बुधवार, 4 अप्रैल 2018

जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण सत्र 2017-18 में प्रवेश की सूची जारी, 14 अप्रेल तक प्रशिक्षण केन्द्र पर देनी होगी उपस्थिति


                बाड़मेर, 04 अप्रैल। जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिए आयोजित 2 एवं 3 अप्रैल को ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद मैरिट के आधार पर रिक्त सीटों के आवंटन की अस्थाई प्रवेश सूची जारी कर दी गई है। यह सूची विभाग की वेबसाइट www.rajswasthya.nic.in पर उपलब्ध है।
                संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण डॉ.घनश्याम ने बताया कि चयनित योग्य अभ्यर्थियों को अस्थायी आवंटन वेबसाइट से डाउनलोड कर 14 अप्रैल 2018 तक मूल दस्तावेजों के साथ संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित अंतिम तिथि 14 अप्रैल तक आवंटित प्रशिक्षण केन्द्र पर उपस्थिति नहीं देने वाले अभ्यर्थियों का अस्थाई प्रवेश स्वतः ही निरस्त माना जाएगा।

जिला स्तरीय जन सुनवाई 12 को


                बाड़मेर, 04 अप्रैल। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन अप्रैल माह के द्वितीय गुरूवार 12 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा। 
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

बाड़मेर के युवाआंे के लिए जोधपुर मंे सेना भर्ती रैली 5 अप्रैल को


                बाड़मेर, 04 अप्रैल। राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर मंे 4 से 13 अप्रैल तक सेना भर्ती रैली का आयोजन हो रहा है। इसमंे सोल्जर जीडी, क्लर्क, एसकेटी, टेक्नीशियन, नर्सिग सहायक एवं टेªडसमैन के पदांे पर भर्ती होगी।
                रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि बाड़मेर के युवाओं लिए 5 अप्रैल को होगी। रैली कार्यक्रम के अनुसार 4 को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालोर, प्रतापगढ़, 5 को बाड़मेर और उदयपुर, 6 को जोधपुर के बालेसर, शेरगढ़, फलोदी, पीपाड़ सिटी तहसील एवं 7 को बावड़ी, बिलाड़ा, भोपालगढ़ और ओसिया, 8 को बाप, जोधपुर, लोहावट, लूणी, तिंवरी, 9 को पाली, सिरोही एवं अन्य आउट साइड कैडेट्स रैली में भाग ले सकेंगे। उनके मुताबिक 10 से 13 अप्रैल तक मेडिकल एग्जाम होंगे। 

महापुरूषांे की मूर्तियांे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश


                बाड़मेर, 04 अप्रैल। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, उप तहसीलदार, नायब तहसीलदारांे को वर्तमान परिस्थितियांे को ध्यान मंे रखते मंे हुए जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर स्थापित महापुरूषांे, देवी-देवताआंे की मूर्तियांे एवं महत्वपूर्ण धार्मिक तथा दर्शनीय स्थलांे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी आदेश के मुताबिक संबंधित अधिकारी क्षेत्र से संबंधित पुलिस उप अधीक्षक, थानाधिकारी  एवं चौकी प्रभारी का सहयोग करेंगे। आदेश के अनुसार समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र मंे स्थित मूर्तियांे, स्थलांे की सूची तैयार कर समय-समय पर सुरक्षा एवं संरक्षण की समीक्षा करेंगे। साथ ही मूर्तियांे, स्थलांे को क्षतिग्रस्त करने अथवा नुकसान पहुंचाने सकने वाले तथाकथित असामाजिक तत्वांे पर नजर रखते हुए उनके विरूद्व नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

ड्यूटी पर चोटग्रस्त हुए पुलिस कर्मियों को सहायता राशि


                बाड़मेर, 04 अप्रैल। पुलिस महानिदेशक ओ.पी. गल्होत्रा ने एक आदेश जारी कर अपराधों की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने आदि अवसरों पर चोटग्रस्त हुए पुलिस कर्मियों को राजस्थान पुलिस कल्याण निधि के तहत सहायता राशि उपलब्ध करवाने निर्देश दिए है।
                इस आदेश के अनुसार चोटग्रस्त पुलिस अधिकारी अथवा पुलिस कर्मी को प्रत्येक प्रकरण में यथाशीघ्र सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। सिर में गम्भीर चोट की स्थिति में 30 हजार रूपए, शरीर के अन्य हिस्सों में गम्भीर चोट पर 15 हजार रूपए एवं मल्टीपल साधारण चोट की स्थिति में 5 हजार रूपए तक की सहायता राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए है। संबंधित पुलिस अधीक्षक अथवा कमाण्डेन्ट पुलिस कर्मियों के चोटग्रस्त होने पर सहायता के प्रकरणों में राजस्थान पुलिस कल्याण निधि नियम में प्रदत वितीय शक्तियों के तहत आवश्कतानुसार सहायता राशि स्वीकृत कर सकते है। अतिरिक्त राशि की आवश्यता होने पर इन प्रकरणों को पुलिस मुख्यायल में अविलम्ब प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिसकर्मियों के उपचार के लिए समन्वयक : अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आयोजना, आधुनिकीकरण एवं कल्याण भूपेन्द्र कुमार दक ने प्रदेश के सभी महानिरीक्षक पुलिस रेंज एवं पुलिस आयुक्त जयपुर एवं जोधपुर को पुलिसकर्मियों के उपचार में समन्वय के लिए सवाई मानसिंह चिकित्सालय एवं अन्य सम्भागीय चिकित्सालयों में जानकार पुलिसकर्मियोें को समन्वयक नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। सवाई मानसिंह चिकित्सालख् में चार एवं अन्य सम्भाग स्तरीय चिकित्सालयों में दो-दो जानकार पुलिसकर्मियों को समन्वय हेतु नियुक्त किया जाएगा। नियुक्त समन्वयक पुलिसकर्मी सम्बन्धित चिकित्सालयों में उपचार के लिए आने वाले पुलिसकर्मियों को आवश्यक सहयोग देगें। समन्वयक पुलिसकर्मी चिकित्सालयों में रोगी पुलिसकर्मियों की जॉच, उपचार, खुराक, ब्लड की व्यवस्था एवं परिजनों हेतु आवास इत्यादि में आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएंगे। समन्वय के लिए नियुक्त किए गए पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबर भी क्षेत्राधिकार में प्रसारित करने के लिए कहा गया है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...