मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक 16 को


                बाड़मेर, 10 दिसम्बर। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में 16 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होगी।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक 12 को


                बाड़मेर, 10 दिसम्बर। बाड़मेर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान श्रीमती पुष्पादेवी चौधरी की अध्यक्षता में 12 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।
                विकास अधिकारी कैलाश चौधरी ने बताया कि पंचायत समिति सभागार में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अपग्रेडेशन हेतु डीआरआरपी, कन्डीडेट रोड एवं सीयूसीपीएल के प्रस्तावों पर विचार विमर्श एवं अनुमोदन, पेयजल, विद्युत तथा पंचायतीराज को हस्तान्तरित विभागों के कार्यो की समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यक्रमांे केे संबंध मंे समीक्षा बैठक गुरूवार को


                बाड़मेर, 10 दिसंबर। वर्तमान राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे आयोजित होने वालेे कार्यक्रमांे के संबंध मंे समीक्षा बैठक गुरूवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे आयोजित होगी।
                जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि इस दौरान राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की अब तक की तैयारियांे की समीक्षा करने के साथ विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को उनको सौंपे गए कार्याें की प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 12 को


                बाड़मेर, 10 दिसम्बर। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन गुरूवार 12 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा। 
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

विधिक जागरूकता अभियान के तहत मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


                बाडमेर, 10 दिसम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा के निर्देशानुसार मंगलवार प्रातः अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं01), बाड़मेर सुशील कुमार जैन के तत्वाधान में मोबाईल वैन को न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय बाड़मेर सुश्री सोनल पुरोहित द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर न्यायिक पीठासीन अधिकारीगण न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बाड़मेर सुनील रणवाह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकुमार चौहान, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ शंकर शर्मा, अति. सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सं01 बाड़मेर राजेन्द्र सिंह चारण भी उपस्थित रहे।
                तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं.01), बाड़मेर सुशील कुमार जैन ने बताया कि मोबाइल वैन 10 से 16 दिसम्बर तक ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह की रोकथाम तथा नालसा एवं रालसा द्वारा जारी जनकल्याणकारी योजनाओं एवं 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित विेधिक जागरूक कार्यक्रम आयोजित कर गाँव-गाँव तक जागरूकता बढ़ाई जायेगी। इस दौरान प्रोजेक्टर स्क्रीन द्वारा विधिक सेवा से संबंधित जानकारी एवं जागरूकता का सचल प्रदर्शन तथा विधिक जागरूकता संबंधित प्रकाशित साम्रगी का आमजन में वितरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि मोबाईल वैन 11 दिसम्बर को कगाऊ, कपूरड़ी, कवास, उत्तरलाई, खरीयातला, 12 को बायतु भीमजी, बायतु भोपजी, बायतु चिमनजी, बायतु पनजी, बाटाडू, भीमड़ा, 13 को बाड़मेर स्थानीय क्षेत्र तथा 16 दिसम्बर को शिव, आंकली, जूनेजी की बस्ती, आरंग, भीयाड़, बलाई, गांवों में पहुँचकर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जायेगा तथा आमजन को निःशुल्क कानून की जानकारी दी जाकर इनसे संबंधित पैम्पलेट्स का वितरण किया जायेगा।

विद्यार्थियों में लघु उद्योगों की जागरूकता के लिए निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित


                बाडमेर, 10 दिसम्बर। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय जयपुर द्वारा विद्यार्थियों में उद्यमियता विकास तथा जिले की कला एवं क्राफ्ट को बढ़ावा देने के लिए जिले के समस्त कक्षा 9 से 12 वीं के विद्यार्थियों से निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।
                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी ने बताया कि आवेदन पत्र सीधे ही निदेशक एमएसएमई विकास संस्थान भारत सरकार 22 गोदाम औद्योगिक सम्पदा जयपुर को प्रेषित किए जाने है। उन्होने बताया कि निबन्ध प्रतियोगिता जिले में लघु उद्योग (एमएसएमई) की संभावना विषय पर तथा चित्रकला प्रतियोगिता जिले की कला एवं क्राफ्ट विषय पर होगी। प्रतियोगिता हेतु प्रथम पुरस्कार 10000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 7500 रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 5000 रूपये निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता की दिनांक एवं स्थान के संबंध में आवेदन पत्र प्राप्त होने के पश्चात् पत्र अथवा फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के नोडल अधिकारी सहायक निदेशक मधुकर शर्मा मोबाइल नम्बर 9950696639 से सम्पर्क किया जा सकता है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...