मंगलवार, 3 अक्तूबर 2017

लाइफ लाइन एक्सप्रेस में आज सेवाएं देंगे एम्स के विशेषज्ञ

बाड़मेर, 03 अक्टूबर। लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे बुधवार से आगामी दो दिनांे के लिए एम्स एवं मुंबई के वरिष्ठ चिकित्सक सेवाएं देंगे। इस दौरान जले एवं कटे-फटे होठांे का आपरेशन करने के साथ प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। साथ ही 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चांे की हडिडयांे की जांच की जाएगी। मरीजांे के लिए राजकीय चिकित्सालय मंे प्रातः 9 से 5 बजे तक जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी।
लाइफ लाइन एक्सप्रेस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिल प्रेम सागर ने बताया कि डा. महक सिक्का की देखरेख में राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में सुबह 9 से 5 बजे तक कटे फटे होठ व जलने के कारण बंद हुई हलचल की मशीन से जांच की जाएगी। इसके बाद एम्स एवं मुम्बई के चिकित्सक ऑपरेशन लायक पाए गए रोगियों का निःषुल्क ऑपरेषन करेंगे। डा. महक सिक्का ने बताया कि 4 से 5 अक्टूबर को 14 वर्श से कम उम्र के बच्चों की हड्डियांे की जांच जिला अस्पताल में होगी। इसकेे अंतर्गत पोलियो रोग से ग्रसित बच्चे, विकलांग बच्चों की जांच होगी। इसके लिए विषेशज्ञ एम्स और मुम्बई से बड़े चिकित्सक आ रहे है। इसी दिन प्लास्टिक सर्जरी के लिए मरीजों की जांच की जाएगी। मेहता ने बताया कि कटे फटे होंठ व जलने के बाद संकुचन का परीक्षण 4 से 5 अक्टूबर, पोलियो का परीक्षण 4 से 5 अक्टूबर, कान के रोगियों का परीक्षण 8 से 11 अक्टूबर को राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर में सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक जांच की जाएगी। कटे फटे होंठ एवं जलने के बाद संकुचन के ऑपरेषन 5 से 16 अक्टूबर, पोलियो के ऑपरेषन 5 से 7 अक्टूबर, कान के रोगियों का ऑपरेषन 9 से 14 अक्टूबर, स्त्री रोग जांच जिसमें ब्रेस्ट एवं सरवाईकल कैंसर 10 अक्टूबर तक, मुख कैंसर जांच 10 अक्टूबर तक एवं ऑपरेषन 7 से 8 अक्टूबर, मिर्गी रोगियों का परीक्षण एवं उपचार 14 से 15 अक्टूबर, दांतों का उपचार एवं परीक्षण 6 से 12 अक्टूबर तक होगी। परिवार नियोजन कार्यक्रम 7 से 13 अक्टूबर तक होगा। लाइफ लाइन एक्सप्रेस मंे अब तक 120 मोतियाबिंद के आपरेशन किया गया। इसके अलावा 180 लोगांे का कैंसर रोग से संबंधित जांच की गई है। लाइफ लाइन एक्सप्रेस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिल प्रेम सागर ने अधिकाधिक लोगांे से लाइफ लाइन एक्सप्रेस से लाभांवित होने की अपील की है।

34 करोड से बनेगी आटी में कृषि उपज मण्डी

198 गोदाम और 34 दुकाने होगी मण्डी परिसर में, पांच अक्टूबर को होगा शिलान्यास
                बाडमेर, 03 अक्टूबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आटी फांटे के पास गुरूवार को पश्चिमी राजस्थान की पहली निजी कृषि उपज मंडी का शिलान्यास होगा। करीब 34 करोड़ की लागत से बनने वाली यह कृषि उपज मंडी गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की बेहतरीन मंडियांे मंे शामिल होगी। 
                वीएस कृषि उपज मण्डी के मुख्य कार्यकारी गौतम जैन ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अनुमोदित निजी क्षेत्र की वीएस कृषि उपज मंडी के लिए 10 नवंबर 2016 को एमओयू किया गया था। इसके तहत आटी फांटा पर पाबूपुरा में 34 करोड के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की आधारशिला 5 अक्टूबर को रखी जाएगी। यहां वीएस कृषि  उपज मण्डी का परिसर 30.5 बीघा के विशाल भू-भाग में तैयार होगा। उन्हांेने बताया कि कृषि उपज मंडी मंे 198 गोदाम एवं 34 दुकानंे होगी। मुख्य द्वार पर अत्याधुनिक मशीनांे युक्त वेब्रिज की सुविधा होगी। इसके अलावा मण्डी परिसर में ही स्ट्रोंग रूम होगा,इससे व्यापारियों को लॉकर सुविधा मिलेगी। यह सामान्य बैंकिंग से चार गुणा ज्यादा बड़ा होगा। वित्तीय लेनदेन के लिए दो बैंक मय एटीएम एवं लॉबी के साथ-साथ 6 एटीएम की सुविधा 24 घंटे मिलेगी। जैन ने बताया कि यहां जन सुविधाओं में अस्पताल, 4 सुलभ काम्पलेक्स, चार वाहन पार्किंग जोन,साइबर कैफे के साथ मण्डी ऑफिस होगा। यहां व्यापारियांे एवं किसानांे के लिए वातानुकुलित विश्रामगृह की व्यवस्था होगी। इसके अलावा शाकाहारी भोजनशाला के साथ जैन भोजन की सुविधा भी रहेगी। इसी तरह स्वयं का बिजली तंत्र होने से 24 घंटे बिजली की सुविधा मिलेगी। उन्हांेने बताया कि दुकानों की खरीद के लिए मण्डी प्रशासन आसान लोन सरल किश्तों पर उपलब्ध करवाएगा।
अग्निशमन की सुविधा : कृषि उपज मंडी मंे मण्डी में फायर सेफ्टी का पूर्ण प्रबंध रहेगा एंव मण्डी में अलग-अलग स्थानों पर हाइडेंट सुविधा रहेगी।
सिवरेज सिस्टम : मंडी परिसर में उत्तम सिवरेज सिस्टम, सफाई इंतजाम का प्रबंध किया जाएगा। ताकि गंदगी को लेकर व्यापारियों एवं किसानों को परेशानी नहीं हो। बरसाती पानी के लिए अत्याधुनिक वाटर हार्वेंस्टिंग सिस्टम होने से एक बूंद पानी मंडी परिसर में नहीं ठहरेगा और बरसात के तुरंत बाद ही पानी निकासी इस सिस्टम से होने से व्यापार तनिक भी प्रभावित नहीं होगा।
कोल्ड स्टोरेज की सुविधा : मण्डी परिसर में कोल्ड स्टोरेज का प्रबंध किया जाएगा। इससे व्यापारियों को कृषि उपज को सुरक्षित रखने की सुविधा मिलेगी एंव साथ ही यहां दो नीलामी प्लेटफार्म उपलब्ध करवाए जाएंगे।
सीसीटीवी का पूर्ण सिस्टम : मण्डी परिसर में व्यापारियों व किसानों की सुरक्षा के इंतजाम के लिए सीसीटीवी कैमरा को लेकर पूरा सिस्टम होगा। हर तल पर बडी स्कीन के एलईडी लगाए जाएंगे जो मण्डी परिसर में चल रही सारी गतिविधियों को 24 घंटे नजर में रखेंगे
सिटी बस आवागमन को : शहर के अंबेडकर सर्किल से सिटीबस की सुविधा रहेगी। हर आधे घंटे में मण्डी परिसर जाने तक सिटीबस मिलेगी एंव पांच साल तक यह सुविधा निःशुल्क रहेगी।
                राज्य सरकार ने जिस भरोसे के साथ एमओयू किया है उस पर खरा उतरेंगे। व्यापारियों व किसान जिन जटिलताओं से मंडियांे में परेशानी महसूस करते है उनका सर्वे करवाकर उन सबको मण्डी में उपलब्ध करवाने का प्रबंध किया है। अत्याधुनिक सुविधाओं को शामिल किया गया है यह मण्डी राज्य में मिसाल बने यह प्राथमिकता होगी। - गौतम जैन, वीएस कृषि उपज मण्डी
                दो फसली इलाके, खनिज पदार्थ और आर्थिक उन्नति में बाडमेर तरक्की कर रहा है। वीएस कृषि उपज मण्डी नया व उन्नत अध्याय होगी। व्यापारी और किसानों को यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का राज्य सरकार ने एमओयू किया है। यह बाडमेर के लिए नई मिसाल होगी। - जब्बरसिंह, सचिव कृषि उपज मण्डी, बाड़मेर





संसदीय सचिव भैराराम सियोल 5 अक्टूबर को करेंगे जन सुनवाई

                बाडमेर, 03 अक्टूबर। संसदीय सचिव भैराराम सियोल गुरूवार को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार बाडमेर में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।

                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय सचिव सियोल 4 अक्टूबर को सायं 5 बजे जालोर से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा सर्किट हाउस बाडमेर में रात्रि विश्राम करेंगे। वे 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसी दिन वे दोपहर 2.30 बजे क्षेत्रीय भ्रमण के पश्चात् सायं 5 बजे बाडमेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

जिला कलक्टर की किटनोद मंे रात्रि चौपाल 6 अक्टूबर को

             बाड़मेर, 03 अक्टूबर। जिला कलक्टर की अक्टूबर माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 अक्टूबर को जसोल कलस्टर के लिए कीटनोद ग्राम पंचायत, 13 अक्टूबर को बाड़मेर आगोर कलस्टर के लिए सरनू चिमनजी, 24 अक्टूबर को सिणधरी चौसीरा कलस्टर के लिए ग्राम पंचायत चाडो की ढाणी, 27 अक्टूबर को सिवाना कलस्टर के लिए मेली एवं 31 अक्टूबर को भीयाड़ कलस्टर के लिए आरंग ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा 16 एवं 17 नवम्बर को जयपुर में लोक सुनवाई की जाएगी

                बाडमेर, 03 अक्टूबर। मानवाधिकारों के बेहतर संरक्षण और संवर्धन के लिए मामलों को शीध्र निपटाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों पर 16 एवं 17 नवम्बर को जयपुर में दो दिन का शिविर, लोक सुनवाई आयोजित की जाएगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति से संबंधित वे व्यक्ति जिनके पास लोक सेवकों के अत्याचार अथवा अत्याचार की रोकथाम करने में लोक सेवक द्वारा लापरवाही की शिकायत हो, वे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, मानव अधिकार भवन ब्लॉक सी, जीपीओ काम्पलेक्स, आई.एन.ए. नई दिल्ली 110023 को रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा अपनी शिकायते भेज सकते है। शिकायतों को ई मेल jrlawnhrc@nic.in या फैक्स नम्बर 011-24651334 पर भी भेजा जा सकता है। शिकायतकर्ता शिकायत में अपना मोबाइल नम्बर एवं ई मेल आईडी लिखें ताकि उनसे सम्पर्क करना आसान हो।

राजस्थान गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के तहत दो व्यक्ति जिले से निष्कासित

             बाडमेर, 03 अक्टूबर। राजस्थान गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के प्रावधानों के तहत दो व्यक्तियों को गुण्डा घोषित किया जाकर बाड़मेर जिले से निष्कासित करने के आदेश दिए गए है।
                अपर जिला मजिस्टेªट ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि गैर सायल वीरसिंह पुत्र हिन्दूसिंह राजपूत निवासी शिव जिला बाडमेर के विरूद्ध प्रस्तुत इस्तगासा अनुसार गैर सायल के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज होकर संबंधित न्यायालय में चालान पेश किये गये जिसमें से 3 प्रकरणों में उसे सजा हुई है। गैर सायल के विरूद्ध निस्तारित प्रकरणों की सूची में पारित निर्णय अनुसार गैर सायल के विरूद्ध 3 मुकदमों में सजा होना बताया है ये सभी मुकदमें आबकारी अधिनियम की धारा 14/5419/54 के है। अतिरिक्त न्यायिक मजिस्टेªट बाडमेर द्वारा पारित निर्णय से गैर सायल को आरोपित आरोप अन्तर्गत 1419/54 आबकारी अधिनियम के अपराध का दोषी ठहराया गया है। ऐसी स्थिति में गैर सायल वीरसिंह पुत्र हिन्दूसिंह को गुण्डा घोषित किया जाकर पांच माह की अवधि के लिए बाडमेर जिले से निष्कासित कर उसे जिला पुलिस अधीक्षक नागोर के नियन्त्रण में रखे जाने के आदेश दिए गए है।

                इसी प्रकार गैर सायल नरेश कुमार पुत्र नथूमल सिन्धी निवासी शास्त्री नगर पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर के विरूद्ध प्रस्तुत इस्तगासा अनुसार गैर सायल के विरूद्ध राजस्थान पब्लिक गेम्बलिंग अधिनियम के तहत 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज होकर संबंधित न्यायालय में चालान पेश किये गये है। गैर सायल के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की सूची में पारित निर्णय अनुसार गैर सायल के विरूद्ध 6 मुकदमों में सजा होना बताया है ये सभी मुकदमें राजस्थान पब्लिक गेम्बलिंग अधिनियम की धारा 13 के है। मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम वर्ग बाडमेर द्वारा पारित निर्णय से गैर सायल को आरोपित आरोप अन्तर्गत धारा 13 राजस्थान पब्लिक गेम्बलिंग अधिनियम के अपराध का दोषी ठहराया गया है। ऐसी स्थिति में गैर सायल नरेश कुमार पुत्र नथूमल को गुण्डा घोषित किया जाकर तीन माह की अवधि के लिए जिला बाडमेर से निष्कासित कर उसे जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के नियन्त्रण में रखे जाने के आदेश दिए गए है।

टंकण परीक्षा भाषा विभाग जयपुर के स्थान पर जिला स्तर पर होगी

4 अक्टूबर तक आवेदन पत्र जमा कराने के निर्देश
                बाड़मेर, 03 अक्टूबर। मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की अनुकम्पात्मक नियुक्ति के पश्चात् ली जाने वाली टंकण परीक्षा केवल कम्प्यूटर पर भाषा विभाग राजस्थान जयपुर के स्थान पर जिला स्तर पर जिला कलक्टर द्वारा गठित परीक्षा आयोजन समिति के माध्यम से लिये जाने के निर्देश दिए गए है।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने जिले में स्थित सभी विभागीय अधिकारियों को उनके कार्यालय एवं अधिनस्थ कार्यालयों में कार्यरत मृत राज्य सरकारी कर्मचारियों के आश्रित लिपिक ग्रेड द्वितीय (कनिष्ठ सहायक) जिन्होने निर्धारित टंकण परीक्षा उतीर्ण नहीं की है, उनके केवल कम्प्यूटर पर टंकण परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु संबंधित कर्मचारी से परीक्षा आवेदन पत्र पूर्ण करवाते हुए भाषा विभाग द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क पांच सौ रूपये के बैंक ड्राफ्ट सहित अपनी टिप्पणी के 4 अक्टूबर तक आवश्यक रूप से अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर परीक्षा आयोजन समिति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उक्त परीक्षा में भाग लेने वाले कार्मिकों को किसी प्रकार का यात्रा भता देय नहीं होगा।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से कबीर यात्रा बेहद महत्वपूर्ण : नकाते

जिला कलक्टर ने कबीर यात्रा के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
                बाड़मेर, 03 अक्टूबर। बाड़मेर के टयूरिज्म को विश्व पटल तक पहुंचाने एवं स्थानीय हस्तशिल्प को नई दिशा देने मंे कबीर यात्रा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसका वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के साथ इसको बाड़मेर के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे कबीर यात्रा के संबंध मंे आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि कबीर यात्रा के जरिए देश के प्रसिद्व सूफी एवं वाणी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देने आ रहे है। इसमंे विभिन्न क्षेत्रांे मंे विशेष योग्यता रखने वाले लोग शामिल है। इनको स्थानीय पर्यटन, कला एवं संस्कृति के विविध पहलूआंे से अवगत कराया जाए। जिला कलक्टर ने कबीर यात्रा मंे अधिकाधिक संगठनांे, गणमान्य नागरिकांे, विभागीय अधिकारियांे से सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान किया। इस दौरान रावत त्रिभुवनसिंह ने कहा कि कबीर यात्रा अच्छा प्रयास है। उन्हांेने कहा कि इसमंे सहयोग के लिए सबको आगे आना चाहिए। बैठक के दौरान ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रमसिंह ने कबीर यात्रा के बाड़मेर प्रस्ताव के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। सीमा सुरक्षा बल के विवेक ठाकुर ने बीएसएफ की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। चंचल फोर्ट की ओर कबीर यात्रा के एक दिन के प्रवास की समुचित व्यवस्थाआंे का जिम्मा उठाने की घोषणा की गई। भामाशाह नवलकिशोर गोदारा ने कबीर यात्रा के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणा की। इस दौरान कबीर यात्रा के आयोजन के संबंध मंे पुरूषोतम खत्री, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, इंटेक चेप्टर के यशोवर्धन शर्मा, रामकुमार जोशी समेत कई लोगांे ने सुझाव दिए। बैठक के दौरान बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, नेहरू युवा केन्द्र के ओमप्रकाश जोशी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक तथा विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कबीर यात्रा के दौरान समुचित कार्याें को संपादित करने के लिए कमेटियां गठित करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। उल्लेखनीय है कि बीकानेर की लोकायन संस्थान, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान, जोधपुर पुलिस प्रशासन, बाड़मेर जिला एवं पुलिस प्रशासन आगामी 25 से 29 अक्टूबर तक लोक संगीत महोत्सव के तहत राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन करवा रहा है।




राजकीय अस्पताल मंे लगेगा आरओ प्लांट, सुव्यवस्थित होगा सीवरेज सिस्टम

जिला कलक्टर ने घर से सीवरेज कनेक्शन जोड़ने के बाद ही ठेकेदार का भुगतान किया जाए
                बाड़मेर, 03 अक्टूबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को आयोजित बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा के दौरान राजकीय अस्पताल मंे मरीजांे को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आरओ लगाने के निर्देश दिए। साथ ही खराब पडे़ आरओ को सही करवाने के लिए केयर्न को पत्र लिखने के निर्देश दिए।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि राजकीय अस्पताल के सीवरेज सिस्टम को सुव्यवस्थित करने के साथ शहर की सीवरेज लाइन से जोड़ने के लिए कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति जारी करवाएं। साथ ही इस कार्य का जिम्मा रूडिप को सौंपा जाए। जिला कलक्टर ने अस्पताल परिसर मंे क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाने के साथ मलबा हटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि मलबा आसपास के क्षेत्र मंे स्थित खदानांे अथवा कुर्जा फांटा के पास खेतांे मंे डलवाया जाए। जहां सड़क के किनारे खेतांे मंे बड़े खडडे है। इस दौरान जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारियांे को संयुक्त भ्रमण कर आपसी समन्वय से पानी की पाइप लाइन, विद्युत लाइन एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि नगर परिषद संबंधित ठेकेदार को सीवर प्रोपर्टी कनेक्शन करवाने के बाद ही भुगतान करें। उन्हांेने खुले मैन हाल को ढकने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने गौरव पथ के कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अगर इसमंे किसी तरह की कौताही सामने आई तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय मंे प्राइवेट एलाउंस लेने के उपरांत भी प्राइवेट अस्तपाल मंे जाने वाले चिकित्सकांे की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट को जीएसएस के भूमि आवंटन वाले प्रस्तावांे की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने पानी एवं बिजली के अवैध कनेक्शनांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने को कहा। उन्हांेने बाड़मेर शहर मंे सीवरेज लाइन का फ्लो टेस्ट करवाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट, अश्विनी कुमार जैन, छगनलाल खत्री समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...