शुक्रवार, 15 जून 2018

ग्रामीणांे की समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश


जिला कलक्टर ने उपरला ग्राम पंचायत मंे राजस्व शिविर का निरीक्षण किया

                बाड़मेर, 15 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को उपरला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आयोजित राजस्व शिविर का निरीक्षण किया। उन्हांेने शिविर मंे निष्पादित किए जा रहे कार्याें की जानकारी लेने के साथ ग्रामीणांे की समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राजस्व प्रकरणांे के साथ आमजन की समस्याआंे का ग्राम पंचायत स्तर पर समाधान करने के लिए राजस्व शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण आपसी समझाइश से अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण करवाएं। उन्हांेने कहा कि 15 विभाग एक साथ ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंच रहे है। आमजन को एक ही स्थान पर इन विभागांे की योजनाआंे का फायदा मिल रहा है। उन्हांेने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए आमजन से जागरूक होकर लाभांवित होने का आहवान किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव ने राजस्व शिविर मंे संपादित किए जा रहे कार्याें के बारे मंे जानकारी दी। राजस्व शिविर मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विभिन्न योजनाआंे के लाभार्थियांे को प्रमाण पत्र वितरित किए। जिला कलक्टर नकाते ने राजस्व शिविर मंे विभिन्न विभागांे की ओर से लगाए गए स्टालांे का अवलोकन करने के साथ संपादित किए जा रहे कार्याें की जानकारी ली। उन्हांेने लाभांवित ग्रामीणांे से निष्पादित हुए कार्याें के बारे मंे पूछा। इस दौरान चौहटन तहसीलदार तुलसाराम चौधरी, विकास अधिकारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।








उपभोक्ता आयोग एवं जिला मंचों के विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित


                बाड़मेर, 15 जून। राजस्थान राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग एवं सर्किट बैन्चों में न्यायिक एवं गैर न्यायिक सदस्यों के 4 पदों तथा जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंचों में 13 अध्यक्ष, 21 महिला सदस्यों एवं 18 पुरूष सदस्यों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक व्यक्ति आवेदन-पत्र 13 जुलाई तक दे सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट www.rscdrc.food.rajasthan.gov.in एवं www.food.raj.nic.in पर देखा जा सकता है।

पाकिस्तानी मोबाइल सिम के उपयोग पर रोक


                बाडमेर, 15 जून। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।
जिला मजिस्टेªट एवं जिला कलक्टर की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाइल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से संपर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

मानव संसाधन सेवाओं के लिए परिपत्र की पालना आवश्यक


                बाड़मेर, 15 जून। वित्त विभाग राजस्थान सरकार के परिपत्र 30 अप्रैल 2018 के जरिए प्रदेश में लोक उपापन पारदर्शिता अधिनियम 2012 एवं नियम 2013 के अन्तर्गत मानव संसाधन की सेवाओं के उपापन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
                कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि विभिन्न राजकीय विभागों की ओर श्रम नियोजित श्रमिकों कम्प्यूटर ऑपरेटर, सफाई कर्मचारी आदि लेते समय वित्त विभाग के परिपत्र की पूर्ण पालना की जानी आवश्यक है। उनके मुताबिक कार्यालयाध्यक्षों को मानव सेवाआंे से संबंधित भुगतान विपत्रांे को कोष या उपकोष कार्यालय भिजवाते समय इस आशय का प्रमाण पत्र देना होगा कि वित्त विभाग के परिपत्र की पालना कर दी गई है। ऐसा नहीं करने की स्थिति मंे विपत्र पारित नहीं होंगे। उन्हांेने बताया कि विभाग की ओर से जारी उक्त परिपत्र वित विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं। सभी कार्यालयाध्यक्ष परिपत्र के समस्त बिन्दुओं का अध्ययन कर पूर्ण पालना सुनिश्चित करवाएं।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 21 को


                बाड़मेर, 15 जून। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 21 जून को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ,स्वच्छ भारत मिशन, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर के अभावग्रस्त 1717 गांवों में 15 जुलाई तक भू-राजस्व वसूली स्थगित


                बाड़मेर, 15 जून। राज्य सरकार ने आज्ञा जारी कर राज्य के बाड़मेर समेत 13 जिलों के 4 हजार 151 अभावग्रस्त घोषित ग्रामों में अब 15 जुलाई, 2018 तक भू-राजस्व वसूली स्थगित करने की स्वीकृति प्रदान की है। इसमंे बाड़मेर जिले के 1717 गांव शामिल है।
                अधिसूचना के अनुसार बाड़मेर जिले की दस तहसीलांे के 1717 प्रस्तावित अभावग्रस्त गांवों में 15 जुलाई, 2018 तक भू-राजस्व वसूली स्थगित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। पूर्व में 16 नवम्बर, 2017 को जारी अधिसूचना के जरिए 6 माह तक भू-राजस्व वसूली स्थगित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसे सूखे की गम्भीर स्थिति को देखते हुए इस अवधि को 15 जुलाई, 2018 तक बढ़ाया गया है। यह आदेश ऐसी भूमियों के भू-राजस्व वसूलने में प्रभावी नहीं होंगे, जो भू-अभिलेख में तो बारानी, तालाबी अथवा सैलाबी अंकित है, किन्तु उन भूमियों पर कुओं या अन्य स्त्रोतों से सिंचाई होती है।

फसली ऋण माफी योजना किसानांे के लिए वरदान : बिश्नोई


छोटू मंे आयोजित ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर मंे 587 किसान लाभांवित

                बाड़मेर, 15 जून। फसली ऋण माफी योजना किसानांे के लिए वरदान साबित हो रही है। किसानांे को ऋण माफी अनुदान से आर्थिक मदद मिलेगी। संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने छोटू ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर आयोजित ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर के दौरान ग्रामीणांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                इस अवसर पर संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार किसानांे की समस्याआंे को लेकर बेहद संवेदनशील है। उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की गई है। उन्हांेने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के जरिए ग्रामीणांे की समस्याआंे का ग्राम पंचायत मुख्यालय पर समाधान किया जा रहा है। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से प्रत्येक घर मंे बिजली पहुंचाई जा रही है। उन्हांेने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी। इस दौरान दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्जवल ने कहा कि सहकारिता विभाग किसानों के लिए कई योजनाएं चला रहा है। फसल को खेत में बोने से लेकर उसकी कटाई तक सहकारी समिति किसान भाइयों को विभिन्न तरह के अनुदान दे रही है। उन्हांेने सहकारिता विभाग की योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी। शिविर मंे 587 किसानांे का 90.95 लाख का ऋण माफ कर ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण किए गए। इस दौरान गुड़ामालानी पंचायत समिति के उप प्रधान राणा कुलदीपसिंह, समिति अध्यक्ष लंूभाराम, ऋण पर्यवेक्षक सत्यनारायण दाधीच, समिति प्रबंधक चोखाराम समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।






योग दिवस समारोह के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें : बिश्नोई


                बाड़मेर, 15 जून। जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस समारोह की समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने योग दिवस समारोह की तैयारियांे संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से प्रचार-प्रसार के साथ अधिकाधिक लोगांे को आमंत्रित करें। उन्हांेने विभागवार तैयारियांे की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने आदर्श स्टेडियम मंे समारोह स्थल की तैयारियांे का जायजा लिया। समीक्षा बैठक के दौरान आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डा.एल.आर.बिश्नोई, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, डा.नरेन्द्र कुमार, एनसीसी प्रभारी डा.आदर्श किशोर, सीओ स्काउट, राकेश भाटी, सुरेश जाटोल, डा.रणवीरसिंह समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 
अभिरूचि शिविर मंे करवाया योगाभ्यास: राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड में भारत स्काउट गाइड की ओर से संचालित कला कौशल एवं अभिरुचि शिविर में प्रोटोकाल के अनुसार योगाभ्यास करवाते हुए प्रार्थना, शिथिलिकरण क्रिया, आसन, प्राणायाम, संकल्प ,शांति पाठ करवाया गया। इस अवसर पर डा. रणबीर सिंह राजपुरोहित ने कहा कि नियमित योगाभ्यास से बालक का सर्वागीण विकास होता है। उन्हांेने कहा कि योग से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, चारित्रिक, नैतिक गुणों का विकास होता है। योग प्रशिक्षक हनुमान राम डउकिया ने कहस कि आसन से शरीर में स्थिरता- सुख की अनुभुति होती है, प्राणायाम से मन की शुद्धि होती है। जो स्वस्थ जीवन का आधार है। शिविर प्रभारी खगेन्द्र कुमार ने आभार जताया।





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...