बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम/प्रतियोगिता का शुभारम्भ

बाड़मेर, 09 फरवरी। विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार के जिला स्तरीय कार्यक्रमों का शुभारम्भ बुधवार को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में हुआ। प्रथम दिवस स्लोगन लेखन एवं विज्ञान पुस्तक सत्र का आयोजन हुआ।

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि स्लोगन लेखन हेतु कुल 67 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे से 13 ऑनलाइन प्रतिभागी थे। स्लोगन लेखन में प्रथम स्थान महाविद्यालय के अंतिम वर्ष मैकेनिकल के विद्यार्थी प्रवीण कुमार, द्वितीय स्थान इंजिनियरिंग महाविद्यालय के पेट्रोलियम संकाय के कृष्णकांत बंसल एवं तृतीय स्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के केमिकल संकाय प्रथम वर्ष के छात्र रामानुज यादव को प्राप्त हुआ।
उन्होने बताया कि विज्ञान पुस्तक सत्र के दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण हुआ जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. टी. वी. वेंकटेश्वर रहें। उन्होने विभिन्न विज्ञान विषयक उपयोगी पुस्तकों का प्रदर्शन किया एवं विद्यार्थियों को पढाई के इत्तर भी विभिन्न पुस्तकें पढने का आहवान किया।
कार्यक्रम जिला समन्वयक प्रशांत जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम तीन दिवस है एवं आगामी दिवसों पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिता में बाड़मेर जिले के सभी सरकारी अथवा निजी महाविद्यालय के विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी निशुल्क भाग ले सकते हैं। प्राचार्य कमल पंवार  ने बताया की संस्थान की वेबसाइट पर उक्त आयोजनों की विस्तृत जानकारी ली जा सकती है। वेबसाइट  htts://hte.rajasthan.gov.in/college/gpcbarmer है।  
उन्होने बताया कि 10 फरवरी को तीन कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन व्याख्यान होंगे तथा अंतिम दिवस को वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं नवाचार संवर्धन सत्र का आयोजन होगा। कार्यक्रम में संस्थान के प्रवक्ता संजय शर्मा, रोशन लाल, वासु देव, ममता चौधरी,  अमृत लाल जांगिड़, पुरुषोत्तम आदि उपस्थित रहे।
-0-

आरजीएचस के 30 सितम्बर तक के चिकित्सा दावे 31 मार्च तक होंगे स्वीकार

बाड़मेर, 09 फरवरी। राजस्थान सरकार हैल्थ स्कीम के 30 सितम्बर, 2021 तक के चिकित्सा दावे 31 मार्च तक कोष कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे।

कोषाधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि वित्त विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार राजस्थान सिविल सेवा (चिकित्सा परिचर्या)नियम 2013 के नियम 22 में उल्लेखित प्रावधान के अन्तर्गत राजस्थान सरकार हैल्थ स्कीम (आरजीएचएस) के अन्तर्गत आउटडोर एवं इनडोर चिकित्सा के 30 सितम्बर, 2021 तक के दावे 31 मार्च, 2022 तक कोष कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकेेंगे। उन्होने बताया कि आरजीएचएस के 30 सितम्बर, 2021 तक के प्रस्तुत चिकित्सा दावों का कोषालय द्वारा नियमानुसार निस्तारण कियो जाएगा।
-0-

जन समस्याओं का समयबद्ध रूप से गुणवतापूर्ण निस्तारण के निर्देश

बाड़मेर, 09 फरवरी। जिला स्तरीय अधिकारियों को जन समस्याओं का त्वरित, गुणवतापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर छः माह/एक वर्ष से अधिक पुराने प्रकरणों एवं उच्चाधिकारियों से प्राप्त प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया जाए। उन्होने बताया कि जन अभियोग निराकरण विभाग द्वारा 1 से 15 फरवरी तक राज्य स्तर पर प्रगति पखवाडा आयोजित जा रहा है, जिसमें प्रमुख शासन सचिव महोदय द्वारा प्रतिदिन इसके निस्तारण की जिलेवार समीक्षा की जा रही है। उन्होने सभी जिला, उपखण्ड, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पैण्डिंग प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ आगामी 7 दिनों में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होने अधिकारियों को 15 फरवरी के पश्चात् कोई पुराना प्रकरण लम्बित नहीं रहे, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित के निर्देश दिए है।  
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...