गुरुवार, 6 जुलाई 2017

मिशन इन्द्रधनुष 7 जुलाई से

बाड़मेर, 6 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे 7 से 13 जुलाई के मध्य मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम संचालित होगा।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों एवं हार्ड टू रिच एरिया में वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.सी. दीपन, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. प्रीत मोहिन्दर सिंह,एसएमओ डब्लूएचओ डॉ. अपूर्वा, डीपीएम एनएचएम सचिन भार्गव समेत विभिन्न अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण एवं मोनिटरिंग करेगें।

अंतरीदेवी विद्यालय की टूटी छतांे का होगा पुर्ननिर्माण

                बाड़मेर, 06 जुलाई। स्थानीय अंतरीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की टूटी हुई छतांे का पुर्ननिर्माण कराया जाएगा। इससे बालिकाआंे को अध्ययन मंे खासी सहुलियत होगी। इस कार्य को करवाने की घोषणा राजवेस्ट पावर प्लांट की ओर से की गई है।
                संस्था प्रधान राजेश मेहरवाल ने बताया कि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी को टूटी हुई छतांे की समस्या से अवगत कराया गया। गुरूवार को आयोजित समारोह के दौरान राजवेस्ट पावर प्लांट के सीएसआर हेड विनोद विटठल ने छह कमरांे की टूटी छत का पुर्ननिर्माण करवाने की घोषणा की। साथ ही विद्यालय मंे विज्ञान संबंधित प्रेरणादायी माडल किट देने की घोषणा की गई।

बालिकाएं शिक्षा के जरिए नए मुकाम हासिल करें : त्रिपाठी

अंतरीदेवी विद्यालय की 88 बालिकाआंे को हुआ निःशुल्क साइकिल वितरण
                बाड़मेर, 06 जुलाई। बालिकाएं शिक्षा के जरिए नए मुकाम हासिल करें। प्रतियोगी परीक्षाआंे के दौर मंे सफल होने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखें। बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर अंतरीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंे बालिकाआंे को निःशुल्क साइकिल वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे यह बात कही।
                इस अवसर पर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा मौजूदा समय मंे जरूरत है। शिक्षा के बिना जीवन के किसी भी क्षेत्र मंे सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती। उन्हांेने बालिका शिक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर समारोह के विशिष्ट अतिथि राजवेस्ट के सीएसआर हेड विनोद विटठल ने अपने प्रेरणादायी स्मरणांे से छात्राआंे को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। समारोह के दौरान सत्र 2016-17 मंे कक्षा नवम मंे अध्ययनरत 88 बालिकाआंे को निःशुल्क साइकिलें वितरण की गई। कार्यक्रम के अंत मंे संस्था प्रधान राजेश मेहरवाल ने सभी आगुंतकांे का आभार जताया। इस दौरान भामाशाह भूरचंद जैन, वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी मलाराम चौधरी, पार्षद बादलसिंह दईया, कमला खेमानी, अलका चौधरी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जे.पी.शारदा ने किया।






अल्पसंख्यक कल्याण की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा
                बाड़मेर, 06 जुलाई। प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत अल्प संख्यक कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में चौहटन विधायक तरूणराय कागा भी मौजूद थे।

                इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि सरकार द्वारा अल्प संख्यक कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि अल्प संख्यक कल्याण की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि पात्र लोगों को अधिकाधिक लाभ मिल सकें। उन्होने अल्प संख्यक कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं के संबंध में प्रत्येक मदरसे में पोस्टर, पेम्पलेट द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाए। साथ ही अल्पसंख्यक मामलात विभाग कार्यालय में हैल्पलाईन की स्थापना की जाकर टेलीफोन नम्बर का प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिकाघिक लोगों को योजनाओं की जानकारी हो सकें।  उन्होने पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि अल्प संख्यक बाहुल्य तीनों ब्लॉकों से प्रस्ताव प्राप्त किये जाकर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाए। साथ ही प्रस्ताव के साथ इस आश्य का प्रमाण पत्र लिया जाए कि प्रस्ताव अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र के है तथा इसका लाभ अल्पसंख्यक लोगों को मिलेगा। उन्होंने धीमी गति से चल रहे कार्यो में प्रभावी कार्यवाही कर प्रगति लाने को कहा। विधायक कागा ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है उनका शीध्र लोकार्पण किया जाए,ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सकें। उन्होने कहा कि जो काम हुआ है वह दिखना चाहिए। उन्होने कहा कि बहुक्षेत्रीय अल्पसंख्यक विकास कार्यक्रम योजना वर्ष 2016-17 में अल्पसंख्यक बालक छात्रावास चौहटन के भवन निर्माण के लिए 190.61 लाख की स्वीकृति दी गई है इस के लिए शीध्र भूमि आवंटित की जाए। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जितेन्द्रसिंह नरूका, मुख्य आयोजना अधिकारी ताराचन्द चौहान, अधिशाषी अभियन्ता डिस्कॉम भेराराम चौधरी, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता, लीड बैंक अधिकारी अशोक गीगल, सहायक निदेशक अभियोजन कमलकिशोर शर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

वन महोत्सव 10 जुलाई को, पूरे जिले मंे होगा पौधारोपण

                बाड़मेर, 06 जुलाई। इस बार 10 जुलाई को जिला, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर वन महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत आने वाले गांवों मंे पौधारोपण किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि वन महोत्सव कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ समारोह मे जन प्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों एवं आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये निर्देश दिए गए है। इसके अलावा वन महोत्सव में स्वयंसेवी संगठनों, आम जन, वनकर्मियों, अध्यापकों, नर्सिगकर्मियांे, आशा सहयोगिनियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, कृषि विस्तार अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकांे की सहभागिता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि वन महोत्सव के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को वन एवं पर्यावरण के संरक्षण की शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को समारोह स्थल पर पर्याप्त वृक्षारोपण करने के लिए पौधे उपलब्ध कराने, पौधारोपण के लिए गड्ढे तैयार कराने एवं आवश्यकतानुसार ट्री गार्ड की व्यवस्था के बारे में निर्देश दिए है।  इधर, वन एवं पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव निहाल चन्द गोयल ने वन महोत्सव की तैयारियों के सिलसिले में विस्तृत दिशा-निर्देश भेजे हैं। निर्देशांे के मुताबिक मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का द्वितीय चरण प्रदेश के 4200 गांवों में क्रियान्वित किया जा रहा है। जल की कमी से जुझने वाले प्रदेश में आम जन को पानी एवं आजीविका के संसाधनों में वृद्वि के लिए इस अभियान के तहत एक लाख से अधिक जल संरक्षण संरचनाएं तथा 60 लाख पौधे गांवों व शहरों में रोपित कर हरियाली से आच्छादित किया जाना है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत आने वाले गांवों को हरा-भरा बनाने के लिए पूरे प्रदेश में 10 जुलाई को वन महोत्सव मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक वृक्ष कुंज एवं शहरी वृक्षारोपण स्थल की भविष्य में सार-संभाल ठीक प्रकार से हो सके, इसके लिए जिला कलक्टर्स को स्थानीय सांसद या विधायक की अध्यक्षता में एक समिति जिसमें अन्य जन प्रतिनिधि भी शामिल हो गठित करने के निर्देश दिए हैं।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...