मंगलवार, 15 नवंबर 2022

सप्ताहिक समीक्षा बैठक बुधवार को

स्टेट फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति पर होगी विस्तृत चर्चा

बाड़मेर, 15 नवम्बर। जिले में आवश्यक सेवाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए साप्ताहिक बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11ः00 जिला कलेक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पवार ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओ एवं स्टेट फ्लैगशिप योजनाओ के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा एवं गुणात्मक सुधार के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु बैठक में विभागवार एवं योजनावार विस्तृत समीक्षा करेंगे।
इस दौरान जिला कलेक्टर जिले में पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा आदि आवश्यक सेवाओं की विस्तृत जानकारी लेंगे और संबंधित विभागों के काम काज पार विचार विमर्श करेंगे।
-0-

जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को

जिला कलक्टर करेंगे आमजन की परिवेदनाओ का निस्तारण

बाड़मेर, 15 नवम्बर। राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए की गई त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार, 17 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई करेंगे एवं मौके पर ही संबंधित विभाग से निस्तारण करवाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पवार ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान सभी विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहेंगे। वही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी संबंधित ब्लॉक मुख्यालय से वीसी के जरिए जुड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय जनसुनवाई के लिए विधायकों के साथ ही जिला प्रमुख, सभापति नगर परिषद समेत सभी समितियों के प्रधानों को भी आमंत्रित किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि जनसुनवाई के तुरंत पश्चात जिला स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं निराकरण समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें समिति के समक्ष 10 प्रकरणों को रखा जाएगा।
-0-

पाक सिम पर प्रतिबन्ध, जिला मजिस्टेªट ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किया आदेश

बाडमेर, 15 नवम्बर। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।
जिला मजिस्टेªट लोक बंधु ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी।
-0-

पंचायतीराज उप चुनाव, रिटर्निग एवं प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त, प्रथम प्रशिक्षण 18 को

बाड़मेर, 15 नवम्बर। राजस्थान पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त सरपंच, उपसरपंच एवं वार्डपंच के उप चुनाव नवम्बर 2022 के चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु रिटर्निंग तथा प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए है, जिन्हें शुक्रवार 18 नवम्बर को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति हॉल बाड़मेर में प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) लोक बंधु ने आदेश जारी कर राजस्थान पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त सरपंच, उपसरपंच एवं वार्डपंच के उप चुनाव नवम्बर 2022 के चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु रिटर्निंग तथा प्रथम मतदान अधिकारी नियुक्त किए है। उन्होनें उक्त रिटर्निंग एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को 18 नवम्बर को प्रथम प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्हें आवंटित निर्वाचन स्थान पर प्रस्थान करने के निर्देश दिए है। उन्होनें शनिवार 19 नवम्बर को निर्धारित स्थानों पर उपस्थित रहकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त कर सरपंच एवं वार्डपंच के चुनाव संबंधित कार्यवाही सम्पादित करवाने के निर्देश दिए है। उन्होनें बताया कि उपसरपंच का चुनाव 26 नवम्बर को सम्पादित किया जाएगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...