गुरुवार, 17 जनवरी 2019

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 21 को


                बाड़मेर, 17 जनवरी। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के जिला स्तर पर सूत्रण, क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि टास्क फोर्स के सभी सदस्यांे को बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 24 को


                बाड़मेर, 17 जनवरी। जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 24 जनवरी को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि जिला पैरोल सलाहकार समिति के साथ महिलाआंे पर अत्याचार निवारण संबंधित त्रैमासिक बैठक, पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय संबंधित त्रैमासिक बैठक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण संबंधित त्रैमासिक बैठक का आयोजन 24 जनवरी को दोपहर 3 बजे होगा। इन बैठकांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

शिक्षा, माईक्रो फाईनेंस एवं कारोबारी ऋण माफ नहीं होंगे

                बाड़मेर, 17 जनवरी। जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को वितिय वर्ष 2002 से 2017-18 तक वितरित किए गए कारोबारी, शिक्षा एवं माईक्रो फाईनेंस ऋण माफ नहीं होंगे।
                जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर नेे ऋणों की वसूली लक्ष्य अनूरूप नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए शत प्रतिशत वसूली के निर्देश प्रदान किए है। उनके मुताबिक वित्तीय वर्ष 2002 से 2017-18 तक अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ वितरित कारोबारी, शिक्षा एवं माईक्रो फाईनेंस ऋण माफ नहीं होंगे।     उन्होंने बताया कि संबंधित ऋणी समय पर अपने बकाया ऋण की किश्ते जमा करवायें अन्यथा उनकी ओर से दिए गए अग्रिम चैक बैंक में प्रस्तुत कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पर्याप्त राशि के अभाव में चैक अनादरित होने पर एनआईए एक्ट की धारा 138 के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा एफआईआर दर्ज करवाकर न्यायिक अदालत में प्रकरण दायर करवाया जाएगा। साथ ही वसूली नहीं होने पर निगम की ओर से प्रभारित उच्च ब्याज दर लागू रहेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं ऋणी की होगी।

बाड़मेर मंे 14 पटवारियांे के नियुक्ति आदेश जारी


                बाड़मेर, 17 जनवरी। सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2015 मंे अंतिम रूप से चयनित 14 अभ्यर्थियांे के बाड़मेर जिले मंे नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सीधी भर्ती पटवार परीक्षा 2015 मंे अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियांे को नियुक्ति के लिए बाड़मेर जिला आवंटित होने के बाद उपलब्ध रिक्त पदांे के विरूद्व राजस्थान सिविल सेवाएं नियम 2017 के तहत दो वर्ष की अवधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु पटवारी के रूप मंे कार्य ग्रहण करने की तिथि से पटवारी पर नियुक्ति प्रदान की गई है। इनको परीविक्षा काल के दौरान प्रति माह स्थिर पारिश्रमिक 14600 रूपए प्राप्त होगा। उनके मुताबिक अभ्यर्थियांे को नियुक्ति से पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एवं पुलिस की ओर से जारी चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। नियुक्ति आदेश जारी होने के उपरांत भी यदि कोई अभ्यर्थी एक माह तक उपस्थित नहीं हुआ तो उसका नियुक्ति आदेश स्वत ही निरस्त माना जाएगा।

बीएलओ रविवार को मतदान केन्द्रो पर रहेंगे उपस्थित


                बाड़मेर, 17 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 20 जनवरी को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। इस दौरान मतदाता सूची मंे नए पात्र मतदाताआंे के नाम जोड़ने एवं संशोधित करने के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले के 2194 मतदान केन्द्रांे पर बीएलओ रविवार को उपस्थित रहेंगे। इस दौरान ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की हो गई है, उनके नाम मतदाता सूचियांे मंे जोड़ने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके अलावा ऐसे मतदाता जो अपना निवास स्थान छोड़कर अन्य स्थानांे पर चले गए हो या किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है, ऐसे मतदाताआंे के नाम मतदाता सूची मंे से हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे अपने बीएलए को रविवार की विशेष बैठक में भेजेे। इस दौरान दावे एवं आपतियां ली जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 20 जनवरी को राजनीतिक दलों के बीएलए दावे एवं आपतियां प्रस्तुत कर सकते हैं। इनका 11 फरवरी से निस्तारण किया जाएगा। उनके मुताबिक 22 फरवरी 2019 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...