बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

सरकार बाल कल्याण के लिए कृत संकल्पित - बेनीवाल


बाल आयोग का अध्यक्ष औचक निरीक्षण

                बाडमेर, 26 फरवरी। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल ने बुधवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों, आंगनवाडी केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा बाल अधिकारों के संरक्षण की सुनिश्चितता की जांच की।
                इस मौके पर बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार महिला एवं बाल कल्याण के लिए कृत संकल्पित है एवं बाल अधिकारों का संरक्षण उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट में महिला एवं बाल कल्याण को एक संकल्प के रूप मंें प्रस्तुत करते हुए इसके लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई है। उन्होने कहा कि बालकों कों बुनियादी प्राथमिक शिक्षा घर के समीप ही मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने पिछली सरकार के कार्य काल में बन्द किए गये स्कुलों को पुनः वापस खोलने का फैसला किया है। इसके तहत बाड़मेर जिले मेे भी 75 बन्द विद्यालयों को वापस आरम्भ किया जाएगा। 
                इससे पूर्व राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष बेनीवाल ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचपदरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने छात्राओं से शिक्षण व्यवस्था एवं विद्यालय में दी जा रही शैक्षिक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही पोक्सो एक्ट गुड टच बैड टच तथा चाइल्ड हेल्प लाईन आदि के बारे में बताया। उन्होने विद्यालय में शिकायत पेटिका नहीं पाए जाने पर प्रधानाचार्य को विद्यालय में पेटिका लगवाने लगाने के निर्देश दिए।
    इसके पश्चात् उन्होने आंगनवाड़ी केन्द्र पचपदरा का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाडी केन्द्र खुला पाया गया। उन्होने बच्चों को स्थानीय भाषा के साथ साथ हिन्दी एवं इंग्लिश दोनों भाषाओं में पाठशाला पूर्व शिक्षण एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हेतु सीडीपीओ एवं आंगनवाड़ी कार्मिकों को निर्देशित किया। इसके पश्चात् उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपदरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। उन्होने यहां मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य केन्द्र में निःशुल्क दवाईयों की उपलब्धता आदि की जानकारी ली।
           निरीक्षण के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मुखराम चौधरी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बालोतरा गंगा चौधरी, सीडीपीओ पचपदरा शेरखान सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
-0-







जल संरक्षण पर आधारित राजस्थानी फिल्म ‘टर्टल‘ को स्टेट जीएसटी से छूट


                बाड़मेर, 26 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जल संकट से प्रभावित क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करने का सन्देश देने वाली राजस्थानी फिल्म टर्टलको राज्य माल एवं सेवा कर (एसजीएसटी) से छूट प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह फिल्म जल संकट एवं संरक्षण पर आधारित राजस्थान की वास्तविक घटना से प्रेरित है। गौरतलब है कि इस फिल्म को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह 2018 में सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
                उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने इससे पहले गरीब पृष्ठभूमि के मेधावी विद्यार्थियों को आईआईटी की परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग देकर उनके भविष्य निर्माण पर आधारित फिल्म सुपर-30’ और महिला सशक्तीकरण पर आधारित फिल्म सांड की आंखको भी मल्टीप्लैक्स एवं सिनेमाघरों में प्रदर्शन के लिए राज्य माल एवं सेवा कर से मुक्त किया था।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय समारोह 2 मार्च को


                बाडमेर, 26 फरवरी। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय समारोह का आयोजन 2 मार्च को प्रातः 10 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में किया जाएगा।
                महिला अधिकारिता विभाग उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी तथा साथिने सहित लगभग 500 महिलाएं भाग लेगी। समारोह के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दो कन्या भ्रुण हत्या, बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की शपथ सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विभाग में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली मानदेय कर्मियों को माता यशोदा पुरस्कार, जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ साथिन पुरस्कार आदि प्रदान किये जाएगे। उन्होने महिलाओं एवं बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जानकारी हेतु अधिकाधिक संख्या में जिला स्तरीय समारोह में भाग लेने को कहा है।

कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर में 404 युवाओं का प्राथमिक चयन


                बाडमेर, 26 फरवरी। जिला प्रशासन एवं कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के तत्वाधान में बुधवार को एक दिवसीय कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 404 बेरोजगार युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया।
                जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि उक्त शिविर में लगभग 1025 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया जिसमें से 404 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया। उन्होने बताया कि शिविर में 6 सरकारी विभाग, 8 निजी क्षेत्र एवं 5 प्रशिक्षण देने वाले नियोजकों के अलावा राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, जिला उद्योग केन्द्र, अनुसूचित जाति, जन जाति निगम, भारतीय जीवन बीमा निगम, सुजुकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड गुजरात, डागुर प्लेसमेंट जोधपुर, फिनो पेमेंट बैंक सहित विभिन्न विभागों शिविर में हिस्सा लिया। शिविर में नेहरू युवा केन्द्र के सचिन पाटोदीया, रोजगार कार्यालय के किशोरबन गोस्वामी एवं मांगीदान चारण उपस्थित रहें। 

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक गुरूवार 27 फरवरी को


                बाड़मेर, 26 फरवरी। विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में गुरूवार 27 फरवरी को सायं 5 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रन्धक एस.आर. देवासी ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि एवं लिये गये महत्वपूर्ण निणयों की क्रियान्विति, विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर विचार विमर्श सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

सेवा निवृत होने वाले कार्मिक बीमा दावा प्रपत्र ऑन लाईन प्रस्तुत करे


बाडमेर, 26 फरवरी। बाडमेर जिले में पदस्थापित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी जिनकी सेवा निवृति एक अप्रेल, 2020 से 31 मार्च 2021 के मध्य है, उनकी बीमा पालिसी एक अप्रेल, 2020 को भुगतान के लिए परिपक्व हो रही है।
                राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक रविन्द्र पंवार ने बताया कि जिन कार्मिकों द्वारा परिवक्ता राशि के भुगतान हेतु दावा प्रपत्र अभी तक नहीं भिजवाए गये है, वे राज्य बीमा परिपक्वता स्वत्व दावा प्रपत्रों की पूर्ति कर आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन सबमिट करवाकर परिपक्वता स्वत्व दावा प्रपत्र के साथ प्रमाण पत्र ‘‘‘‘, वर्ष 2012 से ऑनलाईन जीए 55, परिशिष्ट ‘‘‘‘ क्षतिपूर्ति बॉड, बीमा रिकार्ड बुक, मूल बीमा प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक की प्रति एवं निरस्त चैक की प्रति सहित राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाडमेर के कार्यालय में आवश्यक रूप से भिजवाएं। उन्होने बताया कि राज्य सरकार के यचिकित्सा अधिकारी जिनकी सेवा निवृति आयु 60 से 62 एवं 65 वर्ष कर दी गई है, उनकी राज्य बीमा पालिसी के परिपक्वता तिथि स्वतः ही तदनुसार परिवर्तित हो जाएगी।

मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतको के परिजनों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाड़मेर, 26 फरवरी। जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने के कारण मृतकों के परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।
                जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप ने बताया कि पचपदरा तहसील क्षेत्र में बागावास निवासी विक्रमसिंह पुत्र ओमसिंह राणा राजपूत, गिडा तहसील क्षेत्र में केरालिया निवासी मगाराम पुत्र बाबूलाल प्रजापत, सउओं का वास, हीरा की ढाणी निवासी रविन्द्र कुमार पुत्र पीथाराम जाट, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में बोरली, जीवाणियों की ढाणी निवासी पुरों पुत्री सांवलराम रबारी, मोटी ढाणी डाबड निवासी पारस पुत्री प्रभूराम रबारी, बोरली जीवाणियों की ढाणी निवासी गोरखाराम पुत्र बांकाराम रबारी, बायतु तहसील क्षेत्र में बायतु भोपजी निवासी आसुलाल पुत्र अनवर कुमार जीनगर तथा सिवाना तहसील क्षेत्र में देवन्दी निवासी चेलाराम पुत्र अमृतराम सरगरा को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
                उन्होने बताया कि जिले में उपखण्ड अधिकारियों की अनुशंषा सहित प्राप्त आकाशीय बिजली से पशु क्षति के प्रकरणों में चौहटन तहसील क्षेत्र में अली की बस्ती धनोडा निवासी राजु खां पुत्र हासम खां तेली को 9200रूपये तथा गडरारोड तहसील क्षेत्र में बापू नगर गडरारोड निवासी मीरखान पुत्र इस्लाम खान मुसलमान को 50000रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने कीे प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

सूचना केन्द्र में मिडिया सेन्टर का शुभारम्भ गुरूवार 27 फरवरी को


                बाडमेर, 26 फरवरी। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में मिडिया सेन्टर का शुभारम्भ जिला कलक्टर अंशदीप द्वारा गुरूवार 27 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे किया जाएगा।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने मिडिया सेन्टर के शुभारम्भ अवसर पर जिले के सभी पत्रकारों को उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...