बुधवार, 17 मार्च 2021

जिले में गुरूवार को नहीं होगा कोविड टीकाकरण, बुधवार को 11550 को लगा मंगल टीका

बाड़मेर, 17 मार्च। जिले में गुरुवार को कोविड-19 के टीके नहीं लगेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि गुरुवार को चिकित्सा संस्थानों पर मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन किया जाता है, इसी कारण गुरुवार को कोविड टीकाकरण नहीं किया जायेगा।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया कि बुधवार को चयनित 119 साईट पर कुल 11550 लोगों को कोविड-19 का मंगल टीका लगाया गया। जिसमे 2975 नागरिकों, 53 हेल्थ केयर वर्कर एवं 100 फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम खुराक लगाईं गई। साथ ही 28 हेल्थ केयर वर्कर एवं 8394 फ्रंट लाइन वर्कर को द्वितीय खुराक लगाईं गई। बुधवार को सर्वाधिक 728 टीके जिला अस्पताल बाड़मेर में एवं 691 टीके धोरीमन्ना के अस्पताल में लगे।

-0-


कोरोना काल में टेली-कंसलटिंग सेवा बनी वरदान, घर बैठे ले रहे स्वास्थ्य लाभ

मोबाइल एप के जरिए आमजन घर बैठे ले सकते हैं निरूशुल्क चिकित्सा परामर्श, करवाना होगा ऑनलाइन पंजीयन
बाड़मेर, 17 मार्च । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के ई-संजीवनी एप के जरिए आमजन कोविड-19 के दौरान घर बैठे ऑनलाइन चिकित्सकीय परामर्श ले रहे हैं। इस एप से कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेते हुए घर बैठे गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवाएं निरूशुल्क प्राप्त कर सकता है। इससे आमजन कोरोना संबंधी नियमों की पालना भी कर रहे हैं और भीड़ में नहीं जाना पड़ रहा। जिले में पिछले कुछ महीनों में अनेक लोगों ने इस सेवा का लाभ लिया है। विभाग ने पुनरू अपील जारी की है कि बाड़मेर जिलावासी अधिकाधिक इस सेवा का लाभ लें।
सीएमएचओ डॉ. बी एल विश्नोई ने बताया कि प्रदेशवासियों के लिए सरकार ने एप के माध्यम से ऑनलाइन टेली-कन्सल्टेशन सेवा शुरू की है। कोई भी व्यक्ति सोमवार से शनिवार सुबह नौ बजे से अपरान्ह तीन बजे तक सामान्य बीमारियों के लिए टेली कंसलटेंसी सेवाएं प्राप्त कर सकता है। इसके लिए राज्य के विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया है जो एप के माध्यम से सेवाएं दे रहे हैं। सीओआईईसी उमेदा राम ने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले गूगल एप से ई-संजीवनी एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपना मोबाइल नम्बर ओटीपी के माध्यम से सत्यापित कर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए नाम, पता, जेंडर व आयु आदि सूचना दर्ज करनी होगी और यदि चाहें तो अपनी पिछली पर्ची भी अपलोड करें। एप पर दी गई जानकारी अनुसार पेशेंट आईडी और टोकन नंबर मरीज के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भेज दिए जाएंगे। मरीज अपने मोबाइल नम्बर या पेशेंट आईडी या टोकन नंबर डालकर सिस्टम में लॉग-इन करें। मरीज अपने बारी का इन्तजार करें और टोकन नम्बर आने पर ऑनलाइन चिकित्सक से परामर्श प्राप्त करे। परामर्श के दौरान आप संबंधित चिकित्सक को परेशानी, बीमारी, लक्षण आदि के बारे में बताएं ताकि चिकित्सक आपको दवाएं, सावधानी व परहेज आदि बता सकें। टेली-कन्सल्टेशन पूर्ण होने पर ई प्रिस्क्रिप्शन प्राप्त करें। इसके जरिए आप निकटतम सरकारी डीडीसी अथवा किसी भी मेडिकल स्टोर से दवा प्राप्त कर सकेंगे। जरूरत होने पर आप फॉलोअप परामर्श कर सकते हैं।
-0-




टीकाकरण कार्य में उदासीनता बरतने पर बीसीएमएचओ एवं चिकित्सक को आरोप पत्र

बाड़मेर, 17 मार्च। कोरोना टीकाकरण कार्य में उदासीनता बरतने पर ब्लॉक सीएमएचओं धोरीमन्ना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीफे की बावड़ी के चिकित्सक को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे टीकाकरण कार्य में किसी प्रकार की उदासीनता बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होने बताया कि उक्त कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर धोरीमन्ना ब्लॉक सीएमएचओं डॉ. तेजपालसिंह एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीफे की बावड़ी के चिकित्सक राकेश कुमावत को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए है। उन्होनें समस्त कार्मिकों को गंभीरता के साथ सक्रिय रहते हुए पात्र व्यक्तियों के टीकाकरण का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए है।
-0-

पेंशन प्रकरणों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक 23 को

बाड़मेर, 17 मार्च। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 23 मार्च को सायं 4 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

लेखा अनुभाग के प्रभारी अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों तथा 30 जून, 2021 तक सेवा निवृत होने वाले कार्मिकों की सूचनाएं 20 मार्च तक mail ID acctsdm@gmail.com पर भिजवाने तथा निर्धारित तिथी को बैठक में उपस्थित होने को कहा है।
-0-

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में अतिथि प्रवक्ता हेतु आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 17 मार्च। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर में अतिथि प्रवक्ता फिजिक्स एवं गठित हेतु मानदेय अनुसार अध्यापक के लिए 22 मार्च तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि अतिथि प्रवक्ता के लिए एम.एस.सी. फिजिक्स/गठित प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण पात्र अभ्यर्थी 22 मार्च को प्रातः 11 बजे तक अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में उपस्थित हो सकते है। उन्होने बताया कि चयनित अतिथि प्रवक्ता को 250 रूपये प्रतिघण्टे की दर से मानदेय दिया जाएगा।
-0-

लाइसेन्स की शर्तो का उल्लंघन एवं अनियमितताएं पाये जाने पर तीन औषधि विक्रेताओं के औषधि अनुज्ञापत्र निलम्बित

बाडमेर, 17 मार्च। औषधि नियन्त्रक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए जाने, औषधि क्रय बिल प्रस्तुत नहीं करने, श्यडूल एच 1 का रजिस्टर मांगने पर प्रस्तुत नहीं करने, औषधि विक्रय बिल जारी नहीं करने सहित विभिन्न अनियमितताएं तथा लाइसेन्स की शर्तो का उल्लंघन पाए जाने पर जिले के तीन औषधि विक्रेताओं के औषधि अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए है।

औषधि अनुज्ञापन अधिकारी एवं सहायक औषधि नियन्त्रक मनीष गुप्ता ने बताया कि जिले में विभिन्न औषधि नियंत्रण अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान फर्म द्वारा रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए जाने, औषधि क्रय बिल प्रस्तुत नहीं करने, श्यडूल एच 1 का रजिस्टर मांगने पर प्रस्तुत नहीं करने, औषधि विक्रय बिल जारी नहीं करने सहित विभिन्न अनियमितताएं तथा लाइसेन्स की शर्तो का उल्लंघन पाए जाने पर मैसर्स खेतेश्वर मेडिकल एण्ड प्रोविजन स्टोर मुख्य बाजार गांव डोली राजगुरा तहसील पचपदरा को जारी औषधि अनुज्ञा पत्र 19 मार्च से 29 मार्च तक, मैसर्स हिमालया मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर दुकान नं0 2 सेवा सदन सरकारी अस्पताल के पास बाडमेर को जारी औषधि अनुज्ञा पत्र 15 मार्च से 24 मार्च तक तथा मैसर्स श्री माया महादेव मेडिकल स्टोर साता चौराहा गांव साता तहसील चौहटन को जारी औषधि अनुज्ञा पत्र को 17 मार्च से 28 मार्च तक की अवधि के लिये निलम्बित किया गया है।
-0-

जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक 25 को

बाड़मेर, 17 मार्च। जिले में आयोजित होने वाले मेलों के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के क्रम मे जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अण्यक्षता में 25 मार्च को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा समर कंटीजेंसी प्लान की प्रभावी क्रियान्विति होगी

बाड़मेर, 17 मार्च। जिले में गर्मियों के मौसम के दौरान पर्याप्त एवं नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए समर कंटीन्जेसी प्लान की प्रभावी क्रियान्वित की जाएगी तथा इसके सभी कार्य नियत समय में पूरे किए जाएंगे। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने इसके लिए जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग को पाबंद किया है।

जिले में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान बुधवार को जिला कलक्टर ने आगामी गर्मी की सीजन एवं नहर बंदी के मध्यनजर पीएचईडी विभाग को युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समर कंटीजेंसी के अंतर्गत प्रस्तावित 50 लाख रुपए के कार्य निर्धारित समय सीमा में हर हाल में पूर्ण किए जाएं ताकि इनका वास्तविक रुप से लाभ मिल सके। उन्होंने हैंडपंप मरम्मत के लिए अभियान चलाने को कहा एवं 40 नए हैंडपंपों एवं 28 नए ट्यूबवेल खुदाई का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने डिस्कॉम को पेयजल स्रोतों पर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने तथा नए विकसित स्रोतों पर त्वरित गति से विद्युत कनेक्शन मुहैया कराने को कहा।
  इस मौके पर जिले में राजस्थान सम्पर्क पोटर्ल पर दर्ज शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए कलक्टर ने सभी विभागों को मुस्तेदी से कार्य करने की हिदायत दी है। जिला कलक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लिया।
  इस मौके पर जिला कलक्टर ने कोरोना के टीकाकरण की भी समीक्षा की तथा 31 मार्च तक बुजुर्गों एवं रोगियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए। उन्होंने नगर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने को भी कहा।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने सम्पर्क के बकाया प्रकरणों एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
-0-





कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप होगा तिलवाड़ा पशु मेला

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में मेले की प्रबंध समिति की बैठक

बाड़मेर, 17 मार्च। जिले का प्रसिद्ध मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा 7 अप्रैल से आरंभ होगा। मेले के दौरान कोरोना गाइडलाइन की अनिवार्य रूप से पालना की जाएगी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बुधवार को मेले की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।
  इस अवसर पर जिला कलक्टर ने बताया कि वर्तमान में कोरोना की परिस्थितियों के मद्देनजर भारत सरकार की गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालना करवाई जाएगी। मेले के दौरान मास्क पहनना तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत छह राज्यों से आने वाले सभी पशुपालकों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य रूप से साथ में लानी होगी। उन्होंने कहा कि मेले के सभी प्रवेश स्थलों पर चैक पोस्ट स्थापित कर अन्य राज्यों से आने वाले पशुपालकों की जांच की जाए एवं आवश्यकता होने पर मौके पर ही सैम्पल लिए जाएं।
    जिला कलक्टर ने बताया कि मेले का आगाज 7 अप्रैल से विधिवत रूप से झंडारोहण के साथ होगा। उन्होंने बताया कि शुरुआत में मेला 10 दिन के लिए चलाया जाए, बाद में यदि पशुपालकों की मांग एवं पशुओं की आवक के मद्देनजर आवश्यकता होने पर इसे 5 दिन के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।
  इस मौके पर जिला कलक्टर ने तिलवाड़ा पशु मेले में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने मेला अवधि के दौरान सफाई, पानी, बिजली, चारा एवं यातायात व्यवस्थाओ के साथ पशुपालकों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने तिलवाड़ा पशु मेले में पशुओं की संभावित आवक एवं क्रय विक्रय, पेयजल एवं परिवहन समेत पशु चिकित्सा इंतजामों की विस्तार के साथ जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि मेला अवधि के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाया जाए। उन्होने मेले के दौरान पशुओं के लिए चारे, पानी एवं यात्रियों के लिए भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बालोतरा उपखंड अधिकारी को मेला मैदान की साफ सफाई, झांडियों की कटाई, पशु खेलियों की मरम्मत, मैदान लेवलिंग, पशु चिकित्सा, पेयजल सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होने दुकानों के ले-आउट में सोशल डिस्टेंश के निर्देश देते हुए क्लस्टर के रूप में दुकाने लगाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता को मेला मैदान पर बिजली के ढीले तार दुरस्त करवाने एवं विद्युत पोल के सपोर्ट लगाने के निर्देश दिए।
उन्होने मेले के लिए अतिरिक्त बसें लगाने, मोबाईल एटीएम तैनात करने को कहा। पशुपालकों की सुविधा के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने मेला अवधि के दौरान तिलवाड़ा में इंदिरा रसोई खोलने के भी निर्देश दिए। वही बड़ी संख्या में पशुओं की आवक के मध्य नजर तिलवाड़ा में अस्थाई रूप से मेला अवधि के दौरान पशु शिविर या चारों डिपो के संचालन की हिदायत दी।
उन्होने मेलार्थियों के प्रेरणा स्वरूप कृषि, पशुपालन, साक्षरता, परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा विभाग से संबंधित सास्कृतिक कार्यक्रम के निर्देश दिए। जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि वाहनों में निर्धारित क्षमता में ही पशुओं का परिवहन सुनिश्चित किया जाए तथा निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही पशुओं की रवानगी की जाए। इससे पूर्व पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. चक्रधारी गौतम ने मेले के लिए दुकानो की नीलामी, चौकियों की स्थापना, झंडारोहण, पशु प्रतियोगिता, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, सफेद चिटठी, पुरस्कार आदि की जानकारी दी।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखंड अधिकारी बालोतरा नरेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल. बिश्नोई, लेखाधिकारी जियाराम चौधरी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...