शनिवार, 23 दिसंबर 2017

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर प्रदर्शनी 24 दिसंबर रविवार को

                बाड़मेर, 23 दिसंबर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताआंे को जागरूक करने एवं उनके अधिकारांे की जानकारी देने के लिए रविवार को प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

                जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि उपभोक्ताआंे को जागृत करने, उपभोग्य वस्तुआंे के माप के तरीके, गुणवत्ता की जांच की प्रक्रिया, सेवाआंे मंे दोष के प्रकार बताने संबंधित व्यवहारिक जानकारी के लिए जिला सूचना केन्द्र मंे प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस दौरान विभिन्न अधिकारियांे को अपने विभाग से संबंधित उपभोक्ता अधिकारांे के प्रचार-प्रसार एवं संबंधित पेम्पलेट एवं फोल्डर्स का वितरण करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।

अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष खोलिया 30 को बाड़मेर आएंगे

                बाड़मेर, 23 दिसंबर। अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया 30 दिसंबर को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान खोलिया सामाजिक समारोह मंे शामिल होंगे।

                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया 30 दिसंबर को प्रातः 8 बजे जयपुर से प्रस्थान कर शाम 6 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जहां से एक निजी विद्यालय के कार्यक्रम मंे शामिल होने के उपरांत उनका शाम 7 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

रात्रि चौपाल मंे जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं

                बाड़मेर, 23 दिसंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को मेली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी।

                रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रस्तुत की गई परिवेदनाआंे पर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने स्वच्छ भारत मिशन मंे आमजन की सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्हांेने ग्रामीणों को राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाते हुए उनसे किस प्रकार लाभ उठाया जा सकता की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने डिस्काम, पशुपालन, कृषि एवं चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त करने के साथ संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए तत्पर हैं। उन्हांेने पिछले चार वर्षाें मंे हुए विकास कार्याें के बारे मंे जानकारी देते हुए आमजन को जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की बात कही। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर शम्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






जिला परिषद की बैठक मंे हुआ विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श

मनरेगा की 1870 करोड़ की कार्य योजना को मंजूरी
                बाड़मेर, 23 दिसंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना की 1870 करोड़ की कार्य योजना को अनुमोदित किया गया। इसमंे वर्ष 2018-19 के प्लान के साथ 2017-18 का अतिरिक्त प्लान शामिल है।

                जिला परिषद सभागार मंे आयोजित बैठक के दौरान संसदीय सचिव लादूराम बिश्नोई, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, विधायक हमीरसिंह भायल, तरूणराय कागा, मेवाराम जैन समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे की मौजूदगी में मनरेगा के प्लान का अनुमोदित किया गया। इसमंे व्यक्तिगत टांका निर्माण, ग्रेवल सड़क, खेल मैदान समेत विभिन्न प्रकार के विकास कार्य प्रस्तावित किए गए है। बैठक के दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, विधायक हमीरसिंह भायल, तरूणराय कागा, मेवाराम जैन समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने विकास कार्याें एवं जन समस्याआंे पर अपनी बात रखी। उन्हांेने मनरेगा मंे कार्याें की स्वीकृति का मामला उठाया। बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला दर निर्धारण समिति की बैठक मंे बीएसआर दरांे मंे संशोधन किया गया है। बजरी मंे 20 किमी एवं ग्रेवल परिवहन मंे 5 किमी के उपरांत दरांे मंे बढ़ोतरी की गई है। इससे विकास कार्याें को गति मिलने के साथ राहत मिलेगी। उन्हांेने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 1 जनवरी 2017 से अब तक स्वीकृत हुए कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि पंचायत समिति स्तर से प्राप्त होने वाले कार्याें को स्वीकृत किया जा रहा है। पहली बार व्यक्तिगत कार्योें के स्वीकृति संबंधित आदेश संबंधित लाभार्थी तक पहुंचाने की नई व्यवस्था की शुरूआत की गई है। इससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। उन्हांेने बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए सहयोग कराने का अनुरोध किया। जिला परिषद की बैठक मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला परिषद की बैठक के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि एवं अन्य विभागांे से जुड़ी विभिन्न योजनाआंे की प्रगति पर विचार-विमर्श किया गया।




राजस्व प्रकरणांे को प्राथमिकता से निपटाएं : नकाते

जिला कलक्टर ने की राजस्व प्रकरणांे की प्रगति की समीक्षा
                बाड़मेर, 23 दिसंबर। लंबित राजस्व प्रकरणांे को प्राथमिकता से निपटाएं। ताकि आमजन को समय पर राहत मिल सके। रिकार्ड मॉडर्नाइजेशन के कार्य को त्वरित गति से संपादित करने के लिए उपखंड अधिकारी प्रति दिन तहसील स्तर से संपादित होने वाले कार्य की समीक्षा करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राजस्व अधिकारी जमाबंदी एवं तरमीम के प्रकरणांे को प्राथमिकता से चिन्हित करते हुए यथाशीघ्र निस्तारित करवाएं। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पटटे जारी करने की कार्रवाई की जाए। उन्हांेने उपखंडवार रिकार्ड मॉडर्नाइजेशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए टीम भावना से कार्य करते हुए एक जनवरी तक कम से कम तीस फीसदी कार्य करवाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि वंचित लोगांे के नाम मतदाता सूची मंे जोड़ने के साथ यह भी देखा जाए कि दोहरे नाम नहीं जुडे़। जिला कलक्टर नकाते ने राजस्व अधिकारियों को छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं शालाओं का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रत्येक माह जिला कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर नकाते ने खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े प्रकरणांे को भी प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए। राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान नेशनल लेंड रिकार्ड मॉडर्नाइजेशन, खरीफ संवत 2073 के आदान अनुदान वितरण, रास्ता अभियान, राजकीय विभागांे को भूमि आवंटन, खनन गतिविधियांे की रोकथाम समेत विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि मतदाता सूचियांे के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि 10 जनवरी तक मतदान सूचियांे के अपडेशन का कार्य चल रहा है। इसको पूर्ण करवाने के लिए बूथ लेवल तक नियमित रूप से पर्यवेक्षण किया जाए। भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा ने राजसंपर्क पर बकाया प्रकरणांे की जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि संबंधित अधिकारी प्रकरणांे का निस्तारण करने के लिए अंतिम तिथि का निस्तारण नहीं करें। उन्हांेने प्रतिदिन प्रकरणांे का निस्तारण करने की बात कही, ताकि लंबित मामलांे की तादाद मंे इजाफा नहीं हो। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन ने कहा कि सेग्रेशिएशन का डाटा सुरक्षित रखने की बात कही। ताकि आगामी समय में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व विभाग से जुड़े विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...