बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर कर्मचारियांे ने दिखाया उत्साह

मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने टीकाकरण करवाकर अभियान की शुरूआत की


बाड़मेर,10 फरवरी। राजकीय चिकित्सालय मंे कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर बुधवार को पंचायतीराज विभाग के कार्मिकांे ने उत्साह दिखाया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने टीकाकरण करवाकर अभियान की शुरूआत की। बुधवार शाम तक टीकाकरण करवाने के लिए कार्मिकांे की कतारें लगी रही।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय मंे पंचायतीराज विभाग, नगर परिषद समेत अन्य विभागांे के कार्मिकांे का टीकाकरण किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, अधिशाषी अभियंता भेराराम विश्नोई, राजेन्द्रसिंह, वरिष्ठ लेखाधिकारी ताराचंद  चौहान  समेत अन्य कार्मिकांे ने टीकाकरण करवाया। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.बाबूलाल विश्नोई समेत अन्य चिकित्सकीय स्टाफ उपस्थित रहा। पंचायतीराज विभाग के 3498 कार्मिकांे का टीकाकरण करने के लिए बाड़मेर जिला एवं पंचायती समिति मुख्यालय स्तर पर संबंधित चिकित्सालयांे मंे विशेष इंतजाम किए गए। टीकाकरण की प्रभावी मोनेटरिंग के लिए जिला परिषद स्तर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी एवं जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए। इनकी ओर से समय पर टीकाकरण की सूचना लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए गए।
प्लास्टर बंधा होने पर भी टीकाकरण करवाने पहुंचेः ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल कुछ दिन पूर्व हादसे मंे घायल हो गए थे। इनके पैर मंे प्लास्टर बंधा होने के बावजूद कोविड-19 का टीकाकरण करवाने के लिए पहुंचे।
मोटरसाइकिल से पहुंचे अस्पतालः जिला परिषद के दिव्यांग कार्मिक दुर्गाराम लहूआ ने मोटरसाइकिल की मदद से राजकीय अस्पताल पहुंुचाकर टीकाकरण करवाया।
कार्मिकांे ने दिखाया उत्साहः कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर राजकीय चिकित्सालय एवं पंचायत समिति मुख्यालयांे पर खासा उत्साह देखा गया। जिला मुख्यालय स्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू नियमित रूप से व्हाटसअप गु्रप के जरिए मोनेटरिंग करने के साथ आवश्यक निर्देश दे रहे थे। वहीं पंचायत समिति स्तर पर विकास अधिकारियांे ने कार्मिकांे का टीकाकरण करवाने का जिम्मा संभाल रखा था।
28 दिन उपरांत दुबारा टीका लगेगाः जिन कार्मिकांे ने 10 फरवरी को कोविशिल्ड की प्रथम डोज लगाई गई है। उनका चार सप्ताह के अंतर से द्वितीय टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण की दूसरी खुराक के बाद तीन माह तक सभी टीका प्राप्तकर्ताआंे का फाॅलो-अप किया जाएगा।
-0-







बीस सूत्री कार्यक्रम आवंटित लक्ष्यों की शत फीसदी उपलब्धि के निर्देश

बाडमेर, 10 फरवरी। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान माह जनवरी तक आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई। 

इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने सभी विभागों को आवंटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए मुश्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि समय रहते उपलब्धि अर्जित हो सकें। उन्होने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदर्शित होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। इसलिए सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों को माहवार हासिल करें ताकि वितीय वर्ष की समाप्ति पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें। 

जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विभागवार विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी प्रगति वाले विभागों को मुश्तैदी से कार्य कर गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने आजीविका कार्यक्रम के तहत के संबंध प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बीस सूत्री कार्यकम की प्रगति से अवगत कराया। 

-0-

बालोतरा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर गुरूवार 11 फरवरी को

बाड़मेर,10 फरवरी। औद्योगिक विकास एवं अभिप्रेरणा के लिए उद्योग विभाग, वित निगम, बैकर्स इत्सादि के सहायोग से पंचायत समिति स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन गुरूवार 11 फरवरी को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक बालोतरा के औद्योगिक क्षेत्र प्रथम चरण में स्थित लघु उद्योग मण्डल कार्यालय में किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एस.आर.देवासी ने बताया कि इसी प्रकार 12 फरवरी को बालोतरा हेण्ड प्रोसेसर्स एसोसियेशन मौलाना अब्दुल कलाम आजाद स्कुल, रेल्वे फाटक के पास बालोतरा में तथा 18 फरवरी को पंचायत समिति कार्यालय सिवाना के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन होगा। उन्होनें बताया कि उक्त शिविरों में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम एवं राजस्थान निवेश योजना, दस्तकारों के शिल्पी पहचान-पत्र, आधार मेमोरेण्डम के ऑनलाईन आवेदन पत्रों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
-0-

जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार 11 फरवरी को

बाड़मेर, 10 फरवरी। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन गुरूवार 11 फरवरी को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मंे किया जाएगा। इस दौरान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लम्बित प्रकरणों की समीक्षा भी की जाएगी।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जिला स्तरीय अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभागार एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित पंचायत समिति कार्यालय के वी.सी. रूम में परिवादियों सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए है। बाडमेर उपखण्ड के समस्त अधिकारी एवं परिवादी पंचायत समिति कार्यालय बाडमेर के वी.सी. रूम में उपस्थित होंगे। उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने विभाग से संबंधित लम्बित सम्पर्क पोर्टल प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण कराते हुए निर्धारित समय पर वी.सी. के माध्यम से जन सुनवाई में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा नए पेयजल स्रोतों को विद्युत कनेक्शन की हिदायत

बाड़मेर, 10 फरवरी। जिले में राजस्थान सम्पर्क पोटर्ल पर दर्ज शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने सभी विभागों को मुस्तेदी से कार्य करने की हिदायत दी है। कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान उन्होंने आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों को मुस्तेदी से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन की दर निर्धारित कर दी जाए। जिला कलेक्टर ने नए ट्यूबवैल एवं हैंड पंप के खुदाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नए हैंड पंप एवं ट्यूब वैल खुदाई के कार्य पूर्ण होने पर इन्हें विधुत सम्बध को कहा। उन्होंने विशेषकर बायतु तथा बालोतरा क्षेत्र में स्वीकृत नए ट्यूबवेल के कार्य को तुरंत पूर्ण करवाने को कहा तथा खोदे गयो को कमिंश्ण्ड करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जनसेवाओं से जुड़े विभागों से संबंधित कार्यो की पोर्टल पर शिकायतों की अधिकता इनकी कार्य पद्धति को प्रदर्शित करती है। हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लिया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने राजस्थान सम्पर्क एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने साप्ताहिक प्रगति की जानकारी दी।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...