रविवार, 3 अप्रैल 2022

मुख्यमंत्री गहलोत ने की लगातार दूसरे दिन जनसुनवाई

 परिवादियों की सहानुभूतिपूर्वक सुनी फरियादें

बाड़मेर, 03 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को जिले की दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन सर्किट हाउस बाड़मेर में प्रातः 9 बजे मीडिया प्रतिनिधियों से मुखातिब होकर राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात् जयपुर प्रस्थान करने से पूर्व उन्होनें उपस्थित जन समूह से ज्ञापन लिए तथा उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने अपने बाड़मेर प्रवास के अंतिम दिन जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता की तथा राज्य सरकार की उपलब्ध्यिों एवं जिले में संचालित वृहद परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बात की। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा रखे गए प्रश्नों पर प्रत्युत्तर भी दिए। प्रेस वार्ता के उपरांत उन्होनें सर्किट हाउस के मुख्य भवन के बाहर उपस्थित जन समुह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होनें लोगों की समस्याओं एवं फरियादों को धैर्यपूर्वक सुना तथा उन्हे समस्या समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होनें संबंधित अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने को कहा। इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी के अध्यक्ष रामसिंह राव, पूर्व राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी, विधायक पदमाराम मेघवाल, मदन प्रजापत, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खां, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक पी.रामजी, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उतरलाई से प्लेन द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान किया।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...