शनिवार, 24 दिसंबर 2022

जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक 26 को

बाड़मेर, 24 दिसम्बर। जिले में आयोजित होने वाले मेलों में आवश्यक व्यवस्थाओं के क्रम में जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 26 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

संबंधित अधिकारियों को मेलों में आवश्यक व्यवस्थाओं से जुड़े सुझावों के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-

जिला उपभोक्ता सरंक्षण परिषद की बैठक सोमवार को

बाड़मेर, 24 दिसम्बर। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद व जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार 26 दिसम्बर को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कीे जाएगी।

जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर उक्त बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है तथा जिला मुख्यालय के अलावा अन्य समस्त अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को सुविधानुसार अपने संबंधित पंचायत समिति के वीडियों कांफ्रेसिंग सभागार के माध्यम से जुड़ सकेगें।
-0-

ब्लॉक स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिताओं के विजेताओं का हुआ सम्मान

 राज्य सरकार की चतुर्थ वर्षगांठ

      बाड़मेर, 24 दिसम्बर। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिताओं के बाड़मेर तथा बाड़मेर ग्रामीण ब्लॉक में विजेता रहे विद्यार्थियों का सम्मान समारोह शनिवार को पंचायत समिति बाड़मेर के सभागार में आयोजित हुआ।
राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं एवं मॉडल स्टेट राजस्थान विषयों पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। 21 दिसम्बर तक आयोजित ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता रहे बालकों की स्क्रूटनिंग ब्लॉक स्तर पर की गई तथा ब्लॉक स्तर पर विजेताओं का चयन किया गया। निबंध लेखन में ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे बालकों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर देवीसिंह ने बताया कि बाड़मेर ब्लॉक में उक्त निबंध लेखन प्रतियोगिता के तहत कक्षा 6 से 8 वर्ग में राउप्रावि आदर्श बस्ती नांद की कक्षा 8 की बालिका संगीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह राउमावि मायलों का तला के कक्षा 8 के बालक नरेन्द्र ने द्वितीय तथा राबाउमावि बिशाला आगोर की कक्षा 8 की बालिका खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होनें बताया कि कक्षा 9 से 12 वर्ग में राबाउमावि मालगोदाम रोड़ बाड़मेर की कक्षा 12 की बालिका प्रियंका सायानी ने प्रथम, राउमावि राणीगांव के कक्षा 12 के बालक अरूणपाल सिंह राव ने द्वितीय तथा राउमावि कगाऊ की कक्षा 11 की बालिका खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर ग्रामीण रमेश कुमार जैन ने बताया कि बाड़मेर ग्रामीण में उक्त निबंध लेखन प्रतियोगिता के कक्षा 6 से 8 वर्ग में राउप्रावि कुम्हारों की ढ़ाणी सांजटा के कक्षा 8 के बालक स्वरूप सोनी ने प्रथम, राउमावि सुथारों का तला मीठड़ा की कक्षा 8 की बालिका प्रियंका ने द्वितीय तथा राउमावि सरली की कक्षा 8 की बालिका धनवन्तरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा वर्ग 9 से 12 में राउमावि चवा की कक्षा 10 की बालिका खेमी कुमारी ने प्रथम, राउमावि गंगासरा की कक्षा 12 की बालिका हिना तथा राउमावि कडवासरों की ढ़ाणी की कक्षा 12 की बालिका प्रियंका चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उक्त ब्लॉक स्तर पर विजेता रहे विद्यार्थी के निबंध जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर को प्रेषित किए गए है। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन संदर्भ व्यक्ति बाड़मेर ग्रामीण अरूण जांगिड द्वारा किया गया।
-0-



राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर सूचना केन्द्र मंे हुआ प्रदर्शनी का आयोजन

संभागीय आयुक्त मीना ने किया गहनतापूर्ण निरीक्षण

बाड़मेर, 24 दिसंबर। उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे की जानकारी देकर जागरूक किया जाए ताकि उनके अधिकारांे का हनन नहीं हो। इसके लिए समय-समय पर जागरूकता गतिविधियां चलाई जाए। जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त जोधपुर कैलाश चन्द मीना ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदर्शनी के दौरान यह बात कही। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु भी साथ रहे।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त मीना ने कहा कि घरेलू गैस कनेक्शन का प्रयोग विवाह सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में होने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही बाजार में सिंगल यूज पॉलिथिन के प्रयोग पर सख्त कार्रवाई हो। इस दौरान उन्होनें डेयरी के अधिकारियांे को दूध की गुणवत्ता की जांच कराने की प्रक्रिया से आमजन को अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें अधिक विद्युत बिलिंग की समस्या पर विशेष केंप का आयोजन कर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होनें कहा कि जानकारी के अभाव मंे उपभोक्ताआंे को उनके अधिकार नहीं मिल पाते है। उन्हांेने कहा कि समय-समय पर विभिन्न गतिविधियांे के जरिए बाजार मंे उपभोक्ताआंे के साथ होने वाली धोखाधड़ी, मिलावटी सामान, कम नाप-तौल, गारंटी के बाद सेवाएं नहीं मिलने के बारे मंे उपभोक्ताआंे को जागरूक करने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को खाने-पीने की वस्तुआंे, पेट्रोल मंे मिलावट के बारे मंे आमजन को सहज एवं सरल तरीके अवगत कराने के निर्देश दिए। ताकि आम आदमी आसानी से गलत एवं सही की पहचान कर सके। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की ओर से उपभोक्ताआंे एवं उनके विभागांे की भूमिका के बारे मंे बताया गया। इससे पहले संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर ने सूचना केन्द्र मंे राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य मंे प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने प्रदर्शनी मंे विभिन्न विभागांे की ओर से स्थापित किए गए काउंटरांे एवं उपभोक्ताआंे के अधिकारांे के बारे मंे जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रदर्शनी में डेयरी की ओर से शुद्ध दूध की जॉच करने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य पदार्थाें की जांच, डिस्काम की ओर से विद्युत मीटर की जांच, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषाहार, रसद विभाग की ओर से पोस मशीन से खाद्य सामग्री वितरण के बारे मंे काउंटर स्थापित कर जानकारी दी गई। इसी तरह गैस एजेन्सियों की ओर एलपीजी सलेण्डर के उपभोग, ईधन की बचत कीे जानकारियां दी गई। प्रदर्शनी में उपभोक्ताओं ने सम्मिलित होकर उपभोक्ता जागरूकता से संबंधित जानकारियां प्राप्त की।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक पुखराज चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे।
-0-







जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं जिला दर्शन विकास पुस्तिका विमोचन

 राज्य सरकार की चतुर्थ वर्षगांठ

बाड़मेर, 24 दिसम्बर। राज्य सरकार की चतुर्थ वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को भगवान महावीर टाउन हॉल बाड़मेर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन, विधायक पदमाराम मेघवाल, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त जोधुपर कैलाश चन्द मीना, जिला कलेक्टर लोकबंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव समेत प्रधानगण, जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया गया।
इस दौरान उन्होनं राज्य सरकार के चार वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिले में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित जिला विकास प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित उक्त प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों, फ्लैगशिप योजनाओं, सफलता की कहानी समेत जिले के विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो को फ्लैक्स के जरिये प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा गत चार वर्षो मे जिले में हुए विकास कार्यो, उपलब्धियों पर आधारित जिला दर्शन विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। जिला दर्शन विकास पुस्तिका में जिले के विकास कार्यो, वृहद योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं की उपलब्धियां एवं सफलता की कहानियां, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान एवं बजट घोषणाओं, विभागीय उपलब्धियों की प्रगति इत्यादि को संकलित किया गया है।
-0-







चार वर्षो में हर वर्ग के लोग जनकल्याणकारी योजनाओं से हुए लाभान्वित - विश्नोई

 राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

राज्य सरकार सुख-दुःख की घड़ी में सबके साथ - जैन
कार्यक्रम के दौरान स्कूटी एवं पट्टों का हुआ वितरण
बाड़मेर, 24 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन, विधायक पदमाराम मेघवाल, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त जोधुपर कैलाश चन्द मीना, जिला कलेक्टर लोकबंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव समेत प्रधानगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इस दौरान श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि विगत चार वर्षो में माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जनकल्याण के लिए बेहतरीन कार्य किए गए है। इस दौरान शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल सहित विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मुहैया हुआ है। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा तमाम योजनाएं हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई है। वाकई में 20 वर्ष से अधिक के कार्य पिछले चार वर्षों में हुए है।
उन्होनें कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बाड़मेर में काफी विस्तार हुआ है। विगत चार वर्षो में कई राजकीय महाविद्यालय एवं कृषि महाविद्यालय खोले गए हैं। उन्होनें कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज भी खुला है, जिसका फायदा बाड़मेर की जनता को हो रहा है। राज्य सरकार द्वारा रिफाईनरी का कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा कृषकों के विद्युत खर्च में कटौती करते हुए हर घर में 50 युनिट बिजली फ्री दी जा रही है। साथ ही 1000 रूपये प्रतिमाह सहित 12 हजार प्रतिवर्ष का अनुदान कृषक को बिजली बिल के लिए सीधे ही उसके खाते में उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के कल्याण के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की है। साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए है। चिरंजीवी योजना से कई जटिल बीमारियों का भी निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिले में ग्रामीण अंचलों से आने वाले लोगों के भोजन के लिए शहरों में इंदिरा रसोईयां खोली गई है जिनमें उतम बैठक व्यवस्था के साथ पौष्टिक एवं शुद्ध भोजन उपलब्ध हो रहा है।
उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा सड़कों पर व्यय के लिए हर विधानसभा क्षेत्र को 12 करोड़ रूपये तथा एमएलए लेड की राशि को भी बढ़ाकर 5 करोड़ किया गया है। उन्हानें कहा कि मनरेगा की तर्ज पर अब शहरी क्षेत्रों में भी 100 दिन का रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। उन्होनें आमजन से अपील कि है कि वे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा ले तथा हर पात्र व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए इसका प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक लोगों को लाभ दिलाए।
इस अवसर पर राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी को बधाई देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विगत चार साल बेमिसाल रहे है। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा बच्चें के जन्म से स्कूल में प्रवेश, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार के लिए योजनाएं चलाकर प्रबंधन किया गया है। साथ ही बालिका के विवाह के लिए भी कन्यादान योजना तथा महिलाओं, बुजुर्गों एवं विकलांगों के लिए पेंशन योजनाओं से आर्थिक सहयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा शुरू की गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य ही नहीं सम्पूर्ण देश के लिए मिशाल है। उन्होनें कहा कि इससे पूर्व चिकित्सालय में इलाज के लिए आमजन को विचार करना पड़ता था, परन्तु चिरंजीव योजना से अब हर वर्ग के व्यक्ति के लिए प्रतिवर्ष 10 लाख का निःशुल्क उपचार मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही दुर्घटना बीमा के तौर पर 5 लाख रूपये की सहायता का भी प्रावधान किया गया है। उन्होनें कहा कि पुरानी पेंशन बहाली कर कर्मचारी वर्ग के भविष्य को सुरक्षित किया गया है।
उन्होनें कहा कि कोविड के दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों की सर्वत्र प्रशंसा हुई है। उन्होने कहा कि इंदिरा रसोई योजना से अब शहर में बस स्टेण्ड, कलेक्ट्रेट, अस्पताल सहित हर सार्वजनिक क्षेत्र पर 8 रूपए में शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जा रहा है। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों का कर्जा माफ भी किया है। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन कर हर आयुवर्ग के ग्रामीण को खेलने का अवसर भी दिया गया है। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियानों में कई वर्षो से लंबित पड़े आवासीय पट्टों का भी वितरण किया गया है। प्रशासन शहरो कें संग अभियान में पट्टे वितरण करने में बाड़मेर राज्य में पहले स्थान पर है। उन्होनें बताया कि गौ माता की सेवा के लिए राज्य सरकार द्वारा गौ सेवा आयोग बनाया गया है। साथ ही गौ शालाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा आवश्यक शर्तो में छूट देकर अनुदान राशि की भी वृद्धि की गई है। उन्होने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार आमजन के सुख दुःख में हमेशा साथ रहेगी।
जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त जोधपुर कैलाश चन्द मीना ने कहा कि राज्य सरकार के चार वर्षो की अवधि में सुशासन की गारंटी मिली है। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कोई भूखा ना सोए के संकल्प को साकार करने वाली इंदिरा रसोईयों की शुरूआत की गई, वहीं प्रदेश के सभी लोगों को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु चिरंजीवी बीमा योजना भी लागू की गई है। उन्हानें कहा कि राज्य के बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ सके इसके लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय स्थापित किए गए है। उन्होनें कहा कि पेयजल एवं सड़क के क्षेत्र में भी बाड़मेर में उल्लेखनीय कार्य हुए है। पचपदरा में रिफाईनरी से बाड़मेर के लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार ने हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए कोई कसन नहीं छोड़ी है।। अगर किसी को योजना का लाभ नहीं मिले तो वे प्रशासन से सम्पर्क करें, जिसके उपरांत उनकी पात्रता की जांच की जाकर उन्हें हर संभव लाभ दिलाया जाएगा।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बाड़मेर जिले के लिए कई बजट घोषणाएं की गई है, जिसकी प्रभावी क्रियान्विति एवं मॉनिटरिंग की जाकर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा 32 फ्लैगशिप योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनमें चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार सहित हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य एवं नवाचार किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में 28 राजकीय एवं 11 निजी अस्पतालों को अब तक शामिल किया गया है। उन्होनें आमजन को घुटना प्रत्यारोपण, कॉकलियर इम्प्लांट सहित गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज योजनान्तर्गत करवाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि रिफाईनरी में 20 हजार से अधिक लोग वर्तमान में कार्यरत है। इसके साथ इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा रसोई योजना, किसान ऊर्जा मित्र योजना सहित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करवाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय स्थापित होने से निजी स्कूलों के बच्चे भी राजकीय विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे है। मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन का ध्यैय है कि जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जाए।
इस दौरान नगर परिषद सभापति दीपक माली ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का ध्यान रखकर योजनाएं बनाई गई है, जिनका आमजन को लाभ मिल रहा है। बाड़मेर शहर में चहुंुमुखी विकास हुआ है। साथ ही 14 हजार से अधिक पट्टे वितरित कर बाड़मेर राज्य में अव्वल रहा है। प्रधान जानकी देवी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काली बाई भील मेधावी स्कूटी योजना चलाई जा रही है, जिसमें मेधावी बालिकाओं को स्कूटी उपलब्ध कराई जाकर बालिका शिक्षा की राह आसान की गई है। उन्होनें राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर वर्ग के लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम के दौरान आवासी पट्टे वितरण के लाभार्थी गेहूं निवासी हाकम सिंह ने कहा कि गेहूं रोडत्र में 200 परिवारों को पट्टे नहीं होने के कारण विभिन्न सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा था। उन्होनें बाड़मेर विधायक एवं राज्य सरकार का पट्टों के वितरण का वादा पूरा कर लाभान्वित करने के लिए आभार जताया। इस दौरान कालीबाई भील स्कूटी वितरण की लाभार्थी बालिकाओं ने भी अपनी बात रखी तथा स्कूटी मिलने पर खुशी जाहिर की। उक्त जिला स्तरीय कार्यक्रम का संचालन मुकेश पंचोरी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अंत में प्रभारी मंत्री विश्नोई, राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष जैन सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा 88 बालिकाओं को कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के अन्तर्गत स्कूटियों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में दौरान प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आवासिय पट्टों का भी वितरण किया गया। इसके उपरांत उन्होनें बाड़मेर को मिली 18 ममता एक्सप्रेस एम्बुलेंस में से 5 को हरी झण्डी देकर रवाना किया। ये एम्बुलेंस अपने पीएचसी क्षेत्र में सुबह 8 से 2 बजे तक प्रतिदिन दो केंप आयोजित कर निःशुल्क उपचार करेंगी तथा दोपहर 2 बजे के बाद सामान्य एम्बुलेंस की तरह कार्य करेंगी।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...