शनिवार, 10 नवंबर 2018

रिटर्निग अधिकारी परस्पर समन्वय से चुनाव कार्य संपादित कराएं- नकाते

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने चुनाव कार्य संपादित करने के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
बाड़मेर, 10 नवंबर। समस्त विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी विभागीय अधिकारियों तथा गठित विभिन्न दलों से बेहतर तालमेल रखते हुए विधानसभा चुनाव सम्बन्धित कार्य संपादित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी  शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट कॉफ्रेंस हॉल में रिटर्निंग अधिकारियों एवं सतकर्ता दलों प्रभारियों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि फ्लाईग स्क्वायर्ड अवैध रूप से कैश, डोडा पोस्त एवं शराब के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखें। उन्होनें कहा कि रिटर्निंग अधिकारी नियमित रूप से फ्लाईंग स्क्वायर्ड, स्टेटिक सर्विलांस टीम और सेक्टर मजिस्ट्रेट्स की समय-समय पर बैठक लेकर फीडबैक लें ताकि वे ज्यादा सक्रियता से बेहतर कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि रिटर्निग अधिकारी आयोग के निर्देशानुसार नामांकन संबंधी कार्यवाही की आवश्यक रूप से वीडियोग्राफी कराएं। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि फ्लाईग स्क्वायर्ड कार्यवाही करते समय किसी प्रकार की असमंजस की स्थिति होने पर संबंधित रिटर्निग अधिकारी को अवगत करवाएं। उन्होने पेड न्यूज की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के साथ आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होने अधिकारियों को सभी प्रकार की शंकाओं का समाधान कर लेने के निर्देश दिए ताकि चुनाव कार्य सम्पादित करने में किसी प्रकार की समस्या न रहें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि रिटर्निग अधिकारी अपने दायित्वों का प्रभावी रूप से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि फ्लाईग स्क्वायर्ड कार्यवाही करते समय आवश्यक रूप से विडियोग्राफी करवाएं। समस्त सतर्कता दलों को  विधानसभा चुनाव को लेकर दिए गए निर्देशो की पालना सुनिश्चित करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिटर्निग अधिकारी चुनाव आयोग के निर्देशों एवं आदर्श आचार संहिता के बारे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से जानकारी दें। उन्होंने फ्लाईग स्क्वायर्ड के उत्तरदायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने फ्लाईग स्क्वायर्ड की ओर से संपादित किए जाने वाले कार्यों एवं संधारित किए जाने वाले रजिस्टरों एवं प्रपत्रों के बारे में बताया। उन्होंने जब्ती की कार्यवाही के दौरान की जाने वाली वीडियोग्राफी की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राशि जब्त करने की कार्यवाही के उपरांत संबंधित व्यक्ति को दिए जाने वाले कागजात में अपील अधिकारी का उल्लेख किया जाए। 
बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, रिटर्निग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, विभिन्न सतर्कता दलों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...