सोमवार, 16 अगस्त 2021

कक्षा 9 से 12 तक के आवासीय छात्रों के लिए कठिन विषयों की निःशुल्क कोचिंग

 विद्या संबल योजना

गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषय में गेस्ट फेकल्टी के लिए 27 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 16 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधित संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत आवासीय छात्रों को कठिन विषयों यथा गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषय की निःशुल्क कोचिंग विद्या संबल योजनान्तर्गत करवाई जाएगी।
गेस्ट फेकल्टी हेतु आवेदन आमंत्रित
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बाड़मेर के सहायक निदेशक पुखराज ने बताया कि राजकीय छात्रावासों में गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों के अध्ययन में सहायता के लिए अध्यापक ग्रेड प्रथम एवं द्वितीय में पात्रता रखने वाले विशेषज्ञ गेस्ट फेकल्टी के रूप में अनुभवी सेवानिवृत कार्मिकों एंव निजी अभ्यर्थियों से 27 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
भुगतान दर
उन्होनें बताया कि चयनित अभ्यर्थियों ग्रेड द्वितीय कक्षा 9 व 10 के लिए 350रूपये प्रति घण्टा (अधिकतम 25000 रूपये) तथा ग्रेड प्रथम कक्षा 11 व 12 के लिए 400रूपये प्रति घण्टा (अधिकतम 30000 रूपये) की दर से भुगतान किया जाएगा। आवेदन पत्रों की जांच के लिए गठित समति के द्वारा शैक्षणिक योग्यता परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर वरियता सूची के अनुसार गेस्ट फेकल्टी का चयन किया जाएगा।
निम्न राजकीय छात्रावासों के लिए आवेदन आमंत्रित
उन्होनें बताया कि बाड़मेर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, बालोतरा प्रथम एंव द्वितीय, बायतु, पचपदरा, सिवाना, मोकलसर, पादरू, समदडी, पाटोदी, सिणधरी, गुडामालानी, धोरीमन्ना, बाखासर, चौहटन बालक, चौहटन बालिका, चौहटन देवनारायण, गडरारोड़, रामसर, जेसिन्धर स्टेशन एवं गुंगा में संचालित राजकीय छात्रावासों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
अस्थाई व्यवस्था
उन्होनें बताय कि यह व्यवस्था पूर्णरूप से अस्थाई तथा एक शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए होगी तथा इस व्यवस्था के आधार पर नियमित नियुक्ति हेतु दावा नहीं किया जा सकेगा।
पुखराज ने बताया कि आवेदन पत्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिया विभाग कार्यालय बाड़मेर में छात्रावास वार कार्यालय समय में 27 अगस्त को प्रातः 6 बजे तक जमा कराये जा सकते है।
-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक 27 को

 बाड़मेर, 16 अगस्त। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 27 अगस्त को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्व सबंधी निर्धारित बिन्दुओं सहित राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यो की समीक्षा की जाएगी।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने राजस्व अधिकारियों को निर्धारित एजेण्डानुसार एक जुलाई से 15 अगस्त, 2021 तक की निर्धारित प्रपत्रों में उपखण्डवार संकलित सूचना तैयार कर 18 अगस्त तक भिजवाने तथा निर्धारित दिनांक एवं समय पर वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओ को आगे बढ़ना जरूरी- राजस्व मंत्री

 बाड़मेर, 16 अगस्त। खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, केवल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है और उन्हें निखारने का प्रयास किया जाए यह बात राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गंगा सागर (अकदड़ा) में राणा राम बेनीवाल की स्मृति में आयोजित खेलकूद प्रतियोगताओं के समापन समारोह में पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। इस मौके पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि आज के युग में युवाओं को पढ़ाई के साथ खेलों को भी अपना कर अपना भविष्य बनाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को तलाशने के लिए अकदड़ा व आसपास क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए बायतु में इंडोर स्टेडियम का जल्द निर्माण होगा जिससे यहां के खिलाड़ियों की खेलों के प्रति जागरुकता बढ़ेगी।

इस मौके पर राजस्व मंत्री चौधरी ने आयोजकों व ग्राम वासियों द्वारा लगातार सात सालों से खेलों के बेहतरीन आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और इस खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कृत कर बधाई एंव शुभकामनाएं दी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने इस खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता बींजाराम बेनीवाल व भँवर बेनीवाल का भी बहुमान किया। इस मौके पर बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, नवचयनित आरएएस देराजराम दुगेर, पीईईओ जालमसिंह सारण, समाजसेवी हेमन्त सियाग, खोथो की ढाणी सरपँच हिमथाराम खोथ, पूर्व सरपंच हिमताराम हुडा, हीराराम हुड्डा व शारीरिक शिक्षक व खिलाड़ी उपस्थित रहे। इससे पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कानोड़ के चिलनाड़ी में आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं का निस्तारम किया।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने आवास पर जनसुनवाई कर जन समस्याओं का किया निस्तारण

 बाड़मेर, 16 अगस्त। राजस्व मंत्री चौधरी ने सोमवार को बायतु पनजी स्थित अपने आवास पर दिन भर विभिन्न क्षेत्रों से आए परिवादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान बढ़ी संख्या में लोग समस्याएं लेकर राजस्व मंत्री चौधरी से मिले। उन्होनें जनसमस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान आमजन की पेयजल, विद्युत, राजस्व मामलों सहित विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया गया। उन्होनें आमजन की ज्वलंत शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर उन्हें राहत दिलाई। उन्होनें प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होनें अधिकारियों से सक्रिय रहकर आमजन को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत शाम को राजस्व मंत्री चौधरी ने जयपुर के लिए प्रस्थान किया।
-0-





बाड़मेर जिले में 3 तहसील एवं 2 उप तहसीलों का नवसृजन

 बाड़मेर ग्रामीण, नोखड़ा एवं कल्याणपुर तहसील तथा बाटाडू एवं दूदवा उप तहसील होगी

बाड़मेर, 16 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा बाड़मेर जिले की बाड़मेर तहसील का पुनर्गठन कर नवीन तहसील बाड़मेर ग्रामीण, गुडामालानी एवं सिणधरी तहसील का पुनर्गठन करते हुए तहसील नोखडा एवं तहसील पचपदरा का पुर्नगठन करते हुए उप तहसील कल्याणपुर को क्रमोन्नत कर तहसील कल्याणपुर का नवसृजन तथा तहसील बायतु का पुनर्गठन/नवसृजन कर उप तहसील बाटाडू एवं उप तहसील जसोल का पुनर्गठन कर नवीन उप तहसील दूदवा का नवसृजन किया गया है।
नवीन तहसील बाड़मेर ग्रामीण का कार्यक्षेत्र
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि नवीन तहसील बाडमेर ग्रामीण के कार्यक्षेत्र में भू अभिलेख निरीक्षक वृत कवास के पटवार मण्डल कवास, बांदरा, भुरटिया व मूढों की ढाणी, निरीक्षक वृत जालीपा के पटवार मण्डल जालीपा, कपूरडी, भाखड़ा व बाड़मेर मगरा, निरीक्षक वृत सरली के पटवार मण्डल सरली, सांजटा व खुडासा, निरीक्षक वृत चवा के पटवार मण्डल चवा, आदर्श चवा, सरणू व रावतसर तथा निरीक्षक वृत कुड़ला के पटवार मण्डल कुड़ला, शिवकर, बेरीवाला तला व केरलीनाडी हाजाणियों की ढाणी सम्मिलित होंगे।
नवीन तहसील नोखडा का कार्यक्षेत्र
उन्होने बताया कि नवीन तहसील नोखडा के कार्यक्षेत्र में भू अभिलेख निरीक्षक वृत नोखड़ा के पटवार मण्डल नोखडा, छोटू, मंगले की बेरी व निम्बलकोट, निरीक्षक वृत आडेल के पटवार मण्डल आडेल, खारियाखुर्द, आसूओं की ढाणी व धोलानाडा तथा निरीक्षक वृत गोलिया जैतमाल के पटवार मण्डल गोलिया जैतमाल, बाण्ड, राणासर खुर्द व मालपुरा सम्मिलित होंगे।
नवीन क्रमोन्नत तहसील कल्याणपुर का कार्यक्षेत्र
उन्होने बताया कि नवीन क्रमोन्नत तहसील कल्याणपुर के कार्यक्षेत्र में भू अभिलेख निरीक्षक वृत कल्याणपुर के पटवार मण्डल कल्याणपुर, ढाणी सांखला, सरवड़ी व कांकराला, निरीक्षक वृत मण्डली के पटवार मण्डल मण्डली, नागाणा, गंगावास, बलाउजाटी व थुम्बली, निरीक्षक वृत थोब के पटवार मण्डल थोब, नेवरी, कुडी व पटाऊ खुर्द तथा निरीक्षक वृत डोली के पटवार मण्डल डोली, अराबा, ग्वालनाडा, मूल की ढाणी व कोरना सम्मिलित होंगे।
नवीन उप तहसील दूदवा का कार्यक्षेत्र
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि उप तहसील जसोल का पुनर्गठन कर नवीन उप तहसील दूदवा का नवसृजन किया गया है, जिसके कार्यक्षेत्र में भू अभिलेख वृत तिलवाडा के पटवार मण्डल सिणली जागीर व तिलवाडा, निरीक्षक वृत दूदवा के पटवार मण्डल खट्टू, दूदवा, चान्देसरा व गोल तथा निरीक्षक वृत साजियाली पदमसिंह का पटवार मण्डल आकडली बक्सीराम सम्मिलित होगा।
नवीन उप तहसील बाटाडू का कार्यक्षेत्र
उन्होने बताया कि बायतु तहसील का पुनर्गठन/नवसृजन कर उप तहसील बाटाडू का नवसृजन किया गया है, जिसमें भू अभिलेख निरीक्षक वृत बाटाडू के पटवार मण्डल बाटाडू, लुनाडा, झाक व खींपर तथा निरीक्षक भीमड़ा के पटवार मण्डल पटवार मण्डल भीमडा, हरखाली, चौखला व छीतर का पार सम्मिलित होंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...