शनिवार, 26 मार्च 2022

विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रति भारी उत्साह

 थार महोत्सव-2022

बाड़मेर, 26 मार्च। थार महोत्सव और राजस्थान दिवस समारोह को लेकर पूरे जिले में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। यही वजह है कि पिछले 5 दिनों में खेल और विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बढ़-चढकर हिसा ले रहे है।
अब तक के हुए रजिस्ट्रेशन के अनुसार क्रिकेट में पुरुषों की 21 और 2 महिलाओं की टीमें भाग ले रहीं हैं। इसी प्रकार कबड्डी में पुरुष वर्ग की 16 टीमें है और महिला वर्ग में 8 टीमें, बैडमिंटन में बॉयज की 32 टीमें और महिला वर्ग 31 टीमें, मिक्स्ड डबल्स में 8, मेन्स डबल्स में 16 टीमें शामिल हुई है। पुरुषों में 40 से ऊपर के खिलाड़ियों की 8 टीमें है। खो-खो में बॉयज और गर्ल्स की 4-4 टीमें हैं।  इसी प्रकार सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में चित्रकला में 73, रंगोली में 33, मेहंदी में 65, मांडणा में 23 प्रतिभागी शामिल होगें। लेकिन सबसे ज्यादा उत्साह थार सुंदरी और थार श्री को लेकर देखा जा रहा है। थार सुंदरी मुकाबले के लिए 86 और थार श्री के लिए 42 खिताब के लिए दावेदारी कर रहे हैं। पारंपरिक खेल में सतोलिया में 87, रूमाल झपट्टा में 17 ने दावेदारी पेश की है। 
शनिवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कबड्डी के ड्रा निकालकर आयोजन की शुरुआत की। थार महोत्सव के नोडल अधिकारी रतनू ने बताया की अपेक्षा से अधिक टीमें होने के कारण मैच पहले शुरू करने जा रहे हैं ताकि 29-30 तक सभी के फाइनल खेले जा सकें।
-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक पांच अप्रेल को

बाड़मेर, 26 मार्च। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 5 अप्रेल को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्व सबंधी कार्यो एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यो पर समीक्षा की जाएगी।

 अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में राजस्व संबंघी निर्धारित बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित एजेण्डानुसार 31 मार्च तक की उपखण्डवार संकलित सूचनाएं निर्धारित प्रपत्रों में तैयार कर 01 अप्रेल तक भिजवाने तथा निर्धारित दिनांक को आवश्यक सूचनाओं सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।  
-0-

रविवार को चौहटन के मखमली धोरों पर रहेगी थार महोत्सव की धूम

 बाड़मेर, 26 मार्च। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह की कड़ी में रविवार 27 मार्च को चौहटन के मखमली धोरों पर गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य एवं भजन संध्या/सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

 जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि रविवार 27 मार्च को सायं 5 से 7.30 बजे तक चौहटन के रेतीले धारों पर गैर दलों के नृत्य का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके पश्चात् यहां पर सायं 7.30 बजे से भजन संख्या/सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे, जिसमें स्थानीय एवं विभिन्न स्थानों से आये कलाकार अपनी उत्कृष्ठ प्रस्तुति देंगे। इस दौरान गैर दलों द्वारा नृत्य प्रदर्शन, फकीरा खां भादरेस एण्ड पाटी, स्वरूप पंवार एण्ड पार्टी एवं अन्य भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही अन्य सांस्कृतिक केन्द्रों से आए कलाकार दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...