गुरुवार, 1 जून 2023

जिले में 28 लाख से अधिक गारन्टी कार्ड जारी, अब तक 5,47,692 परिवार हुए लाभान्वित

बाड़मेर, 01 जुन। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप का जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसमें समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। महंगाई के कारण महिलाएं सर्वाधिक प्रभावित हुई उनका घरेलु बजट गडबडा गया इसलिए राहत पाने में महिलाएं महंगाई राहत शिविरों में सबसे आगे खड़ी है। बाड़मेर जिले में 5 लाख 47 हजार 692 परिवारों को सरकार की 10 बड़ी योजनाओं के 28 लाख 96 हजार 211 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।

जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में अब तक 5,47,692 परिवारों को कुल 28 लाख 96 हजार 211 मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 3,64,966, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 4,41,844, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 4,41,844, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 39,716, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 3,36,645, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2,63,513, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 4,15,545, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1,73,657, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 4,07,437, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 11,044 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

सैयद मौजअली का तला, सारणों का तला और इन्द्राणा ग्राम पंचायत पर 02 जून को होगें शिविर

 महंगाई राहत शिविर

बाड़मेर, 01 जुन। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से एक ही छत के नीचे आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें।
प्रशासन गांवों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि शुक्रवार, 02 जून को जिले में गंगासरा, कवरली सुरजबेरा, गोदावास, जगराम की ढाणी, भीमथल, अर्जुन की ढाणी, खानियानी, बोली, सोड़ियार, रामदेवरा, ठकरखेड़ा के साथ जसाई, आकडली बक्सीराम, खींपर, डेडवास जागीर, मुगेरिया, बामडला, सैयद मौजअली का तला, सारणों का तला और इन्द्राणा ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि शुक्रवार, 02 जून को बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्याालय महावीर नगर पार्क के पास में, सिवाना नगर पालिका के वार्ड संख्या 17 के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेला मैदान में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किया जाएगा।
-0-

माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी करेंगे विकास योजनाओं का लोकार्पण

143 करोड़ 59 लाख के विकास कार्याे की मिलेगी सौगात

बाडमेर, 01 जुन। माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत आज बाडमेर दौरे पर रहेगे।
माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शुक्रवार को आदर्श स्टेडियम में बाडमेर जिले को विकास कार्य के साथ योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर कुल 14359.05 लाख रूपये की सौगात देंगे। जिसमें आदर्श स्टेडियम में जन सहयोग से निर्मित पुर्व सांसद स्व. विरधीचंद जैन की प्रतिमा, 8.65 लाख से निर्मित वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप कन प्रतिमा, 211 लाख से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मारूडी के नवनिर्मित भवन, 284.30 लाख से निर्मित राजकीय अनुसुचित जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास, 269.66 लाख की लागत से निर्मित अल्पसंख्यक बालक छात्रावास, 257.43 लाख की लागत से निर्मित अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास, 1500 लाख से निर्मित भाडखा से भीमडा सडक का चैडाईकरण व सु़दृढीकरण कार्य, 1575 लाख से निर्मित उतरलाई जिप्सम हाॅल्ट जालिपा हरसाणी सडक का चैडाईकरण व सु़दृढीकरण कार्य, 5253.51 लाख डामर सडक मिसिंग लिंक निर्माण कार्य का लोकार्पण करेगें।
इसी क्रम में 221 लाख की लागत से पंचायत समिति बाडमेर ग्रामीण, 550 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भाडखा, 225 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुदाबेरी के नवीन भवन, 225 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बालेरा के नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ 725 लाख की लागत से बाडमेर से पुनडो की बस्ती होते हुए सेगडी तक सडक का चैडाईकरण व सु़दृढीकरण कार्य, 1380 लाख की लागत से बाडमेर से बिशाला वाया गेहंु सडक का चैडाईकरण व सु़दृढीकरण कार्य, 700 लाख की लागत से महाबार से बख्से का तला सडक का चैडाईकरण व सु़दृढीकरण कार्य, 973.50 लाख की लागत से डामर सडक मिसिंग लिंक निर्माण कार्य का शिलान्यास कर जिले में विकास को नया आयाम देंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...