गुरुवार, 22 दिसंबर 2022

राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ के कार्यक्रमों का सिलसिला जारी

ग्राम सभाओं में हुआ चार साल की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार

विभिन्न प्रतियोगिताओं से स्कूली बच्चों ने जानी फ्लैगशिप योजनाओं की महता
बाड़मेर, 22 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जारी है, जिनके माध्यम से चार साल की उपलब्धियों को बताया जा रहा है।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में 19 दिसम्बर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसम्बर तक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ‘‘मॉडल स्टेट राजस्थान’’, ‘‘राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं’’ इत्यादि विषयों पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होनें बताया कि गुरूवार से जिले में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन भी आरंभ हुआ। उन्होनें बताया कि इन विशेष ग्राम सभाओं में राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप व कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामवासियों को दी जा गई तथा लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सरकार की उपलब्धयो का प्रचार साहित्य बांटा गया। उक्त ग्रामसभाओं में जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयो ने भाग लेकर अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम पंचायत शिव, पोशाल, निम्बला, बाड़मेर ग्रामीण, बाड़मेर मगरा, सिणधरी एवं चौसिरा में ग्राम सभाओं का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
    जिला कलेक्टर ने बताया 24 दिसम्बर, शनिवार को जिला मुख्यालय पर जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई द्वारा जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ, जिला दर्शन विकास पुस्तिका का विमोचन एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा।
-0-








विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बाड़मेर, 22 दिसम्बर। शुक्रवार 23 दिसम्बर को 132 केवी जीएसएस, रा.रा.वि. प्रसारण निगम, बाड़मेर में रूटीन रख रखाव हेतु 132 केवी मैन बस का सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहेगा।

सहायक अभियंता (132 केवी जीएसएस) बाड़मेर ई. लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि उक्त रख रखाव कार्य के दौरान शुक्रवार 23 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक 132 केवी जीएसएस, रा.रा.वि. प्रसारण निगम, बाड़मेर से निकलने वाले समस्त 33 केवी फीडर यथा राजवेस्ट, आडेल, बायतु, महावीर नगर, रिको, एयरफोर्स, रामसर, चौहटन व शिव एवं इनसे जुड़े क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई तथा 132 केवी जीएसएस मेहलू से जुड़े 33 केवी फीडर मेहलू, शोभाला, ए.के.बी., मांगता पी.एच.ई.डी., सनावड़ा एवं मालपुरा एवं इससे जुड़े क्षेत्रों की विद्युत लाईनों की सप्लाई बंद रहेगी।
-0-

कौशल आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

बाड़मेर, 22 दिसम्बर। गुरूवार को नेहरू युवा केन्द्र के युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग द्वारा अनमोल ग्रामीण विकास संस्थान के सहयोग से जसाई गांव में तीन माह के लिए कौशल आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने बताया कि वर्ष 2022-23 के तहत केन्द्र द्वारा स्वीकृत प्रशिक्षण शिविर के दौरान ग्रामीण युवतियों, महिलाओं को बुनियादी कौशल, शिक्षा शिविर के तहत एमरोडी, एपलिक का कार्य जिसमें बेड, कुशन, टेबल, डोर कवर आदि बनाने एवं सिलाई, कढ़ाई, कटाई कार्य को गुणवतापूर्ण से सिखाने तथा हस्त शिल्पकला का कार्य भी सिखाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान इमदाद खान नोहडी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन माह की अवधि के लिये आयोजित किया जाएगा। जिसमें 25 से अधिक महिलाये भाग ले रही है।
-0-



फ्लैगशिप योजनाओं में जिले की रेंक सुधार के लिए करें विशेष प्रयास - लोक बंधु

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बजट घोषणाओं के काम समयबद्ध रूप से पूरे हो
बाड़मेर, 22 दिसम्बर। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति में जिले की रेंक सुधार के लिए विभागीय अधिकारी विशेष प्रयास करें। यह निर्देश जिला कलेक्टर लोक बंधु ने गुरुवार को साप्ताहिक बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिए।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग उनसे संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करते हुए इनके बेहतर परिणाम हासिल करे। उन्होने प्रत्येक योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्यंमत्री चिरंजीव योजना में रर्जिस्ट्रेशन बढ़ाए। उन्होंने कहा कि इस योजना में पंजीयन बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए तथा प्रत्येक पंचायत समिति में सत प्रतिशत पंजीयन कर पांच चिरंजीव पंचायत बनाएं। साथ ही निःशुल्क जांच योजना एवं निःशुल्क दवा योजना में आंकड़ों की एन्ट्री समय पर कर जिले की रेंकिंग सुधारें। उन्होंने कहा कि सभी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रतिमाह जिलावार रैंकिंग जारी की जाती है, किसी भी योजना में जिला अंतिम 15 पायदान पर नहीं रहना चाहिए।
    इस दौरान जिला कलेक्टर बंधु ने आगामी बजट सत्र 2023-24 के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को अपने सुझाव एवं प्रस्ताव भिजवानें को कहा। उन्होनें कहा कि भूमि आवंटन से जुडे प्रकरणों को भी आगाजी बजट सत्र के प्रस्तावों में सम्मिलित करें। इस दौरान उन्होनें कहा कि कुपोषण से बचाव के लिए 31 दिसम्बर तक घर-घर सर्वे कर कुपोषित एवं अति कुपोषित बालकों का चयन करें तथा उनके उपचार के लिए आवश्यक कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ की जाए।
जिला कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आशा सहयोगनियों द्वारा किए जा रहे घर-घर सर्वे के दौरान ई-केवाईसी के कार्य को भी सम्मिलित करने को कहा। उन्होनें 31 दिसम्बर से पूर्व उक्त कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होनें आयरन सिरप को निर्धारित प्रतिमाह 8 बार के अनुसार पिलाए जाने हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में पंजीयन के कार्य में 31 दिसम्बर तक 90 फीसदी उपलब्धि हासिल करने को कहा। उन्होनें उपरोक्त कार्यो के लिए जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर प्रगति को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित ने सम्पर्क पोर्टल एवं राईट टू सीएम प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक रूप से प्रकरणों के निस्तारण हेतु शिकायतकर्ता से स्वयं बात कर उसकी समस्या को हल कर उसे संतुष्ट करने को कहा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई सहित विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...