सोमवार, 24 जुलाई 2023

शान्ति समिति की बैठक 25 जुलाई को

बाड़मेर, 24 जुलाई। 29 जुलाई को मोहर्रम पर्व पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था साम्प्रदायिक सद्भाव व अन्य व्यवस्थाएं बनाये रखने के संबंध में मंगलवार को सुबह 10.30 बजे जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर ने उक्त बैठक में सभी सदस्यों और अधिकारियो को निर्धारित तिथी एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए।
-0-

कला एवं सौंदर्य के क्षेत्र में ब्यूटी कल्चर में डिप्लोमा

बालिकाओं के लिए विशेष रूप से रोजगार परख कोर्स प्रारंभ

बाड़मेर, 24 जुलाई। कला एवं सौंदर्य के क्षेत्र में विशेष रूप से बालिकाओं के लिए रोजगार परख कोर्स की सुविधा अब राजस्थान के बाड़मेर जिले में शुरू हो चुकी है।
राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य कमल पंवार ने बताया कि इस ब्यूटी कल्चर शाखा में डिप्लोमा पाठयक्रम पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर मे सत्र 2023-24 से शुरू होने जा रहा है। इस दो वर्षीय डिप्लोमा में ब्यूटी थेरेपी के विषयों के साथ साथ डाइटिक्स, एनेटोमी, पर्सनालिटी ग्रूमिंग एवं कम्पुटर शिक्षा का भी अध्ययन करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इस वर्ष से राज्य के 25 सह-शिक्षा पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में इंजीनियरिंग डिप्लोमा के साथ-साथ नॉन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम भी शुरू किए है। इसी क्रम में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाडमेर में ब्यूटी कल्चर शाखा का डिप्लोमा कोर्स 30 सीटों की प्रवेश क्षमता के साथ प्रारम्भ किया जा रहा है। नॉन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम प्रदेश के 8 महिला पॉलिटेक्निक में पहले से ही चल रहे है। महिला अभ्यर्थी जो ब्यूटी क्षेत्र में अपना करियर बनाकर आत्मनिर्भर बनाना चाहती है, इसमें प्रवेश ले सकती है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा मे न्यूनतम 35 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । आवेदन 14 जुलाई से प्रारम्भ हो चुके है जिसकी अंतिम तिथि 02 अगस्त है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं की एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र के माध्यम से कर सकते है। प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए इन नंबरो 9571537778 एवं 876404223 पर संपर्क करें अथवा विभागीय वेबसाईट http://dte.rajasthan.gov.in पर विवरणिका का अवलोकन करे।
-0-

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक-2023 - रजिस्ट्रेशन करवाने का आज अन्तिम दिन

बाडमेर, 24 जुलाई। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए आज रजिस्ट्रेशन का अन्तिम दिवस है। इन खेलों के प्रति खिलाड़ियों के रूझान एवं आग्रह के मध्यनजर पंजीयन की तिथि को बढाकर 25 जुलाई किया गया था।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि 5 अगस्त से शुरु होने जा रहे इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए जिले में अब तक लगभग 98 हजार खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। खेलों के इस महाकुम्भ में भाग लेने का आज अन्तिम अवसर है। उन्होने सभी बाडमेर वासियों को खेलों के महाकुम्भ में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि खेलों के शुभारम्भ की तिथि में परिवर्तन करते हुए इसे 10 जुलाई के स्थान पर 5 अगस्त, 2023 कर दिया गया है। ऐसे में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अवधि भी 25 जुलाई, 2023 तक बढ़ाई गई, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसमें भाग लेने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए rajolympic.rajasthan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
-0-

राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल का होगा गठन

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर गठन

तीनों बटालियन में 3072 नवीन पदों का होगा सृजन, आवश्यक सुविधाओं के लिए 21 करोड़ रुपए स्वीकृत
बाडमेर, 24 जुलाई। प्रदेश की औद्योगिक इकाईयों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन होगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल में तीन बटालियन गठित की जाएगी। इन बटालियन का मुख्यालय भिवाड़ी, चित्तौड़गढ़ एवं बालोतरा में होगा। इनका गठन केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर होगा।
बटालियन के जिले और पंजीकृत इकाईयां
भिवाड़ी बटालियन के कार्यक्षेत्र में जयपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, भरतपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर जिले हैं। इनमें 381694 पंजीकृत उद्यमध्इकाईयां है। चित्तौड़गढ़ बटालियन में भीलवाड़ा, उदयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़ राजसमंद, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बारां, बूंदी जिले की 239339 पंजीकृत इकाईयां है। वहीं, बालोतरा बटालियन में जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, पाली, हनुमानगढ़, बाड़मेर, नागौर, चूरू, जालोर, सिरोही और जैसलमेर जिले शामिल होंगे। इनमें 353528 पंजीकृत इकाईयां है।  
बटालियनों में 3072 पदों का सृजन
श्री गहलोत ने तीनों बटालियन के लिए कुल 3072 नवीन पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। इनमें प्रति बटालियन कमाण्डेंट, डिप्टी कमाण्डेंट का एक-एक पद, सहायक कमाण्डेंट के 10, कम्पनी कमाण्डेंट के 9 पद, प्लाटून कमाण्डर के 45 पद, हैड कॉनिस्टेबल के 200 और कॉनिस्टेबल के 734 पद, सहायक लेखाधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, सूचना सहायक, चिकित्सक, नर्स का एक-एक पद, वरिष्ठ सहायक, चपरासी के दो-दो पद, कनिष्ठ सहायक के चार पद, कुक के 10 पद स्वीकृत किए गए है।  
21 करोड़ रुपए की भी वित्तीय स्वीकृति
श्री गहलोत ने बटालियन्स को विभिन्न वाहन, फर्नीचर इत्यादि एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 21 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। इस स्वीकृति से प्रदेश की औद्योगिक इकाईयों को सहज एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाई जा सकेगी। इससे प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने पूर्व में राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल के गठन के सम्बन्ध में घोषणा की थी।
-0-

जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

सकारात्मक सोच व पुर्ण निष्ठा के साथ गतिविधियों को समय पर करें संपादित - पुरोहित

बाडमेर, 24 जुलाई। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन स्कूल में संचालित जिला स्तरीय उप प्रधानाचार्य क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण आवासीय शिविर का जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने औचक निरीक्षण किया।  
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने वर्तमान में नव चयनित उप प्रधानाचार्य का छः दिवसीय क्षमता संवर्धन आवासीय शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और व्यवस्थाओं पर सन्तोष जाहिर किया। जिला कलेक्टर ने सभी संभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षकों को अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी के साथ करना चाहिए एवं प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान का उपयोग अपने विद्यालय में करना चाहिए। उन्होने सभी संभागीयों को सकारात्मक सोच व पुर्ण निष्ठा के साथ विभिन्न गतिविधियों को समय पर संपादित करने को कहा। उन्होने इच्छाशक्ति के साथ प्रशिक्षण को वास्तविक धरातल पर क्रियान्वित करने को कहा।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने बच्चों को समय पर आयरन की टेबलेट उपलब्ध करवाने, उडान योजना के तहत बालिकाओं को सैनेट्ररी नेपकीन वितरण करने और मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत विद्यार्थियों को दुध उपलब्ध करवाने संबंधी जानकारी साझा की। उन्होने सैनेट्ररी नैपकिन का उपयोग करके सुरक्षा और गरिमा के साथ माहमारी का प्रबन्धन करने के लिए बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक करने की बात कही। जिला कलेक्टर ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन स्कूल का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और व्यवस्थाओं पर सन्तोष जाहिर किया। इस दौरान उन्होने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन स्कूल से रवि पाठक से चर्चा की।
  इस अवसर सीडीईओ सहायक निदेशक नरसिंह प्रसाद जांगिड़, सहायक परियोजना समन्वयक एडीपीसी के जयप्रकाश व्यास, प्रशिक्षण प्रभारी श्रीराम मंडा, व्यवस्थापक दिलीप सिंह भादरेश, तेजाराम सियोल, बांकाराम सांजटा, एसआरजी कमल किशोर कुमावत, आदूराम जांदू, अर्जुनराम गढ़वीर, शिव कुमार तथा संपूर्ण संभागी उपस्थित रहे।
-0-






विधानसभा चुनाव 2023 - चुनाव संबंधी कार्य समन्वय के साथ समय पर हो सम्पादित - पुरोहित

बाड़मेर, 24 जुलाई। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के सम्बन्ध में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

    जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने सभी नोडल अधिकारियों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और उन्हे अपने अधीनस्थ कार्मिकों और कार्यों को सूचीबद्ध करने एवं निर्धारित समय पर आवश्यकतानुसार आदेश जारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव के घोषणा से पूर्व के कार्यो में जागरूकता और निर्वाचन सूची के अपडेशन के कार्यो को सर्वाधिक प्राथमिकता के साथ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपादित करें। इसी तरह चुनाव संबंधी सामग्री के लिए विभिन्न निविदाए और लेखा कार्य भी समय पूर्व पूर्ण कराए। इसी प्रकार साइबर क्राइम, कम्यूनिकेशन, नेटवर्किंग, डाटा एंट्री, कार्मिकों का डाटाबेस, स्वीप, सिविजिल, कंट्रोल रूम, मीडिया, आदर्श आचार संहिता, पेड़ न्यूज आदि कार्यों की भी तैयारियों की समीक्षा की गई।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने कहा कि चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियांे और कार्मिकों को अत्यंत सावधानी, सक्रियता और सजगता से कार्य करने की जरूरत है। साथ ही उनका प्रत्येक समय अध्यतन और अपडेट होना अति आवश्यक है। इस दौरान उन्होने सभी चुनाव अधिकारियों एवं कर्मचारियों के क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण को लेकर चर्चा की। उन्होने मतदाता के नामाकंन बढाने और चुनावों में उनकी भागीदारी को बढाने के निर्देश दिए। उन्होने राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करने एवं मतदाता हैल्प लाइन नम्बर 1950 पर प्राप्त शिकायतों का समय पर निपटान करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को समन्वय के साथ चुनाव संबंधी कार्यो को पुर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, राजस्व अपील अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सहीराम, जिला कोषाधिकारी जसराज ने उक्त बैठक में अपने से संबंधित कार्यो की जानकारी दी। बैठक में सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-




जिला स्तरीय इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव 27 जुलाई को

बाडमेर, 24 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 27 जुलाई, गुरूवार को जिला स्तरीय इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव टाउन हॉल, बाड़मेर एवं पंचायत समिति बालोतरा के सभागार में आयोजित किया जाएगा।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि इंदिरा गाँधी गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना लाभार्थियों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है। योजना के माध्यम से निम्न आय वर्ग के एलपीजी गैस कनेक्शन धारको को 500 रूपए में सिलेण्डर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थी उत्सव के आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि 27 जुलाई को इंदिरा गाँधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत लाभार्थियों को अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी तथा राज्य स्तरीय आयोजन मुख्यमंत्री निवास पर एवं जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन टाउन हॉल, बाड़मेर एवं पंचायत समिति बालोतरा के सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाना है। उन्होंने बताया कि समारोह में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना की राशि लाभार्थियों के खा में स्थानांतरित की जाएगी।
उन्होने विभाग द्वारा तय की गई लाभार्थियों की सूची के अनुसार लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने एवं पुनः वापिस ले जाने की व्यवस्था, फूड पैकेट, पेयजल एवं चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिले से संबंधित मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, स्थानीय निकायों के अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...