गुरुवार, 30 सितंबर 2021

1 अक्टूबर से बदलेगा चिकित्सालयों का समय

 बाड़मेर, 30 सितम्बर । आज शुक्रवार 1 अक्टूबर से सभी राजकीय चिकित्सालय, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा ।

  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सर्दी के मौषम को देखते हुये समय में बदलाव किया गया है । रविवार एवं अन्य राजपत्रित अवकाश के दिन इन चिकित्सालयों का समय प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा ।

-0-


राजस्व निर्णय लेखन पर कार्यशाला आयोजित

 बाड़मेर, 30 सितम्बर। राजस्व मण्डल राजस्थान की ओर से जिला प्रशासन के तत्वावधान में राजस्व से संबंधित अधिकारियों के लिए निर्णय लेखन पर एक दिवसीय कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित हुई।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई तथा सिणधरी उपखंड अधिकारी वीरमाराम चौधरी ने निर्णय लेखन से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान विशेष रूप से राजस्व न्यायालयों के अधिकार, शक्तियों, कार्य एवं प्रक्रियाओं, राजस्थान टेनेंसी एक्ट-1955, विभिन्न प्रकार के वादों, सेक्शन 91, एल.आर.एक्ट, खातेदारी अधिकारों, विभिन्न राजस्व न्यायालयों में सीपीसी के प्रावधानों आदि से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिले के सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारो ने भाग लिया।
-0-

चतुर्थ पोषण माह का समापन समारोह, जागरूकता रैली आयोजित

 बाड़मेर, 30 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गुरूवार को चतुर्थ पोषण माह के समापन समारोह पर आयोजित जागरूकता रैली को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने हरी झंडी दिखाकर स्थानीय गाँधी चौक स्कूल से रवाना किया। उक्त रैली के माध्यम से पोषण के प्रति नारों के साथ जागरूकता संदेश दिया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने समापन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में पोषण माह पर करवाये गए समस्त कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हमें देश को कुपोषण मुक्त करना हैं तथा इसके लिए पोषण अभियान को जन आंदोलन के रूप में हर घर तक पहुंचाना हैं तथा हर व्यक्ति को जागरूक करना तथा प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण वाटिका को विकसित करना हैं।
इस अवसर पर पोषण अभियान के जिला समन्वयक सुराब खां ने पोषण अभियान तथा रोशन राव, प्रोग्राम मैनेजर, ममता संस्थान द्वारा अम्मा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए 6 माह से 59 माह तक के बच्चों का वजन, नाप करके उसकी प्रभावी निगरानी करने के बारे में बताया। इस अवसर पर देवदत शर्मा, मदनसिंह, सुभाष शर्मा, हनुमानराम, भट्टराज, सूर्यप्रकाश उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के अन्त में पोषण जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया तथा सभी संभागीयों ने जिले से कुपोषण को शून्य करके जिले को कुपोषण मुक्त करने की शपथ ली।
-0-






इन्दिरा गॉंधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन आमंत्रित

 बाड़मेर, 30 सितम्बर। इन्दिरा गॉंधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले स्टीªट वेण्डर्स, अनौपचारिक क्षेत्र में सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले लोगों से ऋण आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया ने बताया कि इन्दिरा गॉंधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले स्टीªट वेण्डर्स, अनौपचारिक क्षेत्र में सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले यथा हेयर ड्रेसर, रिक्सावाला, कुम्हार, खाती, मोची, मिस्त्री, धोबी, रंग-पेन्ट करने वाले, नल-बिजली मरम्मत करने वाले इत्यादि एवं बेरोजगार युवाओं जिनकी उम्र 18 से 40 के मध्य हो तथा बेरोजगारी भत्ता नही मिल रहा है, उनको बैंको के माध्यम से रुपये 50,000 रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋण एक वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त ऋण वितरण के पश्चात 3 माह का मोरेटोरियम का लाभ दिया जायेगा। ऋण के पुर्नभुगतान की अवधि मोरेटोरियम के पश्चात् 12 माह की होगी। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन ई-मित्र के माध्यम से कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय समय में DAY-NULM शाखा नगर परिषद बाड़मेर में सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान की व्यापक तैयारियां

 आमजन से जुड़ी अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही होगा निस्तारण

बाड़मेर, 30 सितम्बर। जिले में गांधी जयन्ती पर 2 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहा ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ राज्य सरकार का एक ऐसा महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से आमजन की अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। जिला कलक्टर लोकबंधु ने गुरुवार को विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत समीक्षा के साथ इसके लिए उन्हें पाबंद किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि इस अभियान के दौरान लगने वाले शिविरों में पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने, भूमिहीनों को भू-आवंटन करने का काम सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में आने वाले वृद्धजनों, दिव्यांगों आदि की समस्याओं को अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से सुनें और उन्हें तत्काल राहत पहुंचाएं। सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें ताकि आमजन को अधिक से अधिक राहत मिले और जिस मंशा के साथ राज्य सरकार यह अभियान शुरू करने जा रही है वह पूरी तरह सफल हो सके। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आने वाली बिजली, पानी, सड़क, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सम्बन्धित शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाए।
उन्होंने कहा कि आजकल अधिकतर कार्य ऑनलाइन हो गए हैं। ऐसे में शिविरों में आने वाले ग्रामीणों की सहायता एवं आवेदन पत्रों को भरने के लिए हैल्प डेस्क लगाई जाए। शिविर प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि आवेदन पत्र लाभार्थी से निःशुल्क भरवाये जाएं। हैल्प डेस्क में सूचना सहायक एवं आईटी से जुड़े अन्य कर्मचारी उपलब्ध हों ताकि आमजन को फार्म भरने से लेकर अन्य प्रक्रियाओं के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पडे़।
जिला कलक्टर ने कहा कि शिविरों में आमजन को राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि शिविरों में आने वाले दिव्यांगों, निशक्तजनों एवं बुजुर्गों को संवेदनशीलता के साथ सुना जाए। निशक्तजनों का पहले से चिन्हिकरण कर उनके प्रमाण-पत्र बनवाने के सम्बन्ध में तैयारी पूरी कर ली जाए। इसके लिए राजस्व तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। शिविर के दौरान सड़क मरम्मत, ढीले तारों को कसने, हैण्डपम्प रिपेयरिंग जैसी शिकायतों का उसी दिन समाधान किया जा सके। इसके लिए बिजली, पानी, सड़क से जुड़ी टीमें पूरी तैयारी एवं पर्याप्त सामग्री की व्यवस्था रखें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, यूआईटी सचिव शैलेष सुराणा समेत सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी व विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व पीपीटी के जरिए अभियान के दौरान विभागवार एवं उपखंडवार किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी गई।
-0-






समाज कल्याण सप्ताह 1 अक्टूबर से, विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

 महात्मा गांधी जयंती पर शनिवार को अंहिसा चौराहे पर आयोजित होगा कार्यक्रम

बाड़मेर, 30 सितंबर। जिले में 1 से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जाएगा। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से इस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे जांगिड़ पंचायत भवन और विश्वकर्मा सर्किल पर अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा। इस दिन पात्र वृद्धजनों की पेंशन स्वीकृतियां जारी करने, पात्र व्यक्तियों की बन्द पेंशन को चालू कराने, वयोवृद्ध व्यक्तियों का सम्मान, वृद्धजनों के अधिकारों के प्रति जन चेतना जागृत करने, वृद्ध व्यक्तियों की चिकित्सा संबंधी जांच, वृद्धाश्रमों एवं डे केयर सेन्टरों में वृद्धजनों को आवश्यक उपकरण एवं दवा वितरण का कार्य किया जाएगा।
गांधी जी के प्रिय भजन एवं रामधुन की प्रस्तुति
उन्होने बताया कि 2 अक्टूबर को अनूसूचित जातियों का कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन प्रातः 8 बजे अंहिसा चौराहा रेलवे स्टेशन पर गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी दिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं एवं अस्पृश्यता निवारण पर विचार गोष्टी का आयोजन, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली एवं पेयजल की सुविधाओं की उपलब्धता में तकनीकी खराबी का निवारण करने तथा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कार्यालय, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
अपराधी सुधार दिवस
उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस के अवसर पर जिला कारागृह बाडमेर में प्रातः 11 बजे बंदियों की समस्याओं एवं परिवीक्षा अधिनियम पर विचार गोष्ठी, बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करने एवं उनके निपटाने में सहायता करने, बंदियों के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने के कार्य किए जाएंगे।
बाल दिवस
4 अक्टूबर को बाल दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे कमजोर वर्ग की बस्तियों में निराश्रित बालकों के लिये सम्भ्रात व्यक्तियों के माध्यम से फोस्टर केयर उपलब्ध  कराने के साथ कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दिन बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल गृहों एवं आंगनवाडी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
महिला कल्याण एवं बालिका दिवस
उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को महिला कल्याण एवं बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग बाडमेर में प्रातः 10 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने, भामाशाह योजनान्तर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाने तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोडने तथा बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जन चेतना दिवस
उनके मुताबिक 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर सायं 5.30 बजे समस्त छात्रावास परिसरांे एवं महिला एवं बाल विकास विभाग बाड़मेर में सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी, बंधुआ मजदूरों के पुर्नवास के लिए शिविर आयोजित कर ऋण स्वीकृत करवाना, स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी, रैली तथा विभिन्न माध्यमों से जनजागृति पैदा की जाएगी।
विशेष योग्यजन कल्याण दिवस
उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे श्योर संस्थान में विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्यजनों के लिए खेलकूद गतिविधियों का आयोजन, विशेष योग्यजनों के लिए संचालित विशेष स्कूलों के माध्यम से शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराने के साथ समापन समारोह का आयोजन होगा।
-0-

बुधवार, 29 सितंबर 2021

बारिश का ठहरा पानी बढ़ा रहा है खतरा, अब तक 113 डेंगू मरीज आए

 मौसमी बीमारियों को लेकर सतर्क रहें, जागरूकता जरूरी

बाड़मेर, 29 सितम्बर। बारिश के बाद बदलते मौसम और पानी के ठहराव के चलते मच्छर जनित बीमारियों की आशंका बढ़ गई है । ऐसे में जिला कलक्टर लोक बंधु के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने मौसमी बीमारियों से संबंधित आवश्यक गतिविधियां तेज कर दी है।

  जिला कलेक्टर लोकबंधु ने आमजन से भी अपील की है कि वे सावधानी बरतें, मच्छरों को पनपने न दें एवं नियमित रूप से साफ-सफाई करें ताकि बीमारियों को रोका जा सके । इन दिनों डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की आशंका बढ़ी है, लिहाजा एहतियात बेहद जरूरी है ।

 सीएमएचओ डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि जिले में मच्छर जनित बीमारियों के मरीज सामने आ रहे हैं और इस वर्ष में अब तक डेंगू के 113, मलेरीया के 22 एवं चिकुनगुनिया के 2 मरीज मिले हैं, इसलिए हमें अभी से सतर्क व सजग रहना होगा। इन बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी मच्छरों को पनपने से रोकना है इसलिए हमें अपने घर से शुरूआत करनी होगी । घर में रखे गमले, मटके, छतों पर अनावश्यक पड़े टायर, कबाड़ आदि में मच्छर पनपते हैं । गमले, बोतल आदि में लगे पौधों में भी लार्वा पैदा हो जाते हैं, इनके पानी को सप्ताह में दो बार अवश्य बदलें । नियमित रूप से सफाई अभियान घर में भी चलाएं। घरों के आस-पास भी पानी एकत्रित न होने दें । कूलर व फ्रीज के पीछे लगी ट्रे को नियमित रूप से साफ करें। 

डिप्टी सीएमएचओ डॉ पी सी दीपन ने बताया कि विभाग ने गतिविधियां तेज करते हुए सभी अधिकारियों व कार्मिकों को गंभीरता बरतने के निर्देश दिए हैं । बाड़मेर शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग एवं नगर परिषद की संयुक्त गतिविधि के तहत मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया सहित मौसमी बीमारियों से बचाव एवं नियन्त्रण के लिये फोगिंग स्प्रे एवं मच्छर लार्वा रोधी तेल, टेमिफोस का प्रयोग किया जा रहा है । 

अब तक बाड़मेर शहर के 24 वार्डो के डेंगू प्रभावित क्षेत्र में फोगिंग स्प्रे किया जा चूका है।विभागीय टीमें द्वारा घर-घर सर्वे कर प्रभावित क्षेत्रो की जानकारी जुटाई जा रही है एवं आमजन को मौसमी बीमारियों के लक्षण एवं बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया जा रहा है ।

आमजन इन दिनों पूरी बाजू के कपड़े पहनें। बुखार आदि होने पर झोलाछाप लोगों के पास न जाएं बल्कि नजदीकी चिकित्सालय में संपर्क करें। नीम की पत्तियों का धुंआ घर में फैलाएं, पानी के बर्तन को खुला न रखें, किचन एवं बाथरूम को सूखा रखें, कूलर का पानी सुबह-शाम बदलें । शरीर पर मच्छर को दूर रखने वाली क्रीम लगाएं । सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें । घर के आस-पास मच्छर मारने वाली दवा का छिडक़ाव करवाएं । 

ये हैं डेंगू के लक्षण

डेंगू के शुरुआती लक्षणों में रोगी को तेज ठंड लगती है, भूख कम लगती है, सिरदर्द, कमरदर्द, चमड़ी के नीचे लाल धब्बे होना और आंखों में तेज दर्द हो सकता है । इसके साथ ही उसे लगातार तेज बुखार रहता है । इसके अलावा, जोड़ों में दर्द, बेचैनी, उल्टियां, लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं । चूंकि डेंगू वायरस के कारण होता है, इसलिए इसका उपचार किसी एक तरह से संभव नहीं है । ऐसे में जरूरी है कि इन लक्षणों को पहचानकर व्यक्ति बिना देरी के चिकित्सक से मिले और इसका उपचार करवाए । इस दौरान अधिक से अधिक पानी व पेय पदार्थ लेना चाहिए और आराम करना जरूरी है । बुखार होने पर केवल पेरासिटामोल लें और तुरंत चिकित्सक को दिखाएं।

-0-


अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मिला प्री प्लेसमेंट ऑफर

 बाड़मेर, 29 सितम्बर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में इनवायरोकेयर टेक्नोक्रेट्स प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा केम्पस प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के बी.टेक. सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के फाईनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए साक्षात्कार कर उनमें से 05 विद्यार्थियों का चयन इंजीनियरिंग के दौरान पेड इंटर्नशिप में एवं डिग्री पूर्ण होने के पश्चात् नौकरी दी जायेगी। इसमें महाविद्यालय के विद्यार्थी धर्मेन्द्र प्रजापत, हरीसिंह, नारायण, नरपत कुमार एवं सतीश पंवार का चयन हुआ।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में विद्यार्थियों के हित को देखते हुए केम्पस प्लेसमेंट का आयोजन करवाया गया है। इसी प्रकार अन्य ब्रांच केे विद्यार्थियों को भी रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए इण्डस्ट्रीज को आमंत्रित किया जा रहा है। इसके साथ ही महाविद्यालय में सिविल टेस्टींग का कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है जिससे पश्चिमी राजस्थान में कार्यरत इण्डस्ट्रीज को बाड़मेर में ही टेस्टींग की सुविधा मिल रही है।
-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक गुरूवार 30 सितम्बर को

 बाड़मेर, 29 सितम्बर। राजस्व अधिकारियों की गुरूवार 30 सितम्बर को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में 2 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान के सुचारू संचालन व प्री-कैम्प में चिन्हित कार्यो एवं अभियान के दौरान आम जनता को राहत देने वाले कार्यों के अधिकाधिक निस्तारण के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही राजस्व संबंधी विभिन्न एजेण्डा बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी।
-0-

जिला स्तरीय जन सुनवाई एक अक्टूबर को

 सुनवाई के बाद होगी सतर्कता समिति की बैठक

बाड़मेर, 29 सितम्बर। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ शुक्रवार एक अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में वीसी के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि समस्त अधिकारी एवं परिवादी अपने-अपने क्षेत्र में उपखण्ड मुख्यालय के पंचायत समिति कार्यालय के वीसी रूम से बैठक में उपस्थित होंगे। बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र के समस्त अधिकारी एवं परिवादी कार्यालय पंचायत समिति बाड़मेर के वीसी रूम से बैठक में उपस्थित होंगे।
-0-

डेंगू की प्रभावी रोकथाम को एंटी लार्वा गतिविधियां युद्ध स्तर पर चलेगी

 व्यापक जागरूकता अभियान के जरिए डेंगू पर लोगों को सावचेत करेंगे

बाड़मेर, 29 सितंबर। जिले में सितंबर माह में व्यापक बारिश के मद्धेनजर डेंगू एवं मलेरिया इत्यादि मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम, नियंत्रण एवं उपचार के विशेष प्रबंध युद्ध स्तर पर किए जाएंगे। इस संबंध में जिला कलक्टर लोकबंधु ने चिकित्सा विभाग को विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि जिले में डेंगू पर अंकुश लगाने को व्यापक स्तर पर एंटी लार्वा गतिविधियों के अलावा आईईसी के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय एवं बड़े कस्बों में जागरूकता अभियान के लिए माइक पब्लिसिटी करवाने के निर्देश दिए साथी डेंगू से बचाव के उपाय एव मच्छर जनित कारणों के बारे में लोगों को जानकारी देने को कहा। उन्होंने नगर परिषद के द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों पर भी डेंगू के बारे में रोकथाम के उपाय एवं घरों एवं मोहल्लों में बरसाती पानी इकट्ठा नहीं होने देने संबंधित अपील करने को कहा ताकि मच्छरों कि पैदाईश ना हो।
उन्होंने बताया कि विशेषकर बरसाती पानी एकत्रित होने वाले स्थलों पर मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार एन्टीलार्वल गतिविधियां, एम.एल.ओ. डलवाने एवं पेयजल टांकों में टेमीफोस इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। चिकित्सा संस्थानों में स्थापित हैचरीज के समुचित रख-रखाव, गम्बूशिया मछलियां तालाब एवं टांको में इनके प्रजनन की गंभीरतापूवर्क कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मलेरिया एवं डेंगू रोगी पाये जाने पर उनके आसपास के 50 घरों में पायरेथ्रम का फोकल स्प्रे करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बुखार पीड़ित रोगियों की त्वरित जांच एवं उपचार करने के साथ ही आउटब्रेक की स्थिति में आवश्यक दवाईयां एवं चिकित्सकीय दल (रैपिड रेस्पोंस टीम) आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल नर्सिंग स्टॉफ को उनके मुख्यालय पर ठहराव सुनिश्चित कर प्रभावी चिकित्सीय उपचार सेवाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये हैं। दवा वितरण केन्द्रों पर दवाइयों के भण्डारण व वितरण की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्हांेने बताया कि बरसाती पानी का व्यापक निकास करने, खाली बर्तन, खोल, टायर, परिंडे, कूलर इत्यादि में पानी खाली रखने की सावधानियां रखी जाए।
-0-

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रस्तावो का अनुमोदन

 बाड़मेर, 29 सितंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विधायक हेमाराम चौधरी, अमीन खान, मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल, हमीर सिंह भायल भी मौजूद रहे।  

इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी सदस्य जनता की समस्याओं तथा मुद्दों के लिए प्रश्न करें एवं विकास पर सार्थक विचार-विमर्श करें। उन्होंने सदस्यों का आह्वान किया कि जनहित से जुड़े मामलों का पूरा फीडबैक लेकर आए तथा पुख्ता जानकारी के साथ सदन के पटल पर रखें ताकि उनका उचित तरीके से निराकरण किया जा सके।
उन्होंने जिला परिषद सदस्यों को उनसे संबंधित पंचायत समिति की बैठक की विधिवत सूचना देने के निर्देश दिए ताकि वे वहां पर भी जन समस्याओं को रख सके।उन्होनें पंचायत समितियों की आयोजित होने वाली बैठकों में सक्षक अधिकारियों को आवश्यक रूप से उपस्थित होने तथा आमजन की प्राप्त शिकायतों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक हेमाराम चौधरी नें मनरेगा योजना में निविदा प्रक्रिया में सुधार करने को कहा तथा तकनीकी रूप से सक्षम संवेदको एवं फर्मो को ही योग्यता निर्धारण में शामिल करने को कहा। साथ ही संवेदक की पात्रता निर्धारित करने की बात कही। उन्होनें कहा कि पंचायत स्तर पर सक्षम फर्म निविदा प्रक्रिया में शामिल हो।
इस दौरान शिव विधायक अमीन खान ने भारतमाला सड़क निर्माण प्रोजेक्ट में डीएनपी क्षेत्र में अधूरे कार्य पूर्ण करने एवं गागरिया में पुल का कार्य शुरू करने की बात कही। उन्होनें बोर्डर रोड़ का कार्य गुणवतापूर्वक कर सड़कों को मजबूत करने की बात कही।
  इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि अंतिम छोर पर पानी पहुंचाने के लिए अवेध पानी के कनेक्शन काटे जाए तथा आरोपियों के विरुद्ध पुलिस में मामले दर्ज किए जाए।
  वही विधायक पदमाराम मेघवाल ने जिला परिषद के सदन के समय का समुचित उपयोग किया जाए एवं कम से कम समय में अधिक से अधिक जनहित के मुद्दे उठाया जाए ताकि संबंधित विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाकर उनका हल निकाला जा सके। वही विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों की गुणवत्ता के लिए उनकी उचित तरीके से मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने सामग्री मद में बकाया राशि जारी करने एवं नए कामो को शीघ्र स्वीकृत करने को कहा।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बन्धु एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने गत बैठक की कार्यवाही का विवरण एवं एक्शन टेकन रिपोर्ट सदन के पटल पर रखा।
बैठक में जिला परिषद के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं सदन के पटल पर रखी तथा संबंधित विभाग से उचित जवाब की जानकारी ली। बैठक में जिला परिषद के विभिन्न सदस्यों के अलावा जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान तथा सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
-0-







मंगलवार, 28 सितंबर 2021

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनान्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर, 28 सितम्बर। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम जैसलमेर रोड़ स्थित स्थानीय राजपुरोहित सभा भवन में प्रातः 11 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिले की 16 बाल विकास परियोजनाओं से बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं प्रति परियोजना से एक-एक पर्यवेक्षको एंव तीन-तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले की परियोजना स्तर पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत उत्कृश्ठ कार्य करने वाली तीन-तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं श्रेष्ठ तीन बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
अम्मा कार्यक्रम के तहत कुपोषित बच्चो का सर्वे कर चिन्हित करने संबंधी जानकारी इस कार्यक्रम में प्रदान की गई। जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी अजय कल्याण ने कन्या भू्रण हत्या एवं बच्चो के पोषण पर जानकारी प्रदान की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी बालोतरा शेरखान एवं घेवर राठौड़ ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में प्रथम प्रसव पर महिला को तीन किश्तो में 5000  की राशि ऑनलाईन सम्बंधित के खाते में जमा करवाई जाती है। उन्होनें बताया कि उक्त योजना की पात्र महिलाओं के लक्ष्य के अनुसार फार्म जमा कर लाभान्वित करने के प्रयास विभाग द्वारा किये जा रहे है।
-0-






प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021, नगर विकास न्यास कार्यालय में 2 से 29 अक्टूबर तक आयोजित होंगे कैंप

बाड़मेर, 28 सितम्बर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर विकास न्यास क्षेत्र बाड़मेर के लिए 2 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक नगर विकास न्यास कार्यालय बाड़मेर में 14 कैंप आयोजित किए जाएंगे।

नगर विकास न्यास बाड़मेर के सचिव शैलेश सुराणा ने बताया कि नगर विकास न्यास कार्यालय में अक्टूबर माह की 2, 4, 5, 6, 7, 11, 12, 18, 20, 21, 22, 27, 28 एवं 29 तारीख को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत कैम्प आयोजित किए जाएंग। उन्होनें बताया कि उक्त आयोजित कैम्पों में कृषि भूमि के आवासीय, व्यवसायिक एवं अन्य प्रायोजनार्थ रूपांतरण, लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने, भवन निर्माण स्वीकृतियां, निर्माण अवधि का विस्तार, नाम हस्तानान्तरण, भू-उपयोग परिवर्तन की कार्यवाही, भू-खण्डों के विभाजन एवं पुनर्गठन कार्य, अपंजीकृत पट्टों विलेखों का पुनर्वेध कार्य, ग्राम बाड़मेर मगरा के खसरा संख्या 2520/556, 2521/556, 3583/556 ग्राम विदासर के खसरा संख्या 2702/1341, 2704/1341, 2708/1341, 2715/1341, 2718/1341, 2997/1341, 2744/1341 व 2701/1341, 2815/1341 पर बसी कॉलोनीयों जिनके ले-आउट प्लान अनुमोदित हो चुके है, उनमें अवशेष रहे पट्टे जानी करना, न्यास क्षेत्र में कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के नवीन ले-आउट प्लान तैयार करना व अनुमोदन कर पट्टे जारी करना एवं मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
-0-

जिला परिषद की बैठक बुधवार 29 सितम्बर को

प्रधानमंत्री सड़क योजना के प्रस्तावो पर होगी चर्चा


बाड़मेर, 28 सितम्बर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार 29 सितम्बर को दोपहर 12.15 बजे किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ााा अन्तर्गत शेष लम्बाई के लिए उन्नयन कार्यो हेतु डीआरआरपी केन्डीडेट रोड एवं सीयूसीपीएल के प्रस्तावों के लिए जिला परिषद की साधारण सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि इसके साथ मनरेगा योजना की प्रगति, जन स्वास्थ्य अभि., विद्युत, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण, महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति, जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, जीपीडीपी प्लान, बीपीडीपी प्लान का अनुमोदन एवं प्रगति पर चर्चा की जाएगी। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

मुख्य सचिव ने की समीक्षा, घर-घर औषधि योजना में बाड़मेर बेहतर

बाड़मेर, 28 सितंबर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वर्चुअल बैठक कर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ एवं कल्याणकारी कार्यक्रमो की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में इनकी क्रियान्वयन की जानकारी दी।

इस मौके पर कलक्टर बंधु ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत बाड़मेर में घर घर औषधि योजना में बेहतर कार्य हुआ है तथा योजना के प्रथम चरण में करीब 66 फीसदी पौधों का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह के अंत तक शत फीसदी पौधों का वितरण कर दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य सचिव ने सिंगल यूज प्लास्टिक, जनाधार कार्ड से राशनकार्ड की सीडिंग तथा डेयरी बूथ आवंटन की भी समीक्षा की
इस दौरान उपवन सरंक्षक संजय भादू,अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, नगर विकास न्यास सचिव शेलेष सुराणा, नगर परिषद आयुक्त दलिप पूनिया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-








2 अक्टूबर से ग्राम पंचायत स्तर पर लगेंगे शिविर, 22 विभागोें से जुड़े कार्यो का मौके पर ही होगा निस्तारण

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 28 सितम्बर। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए जिले में 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों के संग अभियान प्रारम्भ होगा। जिसके तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इन विभागों से जुड़े कार्य होंगे
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त अन्य 21 विभाग यथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, जलदाय एवं भू जल, कृषि, जन जाति क्षेत्रीय विकास, ऊर्जा, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सैनिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आयोजना, पशुपालन, श्रम, आयुर्वेद, सहकारिता एवं राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लि., सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा , वन विभाग, जल संसाधन एवं सिंचित क्षेत्र विकास विभाग एवं परिवहन विभाग के कार्य बिन्दुओं को शामिल किया गया है। उन्होनें इन विभागों से जुडे अधिकारियों को शिविरों में भाग लेना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
ये कार्य होंगे
उक्त आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग से जुडे कार्यो यथा राजस्व अभिलेख एवं खातों का शुद्धिकरण, आपसी सहमति से खातों का विभाजन, रास्ते के प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार, भूमिहीन कृषकों को कृषि भूमि आवंटन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी के प्रकरण, आबादी विस्तार हेतु राजकीय भूमि आवंटन, जाति, मूल, हैसियत प्रमाण पत्र, राजस्व रिकोर्ड उपलब्ध कराना, नामान्तरण सम्बंधित प्रकरण, भूमि विभाजन इत्यादि कार्य शामिल किए गए है। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों से जुड़े कार्य जैसे भूमिहिनों को 1996 के नियमों में पट्टे जारी करना, जन्म-मृत्यू प्रमाण पत्र, महात्मा गांधी नरेगा से जुडे कार्य, प्रधानमंत्री आवास, हैण्ड पंप मरम्मत, अवैध कनेक्शन हटाना, पेयजल संबंधित शिकायतें, कृषि विभाग के कार्य जैसे राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, विद्युत सप्लाई, त्रुटिपूर्ण मीटर, ट्रांसफोर्मर बदलने, ढीले तार को व्यवस्थित करना, विद्युत संबंध के प्रकरण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सैनिक कल्याण, महिला अधिकारिता की विभिन्न योजनाओं के प्रकरण, चिकित्सा कैंप में रोगियों की स्वास्थ्य जांच व उपचार, राशन कार्ड प्रकरण, जन आधार कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, पशुपालन विभाग से जुडे कार्य, नियोजित श्रमिकों का पंजीयन, आयुर्वेद, शिक्षा विभाग के कार्य, सडक एवं राजकीय भवनों की मरम्मत संबंधित शिकायतों, पीएम किसान सम्मान निधि, वन भूमियों का अमल दरामद, सीमांकन सहित विभिन्न कार्यो का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।
2 अक्टूबर को यहां लगेंगे शिविर
जिला कलक्टर ने बताया कि 2 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में राणीगांव, बाड़मेर ग्रामीण में मोतियाणियों का तला, बालोतरा में माण्डपुरा एवं पचपदरा, बायतु में बायतु भोपजी एवं जोगासर, धोरीमन्ना में सोभाला जेतमाल, गडरारोड में राणासर, गुडामालानी में नगर एवं नेहरों का वास, रामसर में बबुगुलेरिया, फागलिया में फागलिया, शिव मंे गूंगा, सिणधरी में करना, समदड़ी में करमावास तथा चौहटन में घोनिया ग्राम पंचायत में शिविरों का अयोजन किया जाएगा।
4 अक्टूबर
उन्होनें बताया कि 4 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में मारूड़ी, बाड़मेर ग्रामीण में सरणू पनजी, बालोतरा में मूंगड़ा, कल्याणपुर में कुडी, गिडा में गिडा एवं मानपुरा खारड़ा, धोरीमन्ना में मैयों का तला, गडरारोड़ में खुडाणी, गुडामालानी में नया नगर, रामसर में पांधी का पार, सेड़वा में भंवार, शिव में बिसू कलां, पायला कलां में कादानाडी व दरगुडा, सिवाना में मवड़ी तथा चौहटन में सांवलोर एवं मुकने का तला ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
5 अक्टूबर
उन्होनें बताया कि 5 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में सुरा, बाड़मेर ग्रामीण में सरणू चिमनजी, बालोतरा में दूदवा, पाटोदी में साजियाली पदमसिंह, बायतु में भीमड़ा एवं जांगुओं की ढ़ाणी, धोरीमन्ना में लूखू, गडरारोड़ में मगरा, आडेल में आडेल एवं आदर्श आडेल, रामसर में भाचभर, सेड़वा में बामडला डेर, शिव में नागडदा, पयला कलां में आमलियाला, समदड़ी मे रानीदेशीपुरा तथा चौहटन में उपरला एवं डेलुओं का तला ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
6 अक्टूबर
उन्होनें बताया कि 6 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में बिसाला, बाड़मेर ग्रामीण में केरली नाड़ी, कल्याणपुर में गंगावास एवं बलाउजाटी, गिडा में जाजवा एवं देवपुरा उर्फ गोगासर, धोरीमन्ना में आदर्श लुखु, गडरारोड़ में हरसाणी, आडेल में खारडी बेरी, रामसर में सुवाड़ा, फागलिया में पांचरला, शिव में मौखाब, पायला कलां में तालबाणियों की ढ़ाणी, सिवाना मे महिलावास तथा चौहटन में आरबी की गफन ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
8 अक्टूबर
उन्होनें बताया कि 8 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में चूली, बाड़मेर ग्रामीण में कपूरड़ी, बालोतरा में जसोल एवं रामसीन, बायतु में बायतु भीमजी एवं विरेन्द्र नगर, धोरीमन्ना में रोहिला, गडरारोड़ में खारची, गुडामालानी में बांटा, रामसर में सियाणी, फागलिया में सांवलासी, शिव में कानासर, समदड़ी में अजीत एवं धनाऊ में सांवा ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
9 अक्टूबर
उन्होनें बताया कि 9 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में महाबार, बाड़मेर ग्रामीण में शिवकर, सिवना में देवंदी तथा धनाऊ में कोनरा एवं ईटादा ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
11 अक्टूबर
उन्होनें बताया कि 11 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में बाड़मेर गादान, बाड़मेर ग्रामीण में खुडासा, बालोतरा में किटनोद एवं जानियाना, गिडा में सोहड़ा एवं निम्बा की ढ़ाणी, धोरीमन्ना में भीमथल, गडरारोड़ में गडरारोड़, गुडामालानी में रोली एवं गांदेवी, रामसर में बूठिया, सेड़वा में पांधी का निवाण, शिव में झांफली कलां, पायलां कलां में एड सिणधरी एवं एड मानजी, समदड़ी में रामपुरा, चौहटन में बूठ राठौड़ान तथा धनाऊ में श्रीरामवाला ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
12 अक्टूबर
उन्होनें बताया कि 12 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में मढ़ों का तला, बाड़मेर ग्रामीण में कुड़ला, कल्याणपुरा में कोरणा, पाटोदी में बागावास, बायतु में बाटाडू, धोरीमन्ना में जूनाखेड़ा, गडरारोड़ में बाण्डासर, गुडामालानी में भाखरपुरा, रामसर में सेतराऊ, सेड़वा में हरपालिया, शिव में बालासर, सिणधरी में होडू, सिवाना में मोकलसर तथा चौहटन में गोलिया एवं ईशरोल ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
13 अक्टूबर
उन्होनें बताया कि 13 अक्टूबर को पंचायत समिति गिडा में कानोड़ एवं मेघवालों की बस्ती तथा समदडी में समदडी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
14 अक्टूबर
उन्होनें बताया कि 14 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में बलाउ, बाड़मेर ग्रामीण में सरली, बालोतरा में रेवाडा मैया, पाटोदी में भाखरसर, बायतु में बायतु पनजी एवं लीलाला, धोरीमन्ना में राणासर कलां, गडरारोड़ में तामलोर, गुडामालानी में सिंधासवा चौहान (अजा का फांटा), सेड़वा में भेरूडी, शिव में पोसाल, सिवाना में सिवाना तथा धनाऊ में तालसर ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
-0-

सोमवार, 27 सितंबर 2021

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को

बाड़मेर, 27 सितम्बर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार 29 सितम्बर को दोपहर 12.15 बजे किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ााा अन्तर्गत शेष लम्बाई के लिए उन्नयन कार्यो हेतु डीआरआरपी केन्डीडेट रोड एवं सीयूसीपीएल के प्रस्तावों के लिए जिला परिषद की साधारण सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि इसके साथ मनरेगा योजना की प्रगति, जन स्वास्थ्य अभि., विद्युत, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण, महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति, जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, जीपीडीपी प्लान, बीपीडीपी प्लान का अनुमोदन एवं प्रगति पर चर्चा की जाएगी। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

25 पशु चिकित्सा अधिकारियों के अस्थाई चयन हेतु समिति गठित

बाड़मेर, 27 सितम्बर। जिले में पशुपालन विभाग के अधीन 25 पशु चिकित्सा अधिकारियों का आवश्यक अस्थाई आधार पर चयन करने हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में समिति की गठन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि उक्त समिति द्वारा 28 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में पशु चिकित्सा अधिकारियों का अस्थाई आधार पर मैरिट सूचनी तैयार कर चयन किया जाएगा।
चयन समिति हेतु सदस्य
उन्होनें बताया कि उक्त समिति में अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर अध्यक्ष होंगे तथा पशुपालन विभाग बाड़मे के संयुक्त निदेशक सदस्य सचिव होंगें। साथ ही जिला कोष अधिकारी एवं बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय बाड़मे के उप निदेशक सदस्य होंगे।
-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक 30 को

बाड़मेर, 27 सितम्बर। राजस्व अधिकारियों की 29 सितम्बर को प्रस्तावित बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर अब 30 सितम्बर को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में 2 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान के सुचारू संचालन व प्री-कैम्प में चिन्हित कार्यो एवं अभियान के दौरान आम जनता को राहत देने वाले कार्यों के अधिकाधिक निस्तारण के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी।
-0-

औषधि विक्रेताओं को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश

बाड़मेर, 27 सितम्बर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बंधु द्वारा बाल नशा मुक्ति की प्रभावी रोकथाम हेतु एक्सन प्लान के क्रियान्वयन के संबंध में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के किसी भी क्षेत्र में औषधि एवं प्रसाधन नियम 1945 में वर्णित अनुसूची एक्स अथवा एच श्रेणी की दवाईयों का विक्रय करने वाले औषधि केन्द्रों को अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बंधु द्वारा जारी आदेशानुसार जिले के किसी भी क्षेत्र में औषधि एवं प्रसाधन नियम 1945 में वर्णित अनुसूची एक्स अथवा एच श्रेणी की दवाईयों का विक्रय करने वाले औषधि केन्द्रों को अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने होगे। उन्होने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति अथवा फर्म के विरूद्ध विधि के प्रावधानों अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
-0-

द्वितीय प्रशिक्षण पश्चात् मतदान दल रवाना, सरपंच एवं वार्ड पंच के लिए मतदान मंगलवार 28 सितम्बर को, उपसरपंच चुनाव 29 को

 पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव

बाड़मेर, 27 सितम्बर। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच एवं वार्ड पंच के रिक्त पदों के उप चुनाव मंगलवार 28 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक कराए जाएंगे। वहीं उप सरपंच पद के उप चुनाव बुधवार 29 सितम्बर को होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) लोक बंधु ने बताया कि जिले में बाडमेर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत दरूडा में सरपंच, चौहटन पंचायत समिति में कापराउ व भोजारिया, फागलिया पंचायत समिति में ओगाला, आडेल पंचायत समिति में आडेल व बायतु पंचायत समिति में अकदडा ग्राम पंचायत में उप सरपंच एवं ग्राम पंचायत कापराउ, नाकोड़ा, मण्डापुरा, समदडी स्टेशन, राखी व खण्डप में वार्ड पंचों के चुनाव कराए जाने है।
सोमवार को सरपंच एवं वार्ड पच उप चुनाव हेतु गठित मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग ऑफिसर एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को द्वितीय प्रशिक्षण पश्चात् अपने अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया। प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा रिटर्निग ऑफिसर एवं मतदान अधिकारियों को सैद्धान्तिक एवं इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की कार्य प्रणाली के संबंध में विस्तार के साथ प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान चुनाव संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में बारिकी से अवगत कराया गया।
जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिले में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु द्वारा मतदान केन्द्रों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि बाडमेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दरूडा के लिए तहसीलदार बाड़मेर प्रेमसिंह, चौहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कापराउ के लिए चौहटन तहसीलदार गुणेशाराम, सिणधरी पंचायत की ग्राम पंचायत नाकोडा के लिए सिणधरी तहसीलदार रायमल राम, बालोतरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मण्डापुरा के लिए पचपदरा तहसीलदार प्रवीण रतनू तथा समदडी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत समदडी स्टेशन, राखी एवं खण्डप के लिए समदडी तहसीलदार भेराराम को जोनल मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है।
सूखा दिवस घोषित
पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच पदों के उपचुनावों को दृष्टिगत रखते हुए चुनावी क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया है।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बंधु ने बताया कि जिले में बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दरूडा में सरपंच तथा पंचायत समिति चौहटन की कापराउ, सिणधरी की नाकोडा, बालोतरा की मण्डापुरा व समदडी की समदडी स्टेशन, राखी एवं खण्डप ग्राम पंचायत में वार्ड पंच के उप चुनाव को देखते हुए उनके निर्वाचन क्षेत्रों एवं इनसे लगते हुए 5 किमी परीधीय क्षेत्रों में 28 सितम्बर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। उन्होनें बताया कि इस दौरान उक्त चुनाव क्षेत्रों में किसी प्रकार से मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतः निषेध होगा।
28 को सार्वजनिक अवकाश
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु द्वारा सरपंच पद के लिए सम्पूर्ण ग्राम पंचायत एवं वार्ड पंच पद के लिए संबंधित वार्ड के निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले समस्त विभागों, संस्थानों एवं उपक्रमों में मतदान दिवस 28 सितम्बर (मंगलवार )को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
-0-

रविवार, 26 सितंबर 2021

जिले में रीट परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न, बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 63 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे उपस्थित

बाड़मेर, 26 सितम्बर। जिले में रविवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 का दो पारियों में शांतिपूर्ण आयोजन सम्पन्न हुआ।

जिला नियंत्रण कक्ष बाडमेर से प्राप्त सूचना अनुसार बाड़मेर जिला मुख्यालय के 43 परीक्षा केन्द्रों पर दोनो पारियों में कुल 28527 परीक्षार्थियों मे से 18047 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 10480 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसमें से प्रथम पारी में 9054 परीक्षार्थी उपस्थित व 5209 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पारी में 8993 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 5271 अनुपस्थित रहे।
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किए निरीक्षण
रविवार को जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जिले में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें अभय कमाण्ड सेंटर में उपस्थित रहकर जिले में परीक्षा के दौरान विभिन्न गतिविधियों का सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होनें शहर के प्रमुख स्थानों जहां अभी तक कैमरे नहीं लगे है वहां शीघ्र इन्सटालेशन का कार्य पूर्ण करने को कहा। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने राजकीय पीजी महाविद्यालय मैदान में परीक्षा उपरांत परीक्षार्थियों के लिए परिवहन व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए।
शांतिपूर्ण रहा परीक्षा आयोजन
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने रीट परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी का आभार जताया। उन्होनें कहा कि परीक्षा के विभिन्न प्रबंधों से जुडे सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने बेहतरीन समन्यवय एवं क्रियाशीलता से परीक्षा आयोजन को सफल बनाया है। उन्होनें परीक्षार्थियों के परिवहन, रहने-खाने की व्यवस्था में आगे आने वालों का आभार जताया।
-0-

शनिवार, 25 सितंबर 2021

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया

 बाड़मेर 25 सितंबर। जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने शनिवार सांय विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सम्पूर्ण तैयारियां पुख्ता रखने के निर्देश दिए। साथ ही परीक्षार्थियों के परिवहन, ठहराव एवं भोजन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। 

परीक्षा केंद्रों पर हो चौकसी
शनिवार सांय जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने रामूबाई गणेशमल गोलेछा राजकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर रीट परीक्षा के आयोजन के संबंध में की गई व्यवस्थाओं को पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केंद्र में सुरक्षा से जुड़ी किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के उपरांत किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाए। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अतिरिक्त किसी प्रकार की सामग्री परीक्षा केंद्र के अंदर ना ले जाने दी जाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने परीक्षा केंद्र पर पार्किंग एवं कानून व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए
इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण
इसके उपरांत उन्होंने केंद्रीय बस स्टैंड स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर यहां परीक्षार्थियों के लिए की गई भोजन व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षार्थियों को स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इंदिरा रसोई में अतिरिक्त भोजन पैकेट की व्यवस्था रखने को कहा। 
आवास व्यवस्था
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने परीक्षार्थियों के ठहरने हेतु की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रय स्थल एवं किसान भवन का निरीक्षण कर यहां रह रहे परीक्षार्थियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के अध्ययन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। 
परिवहन व्यवस्था
उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में परीक्षार्थियों के परिवहन के लिए की गई बसों की व्यवस्था का निरीक्षण कर निर्धारित समय अनुसार बसों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
-0-










रीट परीक्षा के सफल आयोजन को हाई अलर्ट 17 फ्लाईंग स्क्वॉड एवं 4 विजिलेंस टीमें रहेगी चौकस

 बाड़मेर, 25 सितम्बर। जिले में रीट परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन को प्रशासन एवं पुलिस हाई अलर्ट हैं।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि परीक्षा के पूर्ण पारदर्शी एवं निष्पक्ष आयोजन, परीक्षार्थियों की सहायता एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 मोबाइल सतर्कता टीमें सक्रिय रहेंगी। जिसमें रेल्वे स्टेशन बाड़मेर, चौहटन चौराहा एवं गडरारोड बस स्टेण्ड क्षेत्र के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह मीणा, केन्द्रीय बस स्टेण्ड, सिणधरी चौराहा, बीएनसी चौराहा एवं जैसलमेर बस स्टेण्ड के लिए बायतु उपखण्ड अधिकारी जगदीशसिंह आशिया को नियुक्त किया गया है। 
उन्होने बताया कि बाडमेर शहर के लिए उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान तथा बालोतरा शहर के लिए उपखण्ड अधिकारी बालोतरा नरेश सोनी को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी मोबाइल पार्टी के साथ अपने अपने क्षेत्र में परीक्षा केन्द्रों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, ठहराव के स्थानों पर समस्त व्यवस्थाएं तथा कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। 
17फ्लाईंग स्कवॉड रहेंगे सजग
 परीक्षा कार्य को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढ़ग से सम्पन्न कराने तथा परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण के लिए बाडमेर जिला मुख्यालय के परीक्षा केन्द्रों के लिए 11 तथा बालोतरा के परीक्षा केन्द्रों के लिए 6 फ्लाईंग स्कवॉड दलों की नियुक्ति की गई है। 
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि उन्होने बताया कि बाड़मेर मुख्यालय पर राजस्व अपील अधिकारी प्राधिकारी अरविन्द जाखड़, नगर सुधार न्यास सचिव शैलेश सुराणा, रामसर उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, चौहटन उपखण्ड अधिकारी भागीरथराम, सेड़वा उपखण्ड अधिकारी रामकुमार टाडा, धोरीमना उपखण्ड अधिकारी लाखाराम, शिव उपखण्ड अधिकारी महावीर जोधा, गडरारोड विकास अधिकारी विक्रमसिंह, बायतु विकास अधिकारी अमित कुमार, बाड़मेर विकास अधिकारी सुरेश कविया एवं बाड़मेर ग्रामीण विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई को फ्लाईंग स्कवॉड का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार बालोतरा के लिए बालोतरा विकास अधिकारी शिवदयाल शर्मा, सिवाना उपखण्ड अधिकारी कुसुम्लता चौहान, सिणधरी उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम, पचपदरा तहसीलदार प्रवीण रतनू, गुडामालानी उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार एवं जसोल उप पंजीयक कालूराम कुम्हार को फ्लाईंग स्कवॉड का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
-0-

रीट परीक्षा 26 को, पारदर्शी एवं निष्पक्षता के पुख्ता प्रबंध

 प्रत्येक परीक्षार्थी पर रहेगी कैमरे की नजर

65 केंद्रों पर 38 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

परीक्षा केंद्र पर कोई भी मोबाइल नहीं ले जा सकेगा
बाड़मेर, 25 सितम्बर। जिले में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, रीट 2021 का आयोजन 26 सितम्बर, रविवार को 65 केन्द्रों पर दो पारियों में किया जाएगा। इसमें कुल 38778 परीक्षार्थी शामिल होंगें। परीक्षा के पूर्ण पारदर्शी एवं निष्पक्ष कराने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
दो पारियों में होगी परीक्षा
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि लेवल द्वितीय के अभ्यर्थियों हेतु प्रातः 10 से दोपहर 12.30 बजे तथा लेवल प्रथम हेतु दोपहर 2.30 से सायं 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से पहुंच कर प्रवेश प्राप्त कर लें। किसी भी परीक्षार्थी को प्रथम पारी में 9.30 बजे के उपरान्त एवं द्वितीय पारी में दोपहर 2 बजे के उपरान्त प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 
65 परीक्षा केन्द्र
जिला कलक्टर ने बताया कि रीट परीक्षा के लिए जिले में प्रथम पारी में 19388 एवं द्वितीय पारी में 19390 समेत कुल 38778 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनके लिए बाड़मेर में 43 परीक्षा केन्द्र एवं बालोतरा में 22 समेत कुल 65 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है। सभी परीक्षा केंन्द्रों पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं तथा पूरी परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। 
मोबाइल सहित निषेध सामग्री
उन्होने बताया कि परीक्षा कक्ष में मोबाईल, ब्लूटूथ या अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण लाना निषेद्य रहेगा।
किसी को भी केंद्र के भीतर मोबाइल नही लेने दिया जाएगा। परीक्षार्थीयो एवं परीक्षा ड्यूटी से जुडे किसी भी कार्मिक को मोबाइल साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
   इसके अलावा परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में घडी, चैन, अंगुठी, कान के टोप्स, लोकेट एवं अन्य आभुषण पहन कर नहीं आ सकेंगे तथा पर्स, हैण्डबैग अथवा डायरी इत्यादि अपने साथ नहीं ला सकेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल अथवा अन्य निजी सामान रखने की कोई व्यवस्था नहीं रहेगी।
मास्क बाहर रखने होंगे
परीक्षार्थीयो को अपने मास्क बाहर रखने होंगे। परीक्षा केंद्र के भीतर उन्हें दूसरे मास्क दिए जाएंगे।
अनुमत सामग्री
उन्होने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र, काला/नीला बॉल पेन, मान्य फोटो युक्त पहचान पत्र एवं इसकी स्वप्रमाणित फोटो प्रति परीक्षा कक्ष में अपने साथ ले जा सकेंगे।
राजकीय कार्मिक रहेंगे नियुक्त
उन्होने बताया कि निजी एवं राजकीय परीक्षा केन्द्रों पर वीक्षक सहित सभी राजकीय कार्मिक ही नियुक्त रहेंगे। उन्होने अनाधिकृत व्यक्तियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही होने देने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होने कार्मिकों को मोबाईल इत्यादि इलेक्ट्रोनिक उपकरण साथ नहीं ले जाने के निर्देश दिए है।
अस्थाई बस स्टैंड निर्धारित
उन्होने बताया कि बाड़मेर मुख्यालय पर जोधपुर की तरफ जाने वाले परीक्षार्थीयों के लिए बीएनसी चौराहे से, चौहटन, धोरीमना, सांचोर के लिए चौहटन चौराहे से, रामसर, गडरारोड के लिए गडरारोड रेल्वे फाटक से पहले, सिणधरी एवं जालोर के लिए राजकीय महाविद्यालय मैदान, रोडवेज बस स्टेण्ड एवं रिजर्व बसों के लिए बालाजी फार्म हाउस पर बसे उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार बालोतरा में जोधपुर रूट के लिए न्यू बस स्टेण्ड व सिटी स्कवायर होटल के पास, जालोर, सांचोर, उदयपुर रूट के लिए छतरियों का मोर्चा, लूणी नदी तट के पास एवं एमबीआर कॉलेज जसोल नाकोडा फांटा पर, बाड़मेर जैसलमेर रूट के लिए गोगाजी मंदिर के पास खेड़ रोड़ पर तथा पाली रोड़ के लिए पटेल छात्रावास व ऑवर ब्रिज के पास समदडी रोड़ पर बसो की व्यवस्था की गई है। 
हैल्प डेस्क करेगी सहायता
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को आवास, भोजन, परिवहन इत्यादि व्यवस्थाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 25 एवं 26 सितम्बर को बाड़मेर शहर में 11 स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित कर कर्मिकों की नियुक्ति की गई है। 
उन्होने बताया कि बाड़मेर शहर में रेल्वे स्टेशन के पास, केन्द्रीय बस स्टेण्ड, राजकीय पीजी (छात्र) महाविद्यालय, बीएनसी चौराहा उतरालाई रोड, चौहटन चौराहा, नवले की चक्की जैसलमेर रोड, सिणधरी चौराहा, तनसिंह सर्किल, चमुण्डा चौराहा, विवेकानन्द सर्किल एवं आदर्श स्टेडियम पर 25 एवं 26 सितम्बर को हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा। 
जिला कलक्टर ने हेल्प डेस्क पर नियुक्त कार्मिकों को बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को आवास, भोजन, परिवहन इत्यादि के संबंध में पर्याप्त जानकारी कराने के निर्देश दिए है। उन्होनें बताया कि हेल्प डेस्क के ऑवरऑल इन्चार्ज तहसीलदार प्रेमसिंह को उक्त कार्य के दौरान समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है। 
-0-

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

वस्त्र व्यापारी 26 को स्वेच्छा से बंद रखेंगे

बाड़मेर, 23 सितंबर। जिला मुख्यालय पर होलसेल एवं रिटेल वस्त्र व्यापार के व्यापारियों द्वारा 26 सितंबर, रविवार के दिन रीट की परीक्षा के कारण स्वेच्छा से अपने सस्थान बन्द रखेंगे।

वस्त्र व्यापार के जिला अध्यक्ष बंशीधर बोहरा ने सभी व्यापारियों से निवेदन किया कि आप अपना कारोबार बंद रखकर वस्त्र व्यापार संघ के सचिव पवन कुमार सिंघवी ने बताया की इस दिन होलसेल वस्त्र एवं रिटेल वस्त्र के सभी व्यापारी गण अपना व्यापार बंद रखने में अपनी सहमति जताई है प्रशासन को हर मदद करने हेतु सभी सभी व्यापारियों ने अपनी सहमति जताई। इस सम्बंध में छुट्टी रखने का व्यापारियों द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया व्यापारियों द्वारा कोविड-19 जैसी भयंकर बीमारी को लेकर एवं प्रशासन के सहयोग हेतु यह फैसला लिया गया है।
-0-

परीक्षार्थियों के लिए परिवहन के साधनों की पर्याप्त व्यवस्था

 रीट 2021

परीक्षा केन्द्रों तक पहंुचाने के लिए मिनी बसे एव टेम्पों टैक्सी होंगी संचालित
बाड़मेर, 24 सितम्बर। जिले में रीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए विशेष बसों एवं तीन रेल गाड़ी चलाई जा रही है। साथ ही अभ्यर्थियों को अस्थाई बस स्टेण्ड्स एवं रेल्वे स्टेशन से संबंधित परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए मिनी बसों के साथ टैक्सीयों का भी संचालन किया जाएगा।
      जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 25 सितम्बर को रोड़वेज बस डिपों से बाड़मेर-उदयपुर-राजसमन्द रूट पर प्रातः 7 बजे से 5 रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। इसी प्रकार जालोर मार्ग पर 20 बसों एवं जोधपुर मार्ग पर 10 रोडवेज बसे सायं 4 बजे से प्रस्थान करेगी। उन्होने बताया कि राजकीय पी.जी. महाविद्यालय बाडमेर से जालोर के लिए 20 एवं जोधपुर के लिए 40 निजी बसे दोपहर 3 बजे से लगातार प्रस्थान करेगी।
उन्होने बताया कि अभ्यर्थी रोड़वेज बसों के संचालन संबंधी जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 02982-220199 एवं मोबाइल नम्बर 9549653283 पर सम्पर्क कर सकते है। इसी प्रकार निजी बसों के संचालन के लिए परिवहन निरीक्षक मेघराज से मोबाइल नम्बर 9799679715 एवं भूराराम से मोबाइल नम्बर 9950004045 पर सम्पर्क कर सकते है।
तीन विशेष टेªनों का होगा संचालन
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि रेलवे द्वारा 25 से 27 सितम्बर तक बाड़मेर-भगत की कोठी रेल संचालित होगी जो बाड़मेर से सुबह 5.30 चलकर प्रातः 10 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी तथा यहा से दोपहर 1.50 पर पुनः चलकर सायं 6.20 पर बाड़मेर आएंगी। इसी प्रकार बाड़मेर-अजमेर रेल जोकि 25 सितम्बर को रात्रि 10.30 बजे बाड़मेर से चलकर 26 सितम्बर को प्रातः 7 बजे अजमेर पहुंचेगी तथा अजमेर से 26 को रात्रि 8.15 बजे रवाना होकर 27 सितम्बर को प्रातः 4.40 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। उन्होने बताया कि बाड़मेर-जोधपुर रेल जोकि 25 व 26 सितम्बर को चलेगी। यह ट्रेन जोधपुर से सायं 6.30 बजे चलकर रात्रि 10.25 बजे बाड़मेर पहुंचेगी तथा रात्रि 12.20 बजे बाड़मेर से चलकर सुबह 5.15 बजे जोधपुर आएगी।
-0-

बाड़मेर में 11 एवं बालोतरा में 6 फ्लाईंग स्कवॉड रहेंगे सजग

 रीट परीक्षा 2021

बाड़मेर, 24 सितम्बर। परीक्षा कार्य को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढ़ग से सम्पन्न कराने तथा परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण के लिए बाडमेर जिला मुख्यालय के परीक्षा केन्द्रों के लिए 11 तथा बालोतरा के परीक्षा केन्द्रों के लिए 6 फ्लाईंग स्कवॉड दलों की नियुक्ति की गई है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि उन्होने बताया कि बाड़मेर मुख्यालय पर राजस्व अपील अधिकारी प्राधिकारी अरविन्द जाखड़, नगर सुधार न्यास सचिव शैलेश सुराणा, रामसर उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, चौहटन उपखण्ड अधिकारी भागीरथराम, सेड़वा उपखण्ड अधिकारी रामकुमार टाडा, धोरीमना उपखण्ड अधिकारी लाखाराम, शिव उपखण्ड अधिकारी महावीर जोधा, गडरारोड विकास अधिकारी विक्रमसिंह, बायतु विकास अधिकारी अमित कुमार, बाड़मेर विकास अधिकारी सुरेश कविया एवं बाड़मेर ग्रामीण विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई को फ्लाईंग स्कवॉड का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार बालोतरा के लिए बालोतरा विकास अधिकारी शिवदयाल शर्मा, सिवाना उपखण्ड अधिकारी कुसुम्लता चौहान, सिणधरी उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम, पचपदरा तहसीलदार प्रवीण रतनू, गुडामालानी उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार एवं जसोल उप पंजीयक कालूराम कुम्हार को फ्लाईंग स्कवॉड का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
-0-

25 हजार अभ्यर्थियों के लिए रहेगी भोजन एवं ठहराव की व्यवस्था

 परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन मिशन मोड़ पर

बाड़मेर, 24 सितम्बर। रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधाओं के लिए प्रशासन मिशन मोड पर कार्य कर रहा है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बाड़मेर में बाहर से आने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है। निजी संस्थाओं द्वारा कुल 2500 भोजन पैकेट्स की व्यवस्था की गई है। साथ ही 23 विभिन्न संस्थानों एवं राजकीय भवनों में कुल 4450 अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
भोजन पैकेट्स
नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया ने बताया कि महावीर इन्टरनेशनल, लॉयन्स क्लब, माता राणी भटियाणी संस्था, अपनी रसोई तथा लॉयन्स क्लब मालाणी की ओर से 500-500 भोजन पैकेट्स की व्यवस्था की गई है।
उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त रीट परीक्षार्थियों के भोजन की व्यवस्था के लिए तिलक बस स्टेण्ड जिला चिकित्सालय के सामने, इन्दिरा रसोई केन्द्रीय बस स्टेण्ड, इन्दिरा रसोई चौहटन चौराहे के पास गडरारोड़ मार्ग, बाड़मेर जन सेवा समिति राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर तथा मानव धर्म ट्रस्ट राजकीय चिकित्सालय बाडमेर में व्यवस्था की गई है।
ठहराव स्थल
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जसदेर धाम, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, आदर्श स्टेडियम व आश्रय स्थल, अम्बेडकर सभा भवन महावीर नगर, भगवान महावीर टाउन हॉल, डाक बंगला, किसान भवन, महावीर टाउन हॉल के पास स्थित आश्रय स्थल, डोम कोविड अस्पताल हाई स्कूल, सुमेर गौशाला, डेसी डेज स्कूल सिणधरी चौराहा, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, लखारा समाज भवन इन्दिरा कालोनी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय राय कालोनी, राउप्रावि रेल्वे कालोनी, राउप्रावि महावीर नगर, राउप्रावि लक्ष्मी नगर, बालिका आदर्श विद्या मंदिर ढाणी बाजार, टीटी पब्लिक स्कूल, बाल मंदिर स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर पुराना जोशियों का निचला वास, नम्बर 4 स्कूल रेल्वे फाटक चौहटन रोड़ तथा सत्य साई अंध मूक विद्यालय सोमाणियों की ढाणी में परीक्षार्थियों के ठहराव की व्यवस्था की गई है।
उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त बाड़मेर जिला मुख्यालय पर होटल के.के. स्टेशन रोड, होटल शिवम् पैलेस स्टेशन रोड़, होटल कृष्णा स्टेशन रोड़, होटल राज स्टेशन रोड़, होटल कलिंगा पैलेस स्टेशन रोड़, होटल कृष्णा वाइट हाउस स्टेशन रोड़, होटल वैदान्ता महावीर नगर, होटल न्यू शुभम पैलेस महावीर नगर, होटल शुभम पैलेस महावीर नगर, होटल रॉयल इन महावीर नगर, होटल न्यू के.के. महावीर नगर, होटल सेन्ड ड्यून एनएच 68 बलदेव नगर, होटल कैलाश इन्टरनेशनल एनएच 68, होटल माधव पैराडाइज एनएच 68, होटल मॉ सन्तोषी एनएच 68, होटल मारूती पैलेस नेहरू नगर, होटल पवन नेहरू नगर, होटल गोपाल नेहरू नगर, होटल डेजर्ट इन राय कॉलोनी, होटल महारानी पैलेस सिणधरी रोड़, होटल नारायण पैलेस जैसलमेर रोड़, होटल यदुराज फोर्ट जैसलमेर रोड़, होटल मारवाड़ पैलेस जैसलमेर रोड़, होटल मानसरोवर सिणधरी रोड़, होटल प्रिन्स महाबार रोड़ एवं होटल मोरचंग केन्द्रीय बस स्टेण्ड के पास को परीक्षार्थियों के ठहराव व्यवस्था हेतु चिन्हित किया गया है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार सेवा सदन राजकीय अस्पताल के पास, सिन्धी धर्मशाला गुरूद्वारा रोड, महावीर नगर एवं नेहरू नगर, अग्रवाल पंचायत हायर सैकण्डरी स्कूल के पास, माहेश्वरी भवन लक्ष्मीपुरा, खत्री समाज भवन खत्रियों का नीचला वास, स्वर्णकार समाज भवन रॉय कॉलोनी एवं ढाणी बाजार, जैन भोजनालय स्टेशन रोड़, जाट चेरिटेबल ट्रस्ट नेहरू नगर, विश्नोई धर्मशाला नेहरू नगर, राणी रूपादे संस्थान वार्ड नं0 1 लीलरिया धोरा, श्री यादे भवन कुम्हारों का नोहरा इन्दिरा कॉलोनी, जटिया समाज भवन हनुमान मंदिर के पास चौहटन रोड़, पुष्करणा भवन बेरियों का वास, शिवदान कन्या पाठशाला माणक हॉस्पीटल के पास, मल्लीनाथ हॉस्टल जैसलमेर रोड़, किसान हॉस्टल राजकीय अस्पताल के पास, हरलाल जाट हॉस्टल जोधपुर रोड़ एवं एससी एसटी छात्रावास चौहटन रोड़ को परीक्षार्थियों के ठहराव व्यवस्था हेतु चिन्हित किया गया है।
-0-

रीट परीक्षा के सुचारू एवं सफल आयोजन को पुख्ता प्रबंध

25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों पर रहेगी पैनी नजर

बाडमेर शहर में 66 सीसीटीवी कैमरे लाइव
बाड़मेर, 24 सितम्बर। जिले में रविवार को रीट परीक्षा के सुचारू एवं सफल आयोजन को पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था के भी व्यापक इंतजाम किए गए है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में रीट परीक्षा 2021 शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की विभिन्न गतिविधियों पर अत्याधुनिक तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरों के जरिये पैनी नजर रहेगी। इस हेतु विभिन्न स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की अभय कमाण्ड सेन्टर पर पल पल की निगरानी की जाएगी। जिले में आवागमन के प्रमुख स्थानों पर अत्याधुनिक तकनीक के 66 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिनके जरिए परीक्षार्थियों की हर गतिविधियों पर चौकसी रखी जाएगी।
उन्होने बताया कि बाड़मेर शहर में रेल्वे स्टेशन, नेशनल हैण्डलूम, कोतवाली थाना, गांधी चौक, हाई स्कूल, अम्बेडकर सर्किल, इन्दिरा सर्किल, कलेक्ट्रेट परिसर, महावीर पार्क, विवेकानन्द सर्किल, स्टेडियम, महाविद्यालय रोड़, जीआरपी थाना, राजकीय महाविद्यालय समेत प्रमुख मार्गो एवं चौराहों पर कुल 66 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है जो चौबीस घण्टे कार्यशील रहेंगे।
मोबाइल टीमें रहेगी सक्रिय
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की सहायता एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 मोबाइल टीमें सक्रिय रहेंगी। जिसमें रेल्वे स्टेशन बाड़मेर, चौहटन चौराहा एवं गडरारोड बस स्टेण्ड क्षेत्र के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह मीणा, केन्द्रीय बस स्टेण्ड, सिणधरी चौराहा, बीएनसी चौराहा एवं जैसलमेर बस स्टेण्ड के लिए बायतु उपखण्ड अधिकारी जगदीशसिंह आशिया को नियुक्त किया गया है।
उन्होने बताया कि बाडमेर शहर के लिए उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान तथा बालोतरा शहर के लिए उपखण्ड अधिकारी बालोतरा नरेश सोनी को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी मोबाइल पार्टी के साथ अपने अपने क्षेत्र में परीक्षा केन्द्रों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, ठहराव के स्थानों पर समस्त व्यवस्थाएं तथा कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि उपरोक्त अधिकारी परीक्षार्थियों को ठहराव के स्थानों, परीक्षा केन्द्रों का रोड़ मेप, आवागमन हेतु बसों एवं गन्तव्य स्थानों के संबंधी सूचनाओं के बैनर रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं परीक्षा केन्द्रों पर लगाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
हैल्प डेस्क करेगी सहायता
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को आवास, भोजन, परिवहन इत्यादि व्यवस्थाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 25 एवं 26 सितम्बर को बाड़मेर शहर में 11 स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित कर कर्मिकों की नियुक्ति की गई है।
उन्होने बताया कि बाड़मेर शहर में रेल्वे स्टेशन के पास, केन्द्रीय बस स्टेण्ड, राजकीय पीजी (छात्र) महाविद्यालय, बीएनसी चौराहा उतरालाई रोड, चौहटन चौराहा, नवले की चक्की जैसलमेर रोड, सिणधरी चौराहा, तनसिंह सर्किल, चमुण्डा चौराहा, विवेकानन्द सर्किल एवं आदर्श स्टेडियम पर 25 एवं 26 सितम्बर को हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने हेल्प डेस्क पर नियुक्त कार्मिकों को बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को आवास, भोजन, परिवहन इत्यादि के संबंध में पर्याप्त जानकारी कराने के निर्देश दिए है। उन्होनें बताया कि हेल्प डेस्क के ऑवरऑल इन्चार्ज तहसीलदार प्रेमसिंह को उक्त कार्य के दौरान समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है।
अस्थाई बस स्टैंड
उन्होने बताया कि बाड़मेर मुख्यालय पर जोधपुर की तरफ जाने वाले परीक्षार्थीयों के लिए बीएनसी चौराहे से, चौहटन, धोरीमना, सांचोर के लिए चौहटन चौराहे से, रामसर, गडरारोड के लिए गडरारोड रेल्वे फाटक से पहले, सिणधरी एवं जालोर के लिए राजकीय महाविद्यालय मैदान, रोडवेज बस स्टेण्ड एवं रिजर्व बसों के लिए बालाजी फार्म हाउस पर बसे उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार बालोतरा में जोधपुर रूट के लिए न्यू बस स्टेण्ड व सिटी स्कवायर होटल के पास, जालोर, सांचोर, उदयपुर रूट के लिए छतरियों का मोर्चा, लूणी नदी तट के पास एवं एमबीआर कॉलेज जसोल नाकोडा फांटा पर, बाड़मेर जैसलमेर रूट के लिए गोगाजी मंदिर के पास खेड़ रोड़ पर तथा पाली रोड़ के लिए पटेल छात्रावास व ऑवर ब्रिज के पास समदडी रोड़ पर बसो की व्यवस्था की गई है।
-0-

गुरुवार, 23 सितंबर 2021

मॉक ड्रिल: क्रूड तेल पाइप लाइन में रिसाव, प्रशासन और कंपनी रहे मुस्तैद

बाड़मेर, 23 सितम्बर। बाड़मेर-जोधपुर राजमार्ग पर स्थित केयर्न ऑयल एंड गैस के एजीआई-1 के निकट गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से ऑफ साइट इमरजेंसी रिस्पॉस ड्रिल का आयोजन जिला कलक्टर लोकबंधु एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा की अगुवाई में किया गया।

मॉक ड्रिल के तहत और केयर्न ऑयल एंड गैस के मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल से गुजरात क्रूड परिवहन करने वाली दुनिया की सबसे लम्बी सतत ऊष्मीय पाइप लाइन में लीकेज, तेल का रिसाव, उसकी सूचना प्रसारण और उसके बाद उसमें आग लग जाने की स्थिति में सफलता पूर्वक काबू पाने का प्रदर्शन किया गया। यह पूर्व नियोजित ड्रिल सभी स्टेकहोल्डर्स की तैयारियों को परखने के लिए की गई।  
इस मॉक ड्रिल का आयोजन प्रशासनिक एवं पुलिस के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों की विभिन्न टीम्स के जिला प्रशासन के साथ आपसी संयोजन में संपन्न हुआ। इस दौरान केयर्न बाड़मेर प्रेसीडेंट ब्रिगेडियर बी एस शेखावत, फील्ड जनरल मैनेजर एवं अन्य अधिकारी सहभागी बने। इस ड्रिल के तहत पाइप लाइन लीकेज की सूचना मिलते ही उस स्थान से एक किमी दायरे के भीतर आस-पास के निवासियों को सचेत  करने और वहाँ से जगह खाली करने, रिसाव स्थल की ओर यातायात के लिए सड़क बंद करने, तेल रिसाव के बाद लगी आग को काबू में करने में सहायता के लिए बाड़मेर नगर परिषद, जेएसडब्ल्यू और सेना, वायु सेना से दमकल सहायता लेने, एम्बुलेंस को मोबिलाइज़ करने और इलाज के लिए अस्पतालों को अलर्ट करने, आस-पास के क्षेत्र में खोज और बचाव का कार्य, सुरक्षित स्थान पर ग्रामीणों की निकासी आदि की तैयारियों को परखा गया।
ड्रिल के दौरान सभी अग्निशमन यंत्र वॉटर कम फॉर मॉनिटर, एससीबीए सेट, फायर सायरन एवं फायर इंजन ने बखूबी काम किया। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए ऑयल स्पिल रिस्पांस टीम, वैक्यूम ट्रक, इमरजेंसी क्लैंप मोबलाइज किए गए। पाइप लाइन में तेल रिसाव होने से लगी आग की सूचना से टर्मिनल और प्रशासन एकदम हरकत में आ गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर कंपनी के अधिकारियों और इंजिनीयर्स के साथ प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी दिखाई। सूचना पर फायर बिग्रेड, जिला अस्पताल से चिकित्सक के साथ एम्बुलेंस, नागाणा थाना प्रभारी मय जाब्ता व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच एमपीटी और अन्य स्थानों से मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड  की ओर से आग बुझाने, अस्पताल से आई एम्बुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने सहित अन्य आवश्यक सेवाओं का रिहर्सल किया गया।
मॉक ड्रिल के बाद केयर्न के अधिकारियों ने मॉक ड्रिल के दौरान सभी टीमों की तत्परता और प्रदर्शन का फीडबैक लिया। अधिकारियों ने जिला कलक्टर लोक बंधु को इस प्रकार की घटना और त्वरित प्रतिक्रिया के तकनीकी पक्ष की जानकारी दी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने ड्रिल से संबंधित फीडबैक देते हुए हर परिस्थिति के लिए मुस्तैदी पर बल दिया। साथ ही विभिन्न स्टेक होल्डर्स को जागरूक भी किया जिससे काफी हद तक इस तरह होने वाले हादसे की संभावना को रोका जा सके। साथ ही पाइप लाइन के समीप होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को जानकारी मिल सके।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...