बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी आज बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 16 फरवरी। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी गुरूवार को बाड़मेर आएंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी 17 फरवरी को प्रातः 10 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12ः30 बजे जालोर पहुंचेगें, जहा वे पूर्व मंत्री स्व. श्री भगराज चौधरी को श्रद्धांजली अर्पित करेंगे व उनके शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना प्रदान करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 2ः30 बजे जालोर से पस्थान कर वाया सिणधरी सायं 6 बजे बाड़मेर पहुंचेगें। वे गुरूवार को रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेगें। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे शुक्रवार 18 फरवरी को दोपहर 1 बजे बाड़मेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

केन्द्रीय अध्ययन दल आज लेगा सूखा प्रभावित इलाकों का जायजा

जनप्रतिनिधियों एवं कृषकों से चर्चा कर करेगा खराबे का आकलन

बाड़मेर, 16 फरवरी। भारत सरकार का अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्यययन दल गुरूवार को जिले के सूखे से प्रभावित इलाकों का दौरा कर सूखे की स्थिति का आंकलन करेगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि सूखे से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव रितेश चौहान के नेतृत्व में केन्द्रीय अध्ययन दल गुरुवार को बाड़मेर पहुंचेगा। यहां सर्वप्रथम जिला मुख्यालय पर कांफ्रेन्स हॉल में प्रातः 9 बजे केन्द्रीय अध्ययन दल के साथ जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाकर सूखे की स्थिति से अवगत कराया जाएगा। दल जिले के जनप्रतिनिधियों से फिडबैक लेगा एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित जानकारी लेगा।
    इसके बाद केंद्रीय दल चौहटन, रामसर एवं बायतु पंचायत समिति के अभावग्रस्त गावों का दौरा कर सूखे की स्थिति का जायजा लेगा। दल चौहटन, धौनीया, जेसार, रामसर, हाथमा, भादरेश, निम्बानियो की ढाणी, बायतु एवं माधसर में खेतों में जाकर मौके पर फसल खराबे एवं चारा-पानी प्रबंधन का जायजा लेगा। दल किसानों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर अकाल प्रबंधन एवं आवश्यकताओ का आंकलन करेगा।
-0-

फसल खराबे पर मुआवजे के तहत 126 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति

बाड़मेर, 16 फरवरी। जिले की धोरीमना, बाड़मेर, समदडी, रामसर, गडरारोड, बायतु, गुडामालानी, नोखरा, पचपदरा एवं शिव तहसील क्षेत्रों के अभाव संवत 2078 के फसल खराबे से प्रभावित 119074 कृषकों को 1,26,70,16,280रूपये कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों के प्रभावित कृषकों को अभाव संवत् 2078 में कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने हेतु आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार फसल खराबे से प्रभावित 119074 कृषकों को 1,26,70,16,280रूपये कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होने बताया कि 33 से 50, 50 से 75 एवं 75 से 100 प्रतिशत फसल खराबा श्रेणी के धोरीमना, बाडमेर, समदडी, रामसर, गडरारोड, बायतु, गुडामालानी, नोखरा, समदडी, पचपदरा एवं शिव तहसील क्षेत्रों के 81152 अदर देन एसएमएफ कृषकों को 10,45,457,319 रूपये, तथा 33 से 50, 50 से 75 एवं 75 से 100 प्रतिशत फसल खराबा श्रेणी के धोरीमना, बाडमेर, समदडी, रामसर, गडरारोड, बायतु, गुडामालानी, नोखरा, समदडी, पचपदरा एवं शिव तहसील क्षेत्रों के 37922 एसएमएफ कृषकों को 221558961रूपये कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

फसल खराबे पर दो लाख रूपये का कृषि आदान अनुदान

बाड़मेर, 16 फरवरी। जिले के गडरारोड़ एवं शिव तहसील क्षेत्रों के फसल खराबे से प्रभावित 17 कृषकों को कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु कुल 2 लाख 31 हजार 200 रूपये की वितीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा बजट आवंटन के आधार पर 50-75 प्रतिशत खराबे वाले गडरारोड तहसील क्षेत्र के 10 अदर देन एसएमएफ कृषकों को कृषि आदान अनुदान राशि वितरण हेतु 136000 रूपये  तथा शिव तहसील क्षेत्र के 7 कृषकों को 95200 रूपये की वितीय स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 16 फरवरी। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं, इन शिविरों में ग्रामीणो को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओ से लाभान्वित किया जायेगा। इन शिविरों में कोविड-19 वैक्सीनेशन भी किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विष्नोई ने बताया कि 17 फरवरी को काउ का खेड़ा, गागरिया, नवातला बाखासर, कोशलू, खारिया खुर्द, डउकियो का तला व सरवड़ी, 18 को रावतसर, कोठाला, साता, अचारणियो की ढाणी, मोतीसरा, नेवरी व चिड़िया, 19 को उण्डखा, केलनोर, एकल, कमठाई, रामदेवरा, कल्याणपुर व फुलण, 21 को नांद, सिगोड़िया, मोखावा खुर्द, आकल, धारवी कला, बुड़ीवाड़ा व कुण्डल, 22 को खारिया तला, सोड़ियार, कारटिया, खारची, सणपा मानजी, देवरिया व मीठोड़ा, 23 को मोतीयाणियो का तला, खारी, बोली, गोदारो का सरा, मंगले की बेरी, नेवाई व खण्डप, 24 को नेहरो का वास, खेमपुरा, बीसासर, सुन्दरा, लोलावा, खेड़ व भागवा, 25 को बसरा, कोजा, पालीयाली, स्वामी का गांव, सारणो का तला, गोदावास व शहर, 26 को बोला, खीपर, डेडावास जागीर, पंवारिया तला, पनोरिया, जवाहरपुरा व रातड़ी, 28 को बाड़मेर आगोर, मुकने का तला, सारणो की ढाणी, जुनेजो की बस्ती, खबडाला, कांकराला व मांगी स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होगे। इन शिविरों में कोविड-19 वैक्सीनेशन भी किया जायेगा ।
ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर
उन्होने बताया कि 19 फरवरी को सीएचसी समदड़ी, 23 को सीएचसी गडरारोड़ 24 को सीएचसी गिड़ा, 25 को सीएचसी कल्याणपुर, 26 को सीएचसी सिवाना व रामसर एवं 28 फरवरी को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर व बालोतरा में ब्लॉक स्तरीय मेगा षिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम पंचायत केम्पो से रेफर्ड समस्त मरीजो का आवश्यकतानुसार निदान व उपचार प्रदान किया जायेगा। शिविरों में दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु विशेषज्ञों का मेडीकल बोर्ड, मोतियाबिन्द, पाईल्स एंव अन्य शल्य क्रिया, महिला/पुरूष नसबंदी, आरसीटी/स्केलिंग व अन्य दंत रोगियो को सेवाये देने हेतु नैत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं दंत रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल से अपनी सेवाएं देगे।
-0-

परिपक्व राज्य बीमा पॉलिसीयों का क्लेम 28 तक भिजवाएं

बाड़मेर, 16 फरवरी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को परिपक्व राज्य बीमा पॉलिसी के बीमा क्लेम 28 फरवरी तक आवश्यक रूप से भिजवाने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिन राज्य कर्मचारियो की जन्म दिनांक 1 अप्रेल, 1962 से 31 मार्च, 1963 है, उनकी राज्य बीमा पॉलिसी 31 मार्च, 2022 को परिपक्व हो रही है। उक्त कार्मिको को 1 अप्रेल, 2022 को बीमा पॉलिसीयों का भुगतान किया जाना है।
उन्होने बताया कि इस हेतु ऑनलाईन बीमा क्लेम मय आवश्यक कागजात यथा मूल पॉलिसी बॉण्ड दोनों साइड, प्रथम कटौती से अन्तिम कटौती तक सम्पूर्ण बीमा पासबुक अपलोड कर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को 28 फरवरी,2022 तक आवश्यक रूप से भिजवाएं ताकि बीमादारों को समय पर भुगतान किया जा सकें। किसी प्रकार में ऑनलाईन अपलोडेशन में किसी प्रकार की समस्या आने पर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

नया भारत अभियान संकल्पित पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आगाज

आजादी की कीमत समझने और सहेजने की जरूरत

बाड़मेर, 16 फरवरी। बुधवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘‘नया भारत संकल्पित भारत सशक्त भारत‘‘ विषय पर तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलेक्टर लोकबंधु, उप महानिरीक्षक बीएसएफ विनीत कुमार एवं भारतीय सेना के 17 गार्ड्स के कमांडेंट कर्नल संजय कुमार द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। द मॉडर्न स्कूल बाड़मेर के सभागार  मे आयोजित इस प्रदर्शनी में आजादी के नायकों और केंद्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी प्रदर्शित की गई है।
प्रदर्शनी के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि आज आजादी की कीमत समझने और सहेजने की खासी जरूरत है। जब हम अपने अधिकारों और कर्तव्यों पर जिम्मेदारी से अमल करते हैं, हमारी आजादी तब मुकम्मल होती है। उन्होने कहा कि 16 से 18 फरवरी तक  इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पेनलों व डिजिटल माध्यमों द्वारा बताया जा रहा है। यह कार्यक्रम बाड़मेर की जनता के लिए लाभकारी होगा। प्रदर्शनी का आमजन अवलोकन कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेवे।  
समारोह में उपस्थित अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के साथ-साथ  मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में लगे योजनाओं से संबंधित विभिन्न पैनलों का भी अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक विनीत कुमार ने कहा 1857 से 1947 का समय बहुत संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन आज के दौर में सीमाओं के भीतर भी सजगता की बहुत जरूरत है। कुमार ने युवा पीढ़ी को सजग और जिम्मेदारी से अपना दायित्व  निभाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि 17 गार्ड्स भारतीय सेना के कमांडेंट कर्नल संजय कुमार ने राष्ट्रीय एकता सांप्रदायिक सद्भावना और स्वतंत्रता सेनानियों की बलिदान पर प्रकाश डालते हुए प्रदर्शनी में डिजिटल माध्यम से सरकार की योजनाओं पर दी जा रही जानकारी को लाभदायक बताया। कर्नल कुमार ने युवाओ को संकल्प से आगे बढ्ने के लिए प्रेरित किया।
मल्टीमीडिया प्रदर्शनी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर से क्षेत्रीय प्रचार सहायक के आर सोनी ने प्रदर्शनी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता के नायक एक भारत श्रेष्ठ भारत राजस्थान और आसामी कल्चर कोविड-19 फिट इंडिया गति शक्ति योजना और जलवायु परिवर्तन पर अपने विचार व्यक्त किए। सह आचार्य गणपत सिंह राजपुरोहित ने आजादी की भूली बिसरी कहानियाँ बयान कीं। डॉ प्रेमचंद दीपन ने स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्रदान की। दूसरे सत्र में कमल सिंह राणीगांव, समाजसेवी नरेंद्र तनसुखानी ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए योजनाओं की साक्षिप्त जानकारी प्रदान की। द मॉडर्न स्कूल प्रिन्सिपल नवनीत पचौरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में लेफ्टीनेंट कर्नल अमरजीत एलङ्ग्बाम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहनदान रतनू, सीएमएचओ बाबूलाल विशनोई, आयुक्त नगर परिषद दिलीप पूनिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में स्वागत गीत के साथ असमिया गीत और लोक नृत्य बीहू का आकर्षक प्रदर्शन द मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा किया। पुष्कर प्रदीप एवं जानकी गोस्वामी के दल द्वारा लोक संगीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान निबंध, पेंटिंग और कबड्डी के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
-0-






जीवन अनमोल है, धैर्य के साथ सकारात्मक सोच रखे - लोक बंधु

 आत्महत्या की रोकथाम के लिए वृहद जन जागरूकता जरूरी

बाड़मेर, 16 फरवरी। आमजन में जागरूकता से ही आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगेगा। आमजन को आत्महत्या की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे लोगों की पहचान करने के साथ उनको जीवन जीने के लिए प्रेरित करना होगा। सबके समन्वित प्रयासों से हम जिले में ऐसी घटनाओं को रोक पाएंगे। यह बात जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को मानसिक स्वास्थ्य विषय पर आयोजित कार्यशाला के दौरान कही।
भगवान महावीर टाउन हॉल में जिले में बढ़ती आत्महत्याओं की प्रवृति को रोकने हेतु जिला प्रशासन एवं एक्सन एड द्वारा मानसिक स्वास्थ्य विषय पर जिला स्तरीय हितभागी एवं परामर्शदाता प्रशिक्षण के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जीवन अनमोल है, धैर्य के साथ सकारात्मक सोच बनाए रखें। उन्होने कहा कि जिले में आत्महत्या की प्रवृति बढती जा रही है, इसके लिए वृहद जन जागरूकता की आवश्यकता है। यह समस्या बहुत बडी है, इसके लिए विभिन्न स्तरों पर काम करना होगा। जब तक आम आदमी इससे नहीं जुडे़गा तब तक यह जन आन्दोलन नहीं बन पाएगा। उन्होने कहा कि इसके लिए दिन प्रतिदिन इसके बारे में जागरूकता लाने के लिए गांव-गांव, ढाणी, परिवार सदस्यों में कोई अवसाद, मानसिक तनाव में है, तथा वह ऐसा काम कर सकता है, उसकी पहचान कर रोकथाम के लिए उपाय किये जा सकते है, नियमित निगरानी रखे तभी यह अभियान सफल होगा।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभियान के नोडल अधिकारी मोहनदान रतनू ने अभियान की प्रगति से अवगत कराते हुए कहा कि आत्महत्या घोर अपराध है, आत्महत्या की रोकथाम हेतु जन जन तक जागरूकता पहुंचानी होगी। उन्होने आत्महत्या के कारणों पर प्रकाश डालते हुए सभी के समग्र प्रयासों से लोगों की सोच में बदलाव की आवश्यकता जताई। उन्होने इसके लिए जन प्रतिनिधियों, प्रबुध नागरिकों, अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को आगे आने का आहवान किया।
कार्यशाला के दौरान अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान जोधपुर से आए डॉ नरेश नेभीनानी, डॉ अखिल दानिश, डॉ नवरत्न सुथार, डॉ तनू गुप्ता, डॉ ईशा कोर एवं बाड़मेर जिला चिकित्सालय के डॉ गिरीश भानिया, डॉ ओ पी डुडी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, एक्सन एड के राज्य समन्वयक सियोन सहित विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं एवं मिडिया के प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें। इस दौरान अनमोल जीवन पर एक लघु फिल्म का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी द्वारा किया गया।
-0-




गोवंश के संरक्षण एवं सवंर्धन को राज्य सरकार कृत संकल्प-जैन

 राजस्थान गो सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम का भव्य स्वागत-अभिनन्दन

बाड़मेर, 16 फरवरी। राजस्थान गोसेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार सदैव गौवंश के संरक्षण एवं सवंर्धन के लिए हर समय तत्पर है। उन्होेने कहा कि गोसेवा आयोग गोपालन विभाग के माध्यम से गौशालाओं को समृधिशाली बनाने में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने देगा।
  राज्य गोसेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद प्रथम बार बाड़मेर आगमन पर जैन का भव्य स्वागत ओर अभिनन्दन किया गया। जैन का जोधपुर से बाड़मेर आगमन पर जगह जगह स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जिला सीमा से लेकर डोली, अराबा, कल्याणपुर, सरवड़ी, चारलाई, पचपदरा, जसोल, नाकोड़ा, बालोतरा, आसोतरा, खेड़, बायतु में बड़ी संख्या में लोग जैन के स्वागत को तत्पर रहे।
    इस दौरान जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी गौ सेवा के मध्य नजर उन पर यह विश्वास जताया है, जिस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप राज्य में गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए आयोग सतत प्रयत्नशील रहेगा एवं अकाल के दौरान गोवंश को बचाने में कहीं भी धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
  इस मौके पर जैन ने कहा कि वर्तमान में अकाल के हालात में सरकार पशुधन के सरंक्षण को तत्पर हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं गोशाला संचलको से आहवान किया कि वे पंचायत समिति स्तर पर नन्दी गौशाला संचालन करने के लिए आगे आए। ताकि नन्दी गौशालाओं की स्वीकृति की जा सके। उन्होंने कहा कि पशुधन संरक्षण के लिए राज्य सरकार ने गौशालाओं में छोटे पशुधन के लिए 16 से बढ़ाकर 20 रुपये व बड़े पशुधन के लिए 32 से बढ़ाकर 40 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से अनुदान स्वीकृत किया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में गौशालाओं में छह माह से बढ़ाकर 9 माह तक अनुदान करने की प्रक्रिया राज्य स्तर पर प्रक्रियाधीन है।
गोसेवा आयोग अध्यक्ष ने कहा कि गौशाला संचालकों की मांग को देखते हुए सरकार ने अनुदान प्रक्रिया में सरलीकरण किया गया है, जिससे भी गौशाला संचालको को राहत मिली है।
  उन्होंने गौशाला संचालकों को विश्वास दिलाया कि उनके भूमि आवंटन के मामले में राज्य सरकार प्रशासन से सहयोग करवाकर उनका निस्तारण किया जाएगा। वहीं निरीक्षण के माध्यम से भी किसी प्रकार की तकलीफ नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा की नन्दी गौशालाओं के संचालन के लिए गौशाला शुरू करते ही नौ माह का अनुदान चालू कर दिया जाएगा। उन्हाने गोपालन विभाग की गोपालन विकास योजना का प्रचार प्रसार करने एवं इसका लाभ उठाने का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि इस योजना में गौशाला संचालक को टीन सेड निर्माण के लिए 10 लाख रूपये के अनुदान देने का प्रावधान है। इसके लिए गोपालन विभाग में गौशाला का रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
गोसेवा आयोग के अध्यक्ष ने गौशाला संचालकों को हर समय सहयोग देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने गौशाला संचालकों को गौमाता की सेवा पूर्ण ईमानदारी के साथ करने का आहवान किया एवं कहा कि वे बधाई के पात्र है कि वे गौधन संरक्षण के लिए कार्य कर रहे है। जैन ने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों के सहयोग के लिए सदैव कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अकाल की स्थिति में पूर्व में भी बहुतायत मात्रा में पशु शिविर एवं चारा डिपो खोलकर पशुधन का संरक्षण किया। वहीं गौशालाओं के माध्यम से भी पशुधन का संरक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि इस बार भी अनावृष्टि की स्थिति को देखते हुए सरकार हर स्तर पर पशुधन संरक्षण के लिए पूरा सहयोग करेगी एवं इसमें किसी प्रकार की धन की कमी नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि पूर्व के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने गोपालन विभाग का अलग से गठन कर गौशाला संचालकों को तोहफा दिया है। उन्होंने गौशाला संचालकों को विश्वास दिलाया कि उनकी हर स्तर पर गौ सेवा के लिए मदद की जाएगी।
  इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली ने भी जैन का स्वागत करते हुए उनकी गौसेवा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। जैन सभी जगह मन्दिरो में पूजा अर्चना की एवं गौशाला में गायों को अपने हाथों से गुड़ खिलाया।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...