीनेशन की समीक्षा
उन्होनें कहा कि आयोजित होने वाले वैक्सीनेशन कैम्पस में दोपहर पश्चात वैक्सीनेशन की समीक्षा कर ले तथा वैक्सीन शेष रहने की स्थिति में किसी अन्य स्थान पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन गति को बढाया जाए।
इस दौरान उन्होनें नवीन स्वीकृत स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन संबंधित मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें उपभोग के आधार पर शुक्रवार को मेगा वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए जुडे रहे।
-0-





कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करने पर 162 लोगों पर 20,500 का जुर्माना

 बाड़मेर, 24 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए बुधवार 23 जून को जिले में 162 व्यक्तियों से कुल 20,500 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 112 व्यक्तियों से 13,100 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बायतु में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, चौहटन मंे 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, शिव में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, गड़रारोड़ में 9 व्यक्तियों से 900 रूपये, रामसर में 2 व्यक्तियों से 400 रूपये, बालोतरा में 22 व्यक्तियों से 3100 रूपयेे, गुडामालानी में 1 व्यक्ति से 200 रूपये, धोरीमना में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये तथा सिवाना में 8 व्यक्तियों से 2000 रूपये को मिलाकर कुल 162 व्यक्तियों से 20,500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में बुधवार तक 83,059 व्यक्तियों से 1,39,72,576 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा छात्रवृति के लिए आवेदन आमन्त्रित

 बाड़मेर, 24 जून। हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिकों के छात्र-छात्राओं से केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली द्वारा छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिकों के प्रथम दो बच्चों तक के लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट ूूूणेइण्हवअण्पद अथवा नजदीक के ई मित्र पर सम्पर्क कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि कक्षा 1 से 9वीं एवं 11वीं उर्तीण बच्चों के लिए 30 सितम्बर, कक्षा 10वीं एवं 12 वीं उर्तीण बच्चों के लिए 30 अक्टूबर तथा स्नातक के बच्चो के लिए 30 नवम्बर आवेदन करने की अन्तिम तिथि है।
-0-

डिस्कॉम सतर्कता जांच अभियान जारी, गुरूवार को विद्युत चोरी के 8 प्रकरणों में लगाया जुर्माना

 बाड़मेर, 24 जून। विद्युत चोरी करने वालों पर कार्यवाही के लिए विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे सतर्कता जांच अभियान के तहत 8 विद्युत चोरी के प्रकरणों पर जुर्माना लगाया गया है।

डिस्कॉम शहर द्वितीय के सहायक अभियंता नवल किशोर मीणा ने बताया कि सतर्कता जांच के दौरान गुरूवार को 8 उपभोक्ता एवं गैर उपभोक्ता पोल अथवा एलटी लाईन से अकुंडिया लगाकर विद्युत चोरी करते पाए गए। उन्होनें बताया कि विरात्रा नगर निवासी लालाराम पुत्र भुराराम पर 8,388 रूपये, विष्णु कॉलोनी निवासी नरपतसिंह खारा पर 12,561 रूपये, शिवकर निवासी लालाराम पुत्र मांणकाराम पर 89,079 रूपये, सरली निवासी मोटाराम पुत्र भूराराम पर 16,585 रूपये, शास्त्री नगर निवासी पवनसिंह पर 19,034 रूपये, सरली निवासी बहादुरसिंह पर 26,520 रूपये, बेरड़ों की ढाणी सरली निवासी खेमपुरी पर 3,499 रूपये तथा कुडला निवासी पप्पुदेवी पत्नि नथाराम पर 28,399 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
उन्होनें बताया कि उक्त उपभोक्ता एवं गैर उपभोक्ताओं पर 7 दिवस के भीतर जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर एटीपीएस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होनें बताया कि विद्युत चोरी के प्रकरणों की पड़ताल के लिए सतर्कता जांच अभियान के तहत कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
-0-

अनुसूचित जाति, जन जाति के पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता

 34 प्रकरणों में कुल चालीस लाख रूपये की सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 24 जून। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति (अत्याचार निवारण) संशोधित अधिनियम के अन्तर्गत ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों में 34 प्रकरणों में चालान स्तर पर कुल चालीस लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोकबन्धु ने बताया कि करडाली नाडी निवासी भेराराम पुत्र दुदाराम मेघवाल, भलीसर निवासी भुराराम पुत्र ठाकराराम मेघवाल, मण्डली निवासी सारों देवी पत्नी स्व. विरदाराम गरूड़ा, पनावड़ा निवासी मिश्राराम पुत्र आईदानराम वादी, राणीगांव निवासी एकता पुत्री अनोपाराम, सुआ पत्नी अनोपाराम एवं मरूआ देवी पत्नी मानाराम मेघवाल तथा भावगिरीजी का मठ निवासी रतनाराम पुत्र लालाराम भील को चालान स्तर पर पच्चास-पच्चास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार पादरडी कलां निवासी मेलाराम पुत्र पोकरराम भील, बान्दरा निवासी महेन्द्र पुत्र लुणाराम गवारिया, खड़ीन निवासी रकमबाई मीना पुत्री शिवलाल मीणा, दीपला निवासी सवाईराम पुत्र जयराम मेघवाल, बान्धणिया निवासी वीरा पत्नी स्व. गुलाबाराम भील, खारकी बेरी रोहिलापूर्व निवासी चुनाराम पुत्र जुगताराम मेघवाल, सिणेर निवासी भगाराम पुत्र राणाराम भील, इटवाया निवासी वंसाराम पुत्र बदाजी मेघवाल, भेरूघाटी निवासी टीपूदेवी/बुधाराम एवं बुधाराम/ प्रभुराम भील, काठाडी निवासी टीकमाराम पुत्र पीराराम भील, मेगवालों की ढाणी सोहडा निवासी खेराजराम पुत्र देदाराम मेघवाल, कापराऊ निवासी सकुर पुत्र कालूराम भील, सिणधरी निवासी मोतीराम पुत्र उकाराम बागरी, भीयाड़ निवासी खमीशनाथ पुत्र बहादुरनाथ जोगी, बरसिंगा निवासी दुर्गाराम पुत्र करणाराम मेगवाल एवं समदा देवी पत्नी करणाराम मेगवाल, खरंटिया हाल सिणधरी निवासी पेंपोदेवी पत्नी जोगाराम भील, साजिताडा शिव निवासी बबलु मीणा पुत्र हजारीलाल मीणा, मीठाडा निवासी रतनाराम पुत्र लालूराम भील, बोला निवासी रेखा पत्नी कुष्टाराम भील, जसाई निवासी रमेश पुत्र नाथुराम मेगवाल, धने की ढाणी निवासी नगाराम पुत्र मोडाराम मेगवाल, डागेवा निवासी केलीदेवी पत्नी रूपाराम भील, रातड़ी निवासी होलीदेवी पत्नी हुकाराम मीणा तथा भावगिरीजी का मठ निवासी पवनी पत्नी रतनाराम भील को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर ने बताया कि बोडवा निवासी लाखाराम पुत्र मेघाराम मेगवाल, देवन्दी निवासी रमेश कुमार पुत्र कस्तुराराम भील, पादरू निवासी मोहनलाल पुत्र मानाराम मेगवाल, देदूसर निवासी मदन पुत्र खेमाराम मेगवाल तथा सिणेर निवासी बंशीलाल पुत्र छोगाराम भील को चालान स्तर पर दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

पूर्व सहायक निदेशक स्व. प्रदीप चौधरी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि 

 सरल स्वभाग एवं मधुर आवाज के धनी चौधरी को किया याद

बाड़मेर, 24 जून। जनसम्पर्क कार्यालय में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत रहे स्वर्गीय प्रदीप चौधरी को पत्रकारों, प्रबुद्धजनों एवं जनसम्पर्क विभाग के कार्मिकों द्वारा उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
गुरूवार को सूचना केन्द्र में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण चौधरी ने उनके साथ बिताए स्मरणों का जिक्र करते हुए उनके विरले व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. बंशीधर तातेड़ ने स्व. चौधरी को प्रशन्नचित, मृदुभाषी, मिलनशील, सबको साथ लेकर चलने वाले एवं सरल स्वभाव के धनी बताते हुए उनके कार्यकाल से जुडे़ स्मरण सांझा किए। सेवानिवृत क्षेत्र प्रसार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी, एडवोकेट डालूराम चौधरी, व्याख्याता ओम जोशी ने उनके व्यक्तित्व की सराहना करते हुए उनके निधन पर शौक व्यक्त किया तथा परमपिता परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान पत्रकारों एवं जनसम्पर्क कार्मिकों ने स्वर्गीय चौधरी के बाड़मेर कार्यकाल के दौरान उनकी नेतृत्व क्षमता एवं समन्वय की भावना को याद किया। इस अवसर पर सुरेश जाटोल, अक्षयदान बारहठ, मुकेश मथराणी, प्रवीण बोथरा, मदनलाल बारूपाल, मदनदान चारण, प्रेम परिहार, लव जांगिड़, ठाकराराम, जसराज दईया, बाबुशेख, जसवंतसिंह समेत पत्रकारों एवं जनसम्पर्क कार्यालय के कार्मिकों ने उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि स्वर्गीय प्रदीप चौधरी का गत मंगलवार 22 जून को जोधपुर में असामयिक निधन हो गया था। वे सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाड़मेर में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, जन सम्पर्क अघिकारी एवं सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत रहे थे।
-0-






पूर्व सैनिकों को सर्विस दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश

 बाड़मेर, 24 जून। जिले के पूर्व सैनिक जो 1980 से पूर्व सेना से सेवानिवृत हुए है एवं अभी तक जोइन्ट नोटिफिकेशन नहीं करवाया है तथा अपने सर्विस दस्तावेज में नाम, जन्मतिथि एवं अन्य किसी प्रकार की समस्या है, उन सभी पूर्व सैनिकों को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर में अपने दस्तावेज शीध्र प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने पर पत्नी का सही नाम एवं जन्मतिथि, पीपीओ में पूर्व सैनिक के रहते दर्ज हो सकेगा ताकि फैमिली पेंशन शुरू होने में कोई परेशानी न हो।
-0-

नर्मदा का पानी रामसर पहंुचाना इस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा दिन - चौधरी

 अंतिम छोर तक पेयजल आपूर्ति राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

बाड़मेर, 24 जून। रामसर में नर्मदा नहर परियोजना के तहत पानी पहुंचना क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस परियोजना से क्षेत्र के आमजन के साथ साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानों को भी मीठा पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। यह बात राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रामसर पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि विकट परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार क्षेत्र के प्रत्येक राजस्व गांव एवं प्रत्येक घर तक पेयजल पहुचाने के लिए विभिन्न पेयजल परियोजनाओं पर प्राथमिकता से कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि मरूस्थलीय क्षेत्र होने के कारण यहां के रहवासियों को पेयजल का महत्व भली भांति ज्ञात है। उन्होनें कहा कि शिव विधायक अमीन खां के भरसक प्रयासों से इस क्षेत्र की पानी की समस्या का समाधान हुआ है। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में इस योजना को निर्धारित समय पर पूरा किया जाकर अधिकाधिक लोगों को पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि अंतिम छोर के गांवों तक कैसे पेयजल पहुचाया जाए इसके लिए समन्वित प्रयास करने होंगे।
उन्होनें कहा कि इस दौरान उन्होनें कहा कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बेहतरीन चिकित्सकीय प्रबंधन किए गए। उन्होने कहा कि आईएलआई सर्वे के तहत घर-घर जाकर संभावित कोविड संक्रमितों की पहचान एवं उपचार की कार्ययोजना से ग्राम स्तर तक कोविड संक्रमण की रोकथाम संभव हुई।
इस अवसर पर शिव विधायक अमीन खां ने नर्मदा नहर का पानी रेगिस्थानी क्षेत्र में पहुंचाने के कार्य को प्राथमिकता देने के लिए राज्य सरकार का आभार जताया। उन्होनें कहा कि पूर्व में इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत इस क्षेत्र में पानी पहुंचाने की योजना थी, परन्तु डीएनपी क्षेत्र की वजह सें परमिशन नहीं मिलने के कारण नर्मदा नहर से पानी पहंुचाने की योजना 2013-14 में सेक्शन हुई। उन्होनें कहा कि जलदाय विभाग के इंजिनियर्स का इस योजना को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
इस दौरान जिला प्रमुख महंेन्द्र चौधरी ने कहा कि सीमावर्ती रेगिस्तानी क्षेत्र में लम्बे समय से लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था, नर्मदा नहर से पानी पहुंचने पर यहां के क्षेत्रवासीयों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगा। उन्होने कहा कि पानी पहुंचने से इस क्षेत्र के विकास को नए आयाम मिलेंगे। इस दौरान जिला कलक्टर लोकबन्धु ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को नर्मदा नहर परियोजना से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् राजस्व मंत्री चौधरी, शिव विधायक अमीन खां, जिला कलक्टर लोकबन्धु समेत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने रामसर में नर्मदा प्रोजेक्ट के पम्पिंग हाउस का अवलोकन किया।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, फतेह खान सहित जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक एवं जलदाय विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...