गुरुवार, 24 नवंबर 2022

दुर्घटनाओं में कमी लाने को शहर में हेलमेट व सीटबेल्ट की अनिवार्यता

 सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

बाड़मेर, 24 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार ने गुरूवार सांय जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की समीक्षा कर शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम तथा प्रमुख दुर्घटना संभावित स्थानों ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उन्हे दुरूस्थ करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर पंवार ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों, मेगा हाइवे, राज्य राजमार्गो तथा प्रमुख सड़कों पर दुर्घटना संभावित स्थलों संकेत चिन्हों का प्रभावी प्रयोग किया जावे। इसके साथ सुधारात्मक उपायों के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रणनीति तैयार की जाए। उन्होंने शहरी यातायात को दुरूस्थ करने के लिए सड़क सुरक्षा योजना बनाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों के सर्विस रोड़ पर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में हेलमेट व सीटबेल्ट की अनिवार्यता को प्रभावी रूप से लागू किया जाए व ओवरलोड वाहनो एवं तेज स्पीड वाहन चालको तथा शहर में चल रहे काले रंग के शीशों वाले वाहनों पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़के जो राष्ट्रीय राजमार्गों के सम्पर्क में आती वहा संकेत चिन्ह का प्रयोग करने तथा बिजली की नीची हो रखी तारों को व्यवस्थित करवाने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की पालना में सड़क सुरक्षा समिति को प्रभावी बनाने के लिए नियमित रूप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रभावी उपाय किए जा रहे है। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा भगवान गहलोत, अधीक्षण अभियन्ता सानिवि संजीव जैन, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग दिग्विजयसिह समेत विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-0-





अल्पसंख्यकों एवं पिछड़े वर्ग के लिए विशेष प्रयास कर मुख्य धारा से जोड़े - लोक बन्धु

 पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा

बाडमेर, 24 नवम्बर। जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए चलाए जा रहे पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक गुरुवार सांय जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर बंधु ने बताया कि जिले में अल्पसंख्यकों की आबादी के अनुपात में उनकी सभी विकास योजनाओ में भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों में अल्पसंख्यक समुदाय को विशेष प्रयास कर मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने बताया कि उनके माध्यम से जिले में अल्प संख्यक के कल्याण के कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने के साथ साथ विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर समन्वय के द्वारा सभी योजनाओं के लाभार्थियों में अल्प संख्यकों की समुचित भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
    जिला कलेक्टर ने सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में लाभार्थियों के आंकडे निकाल कर उनमें अल्पसंख्यक समुदाय के लाभान्वितों के नामांकन को बढ़ाने के निर्देश दिए। पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा के पश्चात् उन्होने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को उनकी आबादी के अनुपात में स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में नामांकित करने, अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को प्राथमिकता से ऋण मुहैया कराने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
    उन्होने अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव में एकीकृत बाल विकास योजना व सेवाओं की समुचित उपलब्धता, विद्यालयी शिक्षा की उपलब्धता को सुधारना तथा उर्दू शिक्षण के लिए संसाधन व विकल्प सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
  जिला कलेक्टर ने अल्पसंख्यक समुदाय के मेघावी विद्यार्थियों के लिए पूर्व मेट्रिक, उत्तर मेट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति योजनाओं के लाभान्वितों के बारे में जानकारी लेते हुए उक्त योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिकाधिक अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे लाभान्वित हो सकें।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खां ने विभाग के कार्यकलापों की जानकारी दी। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...