मंगलवार, 30 नवंबर 2021

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम 6 को

बाड़मेर, 30 नवम्बर। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में 6 दिसम्बर को प्रातः 8.30 बजे चौहटन चौराहा अम्बेडकर सर्किल स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि तथा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होने आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर को चौराहे की साफ-सफाई, सजावट-रोशनी समेत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए है।
-0-

बायतु निवासी दंपति ने लिया देहदान का संकल्प

बाड़मेर, 30 नवम्बर। बायतु निवासी दम्पति हिम्मताराम पुत्र खेराजराम गोराडिया एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती गवरी देवी ने स्वेच्छा से देहदान का संकल्प लेकर समाज में एक सकारात्मक सन्देश दिया है। दम्पति ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.के. आसेरी एवं एनाटोमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजीत जोशी को स्वेच्छिक देहदान प्रपत्र सौंपा।

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य आसेरी ने बताया कि दम्पति का देहदान का संकल्प सभी के लिए देहदान के प्रति जागरूकता का सन्देश प्रदान करता है। देहदानकर्ता हिम्मताराम एवं गवरी देवी ने बताया कि हमारी देह मरणोपरान्त भविष्य के डॉक्टर्स के शिक्षण एवं शोधकार्य में उपयोगी होगी। उन्होने बताया कि उन्हें देहदान की प्रेरणा उनके अतंर्मन से मिली। इस समाजोपयोगी कार्य के लिए दंपति का मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं एनाटोमी विभाग के विभागाध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया।
-0-





जिला कलक्टर ने किया शिविरों का गहन निरीक्षण

 प्रशासन गांवों के संग मेें हाथो-हाथ हो रहे काम  

अभियान में अधिकतम लाभ उठाने को लोग करें भागीदारी-मेघवाल
बाड़मेर, 30 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आमजन के 22 विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का हाथो-हाथ निस्तारण किया जा रहा है। जिला कलक्टर लोक बंधु एवं चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने मंगलवार को फागलिया पंचायत समिति की तरला ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने सभी विभागों के काउण्टरों का निरीक्षण कर अभियान में किये जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी ली।
चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकाधिक लोगों के कार्य शिविर में ही निपटाकर उन्हें राहत पहुंचाने तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने आमजन से सक्रिय भागीदारी के साथ अभियान में शामिल होकर अपने कार्य निपटाने का आह्वान किया।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभागीय योजनाओं की अधिक से अधिक लोगों को जानकारी प्रदान कर पात्र लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का मौके पर ही लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को शिविरों का व्यापक रूप से प्रचार - प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि प्रत्येक विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी आमजन को मिल सकें।
इस मौके पर विधायक मेघवाल एवं जिला कलक्टर बंधु ने लाभार्थियों को पट्टों समेत विभिन्न स्वीकृतियों का हाथो हाथ वितरण किया वहीं बालिकाओं को साइकिलों का वितरण कर उनकी विद्यालय की राह आसान कर दी। शिविर में जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।  
-0-






बुधवार को 13 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 30 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार 01 दिसम्बर को 13 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बुधवार एक दिसम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में गंगासरा, पाटोदी में लाखाणियों की ढाणी, कल्याणपुर में ग्वालनाड़ा, बायतु में साईयों का तला, गिडा में रतेउ, धोरीमना में मांगता, गडरारोड में रेडाणा, गुडामालानी में सिंधासवा हरणियान, सेड़वा में सोनड़ी, शिव में हाथीसिंह का गांव, सिणधरी में समदड़ों का तला, सिवाना में भीमगोडा तथा चौहटन में डेलुओं का तला ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार 01 दिसम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 17, 18, 19 एवं 20 के लिए सामुदायिक सभा भवन मिश्रीमल जैलिया के मकान के पास शास्त्री नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

स्वयं सेवकों के नामांकन 10 से 13 तक

बाड़मेर, 30 नवम्बर। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, बाड़मेर के स्वयं सेवकों का नामांकन 10 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2021 तक बोर्डर होमगार्डस के परेड ग्राउण्ड (आकाशवाणी के पास) बाड़मेर पर किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया गृह रक्षा मुख्यालय द्वारा नामांकित बोर्ड के सदस्यों की देख-रेख में सम्पन्न की जाएगी, जिसमें केन्द्र के समादेष्टा, गृह रक्षा महानिदेशक के प्रतिनिधि एवं जिला पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि उपस्थित रहेगें।

गृह रक्षा प्रषिक्षण केन्द्र के समादेष्टा राजेन्द्र कुमार जांगिड़ ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को मोबाईल पर एसएमएस एवं ई-मेल द्वारा सूचना प्रेषित की जावेगी, तत्पश्चात् अभ्यर्थी दिये गये लिंक पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। चार दिनो तक चलने वाली उपरोक्त नामांकन प्रक्रिया में इस केन्द्र के 20 रिक्त पदो के विरूद्व 3188 अभ्यर्थी भाग लेगें।
गृह रक्षा स्वयं सेवकों की नामांकन प्रक्रिया 10 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2021 तक चलेगी एवं जिन अभ्यार्थीयों को एसएमएस एवं ई-मेल द्वारा सूचना प्राप्त नही हुई है उनका प्रवेश पत्र डाउनलोड नही होगा। अभ्यर्थी को निर्धारित समय दिनांक एवं स्थान पर आवश्यक मूल दस्तावेजों (यथा जिले का मूल-निवास, आयु प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, विशेष योग्यता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र एवं पुलिस सत्यापन प्रमाण-पत्र) सहित उपस्थित होना होगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 (कोरोना) प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों की भी पूर्ण पालना करनी होगी। उन्होने बताया कि अन्य जानकारी के लिए कार्यालय समादेष्टा गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, बाड़मेर के दूरभाष नम्बर 02982-220209 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

सतर्कता समिति की बैठक 3 दिसम्बर को

बाड़मेर, 30 नवम्बर। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से 03 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलक्टर रोहित चौहान ने बताया कि समस्त अधिकारी एवं परिवादी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित उपखण्ड मुख्यालय के पंचायत समिति कार्यालय के वीसी रूम से बैठक में उपस्थित होंगे। बाड़मेर उपखण्ड के समस्त अधिकारी एवं परिवादी पंचायत समिति कार्यालय बाडमेर के वीसी रूप से बैठक में उपस्थित होंगे।
उन्होने संबंधित अधिकारियों को विचाराधीन प्रकरणों में की गई कार्यवाही की पालना रिपोर्ट शीध्र भिजवाने तथा निर्धारित दिनांक एवं समय पर संबंधित पंचायत समिति कार्यालय में वीसी के माध्यम से बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...