मंगलवार, 29 जून 2021

जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक प्रशिक्षण के पश्चात ऋण वितरण सुनिश्चित करें - लोक बन्धु

 बाड़मेर, 29 जून। जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की जून तिमाही की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर महोदय श्री लोक बंधू की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे आरसेटी के प्रगति, लक्ष्य एवं वार्षिक कार्य योजना की चर्चा की गई | 

    इस मौके पर जिला कलेक्टर ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन, प्रोजेक्ट उन्नति, एवं गरीब कल्याण रोजगार योजना , स्वय सहायता समूह (राजीविका) एवं रास्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एन युएलएम्) के तहत ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाये एवं लक्ष्य की प्राप्ति की जाये जिससे सरकार की योजनाओ का लाभ सभी को मिल सके साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षनार्थियो को बन ऋण दिलाना सुनिश्चित करें  |

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहन दान रतनु ने बताया की श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन एवं प्रोजेक्ट उन्नति के तहत चयनित कार्मिको का पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से संगठित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाये |  श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रमो का आयोजन किया जाये जिससे स्थानीय लोगो को रिफाइनरी एवं इससे जुड़े उधोगो में रोजगार मिल सके |

सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक श्री तोशिफ अहमद ने बताया की भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करवाकर प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षनार्थियो को मुद्रा योजना के तहत बैंक ऋण दिलवाकर रोजगार से जोड़ा जाये | आरसेटी निदेशक महोदय श्री ब्रजेश कुमार द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया |

इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक अधिकारी गिरधारीलाल, जिला परियोजना प्रबंधक प्रह्लाद सिंह राजपुरोहित, सग्राम देवासी महाप्रबंधक DIC,  अमित सेन शाखा प्रबंधक SBI, गोतम पन्नू , नरेन्द्र शर्मा एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

-0-


एम्बुलेंस वाहनों में जीपीएस लगाने के लिए एक दिवसीय शिविर बुधवार 30 जून को

 व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस (जीपीएस) नहीं लगवाने वालें वाहनों पर लगेगा 5000 का जुर्माना

बाड़मेर, 29 जून। पंजीकृत एम्बुलेंस वाहनों में उसी के निर्माता द्वारा विशेष रूप से अनुमोदित एआईएसः140 मानका का व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस (जीपीएस) लगाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय में बुधवार 30 जून को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला परिवहन अधिकारी नितिन कुमार बोहरा ने बताया कि परिवहन आयुक्त एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव के आदेशानुसार सभी एम्बुलेंस वाहनों मे एआईएसः140 मानक का व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस (जीपीएस) लगाना अनिवार्य किया गया है। उन्होनें बताया कि जिन एम्बुलेंस वाहन स्वामियों ने उक्त जीपीएस नहीं लगाये है, वे आवश्यक रूप से इस शिविर में लगवाना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात सघन जांच अभियान चलाया जाकर एआईएसः140 मानक का व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस (जीपीएस) नहीं लगे एम्बुलेंस वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जाकर 5000 रूपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा।
-0-

मुख्यमंत्री सहायता कोष 15 दुर्घटनाओं के पीड़ितों को कुल 15 लाख की आर्थिक सहायता

 बाड़मेर, 29 जून। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 15 व्यक्तियों को कुल पन्द्रह लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र में पाबूमाली निवासी स्व. हाथीसिंह पुत्र शैतानसिंह राजपूत, बालासर निवासी स्व. मदन सिंह पुत्र गोकल सिंह राजपुरोहित, तहसील क्षेत्र पचपदरा में मेकाणियों की ढ़ाणी निवासी स्व. मोहन राम पुत्र मेहराराम प्रजापत, केसरपुरा नवोड़ाबेरा निवासी स्व. कमरूदीन पुत्र सचू खां मुसलमान सिंधी, निमड़ी का वास निवासी स्व. नरसिंहदास पु़त्र रेवाचन्द सिंधी, केसरपुरा नवोड़ाबेरा निवासी स्व. कमरूदीन पुत्र सचू खां मुसलमान सिंधी, तहसील क्षेत्र बाड़मेर अणदोणियों का तला निवासी स्व. चुतराराम पुत्र चीमाराम जाट, प्रेमसागर रावतसर निवासी स्व. नरपत गिरी पुत्र चेतन गिरी स्वामी, जूनी आटी निवासी स्व. गोपाराम पुत्र मोहन लाल मेघवाल, जोधसिंहपुरा राणीगांव निवासी स्व. छोटू सिंह पुत्र धन सिंह राजपूत, सिंधियों की ढ़ाणी सांजटा निवासी स्व. बरकत खां पुत्र अकबर खां मुसलमान, तहसील क्षेत्र सिवाना में सिवाना निवासी स्व. भरत कुमार पुत्र बालक चंद सुथार, तहसील क्षेत्र धोरीमन्ना में सुनारों व महाजनों का वास निवासी स्व. नेमीचंद पुत्र धनराज सोनी तथा तहसील क्षेत्र चौहटन में मीठडाऊ निवासी स्व. भलू राम पुत्र बिजला राम मेघवाल एवं स्व. श्रवण कुमार पुत्र लाडू राम मेघवाल की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवारजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
-0-

मुख्य सचिव ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

 सिवाना में अनार के प्रसंस्करण उद्योग पर फोकस

जिला कलक्टर लोक बंधु ने दी प्रगति की जानकारी
बाड़मेर, 29 जून। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वीसी के जरिए बैठक कर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ एवं कल्याणकारी कार्यक्रमो की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में इनकी प्रगति से अवगत कराया।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिले में कृषि के परंपरागत तरीके में बदलाव आ रहा है तथा यहां उन्नत तरीके से कृषि की जा रही है। जिले में खरीफ की फसल के अलावा सिंचित क्षेत्रों में रबी की फसल के रूप में जीरा एवं इसबगोल का पर्याप्त उत्पादन हो रहा है। उन्होंने बताया कि सिवाना में अनार एवं अंजीर का भी उत्पादन किया जा रहा है, ऐसे में इस क्षेत्र में अनार के प्रसंस्करण उद्योग की संभावना तलाश की जा रही है तथा शीघ्र ही इस पर विस्तृत कार्य योजना बनाकर कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने जिले में जीरे के प्रसंस्करण उद्योग के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान जल जीवन मिशन, घर घर औषधि योजना, कृषि एवं पशुपालन, सहकारिता तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान उप वनसरंक्षक संजय प्रकाश भादु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, अधीक्षण अभियंता सुरेश जैन, भरत सिंह जाखड़, अजय माथुर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करने पर 145 लोगों पर जुर्माना

 बाड़मेर, 29 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार 28 जून को जिले में 145 व्यक्तियों से कुल 26,200 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 108 व्यक्तियों से 18,100 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, बायतु में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, सेड़वा में 4 व्यक्तियों से 400 रूपये, शिव में 3 व्यक्तियों से 300 रूपये तथा बालोतरा में 26 व्यक्तियों से 7000 रूपयेे को मिलाकर कुल 145 व्यक्तियों से 26,200 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में सोमवार तक 83,675 व्यक्तियों से 1,40,73,576 रूपये की वसूली की जा चुकी है।
-0-

कम्युनिटी सैनेटाइजेशन एवं एक्शन पर आमुखीकरण एक जुलाई को

 बाड़मेर, 29 जून। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु कोविड बचाव- अनुकूल व्यवहार पर कम्युनिटी सैनेटाइजेशन एवं कम्प्युनिटी एक्शन पर गुरूवार एक जुलाई को दोपहर 2.30 से 4.00 बजे तक वीसी के माध्यम से आमुखीकरण का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि इस प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग के अलावा पंचायतीराज, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, नरेगा, शिक्षा विभाग के विभिन्न स्तरीय कार्मिकों का आमुखीकरण किया जाएगा। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्मिकों की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है।
-0-

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश

 हर रविवार तीस मिनट मलेरिया, डेगू पर वार अभियान चलाया जाएगा

बाड़मेर, 29 जून। जिला कलक्टर लोकबन्धु ने वर्षा के मौसम के मद्देनजर मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग एवं विभागीय अधिकारियों को मच्छरों के प्रजनन स्थलों को समाप्त करने हेतु आमजन में जागरूकता लाने सहित प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर लोकबन्धु ने बताया कि मलेरिया, डेगू की रोकथाम हेतु जनसमुदाय की भागीदारी आवश्यक है। उन्होने बताया कि एडीज का लार्वा साफ पानी के छोटे-छोटे पात्रों में पनपता है, अगर प्रत्येक घर में इन पात्रों को साप्ताहिक रूप से साफ कर लिया जावे तो मलेरिया, डेगू एवं चिकनगुनिया की प्रभावी रोकथाम की जा सकती है।
हर रविवार 30 मिनट मलेरिया, डेगू पर वार
जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आमजन में जागरूकता के संबंध में इसी माह से एक अभियान ‘‘ हर रविवार 30 मिनट मलेरिया, डेगू पर वार ‘‘ चलाने के निर्देश दिए है। जिसमें प्रत्येक रविवार को सुबह 8 से 8.30 बजे तक परिवार के सदस्य घर में गमले, गमले की ट्रे, परिण्डे, कूलर, फ्रीज की ट्रे, पानी की टंकी इत्यादि को खाली कर, साफ कर एवं सुखाने के बाद उपयोग में ले ताकि मच्छरों के अण्डें एवं लार्वा को नष्ट किया जा सकें। इसके अतिरिक्त छत पर रखे पुराने टायर, मटके, कबाड़ इत्यादि को नष्ट किया जाए जिससे बरसात का पानी इनमें इकट्ठा ना हो।
उन्होने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए समस्त विभागीय अधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार में स्थित राजकीय एवं निजी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक शुक्रवार को सफाई के संबंध में शपथ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होने उक्त अभियान के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कर मौसमी बीमारियों की रोकथाम की गतिविधियां करवाने के निर्देश दिए।
-0-

घर-घर औषधी योजना उपखण्ड स्तरीय पौध वितरण समितियों का गठन

 बाड़मेर, 29 जून। घर-घर औषधी योजना का शुभारंभ जुलाई माह में वन महोत्सव आयोजित कर किया जाएगा। योजना के तहत सभी परिवारों को आगामी 5 वर्षो में 3 बार तुलसी, अश्वगंधी, गिलोय एवं काल मेघ के दो-दो पौधों के अनुसार कुल 24 पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।

जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा आदेश जारी कर योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय पौध वितरण समितियों का गठन किया गया है। समिति में तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद (शहरी क्षेत्रों के लिए), बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्यालय का वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक एवं सहायक कृषि अधिकारी सदस्य होंगे तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।
उन्होनें बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त किसी अन्य विभाग एवं स्वयं सेवी संस्थान के प्रतिनिधि को भी उपखण्ड अधिकारी द्वारा समिति में सम्मिलित किया जा सकेगा। उक्त समिति योजना से प्रतिवर्ष लाभान्वित किये जाने वाली ग्राम पंचायतों एवं परिवारों का चयन करेगी एवं पौध वितरण की वन विभाग की निकटतम नर्सरी से सुनिश्चित करेगी। उन्होनें बताया कि समिति द्वारा योजना के बारे में समुचित प्रसार-प्रसार किया जावेगा एवं योजना के लाभों की जानकारी आमजन को दी जावेगी। समिति उक्त पौध वितरण कार्यक्रम की प्रति सप्ताह समीक्षा करेगी एवं पौध विरतण की सूचना का रिकॉर्ड संधारित करेगी।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...