बुधवार, 28 नवंबर 2018

बायतु में मुखर हुई मतदान जागरूकता की बात

बाड़मेर, 28 नवम्बर। बायतू विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिला निर्वाचन विभाग द्वारा साँप-सीढ़ी के रोचक खेल का आयोजन किया गया। इस खेल- खेल के जरिये उपस्थित मतदाताओं को मतदान के नियमों को बारीकी से समझाया और मतदान के दिन मत देने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान विकास अधिकारी अमित चौधरी ने खेल के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और निर्वाचन विभाग द्वारा करवाये जा रहे इस नवाचार कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने समस्त मतदाताओं को मतदान अवश्य करने के लिए आह्वान किया। साँप सीढ़ी के इस खेल के दौरान विकास अधिकारी अमित चौधरी ने कहा कि सांप सीढ़ी के इस खेल के जरिए सहजता और रोचकता के साथ मतदान जागरुकता का संदेश दिया जा रहा है। इसके तहत जमीन पर सांप सीढी के खेल के जरिये युवाओं में मतदान के प्रति जागरुकता फैलाई जा रही है। इस पहल का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस दौरान जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग के आईईसी कंसल्टेंट अशोकसिंह राजपुरोहित ने खेल के नियमों को समझाते हुए मतदान करने को लेकर अधिक से लोगों को प्रेरित करने की बात कही। बाड़मेर निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित इस खेल खेल से जागरूकता के आयोजन में लोगांे को रोचक तरीके से स्वीप गतिविधियों और आदर्श आचार सहिंता के बारे में बताया गया। आयोजन में महिला एवं पुरुष दो वर्गों में प्रतियोगिता करवाई। प्रतियोगिता में पहले नम्बर पर बरकत कुमार, कमला और द्वारका प्रसाद अपनी जगह बनाई वही दूसरे स्थान पर मूली और रतनाराम रहे। आयोजन में महिमा चौधरी और हर्षिता व्यास निर्णायक थे।



रंगोली बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश


बाड़मेर, 28 नवंबर। सरगम सप्ताह के तहत बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मतदाता जागरूकता के लिए विवेकानन्द सर्किल के पास रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी कैलाश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






होमगार्डो को चुनाव ड्युटी के लिए उपस्थित होने के निर्देश


                बाड़मेर, 28 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए समस्त होमगार्डो को ड्यूटी के लिए पुलिस लाईन ग्राउण्ड बाड़मेर में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है।
                होमगार्ड कमान्डेन्ट रवि व्यास ने बताया कि गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर व उप केन्द्र बालोतरा के समस्त गृह रक्षा स्वयं सेवको को आगामी विधानसभा चुनाव 2018 ड्यूटी के लिए पुलिस लाईन ग्राउण्ड बाड़मेर में 2 दिसम्बर प्रातः 8 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिये गए है।

”सरगम सप्ताह-लोकतंत्र की सरगम” के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन


        बाड़मेर, 28 नवंबर। निर्वाचन विभाग राजस्थान सरकार निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत ’’सरगम सप्ताह-लोकतंत्र की सरगम’’ में बुधवार 28 नवम्बर को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 9.30 बजे ड्रीमलैण्ड स्कूल रामदेव टांका बालकनाथ की कुटिया के पास, नगर परिषद् क्षेत्र बालोतरा के वार्ड नबंर 1 में आयोजित किया गया। स्कूल के बालक बालिकाऐं, महिलाऐ हरे रंग की डैªस पहनकर आये। नगर परिषद् बालोतरा के समस्त वार्डो की महिलाओ ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जयश्री, संतोष द्वितीय स्थान निर्मला, हेमा जांगिड़ तथा तृतीय स्थान प सोनू, वर्षा आये प्रतिभागीयों को पुरस्कार की व्यवस्था ड्रीमलैण्ड स्कूल प्रबंधक पारस जांगिड़, रतनलाल जांगिड़ की तरफ से की गई। पुरस्कार वितरण स्वीप प्रभारी डॉ रामेश्वरी चौधरी एवं पारसमल चौहान ने कर महिला प्रतिभागीयों को मतदान दिवस पर मतदान देने को प्रोत्साहित कर संकल्प दिलवाया। महिलाओं ने भी अपने विचार रखे जिसमें कविता ने कहा कि जैसे त्योहार दिपावली एवं होली को मनाया जाता है उसी प्रकार मतदान दिवस को मनाये। रंगोली कार्यक्रम में मतदाताओं द्वारा कर ’’7 दिसम्बर को वोट देने जायेगे’’ एवं  ’’म्हारो वोट-म्हारो हक’’ संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान अयोध्यादेवी अध्यक्ष तेरा पंथ महिला मण्डल, निर्मला जांगिड़, सोनू जांगिड़, गोमती, प्रियंका, सोनी, मीरा,तथा महिलाऐं पुष्पादेवी, कविता देवी, सारोदेवी, अनिता, राधादेवी, सुशीला सोनी, ममतादेवी, रोनिका देवी, रेखा देवी, भजनीदेवी, भजनीदेवी, झमकूदेवी, सोनूदेवी, सुखीदेवी, अनुराधा, निर्मला, कंकुेदवी, हआदेवी, डिम्पल, वर्षा, उपस्थित रही। कार्यक्रम के अन्त में अब्दूल हमीद के निर्देशन में हरे पौधो का वृक्षारोपण करवाया गया।

नवाचारों के जरिए मतदान के प्रति माहौल बनाने के निर्देश


बाड़मेर, 28 नवंबर। विधानसभा चुनाव में नवाचारों के जरिए मतदान के प्रति उत्साही माहौल बनाया जाए। सभी अधिकारी ग्राउंड लेवल पर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हरसंभव प्रयास करें, ताकि 7 दिसंबर को अधिकाधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोगाराम ने बुधवार को स्वीप कार्यक्रमों की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए समीक्षा करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर जिलों में स्वीप कार्यक्रमों और 25 नंवबर से 1 दिसंबर तक चल रहे सरगम सप्ताह के माध्यम से विभिन्न आयोजन और नवाचार करते हुए आमजन में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है। सभी जिलों में दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर्स की व्यवस्था कर ली गई है। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो-दो स्काउट गाइड कैडेट्स को भी नियोजित करने की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर चार पोस्टर चिपकाकर मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया और मतदान से जुड़ी जानकारियों के बारे में बताया जाएगा। पहले पोस्टर में सभी उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिन्हों को दर्शाया जाएगा। वहीं दूसरे पोस्टर के जरिए ईवीएम-वीवीपैट के जरिए कैसे करें मतदान प्रक्रिया को चित्रों के माध्यम से समझाया जाएगा। तीसरे पोस्टर में मतदान केंद्र पर क्या करें और क्या करें संबंधी गाइड लाइंस होंगी तो चौथे पोस्टर में मतदान के लिए मतदाता पर्ची के अलावा काम में आने वाले वैकल्पिक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जरिए मतदान करने संबंधी जानकारी बताई जाएगी।
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक ने बताया कि प्रदेश के सभी 4 करोड़ 76 लाख से ज्यादा मतदाताओं तक 2 दिसंबर तक मतदाता पर्ची पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में मतदाता पर्ची का अच्छा रेस्पॉन्स मिला था। इसी तरह 72 हजार से ज्यादा दृष्टिबाधित मतदाताओं को भी ब्रेलयुक्त वोटर स्लिप का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रत्येक घर में मतदाता सहायता पुस्तिका भी बांटी जाएगी। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने अपने जिलों में स्थानीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...