बुधवार, 1 मार्च 2023

पंचायत स्तरीय जन सुनवाई 02 मार्च को

शून्य परिवाद वाली पंचायतों में होगा दुबारा आयोजन
बाड़मेर, 01 मार्च। आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु राज्य सरकार के त्रिस्तरीय जन सुनवाई के निर्देशों के मद्देनजर इस माह के प्रथम गुरूवार, 02 मार्च को सम्पूर्ण जिले में ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आमजन अपनी परिवेदनाएं संबंधित ग्राम पंचायत पर 02 मार्च, गुरुवार को आयोजित होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में प्रस्तुत कर त्वरित निस्तारण करवा सकते है। उक्त जन सुनवाई में स्थानीय जन प्रतिनिधिगण अधिकाधिक संख्या में आमन्त्रित है।
    जिला कलेक्टर ने पंचायत स्तरीय जनसुनवाई वास्तविक रुप में आयोजित करने एवं इसमें पंचायत मुख्यालय पर सभी संबंधित विभागों के पंचायत स्तरीय कार्मिकों को मौजूद रहकर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जीरो परिवाद वाली पंचायतों पर विशेष नजर रहेगी एवं यहां दोबारा जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। उन्होंने संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के निरीक्षण के भी निर्देश दिए हैं।
-0-

 

2004 से पूर्व कार्मिकों के स्वीकृत भवन निर्माण व मरम्मत अग्रिम अदेय प्रमाण पत्र सात दिवस में कोषालय में जमा करने के निर्देश

बाड़मेर, 01 मार्च। वित्त विभाग एवं निदेशालय कोष एवं लेखा, राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार 01 अप्रैल, 2004 से पूर्व के जिन कार्मिकों को भवन निर्माण एवं मरम्मत हेतु अग्रिम ऋण प्रदान किये गये थे उन समस्त लम्बित प्रकरणों में बकाया राशि वसूल कर अदेय प्रमाण पत्र जारी किया जाना है।

जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी अपने अधीन समस्त कार्मिकों की सेवा पुस्तिका की जांच कर यह सुनिश्चित करें कि जिनकी सेवा पुस्तिका में भवन निर्माण एवं मरम्मत ऋण का इन्द्राज है किन्तु अदेय प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है, इससे संबंधित पूर्ण सूचना सात दिवस में कोषालय को उपलब्ध करवाये साथ ही ऐसे प्रकरण में जनलेखा समिति द्वारा साक्ष्य लिया जाना है, इसलिए इसे सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए इस संबंध में अधीनस्थ कार्मिकों को भी सूचना उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित करें ताकि अदेय प्रमाण पत्र जारी करने की कार्यवाही कोषालय स्तर से की जा सकें।
-0-

दिव्यांगजनों के हर कदम पर साथ खड़ी है राज्य सरकार - शर्मा

 ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’

बाड़मेर, 01 मार्च। विशेष योग्यजन ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विशेष योग्यजन के आयुक्त उमाशंकर शर्मा की अध्यक्षता रामसर, गडरारोड़ व शिव में हुआ। कार्यक्रम में दिव्यांग महिलाओं एवं पुरुषों को दिव्यांग उपकरण व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल एवं कान की मशीन का वितरण किया गया।
  इस मौके पर विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को कई बार छोटी-छोटी समस्याओं से जूझना पड़ता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की प्रेरणा राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा द्वारा ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ के अंतर्गत बुधवार को पंचायत समिति परिसर रामसर, गडरारोड़ व शिव में आयोजित विशेष योग्यजन शिविर मंें विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा खुद चलकर दिव्यांगजनों की कुर्सी तक पहुंचे और उनकी हर समस्या को पूरी तरह संवेदनशीलता के साथ सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शीघ्र निस्तारण करवाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से विशेष योग्यजनों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें साथ ही उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जावें।
विशेष योग्यजन आयुक्त ने व्हीलचेयर, वैशाखी, ट्राई साईकिल एवं श्रवण यंत्रों का किया वितरण
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि रामसर, गडरारोड़ एवं शिव में विशेष योग्यजन के लिए आयोजित किए शिविर में विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा की उपस्थिति में ट्राई साइकिल, विल चेयर, कान की मशीन सहित विभिन्न उपकरण का वितरण किया गया। जिसके बाद दिव्यांगों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए खुशी जताई। जनसुनवाई के दौरान 6 व्हीलचेयर, 6 ट्राई साईकिल, 5 श्रवण यंत्र व 4 बैशाखी का वितरण कर मौके पर ही विशेष योग्यजन को लाभांवित किया।
ये रहे उपस्थित
रामसर में आयोजित जनसुनवाई के दौरान पंचायत समिति रामसर की प्रधान वरजूदेवी, उपप्रधान दायम खां, समाजसेवी लाखाराम, तहसीलदार हमीराराम, नायाब तहसीलदार दाऊराम, विकास अधिकारी गौरव विश्नोई एवं गडरारोड़ जनसुनवाई में समाजसेवी रोशन खां, देताणी सरपंच मखनाराम, झणकली सरपंच कैलाशदान, विकास अधिकारी विक्रमसिंह, तहसीलदार मीठालाल मीणा, थानाधिकारी बाबूलाल समेत संबंधित विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
गुरूवार को धोरीमन्ना, गुड़ामालानी व नोखड़ा में करेंगे जनसुनवाई
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा गुरूवार 02 मार्च को प्रातः 08ः30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर प्रातः 09ः30 बजे धोरीमन्ना पहुंचकर ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ के तहत जनसुनवाई करेगें। इसी प्रकार वे दोपहर 12 बजे धोरीमन्ना से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे गुड़ामालानी पहुंचकर जनसुनवाई करेगें। वे दोपहर 3 बजे गड़ामालानी से प्रस्थान कर सांय 4 बजे नोखड़ा पहुँचकर जनसुनवाई करेगें। इस दौरान जनसुनवाई में अधिकाधिक विशेष योग्यजन पधारकर विशेष शिविर का लाभ उठाये।
-0-






गर्मियों में जलआपूर्ति की नियमितता में कोताही बर्दाश्त नहीं - मीणा

 प्रभारी सचिव ने की पेयजल परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा

बाड़मेर, 01 मार्च। जिले के प्रभारी सचिव और संभागीय आयुक्त के.सी. मीणा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में चल रहे सभी पेयजल प्रोजेक्ट्स की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने  गर्मियों में जलापूर्ति में कोताही नहीं बरत करने की सख्त हिदायत दी।
      इस मौके पर मीणा ने कहा कि बाड़मेर जिले में इंदिरा गांधी नहर तथा नर्मदा कैनाल का पानी पहुंचने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की भीषण किल्लत है एवं कई प्रोजेक्ट निर्धारित समय पर पूरे नहीं होने के कारण पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने आगामी दिनों में पेयजल आपूर्ति को मुख्य मुद्दा बताते हुए प्रोजेक्टस के कामों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने और गर्मियों के लिए कंटीन्जेसी प्लान तैयार कर तत्परता से काम करने के निर्देश दिए।
  इस अवसर पर प्रभारी सचिव ने कहा कि बालोतरा क्षेत्र में भी मुख्य समस्या पेयजल की है, इसके लिए अधिकारी नियमित रूप से सतत प्रयास करें एवं स्थानीय स्तर पर माइक्रो मॉनिटरिंग कर पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि उपखंड मुख्यालय पर पेयजल आपूर्ति के मुख्यस्रोत नाचना से आने वाली पाइपलाइन के बार-बार क्षतिग्रस्त होने की जांच की जाए और इसके कारण का पता लगाकर समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। उन्होंने बार-बार पाइप लाइन क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों का पता लगाने के लिए पाइप लाइन पर गश्त करने के निर्देश दिए एवं अवैध रूप से पानी की टंकीया भरने वालो के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज कर कर कड़ी कार्यवाही की जाए।
    उन्होंने सिवाना और सिणधरी में भी पेयजल आपूर्ति को मुख्य मुद्दा बताते हुए हर हालत में जलापूर्ति में सुधार के निर्देश दिए।
    इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले में चल रहे पेयजल प्रोजेक्ट्स की प्रगति एवं उनके संचालन में आ रही समस्याओं से अवगत कराया एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए।
  इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, अतिरिक्त मुख्य अभियंता आर.के. केरवा, अधिक्षण अभियंता भरतसिंह, लिच्छूराम समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-






बजट घोषणाओं के कार्य तत्परता से कराए पूरे - मीणा

 प्रभारी सचिव ने की फ्लैगशिप योजनाओ की समीक्षा

बाड़मेर, 01 मार्च। जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त के.सी. मीणा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमो की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले की प्रगति से अवगत कराया।
    इस मौके पर प्रभारी सचिव मीणा ने कहा कि सभी विभाग उनसे संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करते हुए इनके बेहतर परिणाम से लोगो को लाभान्वित करे। उन्होंने धरातल पर योजनाओं के उत्कृष्ट परिणाम देने के लिए योजनाओं की ब्लॉक स्तर पर माइक्रो मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने प्रत्येक स्टेट फ्लेगशशिप योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों तक फायदा पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉकस्तरीय अधिकारी पंचायत स्तर तक जाएं तथा वहां पर न केवल अपने विभाग की योजनाओं एवं सेवाओं की समीक्षा करें अपितु राज्य सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओ का भी प्रचार प्रसार करें तथा इनसे आमजन को अवगत करवा कर उनका लाभ लेने का आह्वान करें।
    इस मौके पर मीणा ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना की प्रगति, निरोगी राजस्थान, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि विधवा पेंशन के साथ पालनहार योजना के लाभ भी मिले। उन्होने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को निःशुल्क दवाईयों एवं निःशुल्क जांचों की सुविधा मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।
  प्रभारी सचिव ने शहरी फ्लैगशिप योजनाओ इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना और इंदिरा रसोई योजना की विस्तार से समीक्ष करते हुए इनके लाभ से नगरीय गरीब और कमजोर वर्ग को लाभान्वित करने को कहा।
  इससे पूर्व जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति से अवगत कराया। उन्होने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जांच योजना की प्रगति एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता के प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति आदि की जानकारी दी।
  बैठक मे पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, अतिरिक पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखंड अधिकारी समंदरसिंह, मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...